Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
प्रयागराज नैनी की पटाखा फैक्ट्री छापा: भारी विस्फोटक बरामद
SKSantosh Kumar
Sept 20, 2025 03:16:14
Noida, Uttar Pradesh
प्रयागराज नैनी इलाके में पटाखा फैक्ट्री में पुलिस टीम का छापा, फैक्ट्री के अंदर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद, अवैध तरीके से विस्फोटक सामग्री को रखने का आरोप, कथित व्यापारी कादिर की बताई जा रही है पटाखा फैक्ट्री, रिहायशी इलाके में अवैध तरीके से पटाखा फैक्ट्री बनाए जाने का आरोप, भारी मात्रा में मौके से विस्फोटक बरामद होने से मचा हड़कंप।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDShankar Dan
Sept 20, 2025 05:01:30
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 तेजरावा में अवैध कास्त पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई जैसलमेर जैसलमेर जिले के ग्राम तेजरावा में डीएनपी जैसलमेर की ओर से अवैध कास्त हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। जैसलमेर डीएनपी के उप वन संरक्षक बृजमोहन गुप्ता के निर्देशानुसार सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) अशोक सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव रेंज म्याजलर राजकुमार बसेठिया सहित टीमसुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक मैराथन कार्रवाई की।इस कार्रवाई के दौरान पटवार हल्का तेजरावा की मौजूदगी में भूमि का सीमांकन करवाया गया और DNP की जमीन पर किए गए अतिक्रमण जैसे तारबंदी, जाली एवं ग्वार की फसल को हटवाया गया। अधिकारियों ने किसानों कों चेतावनी दी कि सरकारी एवं संरक्षित भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील कि वे भविष्य में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे से बचें और वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Sept 20, 2025 05:00:54
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:2009ZMP _RJN _CHIRI _R एंकर। राजनांदगांव शहर में चोरों ने बीती रात दो अलग-अलग जगहों पर धावा बोलते हुए पुलिस और आम लोगों को चौंका दिया। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र स्थित गणेश मेडिकल स्टोर्स में चोर छत के रास्ते घुसकर करीब सात लाख रुपए नगदी पार कर ले गए। घटना रात के अंधेरे में हुई और सुबह दुकान खुलने पर चोरी का खुलासा हुआ। इसी रात, चोरों ने मोहारा रोड स्थित ब्लू डायमंड कालोनी के एक मकान को भी निशाना बनाया। यहां से उन्होंने नगदी रकम के साथ-साथ आभूषण भी चोरी कर लिए। दोनों घटनाओं ने शहर के व्यापारियों और निवासियों में हड़कंप मचा दिया है।घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि दोनों ही मामलों में पुलिस आसपास के सी सी टीवी खंगाल रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लगातार बढ़ रही चोरी और अपराध की वारदातों ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस के अनुसार इन वारदातों में दूसरे प्रदेशों के चोर गिरोहों का भी हाथ हो सकता है इसकी भी तस्दीक की जा रही है। बाइट। राहुल देव शर्मा ASP किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Sept 20, 2025 05:00:36
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर रेल्वे स्टेशन मे बन्दर का आतंक, बन्दर के हमले मे करीब 15 से ज्यादा व्यक्ति हताहत हो चुके है बन्दर किसी भी वक्त हमला कर देता है डर के साये मे रेल्वे कर्मचारी कर रहे नौकरी रेल्वे के चालक परिचालक की ड्रेस पहने हुए देखकर कर देता है हमला रेल्वे वालों ने पिंजड़ा भी लगाया लेकिन बन्दर हाथ न आया अनूपपुर जिले के बिजुरी रेल्वे स्टेशन मे करीब एक महीने से बन्दर का आतंक छाया हुआ है बन्दर ने 10 से ज्यादा लोगो को काटकर घायल कर दिया है जिसमे पीड़ितों मे रेल्वे कर्मचारी के साथ ट्रेन के यात्री भी है परेशान होकर रेल्वे के चीफ स्टेशन मास्टर और कर्मचारी वन बिभाग के वन मण्डलाधिकारी एस डी एम नगर पालिका एवं मंत्री तक को को अपनी परेशानी से अवगत करा चुके है लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है बन्दर अपने बच्चे के साथ अक्सर रेल्वे स्टेशन मे घूमता रहता है और लोगो को अपना शिकार बना रहा है वही वन बिभाग ने यह कहकर अपना पल्ला झाड लिया है की बन्दर उनके नियंत्रण मे नहीं है वी ओ 01 अनूपपुर जिले के बिजुरी रेल्वे स्टेशन मे बन्दर के हमले से लोग दहशत मे है और रेल्वे के रनिंग स्टॉफ के चालक परिचालक कर्मचारी अपनी ड्यूटी मे जाते वक्त हाथ मे बडे बडे डंडे लेकर ट्रेन तक पहुँचते है क्योंकि आतंकी बन्दर ट्रेन के इंजन मे चढ़कर भी ड्राइवर को अपना शिकार बना चुका है बन्दर ज्यादातर ट्रेन के रनिंग स्टॉफ को ही अपना शिकार बना रहा है कुछ लोगो का तो यहाँ तक कहना है की बन्दर पहले से रेल्वे स्टेशन मे अपने बच्चे के साथ रहता था लेकिन कभी हमला नहीं करता था पर एक बार बन्दर के बच्चे को रेल्वे के किसी रनिंग स्टॉफ ने मारा था उसके बाद से बन्दर का बर्ताव रनिंग स्टॉफ के प्रति इस तरह से हो गया है और ज्यादातर पीड़ित रेल्वे के चालक परिचालक ही है फिलहाल रेल्वे के कर्मचारी दहशत के शाये मे जीने को मजबूर है बाइट 01 प्रिंस कुमार रेल्वे चालक बाइट 02 अशोक कुमार ट्रेन मैनेजर पीड़ित बाइट 03 अनूप शर्मा चीफ स्टेशन मास्टर बिजुरी बाइट 04 रमेश कुमार हेड बुकिंग लॉबी बिजुरी PTC OF REPORTER ABHAY PATHAK ANUPPUR अभय पाठक अनूपपुर
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 20, 2025 05:00:25
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी पति और पत्नी को दुर्ग पुलिस ने कोरबा से हिरासत में लिया है.वी/ओ-1 दरअसल स्मृति नगर चौकी में पिछले दिनों शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में 25 से ज्यादा लोगों ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें शिकायतकर्ताओं ने बताया था कि कोरबा के रहने वाले स्नेहांशु नामदेव और डॉली नामदेव सहित निशा मानिकपुरी नामक तीन लोगों ने भिलाई के सूर्या मॉल में दफ्तर खोलकर शेयर ट्रेडिंग में बड़े रिटर्न का हवाला देखकर कुछ लोगो से ₹ निवेश करवाया था लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी जब उनके निवेश का पैसा नहीं मिला तब निवेशकों को यह समझ आ गया की उनके साथ ठगी हुई है जिसके बाद कुछ लोगों ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत मिलते ही दुर्ग पुलिस ने पति-पत्नी सहित एक महिला को कोरबा से हिरासत में लिया है तो वही उनसे पूछताछ भी की जा रही है.
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 20, 2025 05:00:12
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के कस्बा अमीनगर सराय में दो पक्षों की महिलाओं के बीच मारपीट का वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है ओर वायरल हुई वीडिओ में दोनों पक्षों की महिलाओं में मामूली विवाद के चलते मारपीट हो गई | फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में ज्जुटी है | दरअसल आपको बता दें कि मामला थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र का है जहां कस्बा अमीनगर सराय में रहने वाले अनिल ओर दीपक की पत्नियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था ओर दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई ओर किसी तरह लोगों ने मामला शांत कराया| वहीं मारपीट का वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है ओर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है |
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 20, 2025 04:49:44
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड का है, जहां चोरों ने शनिवार के अहली सुबह दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की। जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर गल्ले में रखे लाखों रुपए और अन्य सामान गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित दुकानदारों ने तुरंत कदमकुआं थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और पूरे इत्मीनान से चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने शहर में पुलिस गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर गश्ती मजबूत होती तो चोर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाते। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और चोरों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। बाइट--दरोगा कदमकुआं थाना बाइट--पीड़ित दुकानदार
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 20, 2025 04:49:07
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 20 09JALG GULABRAO PATIL BACHCHU KADU CHALLENGE Assigned by - Date-20 -09-25 File _VDO1 Photo Byte -1 जळगाव ,धरणगाव बच्चू कडू...पाळधी गावात येऊन तर बघ.. त्यांनी एकदा गावात येऊन दाखवाव असा इशारा वजा आव्हान मंत्री गुलाबराव पाटील प्रहार जनशक्तीचे नेते बच्चू कडू यांना दिले आहे शेतकऱ्यांच्या मागण्या संदर्भात बच्चू कडू यांनी पालकमंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या घरावर मोर्चा काढण्याचा इशारा दिला आहे यावर मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी प्रत्युत्तर देत पार्टी गावात एकदा येऊन तर दाखवा अस आव्हान बच्चू कडू यांना दिला आहे. मोर्चा काढणे हे आमचे काम आहे. आता बच्चू कडू म्हणतात की पालकमंत्र्यांच्या घरावर मोर्चा काढणार. अरे पाळधी गावात येऊ तर दाखव, एकदा पाळधी गावात येऊन तर बघा असे आव्हान पालकमंत्री गुलाबराव पाटील यांनी दिले आहे उन्मेष दादा पाच वर्ष तू खासदार होता, तुझी काही बोंब पडली नाही, कुठेच आला नाही तू.. या शब्दात माजी खासदार उन्मेश पाटील यांच्यावरही गुलाबराव पाटील यांनी टीका केली आहे धरणगाव येथील बाजार समितीच्या कार्यक्रमात भाषण करताना मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी हा बच्चू कडू यांना आव्हान दिला आहे. साउंड byte :- मंत्री गुलाबराव पाटील..
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 20, 2025 04:49:00
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 20/9/2025 संभल । नैमिषारण्य तीर्थ स्थल के महंत नाथ संप्रदाय के बालयोगी दीनानाथ का बड़ा बयान । संभल पाकिस्तान का मिनी मॉडल , संभल का पाकिस्तान से आतंकी लिंक इस बात का सुबूत । संभल को लेकर अगर शासन और प्रशासन ने तैयारी नहीं की तो भविष्य में संभल में एक बार फिर हिंदुओं के नर संहार की आशंका । तेजी से बढ़ रही मुस्लिमों की आबादी हिंदुओं के लिए बड़ा खतरा। सनातनी अब भी अगर जागरूक नहीं हुए तो ,भविष्य में हर गली, हर मोहल्ले में साम्प्रदायिक दंगे होंगे , संभल में 1978 में हुए दंगे में 184 हिंदुओं की सामूहिक हत्या का सच सामने आना चाहिए । TT बालयोगी दीना नाथ , महंत नैमिषारण्य तीर्थ स्थल ,संभल
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top