Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nadia741101
पुलिस ने बैंक खाते से गायब पैसे वापस कर दिए; अभिजीत दत्ता खुश
ADAnup Das
Sept 10, 2025 08:21:19
Krishnanagar, West Bengal
নদীয়া অনুপ কুমার দাস ব্যাংক একাউন্ট থেকে উদাও টাকা পুলিশ উদ্ব্বার করে ফিরিয়ে দিলেন।পুলিসের এই ভূমিকায় খুশি খোয়া যাওয়া টাকা ফেরত পেয়ে অভিজিৎ দত্ত । মোবাইল হ্যাক করে প্রতারকরা টাকা হাতিয়ে নিয়েছিল সেই টাকা উদ্ব্বার করে অভিজিৎ এর হাতে তুলে দিল কৃষ্ণগঞ্জ থানার পুলিশ। গত মাসের 5 তারিখে ভুল করে এক মেসেজ ডাউন করলে 89,450 টাকা হ্যকার রা নিয়ে নেয় বানপুরের অভিজিৎ দত্ত এর,পুলিসের দারস্ত হলে গতকাল সন্ধ্যা তে কৃষ্ণনগর জেলা পুলিস আধিকারিক ও কৃষ্ণগঞ্জ থানার আইসি মিলে ওই ব্যক্তির হাতে হারিয়ে যাওয়া টাকার চেক তুলে দিলেন। বাইট অভিজিৎ দত্ত। ছবি বাইট একত্রে 2সি তে 100925ZG_NAD_RS_BACK নামে 1 ফাইল
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Sept 13, 2025 10:36:09
Jaipur, Rajasthan:SOG के फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के खुलासे के बाद कई विभागों में हलचल तेज,जेईएन संयुक्त भर्ती की होगी जांच आशीष चौहान जयपुर-SOG के फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के खुलासे के बाद कई विभागों में हलचल तेज है.फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र मामले में अभी और लोक सेवकों पर गाज गिर सकती है.हाल ही में मुख्य सचिव ने सभी विभागों में दिव्यांग लोक सेवकों की जांच के आदेश निकाले थे,जिसका असर अब विभागों में होने लगा है.पंचायतीराज विभाग लगे JEN संयुक्त सीधी भर्ती 2024 में दिव्यांगों की जांच के आदेश जारी किए है.15 सितंबर को दिव्यांग लोकसेवकों से दस्तावेज मंगवाए है.ये दिव्यांगजन मेडिकल जांच के लिए नहीं पहुंचे तो अपात्र माना जाएगा.SOG ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाले 29 लोक सेवकों के लिए बड़ा खुलासा किया था,जिसमें मेडिकल करवाया तो फर्जी दिव्यांगजनों की सच्चाई सामने आ गई. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में attched है
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 13, 2025 10:36:03
Ranchi, Jharkhand:61 वि रिम्स शासी परिषद् की बैठक आज रिम्स में रखी गई । यह बैठक स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में रखी गई । झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर यह बैठक बुलाई गई थी और इस बैठक में कोर्ट के द्वारा दिए गए 16 एजेंडो पर चर्चा हुई । बैठक में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, स्वास्थ सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार, वाणिज्य सचिव अमित कुमार, रिनपास निदेशक डॉ अमोल रंजन, विधायक सुरेश बैठा और उन्हें अन्य सदस्य मौजूद रहे । करीब 3 घंटे तक यह बैठक चली । राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स को लचर व्यवस्था को सुधार करने के लिए झारखंड हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा ... वही आज कोर्ट के आदेश पर शासी परिषद् की बैठक बुलाई गई... करीब 3 घंटे की बैठक में कोर्ट से भेजे गए एजेंडों पर चर्चा हुई ... बैठक के बाद स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि रिम्स शासी परिषद् की बैठक कोर्ट के निर्देश पर हुई ... कोर्ट को संतुष्ट करने के लिए जवाब भी दिया गया ... रिम्स निदेशक ने भी रिम्स के सुधार के लिए का बैठक को अहम माना .. वहीं उन्होंने मंत्री के साथ हो रहे विवाद पर कहां की हमारा कोई विवाद नहीं हम बेहतर करने के लिए कार्य कर रहे हैं। बाइट//डॉ इरफान अंसारी, स्वास्थ मंत्री* बाइट//डॉ राजकुमार, निदेशक, रिम्स* वहीं बैठक में शामिल हुए देश के रक्षा राज्य मंत्री ने भी विभाग को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा... संजय सेठ भी लचर व्यवस्था को लेकर गरज पड़े और कहा कि यह रिम्स के लिए अलार्मिंग परिस्थिति है ... रिम्स को सुधारने की बहुत ज़्यादा जरूरत है ... झारखंड और अन्य राज्यों के मरीज भी इलाज के लिए आते है तो इसको सुधारा जाना चाहिए .... बाइट// संजय सेठ, रक्षा राज्यमंत्री* हालांकि रिम्स और विभाग द्वारा बैठक में आने वाले एजेंडों को दो भाग में बांटा गया था ... आज पहले भाग के एजेंडों पर चर्चा हुई और इस दौरान ऑब्जर्बर के रूप में रिटायर्ड जस्टिस अमरेश्वर सहाय भी मौजूद रहे... आज की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी जाएगी लेकिन अब इंतेज़ार 9 अक्टूबर का रहेगा जब दोबारा रिम्स शासी परिषद् की बैठक होगी ....
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 13, 2025 10:35:55
Patna, Bihar:पटना भारतीय जनता पार्टी ने आज पटना में मोदी मित्र कार्यक्रम की शुरुआत की और इस अभियान के तहत बिहार के सभी जिलों में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जोड़ना है.... भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा... बीजेपी आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय सहित संगठन के नेता मौजूद रहे.... भाजपा नेताओं ने कहाँ की मोदी मित्र कार्यक्रम का अपने आयोजन किया बहुत अच्छा कार्यक्रम है... हर घर तक अभियान को पहुंचाने का काम करें... लाखों की संख्या में सेना तैयार करेंगे... नरेंद्र मोदी जी के अभियान से आप जुड़ रहे हैं..  मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है... जीवन का अभिन्न अंग सोशल मीडिया को मानकर चल रहे हैँ.... भाजपा मे आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होंगी...   मोदी मित्र अभियान से सबको जोड़ने का काम करेंगे... अमित मालवीय का बयान...25 लाख लोग को मोदी मित्र बनाना है.. चुनाव से 10 दिन पहले इसे पूरा करना है...NDA सरकार का मिशन को लोगों तक पहुंचने के लिए मोदी मित्र वाहक बनेंगे....हर विधानसभा मे 30% लोग को व्हाट्सएप्प ग्रुप से जोड़ना है... सरकार की सुचना सभी तक पहुंचे.. 20 सितम्बर से 30 सितम्बर तक करएक्रम करना हैँ.. B L संतोष... मोदी मित्र बनकर सभी लोग आए है सबको अभिननंद करता हूँ...विपक्ष के प्रचार के तरीका को देखकर लग रहा है वो हार चुके है... लालू यादव ट्वीट कर रहे है भ्रष्टाचार के खिलाफ लिख रहे है... लालू यादव और सुशासन कभी नहीं मिल सकता.... मोदी जी नितीश जी के राज मे काफ़ी विकास हुआ है.... ज़मानत जप्त हो जाएगा उनका इसलिए भ्रष्टाचार की बात कर रहे है...हर विधानसभा मे 10 हजार मोदी मित्र को जोड़ना है... उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहाँ की विकसित बिहार पकड़ चूका रफ़्तार...  मोदी मित्र केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा किए गए कार्य की चर्चा करेगी... सब लोग इसमें भागीदारी करके वह गवाह नहीं भागीदार बनेंगे..... सोशल मीडिया जो लोगों की आवाज को समाज तक विकास और अच्छे कार्य को पहुंचने में भूमिका निभाता है... विपक्ष के लोग नकारात्मक वातावरण बनाते हैं उनको इसे फुर्सत नहीं मिलता प्रधानमंत्री को देश सजाने से फुर्सत नहीं मिलता प्रधानमंत्री देश को सजा रहे हैं.... अध्यक्ष के चुनाव नहीं होने को लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़ा किया उस पर कहा कि तेजस्वी यादव आपके वंशवादी परिवारवादी एक ही व्यक्ति सजायाफ्ता जंगल राज के नायक श्रीमान लालू प्रसाद यादव वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहते हैं मेरी पार्टी सामूहिक नेतृत्व की पार्टी है विचार कर सामूहिक रूप से निर्णय लेता है..... यह वंशवादी पार्टी नहीं है यह अंतर उनको समझ में नहीं आता.... Byte: विजय सिन्हा उप मुख्यमंत्री बिहार... संजय जयसवाल ने कहा की प्रधानमंत्री सबकी चिंता करते हैं नित्यनंद राय जी दो महीने लगातर मणिपुर रहे थे शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए विकास की चिंता करते हैं हमने तो मणिपुर में 80 के दशक में यह भी देखा है कांग्रेस की सरकारों ने हेलीकॉप्टर से गोलियां मणिपुर में बरसाई..... अध्यक्ष चुनाव को लेकर कहा कि उनके पिताजी भ्रष्टाचार के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं नरेंद्र मोदी का कमाल है लालू यादव जैसे व्यक्ति को भ्रष्टाचार के खिलाफ ट्वीट करना पड़ रहा है.... Byte संजय जयसवाल   सांसद भाजपा... WT, visual....
0
comment0
Report
GPGaurav Patel
Sept 13, 2025 10:35:41
Ahmedabad, Gujarat:बाइट: ध्वनि शाह – पर्यावरण शोधकर्ता NOTE : TAKE FEED FROM ZEE 24 KALAK VSAT बाइट: लक्ष्मण गढ़वी - किसान बाडा गांव कच्छ : ZEE 24 कलाक की मुहिम रंग लाई, मांडवी के किसानों की लड़ाई को मिला बड़ा सहारा। मांडवी में GHCL को झटका, GHCL की अर्जी NGT ने खारिज की। मांडवी तालुका के बाडा गांव में GHCL के प्रोजेक्ट के लिए मिली पर्यावरणीय मंजूरी के खिलाफ दाखिल अन्य अपील भी अब NGT सुनेगा। GHCL द्वारा अपील खारिज करने की मांग को ट्रिब्यूनल ने खारिज की। GHCL का दावा था कि यह अपील केवल प्रोजेक्ट को विलंबित करने के लिए है, लेकिन ट्रिब्यूनल ने इस दावे को नामंजूर कर दिया। NGT ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को पर्यावरण मंजूरी के खिलाफ अपील करने का पूरा अधिकार है। हालांकि, NGT की पुणे पश्चिम ज़ोन खंडपीठ ने इस अर्जी को खारिज कर दिया। जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव (अध्यक्ष), जस्टिस दिनेश कुमार सिंह (न्यायिक सदस्य) और डॉ. विजय कुलकर्णी (विशेषज्ञ सदस्य) की खंडपीठ ने अपने विस्तृत आदेश में स्पष्ट किया कि अपील खारिज करने का कोई आधार नहीं है। अब इस मुद्दे पर सुनवाई 17 नवंबर, 2025 को होगी। NGT ने दिया सख्त आदेश। अब इस अपील की पूरी सुनवाई होगी और किसानों के मुद्दे को सही तरीके से सुना जाएगा। अपीलकर्ता ने स्पष्ट किया कि NGT एक्ट 2010 की धारा 16 के अनुसार प्रभावित व्यक्ति को पर्यावरण मंजूरी को चुनौती देने का पूरा अधिकार है। NGT ने GHCL की अपील खारिज करने की मांग ठुकरा दी और उसे कोई राहत नहीं दी।
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 13, 2025 10:35:34
Gulmarg, :Luminaries of Greater Gulmarg” Book Released in Tangmarg Tangmarg, Sep 13: In a significant literary and cultural event, the much-anticipated book “Luminaries of Greater Gulmarg” was released today in Tangmarg. Authored by noted academician Professor Jabbar, the book celebrates and documents the lives and contributions of prominent personalities from the Gulmarg constituency who have excelled in diverse fields. The release ceremony witnessed a distinguished gathering of political leaders, academicians, and civil society members. Among the chief guests were former Minister Dr. Mustafa Kamal, Provincial President Showkat Mir, sitting MLA Gulmarg Farooq Ahmad Shah, PDP leader Shabir Mir, and Chairman Civil Society Abdul Quyoom Wani. Speaking at the occasion, Professor Jabbar highlighted the inspiration behind compiling the book, stating that “Luminaries of Greater Gulmarg is a tribute to the unsung heroes and achievers of this region whose contributions have shaped its cultural, educational, and social fabric.” Dr. Mustafa Kamal lauded the efforts of Professor Jabbar, describing the book as a “valuable document that will inspire the youth to follow the path of service and excellence.” MLA Gulmarg Farooq Ahmad Shah, while addressing the gathering, emphasized the importance of acknowledging and documenting local history, saying that initiatives like this “strengthen community pride and encourage future generations to contribute meaningfully to society.” Provincial President Showkat Mir and PDP Leader Shabir Mir also spoke on the occasion, appreciating the book as an important contribution to regional literature. Abdul Quyoom Wani, Chairman of Civil Society, called the event a “milestone moment for Tangmarg and Gulmarg constituency,” stressing that such literary works help preserve the legacy of great personalities for posterity. The event concluded with the unveiling of the book and a vote of thanks extended to all the dignitaries, guests, and participants who attended the function. The audience included educationists, social activists, and local residents, who hailed the book as a much-needed effort to showcase the history and achievements of Greater Gulmarg. Visuals and Bytes Poet Ab Jabbar Byte MLA Gulmarg Farooq Shah
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Sept 13, 2025 10:35:03
Deoria, Uttar Pradesh:रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन...देवरिया Anchor–देवरिया जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है आरोप है कि जिले में छांगुर बाबा जैसा धर्मांतरण सिंडिकेट सक्रिय है शहर का SS मॉल और EG मार्ट लगातार विवादों में हैं। कुछ दिन पहले SS मॉल के मालिक उस्मान गनी, पत्नी तरन्नुम और साले गौहर अली पर मॉल में काम करने वाली एक युवती ने धर्मांतरण व यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। मामले में मुकदमा दर्ज है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है । अब EG मार्ट से भी नया मामला सामने आया है । यहां वर्षों से काम करने वाले दाता त्रयनाथ मद्धेशिया अब अब्दुल रहमान बन चुके हैं। इन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है इसकी पुष्टि दाता त्रय नाथ मद्देशिया के ग्राम प्रधान राम नारायण गुप्ता, और एडवोकेट विजय तिवारी ने की है । वही विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने यह भी बताया कि गौहर अली जो SS माल के मालिक उस्मान गनी का शाला है हाल ही में एक हिंदू युवती लक्ष्मी सिंह से शादी कर धर्मांतरण कराया और उसका नाम सलमा रखा,जिसके से बाद वह जेल में है। लगातार खुलासों के बाद अब SS मॉल और EG मार्ट पर बृहद जांच की मांग उठ रही है। आपको बता दें कि SS माल और EG मार्ट का संचालन उस्मान गनी करता है जो पूरे खेल का मास्टरमाइंड बताया जाता है। इन सब कामों में इसकी पत्नी,शाला लिप्त है। वही विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले में छागुर बाबा जैसे सिंडिकेट को पनपने नहीं दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी जिला प्रशासन को सक्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। वही जब हमने खुखुंदू थाना क्षेत्र के रहने वाले उमेश सिंह से बात की जिनकी बेटी लक्ष्मी सिंह को एस एस मॉल के मालिक उस्मान गनी के साले गौहर ने बहला फुसलाकर कर शादी कर लिया है। इस मामले में गौहर अली फिलहाल जेल में बंद है पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बेटी को गुमराह किया गया है और इस कदर बहलाया गया है कि वह उसी का साथ दे रही है। पिता ने बताया कि इनका पूरा एक सिंडिकेट काम कर रहा है और हमें न्याय चाहिए। पिता ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी सिंह का नाम बदलकर सलमा कर दिया गया है। बाइट...उमेश...पीड़ित पिता बाईट-.-विजय तिवारी, एडवोकेट बाइट...मुकुंद माधव तिवारी...एडवोकेट बाईट--राम नारायण गुप्ता ग्राम प्रधान, बेलवा देवरिया में हो रहे इन खुलासों ने प्रशासन और राजनीति दोनों को हिला दिया है अब निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं। वही अधिवक्ताओं का सीधा आरोप है कि पुलिस इस मामले में हीला हवाली कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। पीटीसी...रिपोर्टर ...मार्ट से
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 13, 2025 10:34:50
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर: बरेली के कृतिका फार्मेसी कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल और एमडी पर मानसिक तथा आर्थिक शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। बरेली-पीलीभीत मार्ग पर स्थित इस कॉलेज के बीएससी नर्सिंग और अन्य पैरामेडिकल कोर्स के सैकड़ों छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए और घंटों तक हंगामा मचाया। प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्रशासन पर छात्रवृत्ति फॉर्म भरने और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के नाम पर हजारों रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। साथ ही, एडमिशन के समय ली गई मूल मार्कशीटें वापस न करने और छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत भी की गई है। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में फैकल्टी की भारी कमी है। किसी भी विषय के लिए स्थायी शिक्षक नहीं हैं, जिससे क्लासेस और लेक्चर पूरी तरह ठप्प पड़े हैं। कागजों पर तो फैकल्टी दिखाई जाती है, लेकिन हकीकत में टीचर आते-जाते रहते हैं। छात्रों ने चेतावनी दी कि इससे उनका भविष्य दांव पर लग गया है, जबकि किसी भी कॉलेज की मान्यता के लिए योग्य फैकल्टी का होना अनिवार्य है। प्रिंसिपल पर छात्रों के साथ बदसलूकी का आरोप है, और एमडी के पी गंगवार से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती। हंगामें के दौरान एमडी ने एक छात्रा पर कार चढ़ाने की भी कोशिश करी। फिलहाल, कॉलेज के एमडी ने छात्रों को किसी तरह शांत कराया और जांच के साथ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बाइट: छात्र-छात्राएं
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Sept 13, 2025 10:34:25
Deoria, Uttar Pradesh:रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन...देवरिया..... अपडेट अधिवक्ता बाइट Anchor–देवरिया जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है आरोप है कि जिले में छांगुर बाबा जैसा धर्मांतरण सिंडिकेट सक्रिय है शहर का SS मॉल और EG मार्ट लगातार विवादों में हैं। कुछ दिन पहले SS मॉल के मालिक उस्मान गनी, पत्नी तरन्नुम और साले गौहर अली पर मॉल में काम करने वाली एक युवती ने धर्मांतरण व यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। मामले में मुकदमा दर्ज है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है । अब EG मार्ट से भी नया मामला सामने आया है । यहां वर्षों से काम करने वाले दाता त्रयनाथ मद्धेशिया अब अब्दुल रहमान बन चुके हैं। इन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है इसकी पुष्टि दाता त्रय नाथ मद्देशिया के ग्राम प्रधान राम नारायण गुप्ता, और एडवोकेट विजय तिवारी ने की है । वही विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने यह भी बताया कि गौहर अली जो SS माल के मालिक उस्मान गनी का शाला है हाल ही में एक हिंदू युवती लक्ष्मी सिंह से शादी कर धर्मांतरण कराया और उसका नाम सलमा रखा,जिसके से बाद वह जेल में है। लगातार खुलासों के बाद अब SS मॉल और EG मार्ट पर बृहद जांच की मांग उठ रही है। आपको बता दें कि SS माल और EG मार्ट का संचालन उस्मान गनी करता है जो पूरे खेल का मास्टरमाइंड बताया जाता है। इन सब कामों में इसकी पत्नी,शाला लिप्त है। वही विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले में छागुर बाबा जैसे सिंडिकेट को पनपने नहीं दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी जिला प्रशासन को सक्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। वही जब हमने खुखुंदू थाना क्षेत्र के रहने वाले उमेश सिंह से बात की जिनकी बेटी लक्ष्मी सिंह को एस एस मॉल के मालिक उस्मान गनी के साले गौहर ने बहला फुसलाकर कर शादी कर लिया है। इस मामले में गौहर अली फिलहाल जेल में बंद है पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बेटी को गुमराह किया गया है और इस कदर बहलाया गया है कि वह उसी का साथ दे रही है। पिता ने बताया कि इनका पूरा एक सिंडिकेट काम कर रहा है और हमें न्याय चाहिए। पिता ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी सिंह का नाम बदलकर सलमा कर दिया गया है। बाइट...उमेश...पीड़ित पिता बाईट-.-विजय तिवारी, एडवोकेट बाइट...मुकुंद माधव तिवारी...एडवोकेट बाईट--राम नारायण गुप्ता ग्राम प्रधान, बेलवा देवरिया में हो रहे इन खुलासों ने प्रशासन और राजनीति दोनों को हिला दिया है अब निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं। वही अधिवक्ताओं का सीधा आरोप है कि पुलिस इस मामले में हीला हवाली कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। पीटीसी...रिपोर्टर ...मार्ट से
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 10:33:54
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 13, 2025 10:33:37
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:1309ZN_PRAMOD_DURGA_R *सार्वजनिक जगह पर कट्टरपंथियों का कब्जा,कट्टरपंथियों का कहर के सबूत ज़ी न्यूज़ के पास जिसमे हिन्दुओ को धमका रहे मुस्लिम घर मे लगाओ मूर्ति,मुस्लिम साफ कह रहे है कि एक बार मूर्ति रखा गयी तो हमारा कब्जा नही रहेगा,हिंदुस्तान में हिन्दू गिड़गिड़ा रहे और बोले 9 दिन के लिए बस जगह देदो,हिंदू संगठन भड़का* - हिंदुस्तान में पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे हालात होते जा रहे है भरोसा नही तो एमपी रायसेन के मंडीदीप का ये वीडियो सुनिए ...जिसमे कट्टरपंथी हिन्दुओ को धमका रहे है...और हिन्दुओ से कह रहे है नवरात्र मूर्ति घरो में रखो...सरकारी जगह पर कब्जा करके बैठे मुस्लिम कह रहे है कि एक बार माता की माता की मूर्ति बैठ गयी तो हमारा कब्जा नही रहेगा... कट्टपंथी हावी की बानगी के सबूत सुनकर आपके भौचक्के रहे जायेगे...मुस्लिम सरेआम कह रहे है लिखकर दीजिये 9 दिन में जगह खाली कर दोगे... (वीडियो-जिसमे मुस्लिम हिन्दुओ को घरो में मूर्ति रखने की बात कह रहा है) (वीडियो - जिसमे मुस्लिम महिला घरो मूर्ति और 9 दिन के लिए जगह मोहलत पर लेने की लिखित में देने की बात कह रही है) (दोनों वीडियो 2c पर अटैच है) *मंडीदीप के महुआखेड़ा में कट्टरपंथियों ने दुर्गा मूर्ति स्थापना पर लगाई रोक,हिंदू संगठन ने चेतावनी देते हुए SDM को दिया ज्ञापन,स्थानीय महिला पुरुषों में आक्रोश बोले भड़के बांग्लादेश-पाकिस्तान समझ रखा है* - मंडीदीप में दुर्गा प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद, मुस्लिमो पर धार्मिक स्वतंत्रता में बाधा पहुंचाने का आरोप - मंडीदीप के 26 एक वार्ड में दुर्गा प्रतिमा स्थापना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है...हफीज खान और मुनव्वर पटेल पर आरोप है कि वे स्थानीय वार्डवासियों को दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित नहीं करने दे रहे हैं... - दुर्गा स्थापना की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं को खुली धमकी दी गई कि अगर प्रतिमा रखी गई, तो एक को भी नहीं रहने दूंगा... इस कथन से क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल ... - विश्व हिंदू परिषदने अनुविभागीय अधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा ...ज्ञापन के जरिये हिंदू संगठन ने कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। आवेदन में कहा गया है कि यह मामला न केवल धार्मिक स्वतंत्रता का हनन है, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द के लिए भी खतरा बन सकता है... - विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्गा पूजा जैसी सनातन परंपरा को बाधित करने वालों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही की जाए और प्रतिमा स्थापना के लिए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए...विहिप ने यह भी चेताया है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा... (ज्ञापन फ़ोटो) - स्थानीय लोगो मे भारी नाराजगी है....नारेबाजी करते महिला पुरुषों ने कहा कि बांग्लादेश पाकिस्तान बना दिया है...नवरात्र में मूर्ति बिठाने की पूरी तैयारी है चंदा इकट्ठा कर लिया है...मुस्लिम फोन करके कह रहे है प्रतिमा घर मे बिठाओ सार्वजनिक जगह खाली नही करेंगे... - भारी हंगामा करते हुए हिन्दुओ ने कहा हमे अपनी माता की मूर्ति बिठाने के लिए जगह दी जाय...इस दौरान महिलाओं ने कहा मुस्लिम हमे धमका रहे है...मन दुखी है मूर्ति पर ही महाभारत हो रही है... (वॉक थ्रू - ) - जिन मुस्लिमो को सार्वजनिक जगह पर मूर्ति बित्याने ओर एतराज जगह नही दे रहे है उस घर की सीनियर महिला मेहरुन्निशा ने कहा सिर्फ 10 दिन के लिए जगह देंगे इसके वो जगह पर हमारे ट्रेक्टर खड़े होंगे...एक वीडियो में महिला हिन्दुओ को धमकाते हुए लिखित में 10 दिन के लिए जगह लीज लेने की बात कह रही है... ( 121 - मेहरुन्निशा मुस्लिम महिला
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top