Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
PM X ने श्री शिवराज पटिल जी के निधन पर शोक व्यक्त किया
ARAmit Raj
Dec 12, 2025 05:03:32
PM X Saddened by the passing of Shri Shivraj Patil Ji. He was an experienced leader, having served as MLA, MP, union Minister, Speaker of the Maharashtra Assembly as well as the Lok Sabha during his long years in public life. He was passionate about contributing to the welfare of society. I have had many interactions with him over the years, the most recent one being when he came to my residence a few months ago. My thoughts are with his family in this sad hour. Om Shanti.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANOJ KUMAR
Dec 12, 2025 06:32:45
Purnia, Bihar:इस वर्ष का चौथा और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसंबर को पूर्णिया सत्र एवं व्यवहार न्यायालय में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर पूर्णिया के व्यवहार एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी ने राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वैसे वादों का निपटारा किया जाता है जिसमें दोनों पक्षों की सहमति हो और इसके बाद कोई वाद दायर नहीं किया जाता है और यह अंतिम रूप से निष्पादन होता है। साथ ही पूर्व में लगे कोर्ट फीस भी लौटने का प्रावधान है। उन्होंने पक्षकारों से अपील की कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने सभी मामले को निपटने का प्रयास करें ताकि न्यायालय के चक्कर से मुक्ति मिल सके। इसके लिए कई हेल्प टैक्स बनाए गए हैं जो पक्षकारों को सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 17 बेंच का गठन किया गया है। वहीं पूर्णिया व्यवहार न्यायालय के अलावा बनमनखी, बायसी और धमदाहा में भी अनुमंडल स्तरीय राष्ट्रीय लोक अदालत लगाए जाएंगे।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Dec 12, 2025 06:31:59
Darbhanga, Bihar:उपद्रवियों ने मंदिर में विवाह करने आए परिजन से की मारपीट का विडियो वायरल, नवादा भगवती मंदिर परिसर में उपद्रवी तत्वों द्वारा शादी-विवाह करने आए परिजन के साथ हुई मारपीट की घटना तेजी से क्षेत्र में वायरल हो रहा है तथा चर्चा का विषय बना हुआ है। वर एवं कन्या पक्ष के लोगों को मारपीट की घटना के बाद बिना शादी विवाह किये निराश लौटना पड़ा। देवघर एवं दरभंगा से आए वर-वधु की शादी करने दुर्गा स्थान पर दोनों पक्षों के अभिभावकों आए थे। शादी कार्यक्रम में भाग लेने आए लोगों के वहां से स्थानीय युवक के वाहन से हल्का ठोकर लगने से मांगलिक माहौल मारपीट में तब्दील हो गया। स्थानीय युवकों ने बाराती-शराती को जमकर पीटना शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ते देख लड़का लड़की के पक्ष के लोग बगैर शादी किया निराश लौट गए। इसका विडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है तथा लोग घटना की निंदा ही करते नजर आ रहे हैं।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 12, 2025 06:31:29
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर 5 साल से फरार ठग राकेश भभूतमल जैन हिरासत में.. लोगो के आधार-पैनकार्ड लेकर 5 बैंको से लोन लेकर हुआ था फरार. फर्जी साइन कर बैंको से दुसरो के नाम से लेता था लोन. शेयर मार्केट में 10% का मुनाफा देकर करोडो रूपयों की ठगी का भी आरोप. करीब 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी के बाद से था फरार. पुलिस ने जारी कराया था लुकआउट सर्कुलर. कोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट.. डॉक्टर,अधिकारी समेत कारोबारियों से करोडो की ठगी को दिया था अंजाम.. रायपुर के कोतवाली, मौदहापारा, टिकरापारा में 4 FIR है दर्ज.. रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव समेत कई जिलो में 12 FIR है दर्ज.. ACB/EOW में भी FIR है दर्ज.. EOW की टीम ने कोर्ट से लिया हिरासत में.. कोर्ट में पेश कर ले सकती है पुलिस रिमांड..
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 12, 2025 06:30:56
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के तीनों उपखंड—प्रतापगढ़, अरनोद और छोटीसादड़ी—में आज अभिभाषक संघ चुनाव को लेकर कानूनी बिरादरी में उत्साह चरम पर है। नए न्यायालय परिसरों और बदलते नेतृत्व समीकरणों के बीच हो रहे इन चुनावों में अधिवक्ताओं की बड़ी भागीदारी देखी जा रही है। प्रतापगढ़ में छह पदों के लिए हो रहे मतदान ने चुनाव को बेहद रोचक बना दिया है, जहाँ अध्यक्ष पद पर बलवंत बंजारा और जितेंद्र राठोर आमने-सामने हैं, जबकि सचिव पद पर तीन उम्मीदवारों के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इधर, अरनोद में अध्यक्ष और सचिव—दो प्रमुख पदों पर कांटे की टक्कर है। हर्षवर्धन सिंह सिसोदिया व पवन भावसार अध्यक्ष पद के दावेदार हैं, वहीं सचिव पद के लिए जसपाल आंजना और शरद जैन आमने-सामने हैं। छोटे सादड़ी में भी अध्यक्ष पद की जंग दिलचस्प बनी हुई है, जहाँ रामप्रसाद जणवा और राकेश जाटव के बीच सीधा मुकाबला है। तीनों उपखंडों में मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हो चुका है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा। मतगणना मतदान समाप्त होते ही आरंभ होगी और परिणाम आज शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे। जिलेभर के अधिवक्ता नई कार्यकारिणी के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top