Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
नेपाल संकट: विदेश मंत्रालय का नया advisory, भारतीय यात्रा अभी टालें!
RRRakesh Ranjan
Sept 09, 2025 11:18:15
Noida, Uttar Pradesh
MEA-- Advisory for Nepal September 09, 2025 In view of the developing situation in Nepal, Indian citizens are advised to defer travel there until the situation has stabilised. Indian citizens presently in Nepal are advised to shelter in their current places of residence, avoid going out onto the streets and exercise all due caution. They are also advised to follow local safety advisories from Nepal authorities as well as the Embassy of India in Kathmandu. In case of any assistance required, please call the Embassy of India, Kathmandu. on the following helpline numbers: 1. 977 – 980 860 2881 ( WhatsApp call also) 2. 977 – 981 032 6134 ( WhatsApp call also ) New Delhi September 09, 2025
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMABHAYA MOHANTY
Sept 13, 2025 08:35:52
Keonjhar, Odisha:ଆଙ୍କର: ଆଜି ଦିନିକିଆ ଗସ୍ତରେ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲାକୁ ଆସୁଛନ୍ତି ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ମୋହନ ଚରଣ ମାଝୀ । ଆଜି ସକାଳ ୯ଟା ୫ମିନିଟ୍ ରେ ଭୁବନେଶ୍ଵରରୁ ବାହାରି ୯ଟା ୫୫ ମିନିଟ୍ ରେ କେନ୍ଦୁଝର ଷ୍ଟାଡିୟମ୍ ପଡ଼ିଆରେ ହେଲିକ୍ୟାପ୍ଟର୍ ଯୋଗେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ପହଞ୍ଚିବେ । ସେଠାରୁ Circuit House ଯିବେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ । Circuit Houseରୁ ୧୦ଟା ୩୦ ମିନିଟ୍ ରେ ବାହାରି ୧୦ଟା ୪୦ ମିନିଟ୍ ରେ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲାପାଳଙ୍କ କାର୍ଯ୍ୟାଳୟରେ ପହଞ୍ଚିବେ । ସେଠାର ୧୦ଟା ୪୫ ମିନିଟ୍ ରେ Zero Accident Day କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ଉଦଘାଟନ କରିବେ । ଏହାପରେ ୧୧ଟା ବେଳେ ସେଠାରେ DMF ମିଟିଂରେ ଯୋଗଦେବେ ।ମିଟିଂ ସାରି ଜିଲ୍ଲାପାଳଙ୍କ କାର୍ଯ୍ୟାଳୟରୁ ଦିନ ୨ଟା ବେଳେ ବାହାରି Circuit Houseରେ ପହଞ୍ଚିବେ । ଏହାପରେ Circuit Houseରୁ ୪ଟା ୫୦ ମିନିଟ୍ ରେ ବାହାରି କେନ୍ଦୁଝର ହ୍ୟାଣ୍ଡବଲ୍ ଷ୍ଟାଡିୟମ୍ ରେ ୫ଟା ବେଳେ ପହଞ୍ଚି ରାଜ୍ୟ ପୋଲିସ ହ୍ୟାଣ୍ଡବଲ୍ ଚାମ୍ପିଆନସିପ୍ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମରେ ଯୋଗଦେବେ । ଏହାପରେ ସେଠାରୁ ରାତି ସାଢ଼େ ୮ଟାରେ ବାହ଼ାରି ୮ଟା ୪୦ ମିନିଟ୍ ରେ Circuit Houseରେ ପହଞ୍ଚି ରାତ୍ରିଯାପନ କରିବେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ମୋହନ ଚରଣ ମାଝୀ ।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 13, 2025 08:35:15
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर। अलीगढ़ गौरई पुलिस व सर्वलान्स, स्वाट की संयुक्त टीमों ने गुरुवार दिन रात्रि मथुरा बरेली हाईवे के साथिनी इंटरचेंज पर ग़ल्ला व्यवसाय की मुनीम के साथ 10 लाख 40000 रुपए की हुई लूट का क्या खुलासा, मुनीम ने व्यापारी का पैसा हड़पने की नीयत से अपने भाई के साथ मिलकर रचा लूट की घटना का षडयंत्र, लूट की रकम रकम के साथ मुनीम और उसके भाई को क्या गिरफ्तार, पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी। वीओ। एसपी ग्रामीण अम्रत जैन ने बताया कि गुरुवार की दिन रात्रि हाथरस के गल्ला व्यवसायी के मुनीम दीपक ने मथुरा बरेली हाईवे के साथिनी इंटरचेंज पर स्कॉर्पियो कर सवार बदमाशों द्वारा बाइक में टक्कर मारकर व्यापारी के पेमेंट के 10 लाख 40000 रुपए के लूट कर ले जाने की सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे और लूट सहित सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे को तीन-तीन में गठित की गई। पुलिस टीमों ने करीब 200 सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो घटना संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने मुनीम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने व्यापारी के पैसे हड़पने की नीयत से अपने भाई कृष्ण के साथ मिलकर और लूट की घटना का षड्यंत्र रचा। पुलिस ने मुनीम और उसके भाई दोनों को गिरफ्तार कर लूट की 10 लाख 40 हजार रुपए की रकम बरामद कर लिए पुलिस अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज रही है। बाइट।अम्रत जैन एसपी ग्रामीण अलीगढ़
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 13, 2025 08:35:06
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया की घटनास्थल पर जो खोकर बरामद हुए हैं उनको भी जांच के लिए लैब में भेजा गया है, ताकि पता चल सके की जो हथियार इन्होंने इस्तेमाल किए थे वह कहां थे साथ ही यह कारतूस सूत्रों ने कहां से खरीदे थे साथ ही एसएसपी ने बताया कि उन्होंने परिवार से बात की साथ ही आसपास का जायजा लिया तो उन्हें कुछ महत्वपूर्ण क्लू प्राप्त हुए हैं , उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा अनुराग आर्य ने बताया कि जो खोकर उन्हें बरामद हुए हैं वह 9 एमएम के हैं जो पिस्टल में यूज किए जाते हैं घटना के जल्द खुलासे के लिए साइबर टीम और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है ताकि हमलावरों का जल्द से जल्द खुलासा हो सके बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Sept 13, 2025 08:34:45
Haldwani, Uttarakhand:एंकर: हल्द्वानी नैनीताल में हल्द्वानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा धरना-प्रदर्शन हुआ, इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी हुए शामिल हुए, हल्द्वानी बुद्ध पार्क में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में हुए हुए धरना प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए... इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून नाम की चीज खत्म हो चुकी है...उन्होंने इसके लिए राज्य की धामी सरकार को जिम्मेदार करार दिया, करन माहरा ने कहा की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदेश ने कहा की जैसे ही पुलिस को ये बात पता चली की कांग्रेस धरना प्रदर्शन करने वाली है वैसे ही पुलिस ने चेकिंग तेज़ कर दी है, बाइट - करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस बाइट - सुमित हृदयेश, कांग्रेस विधायक, हल्द्वानी
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 13, 2025 08:34:24
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर अलीगढ़ में जहाँ एक छात्रा के साथ हुई शर्मनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। मामला थाना लोधा क्षेत्र का है। आरोप है कि कॉलेज गई छात्रा को चौकीदार के बेटे ने कमरे में बंधक बना लिया और उसके कपड़े फाड़ दिए। वीओ....छात्रा का कहना है कि चौकीदार के बेटे ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जब परिजनों ने विरोध किया तो स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने थाना बन्ना देवी का घेराव किया। परिजनों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है। इस वारदात से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। बाईट... क्षेत्राधिकारी- कमलेश कुमार बाईट.. कुशल पाल (छात्रा के पिता) बाईट... चेतन गुप्ता ( छात्र के रिश्तेदार )
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 13, 2025 08:34:04
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर : राष्ट्रीय लोक अदालत ने जोड़े की जिंदगी में लौटाई खुशियां राष्ट्रीय लोक अदालत का मकसद सिर्फ मामलों का त्वरित निस्तारण करना नहीं बल्कि रिश्तों में फिर से विश्वास कायम करना भी है। इसका जीता-जागता उदाहरण बाड़मेर में सामने आया, जहां वर्षों से अलग रह रहे एक दंपति ने लोक अदालत की पहल से फिर से साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार चंपालाल और धनवंती की शादी वर्ष 2013 में हुई थी। विवाह के कुछ साल बाद पारिवारिक विवाद के चलते दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और वे अलग रहने लगे। स्थिति इतनी बिगड़ी कि दो वर्ष पहले दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी भी अदालत में पेश कर दी थी, जो अभी प्रक्रियाधीन थी। शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में यह मामला पेश हुआ। यहां अधिवक्ता गणेश कुमार मेघवाल ने दंपति को समझाइश दी और आपसी बातचीत करवाई। लोक अदालत की भावना से प्रेरित होकर चंपालाल और धनवंती ने तलाक की अर्जी वापस लेने और एक साथ नया जीवन शुरू करने का फैसला कर लिया। अदालत परिसर में ही दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने की सहमति जताई। इस दौरान मौजूद लोगों ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। यह फैसला न केवल एक परिवार को टूटने से बचा गया, बल्कि समाज को भी यह संदेश दिया कि संवाद और धैर्य से किसी भी विवाद को सुलझाया जा सकता है। अधिवक्ता मेघवाल ने कहा कि यह उदाहरण राष्ट्रीय लोक अदालत की सार्थकता और संवेदनशीलता को दर्शाता है। बाइट : गणेश कुमार मेघवाल , अधिवक्ता
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 13, 2025 08:33:34
Pakur, Jharkhand:सलग - Brown sugar / 13 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है... पाकुड़ पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है...पुलिस ने मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीड़ी श्रमिक अस्पताल से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...आरोपी के पास से 80 हजार रुपए कीमत का ब्राउन शुगर बरामद हुआ है...एसपी को मिली गुप्त सुचना पर पुलिस ने छापेमारी कर ब्रॉउन सुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड स्थित बंद पड़े बीड़ी श्रमिक अस्पताल से पुलिस ने यह कार्रवाई किया है...गिरफ्तार युवक का नाम मिंटू शेख है...जिसके पास से पुलिस ने 11 पुरिया ब्रॉउन सुगर, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है...बरामद ब्रॉउन सुगर की क़ीमत लगभग 80 हज़ार रूपये है...एसडीपीओ डीएन आज़ाद ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर जानकारी दिया... इस दौरान एसडीपीओ दयानंद आजाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी...इस सूचना पर एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया...टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति भागने लगा...पुलिस ने उसे पकड़ लिया...तलाशी में उसके पास से 2.28 ग्राम ब्राउन शुगर की 11 पुड़िया मिली...साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई...पकड़े गए आरोपी की पहचान किताझोर निवासी मिंटू शेख के रूप में हुई है... पूछताछ में उसने नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय की बात स्वीकार की है...आरोपी पहले भी नगर थाना में एक कांड में शामिल रहा है...एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने कुछ अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनकी जांच की जा रही है...पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है... बाइट-1-2-डीएन आज़ाद, एसपी, पाकुड़
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 13, 2025 08:33:04
Damoh, Madhya Pradesh:फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले दो एजेंट पकड़ाए.. एंकर/ सायबर क्राइम इन दिनों पूरे देश की बड़ी समस्या बनी हुई हे तो इसे लेकर पुलिस और प्रशासन भी सक्रिय है, अपराधों पर नकेल कसे इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है, इस सायबर अपराधों को रोकने के लिए एमपी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और लगातार कार्यवाहियां भी सामने आ रही है। दमोह जिले के हटा में ऐसी ही एक बड़ी कार्यवाही सामने आई है जिसमें हटा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है ये लोग सिम कार्ड बेचने वाले एजेंट्स हैं जो कि फर्जी सिम कार्ड लोगों को बेचा करते थे। हटा पुलिस ने इन लोगों के पास से बड़ी तादात में सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक ये लोग लोगों को बिना वेरिफिकेशन के सिम उपलब्ध कराते थे और इस फर्जीवाड़े के तहत सैकड़ों लोगों को ये सिम मुहैया करा चुके हैं। सायबर क्राइम में ऐसे ही फर्जी सिम कार्ड का उपयोग अपराधी करते हैं। पुलिस के मुताबिक ये बड़ा गिरोह हो सकता है जिसे लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। बाइट/ धर्मेंद्र उपाध्याय ( थाना प्रभारी हटा दमोह)
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 13, 2025 08:32:43
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया की घटनास्थल पर जो खोकर बरामद हुए हैं उनको भी जांच के लिए लैब में भेजा गया है, ताकि पता चल सके की जो हथियार इन्होंने इस्तेमाल किए थे वह कहां थे साथ ही यह कारतूस सूत्रों ने कहां से खरीदे थे साथ ही एसएसपी ने बताया कि उन्होंने परिवार से बात की साथ ही आसपास का जायजा लिया तो उन्हें कुछ महत्वपूर्ण क्लू प्राप्त हुए हैं , उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा अनुराग आर्य ने बताया कि जो खोकर उन्हें बरामद हुए हैं वह 9 एमएम के हैं जो पिस्टल में यूज किए जाते हैं घटना के जल्द खुलासे के लिए साइबर टीम और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है ताकि हमलावरों का जल्द से जल्द खुलासा हो सके बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 13, 2025 08:32:24
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां आप देख सकते है कि कुछ लोग सड़क निर्माण को लेकर आमने सामने हो गए है। सड़क बनाने वाले एक कंपनी के द्वारा जब सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण को लेकर जैसे ही जेसीबी लगाया तो ग्रामीण महिलाएं इसका विरोध करने लगी और जमकर हंगामा हुआ। ये मामला बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के बारलांगा का है जहां महिलाएं सड़क चौड़ीकरण में अपना जमीन जाने का दावा कर रही है और जेसीबी को रोकने को लेकर सड़क पर उतर गई और सड़क निर्माण कर रहे कंपनी के ठेकेदार और कंपनी के कर्मचारी आमने सामने हो गए। इस दौरान आप देख सकते है कि किस तरह से ग्रामीण और कंपनी के कर्मचारी आमने सामने हो गए जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताते चले कि ये सड़क ये सड़क बरलांगा भाया नेमरा कसमार सड़क बन रहा है और चौड़ीकरण हो रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top