Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
नेशनल हाईवे पर भिड़ंत: कार-मिनी ट्रक में लगी आग, चार मौतों की पुष्टि
MSManish Sharma
Sept 23, 2025 04:19:50
Noida, Uttar Pradesh
नेशनल हाईवे पर कार और मिनी ट्रक की भिड़ंत से लगी आग, आमने-सामने की टक्कर के बाद कार और मिनी ट्रक में लगी आग स्थानीय नागरिक के अनुसार घटना में मासूम बच्चे सहित चार लोगों की जिन्दा जलकर मौत एक घायल, घटना की जानकारी पर एसपी देहात सहित दमकल की गाड़ियां मौके पर, थाना अकराबाद क्षेत्र की घटना
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Sept 23, 2025 06:31:51
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना कांग्रेस नेता पूर्व राज्यसभा सांसद पी.एल पुनिया ने CWC की बैठक को लेकर के कहा कि जगह-जगह पर अलग-अलग जगह पर CWC की मीटिंग होती रही है. कभी कोई कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी का तो कभी दूसरा कार्यक्रम यह हमारे जो सीनियर्स लीडर्स है कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, राहुल जी हैं, परामर्श करके यह सब जगह रखे जाते हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव होना है तो उसके मध्य नजर रखते हुए भी यह महत्वपूर्ण बैठक हो जाता है. यहां पर देश में जो मुद्दे हैं जिनको स्वीकार नहीं करना चाहती है यह सरकार और उन पर विचार विमर्श होगा. CWC पर भाजपा के द्वारा सवाल खड़े किये जा रहे हैं इसको लेकर के पी. एल. पुनिया ने कहा कि उनको जानकारी नहीं है यह मीटिंग समय-समय पर होते रहती है. यह जरूरी नहीं है कि कहीं इलेक्शन होगा तो उसी को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. हर दो-तीन महीने के अंतराल पर जो आवश्य्कता होती हैं उसको लेकर के की जाती है. GST को लेकर के कहा की राहुल जी जो बराबर बात कर रहे थे उसको ही सरकार ने आखिरकार स्वीकार कर लिया और उसको लागू कर रहे हैं. पहले दिन से यह कहा जा रहा था कि गलत है और राहुल जी हर मीटिंग में आवाज उठाते थे. बाइट : पी. एल. पुनिया, पूर्व राज्यसभा, सांसद, कांग्रेस
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 23, 2025 06:31:14
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 2309zup_fzb_marpit_r_) Date--23-09-2025 मारपीट Anc- यूपी के फिरोजाबाद में आज सुबह एक मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दबंग हलवाई की दुकान के अंदर घुसकर मारपीट कर रहे हैं मामला थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड टापा खुर्द चौराहा का बताया जा रहा है वीडियो के मुताबिक एक हलवाई की दुकान है उसी मार्केट में एक अखंड ज्वेलर्स की भी दुकान है जब सुनार अपनी दुकान के सामने झाड़ू लगा रहा था तो धूल ज्यादा उड़ रही थी, जब उसका विरोध हलवाई ने किया तो रविंद्र परिहार व उनके पुत्र की हलवाई के बीच कुछ कहां सुनी हुई फिर सुनार ने हलवाई की दुकान में घुस कर जबजस्त मारपीट कर दी और पूरा मामल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दबंग हलवाई की दुकान में घुसकर किस कदर मारपीट कर रहे हैं Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 06:29:48
13
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Sept 23, 2025 06:20:14
Jhabua, Madhya Pradesh:कबड्डी खेलने की बात पर थांदला के कक्षा छठी और आठवीं के विद्यार्थियों में झगड़ा हो गया। झगड़ा धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि मामले में दोनों ही पक्षों के परिजन भी शामिल हो गए और मारपीट की नौबत आ गई। फिलहाल दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मामला बीते दिन का बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा आठवीं के नाबालिग छात्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह उसके दोस्तों के साथ मैदान में कबड्डी खेल रहा था इस दौरान उसी के स्कूल के एक अन्य नाबालिग ने विवाद किया। विवाद के बाद आरोपी युवक के परिजन भी मैदान में पहुंचे और उसके साथ मारपीट की। रिपोर्ट पर पुलिस ने नाबालिग छात्र के अलावा कमलेश निनामा, मलसिंह निनामा, कलसिंह निनामा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने कक्षा छठी के नाबालिक छात्र की रिपोर्ट पर कबड्डी खेलने की बात पर मारपीट के आरोप में अरुण मेड़ा, प्रभु मेड़ा, करण मेड़ा, गोपाल, विनोद मेड़ा, राहुल मेड़ा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 23, 2025 06:20:04
Kota, Rajasthan:जिला - कोटा खबर लोकेशन - इटावा रिपोर्टर - राजेन्द्र जैन 9929488777 @rajendra _jain 12 खातोली में पसारा मातम दो के शव मिले , दो की तलाश जारी ------- नहाते समय 4 जने बह गए थे पार्वती नदी में इटावा (कोटा) एंकर राजस्थान व मध्यप्रदेश सीमा पर छुआरी धाम बालूपा में पार्वती नदी में सोमवार को नहाने के दौरान चार जनों के बहने के बाद दो जनों के शव मिल गए हैं। दो की तलाश जारी है उसके लिए कोटा से पहुंची एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तलाशी कर रही है। घटना के बाद आयुष गुर्जर 16 वर्ष का शव मिल गया था। वही मंगलवार सुबह घटना स्थल से 1 किमी दूर छापोल के पास दूसरे युवक अशफाक 17 वर्ष निवासी खातोली का शव मिल गया है। वही घटना के बाद कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर व एडिशनल एसपी रामकल्याण मीना ने रेस्क्यू कार्य के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही इटावा डीएसपी शिवम जोशी मौके पर मौजूद हैं । डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि दो जनों के शव मिल गए हैं जिनके शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वही सोनू सुमन 17 वर्ष व मोहित सुमन 18 वर्ष निवासी खातोली की तलाश के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। घटना के बाद से ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इस घटना के बाद खातोली कस्बे में मातम पसरा हुआ है। चार घरों के चिराग बुझ गए हैं सभी किशोर 10 वी 11 वी में अध्यनरत होने के साथ ही पड़ोस में रहते हैं। जो इस घटना में तीन युवक बच गए वह भी सदमे में है। घटना के बाद से ही खातोली कस्बे में मातम पसरा हुआ है।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 23, 2025 06:19:24
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर :- नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउंड से में हूँ अभिमन्यु 3 अभियान की शुरुआत नरसिंहपुर कलेक्टर शीतल पटले पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने हरी झंडी दिखाकर की स्टेडियम ग्राउंड से मैराथन दौड़ निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए स्टेडियम ग्राउंड में समाप्त हुई वही में हूँ अभिमन्यु अभियान 3 में जागरूकता के लिए ग्राउंड पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गए मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले पुलिस जवान NCC क्रेडिट्स,स्कूली छात्र छात्राओं को कलेक्टर और एसपी ने मंच से सम्मानित किया में हूँ अभिमन्यु 3 अभियान का मकसद महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराध तथा घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयां हमारे बीच मौजूद हैं जो केवल कानून से नहीं बल्कि सामूहिक सामाजिक चेतना और सहयोग से ही समाप्त किया जा सकता हैं। जिसको लेकर मैं हूं अभिमन्यु 3 अभियान की आज नरसिंहपुर पुलिस ने स्टेडियम ग्राउंड शुरुआत की । बाईट :- श्रीमती शीतला पटले, कलेक्टर नरसिंहपुर बाईट :- ऋषिकेश मीना, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर
4
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 23, 2025 06:19:04
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil भाजपा सेवा पखवाड़ा के तहत चूरू जिला स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित सादुलपुर _ भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत सादुलपुर में जिला स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में जिलेभर से बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिकों, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद वक्ताओं ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में हो रहे जनकल्याणकारी कार्यों और विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों, समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुँच और सेवा भावना के साथ चल रहे कार्यक्रमों को रेखांकित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति को सेवा और विकास की दिशा दी है। सेवा पखवाड़ा के जरिए भाजपा आमजन तक सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को पहुंचाने का कार्य कर रही है। सम्मेलन में भाजपा जिला महामंत्री पराक्रम राठौड़ ने संगठन को मजबूत बनाने और समाज के हर वर्ग तक भाजपा की विचारधारा को पहुँचाने का आह्वान किया। वहीं उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और नीतियों की सराहना करते हुए पार्टी की रीति-नीति का समर्थन व्यक्त किया।इस मौके पर भाजपा चूरू जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला महामंत्री अभिषेक चोटिया, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, भाजपा नेता जोगेंद्र झाझड़िया,भाजपा जिला मंत्री डॉ. कौशल पूनिया,जिला प्रवक्ता विमल पूनिया,महावीर पूनिया, नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कृष्ण भाकर, विधान सभा प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व जिला सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे। बाइट : सुमेधानंद सरस्वती पूर्व सांसद सीकर । बाइट : पराक्रम राठौड़ भाजपा जिला महामंत्री ( चूरू)
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 23, 2025 06:18:41
Jammu, :बीजेपी ने दी महाराजा हरि सिंह के जन्मदिवस पर उन्हें शरदाजली, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां बीजेपी जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महाराजा हरि सिंह को शरदाजली दी, इस दौरान बोलते हुए सत शर्मा ने कहा कि आज पूरा जम्मू-कश्मीर महाराजा हरि सिंह का जन्म दिवस मना रहे है , सत शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा महाराजा हरि सिंह की वजह से है , उन्होने कहा कि भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ और जम्मू-कश्मीर 26अकतूबर 1947 कोठारी का हिस्सा बना, उन्होनें कहा कि काग्रेस और शेख अब्दुल्ला की नीतियों के कारण ही जम्मू-कश्मीर 1947 से पहले भारत का हिस्सा नहीं बन सका !!
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 23, 2025 06:18:34
Ujjain, Madhya Pradesh:महाकालेश्वर मंदिर की नगरी उज्जैन… जहाँ आस्था के अनगिनत केंद्र हैं। यहाँ स्थित हरसिद्धि माता मंदिर को तो शक्तिपीठ का दर्जा प्राप्त है। मान्यता है कि इसी पावन नगरी में माता सती के ओठ गिरे थे। इसी परंपरा में एक और प्रमुख शक्ति स्थल है गढ़ कालिका मंदिर… जिसे आस्था और इतिहास दोनों का संगम माना जाता है। महाकाल की नगरी उज्जैन का धार्मिक वैभव इतना व्यापक है कि हर ओर भक्ति और शक्ति की अनुभूति होती है। इन्हीं पावन स्थलों में एक है – गढ़ कालिका मंदिर। गढ़ कालिका मंदिर का इतिहास बेहद प्राचीन है। कहा जाता है कि यह मंदिर कभी एक किले यानी गढ़ का हिस्सा था और यहीं से इसका नाम पड़ा। महाभारत काल से भी इसका संबंध माना जाता है। पौराणिक मान्यता है कि पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान यहाँ माँ कालिका की साधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। मंदिर की एक और विशेषता है यहां जो है महिला पुजारी के द्वारा आरती की जाती है.. ऐसी मान्यता है की यहाँ माता सती के ओठ गिरे थे, इसलिए इसे भी शक्तिपीठ के समान महत्व प्राप्त है। पांडवों की पूजा और कालिदास की भक्ति ने इस धाम को और भी पावन बना दिया। गढ़ कालिका मंदिर की देवी माँ कालिदास की आराध्या रही हैं। मान्यता है कि यहीं माँ की कृपा से कालिदास को ज्ञान का वरदान मिला और उन्होंने श्यामला दंडक की रचना की। नवरात्रि के नौ दिनों में देवी माँ अलग-अलग रूपों में भक्तों को दर्शन देती हैं। हर दिन माँ के श्रृंगार में विशेष आस्था झलकती है। यहाँ की परंपराएँ भी अनोखी हैं। अष्टमी के दिन देवी को मदिरा का भोग लगाया जाता है। साथ ही भक्त नींबू स्वरूप मुण्ड की माला चढ़ाते हैं, जो इस मंदिर की अनूठी पहचान है। लखों भक्त हर साल नवरात्रि में यहाँ आते हैं। माँ हर रूप में दर्शन देती हैं और भक्तों की मनोकामनाएँ पूरी करती हैं। गढ़ कालिका मंदिर उज्जैन की न सिर्फ धार्मिक पहचान है बल्कि यह परंपरा, इतिहास और साहित्य तीनों का प्रतीक है। पांडवों की आस्था, कालिदास की भक्ति और भक्तों की श्रद्धा ने इसे कालजयी बना दिया है। महाकाल की नगरी उज्जैन में गढ़ कालिका मंदिर का महत्व उतना ही है जितना हरसिद्धि शक्तिपीठ का। मान्यता है कि माँ के आशीर्वाद के बिना उज्जैन की तीर्थयात्रा अधूरी मानी जाती है। PTC- मंदिर से बाइट - पुजारी श्याम तिवारी बाइट - तीन श्रद्धालु
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top