Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182143
Doda में PSA के बाद Mehraj Malik की गिरफ्तारी, इलाके में तनाव चरम पर
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 09, 2025 12:36:18
Doda,
Spl Exclusive Story;Security Tightened across JK's Doda Doda after MLA Mehraj Malik’s arrest Under PSA, situation tense in Malik's ancestral village  Slug-0909ZS_DOD_MLA_PSA_R By Raja Rehber Jamal  Location-Doda Anchor: Security has been tightened across several areas of Doda district after Aam Aadmi Party MLA Mehraj Malik was booked under the Public Safety Act and shifted to Kathua Jail. Protests erupted in different parts of Doda and Ramban demanding his release.    Security has been beefed up in Gandoh, Kahara and Thathri tehsils of Doda district as a precautionary measure following the arrest of MLA Mehraj Malik. A massive "Doda Chalo" rally was organised in Doda town where AAP supporters turned out in large numbers demanding his immediate release. Party workers also staged protests in Sangaldan area of Ramban, raising slogans in favour of Malik and against the district administration.   Meanwhile, Congress leader and DDC member Sheikh Zafarullah from Marwah and social activist Dar Burhan were detained by police in Kishtwar while they were on their way to join the protests.    According to reports, the situation remains tense in MLA Mehraj Malik’s ancestral village where hundreds of people hit the roads expressing their resentment against the slapping of PSA on their elected representative.    Authorities have slowed down mobile internet services in Bhaderwah, Doda, Thathri and Gandoh areas since morning to prevent spread of rumours.   Officials say Mehraj Malik is named in 18 FIRs and 16 daily diary reports across Doda district, facing charges ranging from intimidation of officials to abduction.     However, despite being booked under PSA, his membership in the J&K Legislative Assembly remains unaffected as he has not been convicted in any case yet.     Feed.  Shots  Bytes.  1. Aam Aadmi Party leader.  2. P2C Raja Rehber Jamal.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVINOD KANDPAL
Sept 13, 2025 08:34:45
Haldwani, Uttarakhand:एंकर: हल्द्वानी नैनीताल में हल्द्वानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा धरना-प्रदर्शन हुआ, इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी हुए शामिल हुए, हल्द्वानी बुद्ध पार्क में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में हुए हुए धरना प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए... इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून नाम की चीज खत्म हो चुकी है...उन्होंने इसके लिए राज्य की धामी सरकार को जिम्मेदार करार दिया, करन माहरा ने कहा की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदेश ने कहा की जैसे ही पुलिस को ये बात पता चली की कांग्रेस धरना प्रदर्शन करने वाली है वैसे ही पुलिस ने चेकिंग तेज़ कर दी है, बाइट - करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस बाइट - सुमित हृदयेश, कांग्रेस विधायक, हल्द्वानी
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 13, 2025 08:34:24
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर अलीगढ़ में जहाँ एक छात्रा के साथ हुई शर्मनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। मामला थाना लोधा क्षेत्र का है। आरोप है कि कॉलेज गई छात्रा को चौकीदार के बेटे ने कमरे में बंधक बना लिया और उसके कपड़े फाड़ दिए। वीओ....छात्रा का कहना है कि चौकीदार के बेटे ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जब परिजनों ने विरोध किया तो स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने थाना बन्ना देवी का घेराव किया। परिजनों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है। इस वारदात से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। बाईट... क्षेत्राधिकारी- कमलेश कुमार बाईट.. कुशल पाल (छात्रा के पिता) बाईट... चेतन गुप्ता ( छात्र के रिश्तेदार )
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 13, 2025 08:34:04
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर : राष्ट्रीय लोक अदालत ने जोड़े की जिंदगी में लौटाई खुशियां राष्ट्रीय लोक अदालत का मकसद सिर्फ मामलों का त्वरित निस्तारण करना नहीं बल्कि रिश्तों में फिर से विश्वास कायम करना भी है। इसका जीता-जागता उदाहरण बाड़मेर में सामने आया, जहां वर्षों से अलग रह रहे एक दंपति ने लोक अदालत की पहल से फिर से साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार चंपालाल और धनवंती की शादी वर्ष 2013 में हुई थी। विवाह के कुछ साल बाद पारिवारिक विवाद के चलते दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और वे अलग रहने लगे। स्थिति इतनी बिगड़ी कि दो वर्ष पहले दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी भी अदालत में पेश कर दी थी, जो अभी प्रक्रियाधीन थी। शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में यह मामला पेश हुआ। यहां अधिवक्ता गणेश कुमार मेघवाल ने दंपति को समझाइश दी और आपसी बातचीत करवाई। लोक अदालत की भावना से प्रेरित होकर चंपालाल और धनवंती ने तलाक की अर्जी वापस लेने और एक साथ नया जीवन शुरू करने का फैसला कर लिया। अदालत परिसर में ही दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने की सहमति जताई। इस दौरान मौजूद लोगों ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। यह फैसला न केवल एक परिवार को टूटने से बचा गया, बल्कि समाज को भी यह संदेश दिया कि संवाद और धैर्य से किसी भी विवाद को सुलझाया जा सकता है। अधिवक्ता मेघवाल ने कहा कि यह उदाहरण राष्ट्रीय लोक अदालत की सार्थकता और संवेदनशीलता को दर्शाता है। बाइट : गणेश कुमार मेघवाल , अधिवक्ता
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 13, 2025 08:33:34
Pakur, Jharkhand:सलग - Brown sugar / 13 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है... पाकुड़ पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है...पुलिस ने मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीड़ी श्रमिक अस्पताल से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...आरोपी के पास से 80 हजार रुपए कीमत का ब्राउन शुगर बरामद हुआ है...एसपी को मिली गुप्त सुचना पर पुलिस ने छापेमारी कर ब्रॉउन सुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड स्थित बंद पड़े बीड़ी श्रमिक अस्पताल से पुलिस ने यह कार्रवाई किया है...गिरफ्तार युवक का नाम मिंटू शेख है...जिसके पास से पुलिस ने 11 पुरिया ब्रॉउन सुगर, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है...बरामद ब्रॉउन सुगर की क़ीमत लगभग 80 हज़ार रूपये है...एसडीपीओ डीएन आज़ाद ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर जानकारी दिया... इस दौरान एसडीपीओ दयानंद आजाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी...इस सूचना पर एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया...टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति भागने लगा...पुलिस ने उसे पकड़ लिया...तलाशी में उसके पास से 2.28 ग्राम ब्राउन शुगर की 11 पुड़िया मिली...साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई...पकड़े गए आरोपी की पहचान किताझोर निवासी मिंटू शेख के रूप में हुई है... पूछताछ में उसने नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय की बात स्वीकार की है...आरोपी पहले भी नगर थाना में एक कांड में शामिल रहा है...एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने कुछ अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनकी जांच की जा रही है...पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है... बाइट-1-2-डीएन आज़ाद, एसपी, पाकुड़
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 13, 2025 08:33:04
Damoh, Madhya Pradesh:फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले दो एजेंट पकड़ाए.. एंकर/ सायबर क्राइम इन दिनों पूरे देश की बड़ी समस्या बनी हुई हे तो इसे लेकर पुलिस और प्रशासन भी सक्रिय है, अपराधों पर नकेल कसे इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है, इस सायबर अपराधों को रोकने के लिए एमपी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और लगातार कार्यवाहियां भी सामने आ रही है। दमोह जिले के हटा में ऐसी ही एक बड़ी कार्यवाही सामने आई है जिसमें हटा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है ये लोग सिम कार्ड बेचने वाले एजेंट्स हैं जो कि फर्जी सिम कार्ड लोगों को बेचा करते थे। हटा पुलिस ने इन लोगों के पास से बड़ी तादात में सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक ये लोग लोगों को बिना वेरिफिकेशन के सिम उपलब्ध कराते थे और इस फर्जीवाड़े के तहत सैकड़ों लोगों को ये सिम मुहैया करा चुके हैं। सायबर क्राइम में ऐसे ही फर्जी सिम कार्ड का उपयोग अपराधी करते हैं। पुलिस के मुताबिक ये बड़ा गिरोह हो सकता है जिसे लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। बाइट/ धर्मेंद्र उपाध्याय ( थाना प्रभारी हटा दमोह)
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 13, 2025 08:32:43
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया की घटनास्थल पर जो खोकर बरामद हुए हैं उनको भी जांच के लिए लैब में भेजा गया है, ताकि पता चल सके की जो हथियार इन्होंने इस्तेमाल किए थे वह कहां थे साथ ही यह कारतूस सूत्रों ने कहां से खरीदे थे साथ ही एसएसपी ने बताया कि उन्होंने परिवार से बात की साथ ही आसपास का जायजा लिया तो उन्हें कुछ महत्वपूर्ण क्लू प्राप्त हुए हैं , उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा अनुराग आर्य ने बताया कि जो खोकर उन्हें बरामद हुए हैं वह 9 एमएम के हैं जो पिस्टल में यूज किए जाते हैं घटना के जल्द खुलासे के लिए साइबर टीम और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है ताकि हमलावरों का जल्द से जल्द खुलासा हो सके बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 13, 2025 08:32:24
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां आप देख सकते है कि कुछ लोग सड़क निर्माण को लेकर आमने सामने हो गए है। सड़क बनाने वाले एक कंपनी के द्वारा जब सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण को लेकर जैसे ही जेसीबी लगाया तो ग्रामीण महिलाएं इसका विरोध करने लगी और जमकर हंगामा हुआ। ये मामला बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के बारलांगा का है जहां महिलाएं सड़क चौड़ीकरण में अपना जमीन जाने का दावा कर रही है और जेसीबी को रोकने को लेकर सड़क पर उतर गई और सड़क निर्माण कर रहे कंपनी के ठेकेदार और कंपनी के कर्मचारी आमने सामने हो गए। इस दौरान आप देख सकते है कि किस तरह से ग्रामीण और कंपनी के कर्मचारी आमने सामने हो गए जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताते चले कि ये सड़क ये सड़क बरलांगा भाया नेमरा कसमार सड़क बन रहा है और चौड़ीकरण हो रहा है।
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Sept 13, 2025 08:31:54
Sheopur, Madhya Pradesh:एंकर - श्योपुर जिले के विजयपुर नगर से निकलकर देवांशु शिवहरे ने अपनी मेहनत और लगन से वह कर दिखाया है, जो हजारों युवाओं का सपना होता है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग – MPPSC परीक्षा में देवांशु ने प्रथम रैंक हासिल कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है। नेत्र सहायक के बेटे देवांशु अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर। श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे के रहने वाले देवांशु पुत्र रामकेश शिवहरे ने MPPSC परीक्षा 2025 में बाजी मार ली है। अपनी कड़ी मेहनत और धैर्य के बल पर देवांशु ने न सिर्फ सफलता पाई बल्कि प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। देवांशु के पिता नेत्र सहायक हैं और साधारण परिवार से आने वाले देवांशु ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर लगन और विश्वास हो तो कोई भी मंज़िल पाना मुश्किल नहीं। देवांशु की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, रिश्तेदारों और नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। विजयपुर में जश्न का माहौल है और लोग मिठाई बाँटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। अब देवांशु शिवहरे डिप्टी कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे बाइट - देवांश शिवहरे
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Sept 13, 2025 08:31:07
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर अनूपपुर मे भटकते हुए 11 वर्षीय बालक को कोतवाली पुलिस ने परिजनों से मिलवाया अनूपपुर पुलिस ने बस स्टैंड मे छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के एक 11 वर्षीय बालक को भटकते हुए पाया,बालक भूखे प्यासे भटक रहा था कोतवाली पुलिस ने कोतवाली लाकर उसके खाने पीने की व्यवस्था की और बालक की फोटो शोशल मीडिया पर शेयर की जिस पर वायरल फोटो के माध्यम से बच्चे के परिजनों को जानकारी प्राप्त हुई परिजनों के अनूपपुर पहुँचने पर पुलिस ने बच्चे तुषार यादव को उनको सुपुर्द कर दिया परिजनों ने अनूपपुर पुलिस का आभार जताया की अगर उनका बच्चा गलत व्यक्तियों के सम्पर्क मे आ जाता तो पता नहीं मिल पाता या नहीं वी ओ 01 जानकारी प्राप्त होने के बाद बच्चे की माँ उसके पिता और परिजन अनूपपुर कोतवाली पहुंचे और बताया की बगैर परिजनों को जानकारी दिए बालक तुषार यादव कही चला गया था जिसकी हम लगातार तलाश कर रहे थे तब शोसल मीडिया केमाध्यम से जानकारी प्राप्त हुई हम अनूपपुर पुलिस के आभारी है की उन्होंने हमारे बच्चे को हमसे मिला दिया अनूपपुर पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है बाइट 01 अरविन्द जैन थाना प्रभारी अनूपपुर बाइट 02 पार्वती यादव तुषार की माँ
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:30:49
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top