Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
गंदरबल में JKUM नेता शेख इश्फाक ने डेली पार्सेल ट्रेन का स्वागत किया
WMWaqar Manzoor
Sept 11, 2025 08:33:01
Ganderbal,
Ganderbal, Sept 11: Jammu and Kashmir United Movement (JKUM) President and former MLA Ganderbal, Sheikh Ishfaq, has welcomed the announcement of a daily parcel train from Budgam to New Delhi by Union Minister Ashwini Vaishnaw. Sheikh Ishfaq said the move will provide much-needed relief to apple growers and will also play a vital role in strengthening the economy of Jammu and Kashmir.
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Sept 13, 2025 08:30:17
Noida, Uttar Pradesh:- Feed ID\B\BRep- Neetu Jha\B ABVP अध्यक्ष आर्यन तंवर उपाध्यक्ष गोविंद तंवर सचिव कुणाल चौधरी संयुक्त सचिव दीपिका झा एबीवीपी राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सोलंकी हमने सभी छात्रों की सोच को ध्यान में रखकर इस मैनिफेस्टो को तैयार किया है हमने छात्रों से सुझाव भी लिए हैं और उसी आधार पर हमने मैनिफेस्टो तैयार किया है 5000 से ज्यादा छात्रों के सुझाव आए है हमने मेट्रो पास की बात कही है कॉलेज बिल्डिंग को बेहतर बनवाने की बात की है दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए फ्रेंडली कैंपस बनाया जाए 11 सूत्र का मैनिफेस्टो है आर्यन मान , अध्यक्ष उम्मीदवार , एवीबीपी हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है मेट्रो का पास छात्रों को दिया जाए सीएम रेखा गुप्ता ने इस बात पर भरोसा दिलाया है सब्सिडाइज हेल्थ इंश्योरेंस स्टूडेंट्स के लिए हो डीयू में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का दाखिला स्पोर्ट्स कोटे पर होता है लेकिन सुविधाओं की कमी है गोविंद तंवर , उपाध्यक्ष उम्मीदवार , एबीवीपी कॉलेज के हॉस्टल का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छे हो आवारा कुत्तों के लिए फीडिंग प्वाइंट बने टायलेट बेहतर बनाए जाए कुणाल चौधरी , सचिव उम्मीदवार , एबीवीपी कॉलेज में नेटवर्क की समस्या को सुलझाना हॉस्टल पीजी एलोकेशन को सही करना है
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:28:38
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:28:21
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Sept 13, 2025 08:27:19
Jalandhar, Punjab:Jalandhar : बाइक पर ट्रिपलिंग करके युवक कर रहे थे हुल्लड़बाजी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल तो पुलिस ने कर दी कार्रवाई जालंधर के पठानकोट बाईपास से दोआबा चौक की रोड पर बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करके हुल्लड़बाजी कर रहे थे। जिनकी वीडियो बना कर राहगीर द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई थी। जो वीडियो ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस द्वारा तीनों युवकों को बुलाकर उनका चालान काटा और कम उम्र के बच्चों को बाइक देने पर उनके परिवार वालों को भी सख्त चेतावनी दी है। ट्रैफिक पुलिस से इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास एक वीडियो पहुंची थी। जिसमें तीन लड़के बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करके हंगामा कर रहे थे। जिससे उन्हें खुद खतरा हो सकता था और उनकी वजह से दूसरों को भी सड़क हादसे का खतरा हो सकता था। इसके बाद तीनों युवकों के परिवार सहित बुलाया गया और उनका चालान भी काटा गया है वही परिवार को दोबारा से बच्चों को व्हीकल देने की सख्त चेतावनी भी दी गई है। बाइट : इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह
2
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 13, 2025 08:22:20
Sikar, Rajasthan:फतेहपुर सीकर सीकर रोहित गोदारा के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले आए सामने हिस्ट्रीशीटर ने फोन पर धमकी देकर मांगी रंगदारी हिस्ट्रीशीटर ने एक व्यक्ति से मांगी 2 करोड़ रुपए की रंगदारी सीकर जिले में गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी देखकर रंगदारी मांगने के मामले सामने आए हैं। यहां एक व्यक्ति से ही 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। सीकर के एक हिस्ट्रीशीटर ने ही फोन करके यह धमकी दी। फिरौती नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई। अब पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में सीकर के फतेहपुर कोतवाली थाने में बाबूलाल जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनके पास विदेशी नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम राहुल रिणाउ बताया। और कहा कि उसे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कहा कि बाबूलाल को कॉल करके कहो कि 2 करोड़ की फिरौती देवे नहीं तो हम बाबूलाल और उसके बेटे को उठा ले जाएंगे या गोली मार देंगे। रात बाबूलाल के बेटे मोहित के व्हाट्सएप पर उसी नंबर से ऑडियो मैसेज आया। उसे ऑडियो मैसेज में भी गोली मारने की धमकी दी जा रही थी। उसी दिन रात 10:30 बजे बाबूलाल के नंबर पर वापस चार ऑडियो मैसेज आए। जिनमें भी बाबूलाल और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जानकारी के मुताबिक बाबूलाल प्रॉपर्टी डीलिंग जैसे काम करते हैं। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर राहुल रिणाउ, फतेहपुर इलाके का रहने वाला है। मर्डर के मामले में बीकानेर जेल में बंद था। जेल से वह पैरोल पर वह बाहर आया। इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया।
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 13, 2025 08:21:15
Hanumangarh, Rajasthan:#Hanumangarh संगरिया बंद व्यापारी विकास जैन कि हत्या का मामला आक्रोशित नागरिकों ने रखा बाजार बंद बाजार बंद रखकर विरोध जता रहे हैं नागरिक हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे नागरिक संगरिया चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है विकास जैन का शव कल दुकान में घुसकर गोली मारकर की थी विकास की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर आरजू बिश्नोई नर कथित फेसबुक पोस्ट कर ली है हत्या की जिम्मेदारी और पोस्ट मे कहा कि विकास जैन और इसका पार्टनर विरोधी गैंग कि करते थे मदद सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी हत्या की वारदात मृतक के घर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमें एसपी हरी शंकर ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की कही बात @vishwaskumar001 @HmghPolice
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 13, 2025 08:20:40
Ambala, Haryana:बाढ़ के बाद कीचड़ से परेशान जनता एंकर -- अंबाला में आई टांगरी नदी में बाढ़ के बाद अब उसके साइड इफेक्ट सामने आने लगे है ! टांगरी नदी के साथ लगती कॉलोनियों से धीरे धीरे पानी उतर रहा है लेकिन अभी भी गलियों में पानी खड़ा है और बाढ़ के बाद जो कीचड़ फैला है उससे लोग काफी परेशान ! लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है ! बच्चों को स्कूल आने जाने में बड़ी दिक्कत हो रही है ! लोगों का घर का सामान भी खराब हो गया है! लोगों को अब बीमारियां फैलने का भी डर सताने लगा है ! लोग प्रशासन से इस और ध्यान देने की अपील कर रहे है ! वि ओ -- 2023 के बाद एक बार फिर से टांगरी नदी में 42 हजार क्यूषिक से ज्यादा पानी आया जिससे आसपास की कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए ! बाढ़ के बाद अब उसके साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे है ! लोगों का घर का सामान खराब हो गया है ! कॉलोनियों को महिलाओं और लोगों का कहना है कि 29 अगस्त को पानी आ गया है तब से अभी तक गलियों में पानी खड़ा है ! महिलाओं का कहना है कि हालात इतने खराब है कि 29 तारीख से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है ! लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से 2023 में भी कोई नहीं आया था और अब की बार भी कोई नहीं आया है ! लोगों को अब बीमारियां का भी खतरा सताने लगा है ! लोगों को पैरों के इन्फेक्शन होने लगा है और भी कईं प्रकार की बीमारियां होने लगी ! मीडिया से बात करते महिलाओं की आंखों में आंसु साफ दिखाई दे रहे थे ! लोगों ने प्रशासन से इस और ध्यान देने की गुहार लगाई है ! बाइट -- 01 अनिता सैनी , स्थानीय निवासी ! बाइट -- 02 रेखा , स्थानीय निवासी ! बाइट -- 03 विजय , स्थानीय निवासी !
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 13, 2025 08:20:26
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर सुनीता मिश्रा द्वारा औरंगजेब और अकबर पर की गई टिप्पणी का मामला अब गरमाने लगा है। प्रोफेसर मिश्रा के विरोध में एबीवीपी की बैनर तले छात्रों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोप कुलगुरु को तत्काल अपने पद से हटाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी ने कहा कि कुलगुरु प्रोफेसर मिश्रा इतिहास के तथ्यों को तोड़ मरोड़ के बता रही है। मेवाड़ की धरती पर मुगल शासको की तारीफ करना यहां के वीर महाराणा का अपमान करने के समान है। बाईट- पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, महानगर मंत्री, एबीवीपी
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 13, 2025 08:19:59
Karauli, Rajasthan:जिले के न्यायालयो में हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले के न्यायालयो में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश करौली माधवी दिनकर के निर्देशन में जिले के न्यायालय में 8 बेंचो का गठन किया गया । जिनमें कुल 22043 प्रकरण रखे गए हैं । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ममता चौधरी ने बताया कि लोक अदालत में जिले के न्यायालयों, समस्त राजस्व न्यायालय, जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग करौली एवं श्रम विभाग करौली में सभी प्रकृति के लंबित व प्री लिटिगेशन विवादों से संबंधित प्रकरण रखे गए। जिले के लिए गठित 8 बेंचो में कुल 22043 प्रकरण रखे गए जिनमें 18561 प्री लिटिगेशन प्रकरण व 3482 जिले के न्यायालयों मे लंबित प्रकरण शामिल है। लोक अदालत ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन माध्यम से भी की जा रही है । लोक अदालत के लिए करौली जिले में 8 बेंचो का गठन किया गया । जिनमें करौली में 3, हिंडौन मे 2, श्री महावीर जी में 1, टोडाभीम में 1, सपोटरा मुख्यालय मे 1 बेंचो का गठन किया गया । लोक अदालत मे पक्षकारों के मध्य समझौता वार्ता कर प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top