Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
JK शिक्षा विभाग ने कश्मीर और जम्मू के ठंडावकाश की तारीखें जारी कर दीं
WMWaqar Manzoor
Nov 25, 2025 09:34:03
The Jammu & Kashmir School Education Department on Tuesday issued the winter vacation schedule for all government and recognised private schools up to the Higher Secondary level in the Kashmir Division and the winter-zone areas of Jammu Division. According to Government Order No. 665-JK (Edu) of 2025, the vacations will be observed as follows:Pre-primary (Balvatika): Nov 26, 2025 to Feb 28, 2026. Classes 1 to 8: Dec 1, 2025 to Feb 28, 2026. Classes 9 to 12: Dec 11, 2025 to Feb 22, 2026. The government warned that any violation of the schedule by heads of institutions or teaching staff will attract strict action under rules.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KAKapil Agarwal
Nov 25, 2025 11:20:25
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग। साइबर सेल, सर्विलांस, साइबर काउंटर इंटेलिजेंस, ताजगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई होटल में गुप्त मीटिंग कर साइबर फ्रॉड की तैयारी कर रहे गिरोह के 8 आरोपी दबोचे गए 42 एटीएम, 11 चेकबुक, 9 मोबाइल, नेपाली मुद्रा, कार समेत बड़ी मात्रा में सामान बरामद एप के जरिए लाखों-करोड़ों की साइबर ठगी करते थे गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ में खुलासा व्हॉट्सऐप ग्रुप से चलता था पूरा रैकेट दिल्ली, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, फिरोजाबाद के आरोपी शामिल खातों की व्यवस्था करने पर अभियुक्तों को मिलता था 2% कमीशन दुबई में प्रशिक्षण पाकर भारत में शुरू किया था साइबर क्राइम थाना ताजगंज में धारा 318(4)/111(3)/61(2) B.N.S. में मुकदमा दर्ज आरोपी कई राज्यों में साइबर ठगी, चोरी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी पुलिस टीमें
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Nov 25, 2025 11:20:03
Fazilka, Punjab:फाजिल्का पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर विशेष आपरेशन के जरिए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जिनसे 10 पैकेट में बंद 5 किलो से अधिक हैरोइन बरामद हुई है । हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस व चार मैगजीन भी बरामद किए है । पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने यह खेप ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाई थी । हालांकि इस मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है । जिसकी तलाश की जा रही है । एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि जिले के जलालाबाद की सदर पुलिस के एसएचओ मैडम शिमला रानी की अध्यक्षता में पुलिस टीम ने बीएसएफ के साथ मिलकर साझे तौर पर आपरेशन चलाया और कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है । जिनसे पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के घर के प्रांगण में छिपा कर रखी पांच किलो से अधिक हेरोइन, एक पिस्तौल, तीन मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए है । आरोपियों की पहचान करनैल सिंह पुत्र लक्खा सिंह वासी गांव चक्क बजीदा, गुरप्रीत सिंह पुत्र कुंदन सिंह वासी चक्क टाहलीवाला और बलविंदर सिंह उर्फ सोनू पुत्र खान सिंह वासी गांव चक्क टाहलीवाला के रूप में हुई है । हालांकि पुलिस ने गुरप्रीत सिंह और करनैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है । जबकि सोनू की गिरफ्तारी बाकी है । एसएसपी का कहना है कि सोनू पाकिस्तान से संपर्क कर हेरोइन की खेप मंगवा रहा था । और उसके द्वारा ही ये कंसाइनमेंट ड्रोन के जरिए मंगवाई गई। जिसके गिरफ्तार होने के बाद मामले में और खुलासे होने की संभावना है । एसएसपी का कहना है कि पकड़े गए आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में माना है उक्त आरोपी हेरोइन का काम करते है । आरोपियों की पूछताछ पर पुलिस ने सोनू के घर से दस पैकेट में बंद 5 किलो 445 ग्राम हेरोइन बरामद की है । हालांकि इसके साथ ही एक स्टार पिस्टल और चार मैगजीन, 13 कारतूस बरामद हुए है । दोनों आरोपियों से मिले मोबाइल फोन की जांच की जा रही है । और आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहराई से जांच की जाएगी ।
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Nov 25, 2025 11:18:56
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Nov 25, 2025 11:18:27
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -सरगुजा सहित संभाग के विभिन्न इलाकों में डीजल की चोरी और लूटपाट करने वाले एक गिराह का पर्दाफाश करते हुए सरगुजा पुलिस ने मध्यप्रदेश के कोतमा सिलपुर निवासी चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। देर रात पुलिस ने पीछा कर गाड़ी अड़ाया तो स्कार्पियो से भाग रहे बदमाशों ने पिकअप को तेज ठोकर मारने के बाद नीचे उतरे और गुलेल से पुलिस कर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे जान जोखिम डालते हुए आरक्षक अतुल सिंह ने साहस के साथ जब दबोचने का प्रयास किया तब आरोपियों ने चाकू से उन्हें जख्मी भी कर दिया। जिससे साथ में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने भी हिम्मत दिखाई और चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। आरोपियों के कब्जे से स्कार्पियों में खाली व डीजल से भरा हुआ कंटेनर भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि डीजल चोर गिरोह के द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व शहर के नमनाकला में एक ट्रक चालक को गुलेल से घायल कर व चाकू से धमकी दे डीजल की लूटपाट की थी। लगातार हो रही वारदातों से न सिर्फ ट्रक चालकों की नींद उड़ी हुई थी बल्कि पुलिस भी परेशान थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 220 लीटर डीजल, जार्किन, स्कार्पियों वाहन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 25, 2025 11:17:51
Jaipur, Rajasthan:राजसमंद में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर राजसमंद में एक 12 चक्का ट्रक पकड़ा गया था। ट्रक संख्या HR-55-AM-7287 में बॉटल्ड इन ऑरिजिन और हरियाणा में बिक्री योग्य ब्रांड की शराब की 105 पेटियाँ जब्त की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपए है। वाहन की कीमत भी लगभग 35 लाख रुपए है। गिरफ्तार आरोपी: गणपत सिंह और ईश्वर सिंह निवासी बदनोर, जिला ब्यावर। टीम में लोकेश जोशी, विकास शर्मा, चक्रवर्ती सिंह, मनीषा पुरोहित, कविता चरण उपस्थित रहे। चक्रवर्ती सिंह का विशेष योगदान रहा। यह एक माह में बड़ी वाहन ट्रक पकड़ने की यह तीसरी कार्रवाई है。
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 25, 2025 11:17:38
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 25, 2025 11:17:28
Churu, Rajasthan:चूरू। गैंगस्टर वीरेंद्र चारण द्वारा व्यापारी से रंगदारी मामले के प्रकरण में जिले की रतनगढ़ पुलिस ने 32 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी फारुख रतनगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर तथा पार्षद प्रतिनिधि है। आरोपी के खिलाफ हथियारों की खरीद-फरोख्त के मामले भी दर्ज है। सीआई गौरव खिड़िया ने बताया कि रतनगढ़ के एक व्यापारी को गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के नाम से दो करोड़ की रंगदारी की धमकी मिली थी। प्रकरण में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिस पर रतनगढ़ के रेलवे घुमचक्कर निवासी उमर फारूख खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का गैंगस्टर वीरेंद्र चारण से लंबे समय से संपर्क बताया गया है。
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 25, 2025 11:16:57
Ajmer, Rajasthan:पुष्कर (अजमेर) में देवनगर रोड बांसेली स्थित सरकारी नाले पर अवैध अतिक्रमण का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। स्थानीय निवासियों ने SDM गुरु प्रसाद तंवर को ज्ञापन सौंपकर नाले से अतिक्रमण हटाने और क्षेत्र में बढ़ रही अव्यवस्थाओं पर त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है। निवासियों के अनुसार सुशीला नाम की किन्नर ने नाले की भूमि पर कथित तौर पर अवैध निर्माण कर रखा है, जिससे नाले का प्राकृतिक बहाव रुक गया है। इसके परिणामस्वरूप गंदा पानी, कचरा और अपशिष्ट नाले में जमा होते हैं, कॉलोनी में बदबू फैलती है और मच्छरों की गिनती बढ़ी है। कई घरों के सामने पानी भरने की स्थिति बन रही है और बीमारी का खतरा बढ़ गया है। आरोप लगाए गए हैं कि अवैध निर्माण से उत्पन्न गंदा पानी और कचरा सीधे आम रास्ते पर छोड़ दिया जा रहा है, जिससे आवाजाही प्रभावित हो रही है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार बार-बार आपत्तियां दर्ज कराने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। क्षेत्रवासी सुशीला किन्नर पर दुर्व्यवहार और कॉलोनी में अशांति फैलाने के आरोप भी ले रहे हैं, रोहगन लोगों के साथ विवाद और अभद्र व्यवहार की घटनाओं की शिकायत भी की गई है। सोशल मीडिया पर भ्रामक रील बनाकर कॉलोनी की गलत छवि पेश करने का आरोप भी लगाया गया है, ताकि अनावश्यक बदनामी हो। अवैध कब्जा हटाकर नाले को पुनः चालू कराए जाने और आम रास्ते को सुगम बनाने के लिए प्रशासन से मांग की जा रही है ताकि कॉलोनी में स्वच्छता और सुरक्षा की स्थिति बहाल हो सके। बाइट्स में क्षेत्रवासी औरSDM के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें कार्रवाई की तगड़ी उम्मीद है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 25, 2025 11:16:40
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - जिले के मवई थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है जहाँ अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना में जान गंवाने वाले युवक की पहचान डिंडोरी जिले के निवासी सालिकराम धुर्वे के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक तेज रफ्तार में बाइक से गुजर रहे थे और वाहन पर नियंत्रण खो बैठे और पेड़ से जा टकराये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मवई अस्पताल लाया गया है। फिलहाल मवई पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि अभी 2 दिन पूर्व भी इसी थाना क्षेत्र में 2 बाइक आपस में टकराई थी जिसमें 3 युवकों की मौत हुई थी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top