Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
भारतियों के Iran जाने के लालच से बचें: खतरनाक धोखा सामने
BPBramh Prakash Dubey
Sept 19, 2025 16:50:45
Delhi, Delhi
Advisory on recent incidents involving Indian nationals travelling to Iran  September 19, 2025 There have been a number of recent cases involving Indian citizens who have been lured to travel to Iran on false promises of employment, or with assurances that they would be sent further to third-countries for employment. Upon reaching Iran, these Indian nationals have been kidnapped by criminal gangs and ransoms have been demanded from their families for securing their release. 2. In this context, all Indian citizens are strongly cautioned to exercise the strictest vigilance regarding such employment promises or offers. In particular, it may be noted that the Government of Iran allows visa-free entry to Indians only for tourism purposes. Any agents promising visa-free entry into Iran for employment or other purposes may well be in connivance with criminal gangs. Indian citizens are therefore advised not to fall prey to such offers.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAJEEV SHARMA
Sept 19, 2025 19:00:30
Bahraich, Uttar Pradesh:रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच से बड़ी ख़बर, यूपी पंचायत चुनाव से पहले बहराइच में वोटर लिस्ट में 3 लाख 42 हजार 965 मतदाता पाएं गए संदिग्ध, वोटरलिस्ट में दर्ज कई मतदाताओं के नाम पाए गए डुप्लीकेट,,, जिला निर्वाचन आयोग ने पंचायत मतदाताओं के सत्यापन का निर्देश देते हुए पत्र जारी कर खंड विकास अधिकारी को बनाया नोडल अधिकारी,, इतनी बड़ी संख्या में गड़बड़ी से निर्वाचन विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल,,, यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है,,, पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच मतदाता सूची को लेकर बड़ी गड़बड़ी आई सामने,,, लाखों की संख्या में संदिग्ध मतदाता पाए गए दर्ज,,, जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 24 लाख 65 हजार 320 मतदाता हैं,,, इनमें से ग्राम पंचायतों के करीब 3 लाख 42 हजार 965 मतदाता संदिग्ध पाए गए हैं। चुनाव आयोग ने इन संदिग्ध नामों की सूची जिले के निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी है। जिला निर्वाचन आयोग इनकी जांच बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफिसर से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शुक्ला ने बताया कि संदिग्ध मतदाताओं की लिस्ट पर अब जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। सूची में पाएं गए मतदाताओं की डुप्लीकेशी को बीएलओ स्तर पर प्रत्येक नाम का सत्यापन कराया जा रहा है। बीएलओ यानी (बूथ लेवल ऑफिसर)से जांच कराकर मतदाता सूची से दर्ज संदिग्धों और डूप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे। *बाइट - राजेश शुक्ला* *(सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बहराइच)*
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 19, 2025 18:48:40
Delhi, Delhi:स्लग ID- नीरज 10PM PTC पीटूसी-1 नीरज गौड़... ((आज की स्पेशल रिपोर्ट में आपको बताएंगे, ये रोहित गोदारा कौन है और लॉरेन्स गैंग के साथ इसकी हिस्ट्रीशीट क्या है. लेकिन उससे पहले दिशा पाटनी वाले केस में सनातन के नाम पर इसकी सनक समझिए. दिशा पाटनी फायरिंग केस में जब यूपी पुलिस ने 2 आरोपियों को घटना के 6 दिन के भीतर मार गिराया, तो रोहित गोदारा भड़क गया. इसने ना सिर्फ यूपी पुलिस के सिपाहियों को गैर सनातनी करार दिया, बल्कि इससे भी बड़ी वारदात की धमकी दे डाली...)) पीटूसी- 2नीरज गौड़ ((दरअसल एनकाउंटर में मारे गए अपने 2 गुर्गों को सनातन के लड़ाके घोषित कर ना सिर्फ सहानुभूति बटोरने की कोशिश की थी, ताकि वो युवाओं के बीच उसकी पहचान एक धर्म रक्षक की बने, बल्कि इस बहाने धमकी और अपने गैंग की धमकी के साथ सनातन के असली रक्षकों पर भी निशाना साधने की कोशिश की. लेकिन गोदारा ये भूल गया, कि ये योगी राज है और यहां अपराध पर जीरो टोलरेंस वाली पॉलिसी चलती है.)) पीटूसी- 3- नीरज गौड़ ((तो फिर दिशा पाटनी फायरिंग केस में ऐसा क्या हो गया, कि लॉरेन्स के गैंग में सनातन को लेकर ही गैंगवार शुरु हो गई? रोहित गोदारा का गैंर खुद को सनातन का रक्षक और लॉरेन्स का गैंग रोहित को गुर्गों को फर्जी सनातनी करार देने लगा? बात यहां तक आ पहुंची, कि लॉरेन्स गैंग ने रोहित गोदारा के गुट से ना सिर्फ पल्ला झाड़ा, बल्कि युवाओं को इनके झांसे में नहीं आने की सलाह तक दे डाली)) पीटूसी-4 नीरज गौड़ ((अगर लॉरेन्स गैंग की हिस्ट्री शीट देखें, तो उसके गैंग में यूपी के कई शूटर्स मिल जाएंगे, चाहे मोहाली के आईबी हेडक्वार्टर पर अटैक हो, या जयपुर के कारोबारी पर हमला. इन सभी मामलों में शूटर्स यूपी से ही निकले. इस गैंग का जाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर बहराइच और गोरखपुर तक फैला था. लेकिन यूपी एसटीएफ ने ना सिर्फ इन्हें पकड़ना शुरु किया, बल्कि इसी मई में विस्नोई गैंग के कुख्यात शूटर नवीन कसाना को हापुड़ मुठभेड़ में मार गिराया...))
5
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 19, 2025 18:48:32
Jammu, :Breaking उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू उधमपुर, 19 सितम्बर ( रवि शर्मा ) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ डोडा-उधमपुर बॉर्डर के सेओज धर इलाके में चल रही है। सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने भारतीय सेना की पार्टी पर फायरिंग की, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं। क्षेत्र में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है। वहीं, अतिरिक्त सुरक्षाबल भी मौके पर भेजे गए हैं ताकि आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 19, 2025 18:48:27
Gorakhpur, Uttar Pradesh:Date: 19-09-2025 लोकेशन गोरखपुर - स्लग: गोरखपुर में डीआईजी की हाईवे पर रात्रि गश्त एंकर: गोरखपुर से बड़ी खबर… शुक्रवार की देर रात डीआईजी रेंज एस. चनप्पा ने हाईवे पर खुद मोर्चा संभाला। बेलीपार टोल प्लाज़ा के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। डीआईजी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पशु तस्करों के खिलाफ सतर्कता में कोई ढिलाई न बरती जाए। अधिकारियों का सन्देश साफ है कि किसी भी कीमत पर अब पशुओं की तस्करी नही होनी चाहिए। गोरखपुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात पुलिस की चेकिंग अभियान ने तस्करों में हड़कंप मचा दिया। डीआईजी एस. चनप्पा ने स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर न केवल चेकिंग का जायज़ा लिया बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के भी निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि रात्रि गश्त को और मजबूत किया जाए और खासतौर पर पशु तस्करी जैसे मामलों में किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तो गोरखपुर पुलिस अब हाईवे पर और ज्यादा सख़्ती से नज़र रखेगी… ताकि अपराधियों और तस्करों की कोई भी साज़िश सफल न हो सके।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 19, 2025 18:45:11
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*पुल पर पानी के बीच लटका लोडिंग वाहन, बीच मझधार आफत में आई जान....* *चालक पानी में बहा, क्लिनर ने कुंद कर बजाई जान....* ANCHOR: मध्यप्रदेश के मंदसौर में चंबल नदी पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पिकअप लोडिंग वाहन पुल पर लटक गया, पानी के बीच मझधार में लोगों की जान अटक गई। लोडिंग वाहन चालक पूल पर पानी होने के बावजूद भी पुल पार कर रहा था, तभी पिकअप का पिछला हिस्सा पुलिया के बीच फंस गया और पिकअप वाहन बीच मझधार में फस गया। फिर क्या था, पिकअप में सवार चालक और क्लीनर की जान आफत में आ गई। हादसे में क्लिनर में तो कुद कर स्वयं को बचा लिया, लेकिन चालक पानी में बह गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। दरअसल घटना मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव की है, जिले मे बारिश तो फिलहाल थम चुकी है लेकिन नदियों के अफान के चलते पुल पुलिया और रपट पर पानी का बहाव है, इसी तरह भरतपुरा गांव के पास इस पुल पर भी पानी का बहाव है, शुक्रवार दोपहर जब एक लोडिंग वाहन पुल को पार कर रहा था, लेकिन बड़े हादसे का शिकार हो गया, लोडिंग वाहन के बीच पानी फंस जाने के बाद वाहन सवार दो लोगों कि जान पर आफत बन आई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लापता चालक को खोजने लिए SDRF टीम की मदद से रेस्क्यू शुरू किया, अंधेरा होने से पानी में बहे चालक का कोई पता नहीं हो पाया, पुलिस और SDRF की टीम रेस्क्यू को कल सुबह फिर शुरू करेंगी। Visual- पुल पर लटका पिकअप वाहन, मौके पर लोगों की भीड़, पुलिस बल, SDRF टीम का रेस्क्यू
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 19, 2025 18:30:39
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां साधुओं से भरी एक कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे बने बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी। हादसे में अब तक 3 साधुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 3 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एक साधु की तलाश एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार कर रही है। जानकारी के मुताबिक चित्रकूट से सात साधू धार्मिक यात्रा पर कार द्वारा मुलताई से चित्रकूट के लिए निकले थे। देर शाम करीब साढ़े पांच बजे जैसे ही उनकी कार छिंदवाड़ा–बैतूल नेशनल हाईवे पर लावाघोघरी थाना क्षेत्र के सांवरी चौकी के ग्राम टेमनी खुर्द के पास पहुंची, अचानक कार का टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पास ही बने बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जेसीबी मंगाई गई और एनडीआरएफ–एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला। कार को बाहर निकाला गया, जिसमें तीन मृतकों के शव फंसे मिले। वहीं, तीन साधुओं को सुरक्षित बचा लिया गया, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। देर रात तक एक साधु की तलाश जारी रही। छिंदवाड़ा–बैतूल हाईवे पर हुआ यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और बिना मुंडेर बने कुओं की खतरनाक स्थिति पर सवाल खड़े करता है। प्रशासन अब इस मामले की जांच कर रहा है। बाइट -1- भावेश पवार,प्रत्यक्षदर्शी बाइट -2- आर पी चौबे,थाना प्रभारी मोहखेड़
2
comment0
Report
IAImran Ajij
Sept 19, 2025 18:30:24
Bagaha, Bihar:BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVO VISUAL VIDEO OF RESCUE PIC 1909ZBJ_BAGA_FLOOD_R ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ नेपाल के तराई क्षेत्र में हों रही वर्षा के कारण पहाड़ी नदियों में एकाएक उफ़ान आ गया । नतीजतन ट्रैक्टर ट्राली सवार दर्जनों लोग बाढ़ में डूबने से बाल बाल बचें । दरअसल रामनगर प्रखंड अंतर्गत दुर्गम दोन के इलाके में हरहा नदी पार करते वक्त ग्रामीण नदी की तेज धारा में फंस गए । गनीमत रही की चालक की सूझ बुझ से ट्रैक्टर नदी के किनारा तक पहुंच गईं जहाँ छलांग लगाकर तैरने के बाद सबों की जान बची । बताया जा रहा है की दोन के गोबरहिया थाना क्षेत्र से सभी लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर हरनाटांड़ बाजार करने जा रहे थे । तभी हरहा नदी में अचानक उफान आ गया और ट्रैक्टर समेत ट्राली नदी की बीच धारा में फंस गया । राहत की बात है की हिम्मत जुटा कर ग्रामीणों ने एक दूसरे का सहयोग करके अपनी जान बचाई और बड़ी मुश्किल के बाद नदी से बाहर निकल आए । बता दें की गोबरहिया के मंजीत महतो का ट्रैक्टर अब भी नदी में फंसा हुआ है जिसका रेस्क्यू कर सुरक्षित निकालने के लिए मशक्कत किया जा रहा है । ट्रैक्टर पर करीब दो दर्जन महिला-पुरुष सवार थे जो अब पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकल गए हैं । इधर मौसम विभाग ने अभी कुछ दिनों तक भारी बारिश क़ो लेकर अलर्ट जारी किया है लिहाजा लोगों से प्रशासन ने नदियों के गहरे पानी में नहीं जाने की अपील करते हुए दोन समेत सुदूरवर्ती क्षेत्र की पहाड़ी नदियों क़ो पार करने से भी मनाही किया है । हालांकि इन पहाड़ी नदियों में स्वाभावतः पानी एकाएक बढ़कर तबाही मचाता है जबकि बारिश रुकने पर महज़ कुछ घंटे बाद पानी उतर भी जाया करता है बावजूद इसके पहाड़ी नदियों के पानी में करंट ख़तरनाक व जानलेवा साबित होता है ।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 19, 2025 18:15:09
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top