Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
दिल्ली के तिहार जेल में गौशाला और डिजिटल आईटी पहलों का उद्घाटन
PSPramod Sharma
Nov 20, 2025 03:31:48
A new Gaushala at Tihar complex and three ICT (Information and communication technology) initiatives were inaugurated by Hon’ble Lieutenant Governor Sh. Vinai Kumar Saxena ji in the presence of Sh. Ashish Sood ji, Hon’ble Home Minister, GNCT of Delhi and Senior Officers of GNCT of Delhi. These initiatives are inspired by the vision of Hon’ble Prime Minister Sh. Narendra Modi ji and it not only an event but a movement that commence India’s rich tradition with modern innovation. On this occasion Delhi Lieutenant Governor Shri Vinai Kumar Saxena said that the Tihar Gaushala and Tihar Bakery mark a significant step towards the reform and rehabilitation of prisoners, which will contribute to a positive change in society. Shri SBK Singh, Director General of Prisons, is commended for his leadership and innovation, who has played a key role in making this initiative a success. At the event Delhi Home Minister Shri Ashish Sood said that today the Lieutenant Governor of Delhi, Shri Vinai Saxena, inaugurated a new cowshed (gaushala) in Tihar Jail No. 7, and also launched an IT initiative at the Tihar Jail Headquarters. He stated that this is not just an administrative programme, but an important effort to advance social responsibilities with a scientific approach. Detailed information about these initiatives was presented before us, and what impressed me the most was the impact assessment of the schemes. Shri Sood said that introducing schemes is easy, but ensuring their proper implementation and real impact is the true measure of a government’s success. It is extremely important to understand what effect these schemes have on our lives, and assessing this impact scientifically is essential. The numerous innovations undertaken by the jail administration are a testament to this effort. Their initiative to scientifically study society’s needs and share relevant data and information with the Delhi Government is truly inspiring. Speaking about cow therapy, Shri Sood said that for inmates suffering from loneliness. cow therapy offers a new ray of hope. It is a psychological method that can help eliminate loneliness. Shri Sood also said that he has proposed to the Hon’ble Lieutenant Governor the creation of a state-of-the-art gaushala in Tihar Jail, with financial assistance from the government and a well-organized system for the upkeep of cattle. This would further strengthen the initiative, enabling the shelter, care, and service of a larger number of stray cattle. while also achieving the desired outcomes. The Home Minister said that between 1 January 2025 and 19 January 2025, Delhi Police received 25,000 complaints related to stray and abandoned cattle. Our existing gaushalas have a total capacity of 19,800, whereas more than 21,800 animals are currently sheltered. In such a situation, the new initiative at Tihar Jail where currently 10 cows have been given shelter may seem like a small beginning, but it is a visionary step. He congratulated the jail administration, the DGP, and the entire team for taking this important step. Shri Sood also spoke about Tihar Jail Bakery’s products. stating that the items produced in Tihar Jail are of excellent quality. He said he would request the Hon’ble Chief Minister of Delhi, Smt. Rekha Gupta, to bring a proposal before the Cabinet to allow the use of Tihar Bakery products in all Delhi government offices. This will not only increase Tihar Jail’s revenue but will also boost the morale of our inmate brothers. Taking forward the Hon’ble Prime Minister’s message of self-reliance, our effort is to give greater encouragement to products made in Tihar Jail. Under the guidance of the Lieutenant Governor, work is also underway to form a society that will efficiently handle the sales, management, and distribution of these products. Shri Sood also welcomed the jail administration’s initiative to register NGOs online for community service and reformative work inside the jail. He said this will ensure that NGO registrations are handled with greater transparency. It positions Tihar as a centre of learning, compassion and transparency. Gaushala at Tihar will focus on the preserving indigenous cow breeds particularly Sahiwal cows. This will also enable the inmates to generate their income and to support their family with increasing income even while remain in jails. The Gaushala will also provide an opportunity of cow therapy to the inmates who are lonely and don’t get visits from family or friends. The second initiative is the digital integration of Tihar baking school and making Tihar products available online through ONDC and “my store” platform so as to enable the Tihar products at door steps. This means people can now have easy access and they can purchase Tihar products from their homes, supporting the inmates and their efforts. The Inventory Management System inaugurated today stream line the management of essential supplies like food, medicine and other essential items. It will enable real time tracking in procuring these items. Also it will create alerts for re-orders and procurements, thereby ensuring transparency, accountability and efficiency in the system. It will strengthen the frame work of smart governance in the present system. In alignment with digital India a new website for NGO in Tihar has been inaugurated today. NGO now can register free of cost through this website and after approval, they can start working on it. Now it will easier for NGOs to work together and upload their activities online on the website. This initiative will bring NGOs together, creating a collaborative effort that benefits inmates. Under the leadership of DG Prisons Sh. SBK Singh, Tihar is moving towards a model of humanity and self-reliance, setting an inspiring example.
125
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar1
Nov 20, 2025 04:36:37
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में एक मराठी व्यवसायी के बेटे, कक्षा 10 के छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दी।लिस को मौके से एक पेज की सुसाइड नोट मिली है, जिसमें स्कूल की कई शिक्षिकाओं द्वारा किए गए उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। नोट में यह भी लिखा है कि ऐसी घटनाएँ किसी और बच्चे के साथ न हों और अपने माता-पिता से क्षमा भी मांगी है। सुसाइड नोट के अनुसार, आत्महत्या के लिए शिक्षिका मनु कालरा, युक्ति महाजन, जूली वर्गीस और प्रिंसिपल अपराजिता पाल को ज़िम्मेदार ठहराया गया है।मृतक के पिता प्रदीप पाटिल ने सेंट कोलंबस स्कूल, शिक्षिकाओं और प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में दर्ज है कि 16 साल के छात्र का स्कूल में लगातार छात्रावरील छळ/उत्पीड़न हो रहा था।
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Nov 20, 2025 04:36:24
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Nov 20, 2025 04:35:44
Gaya, Bihar:महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन का किया गया शुरुआत,सैकड़ों बौद्ध भिक्षुओं व बौद्ध श्रद्धालुओं ने लिया भाग। बिहार के बोधगया में चल रहे महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन का शुरुआत पूरे विधिवत रूप से किया गया। इस आंदोलन का आयोजन ऑल इंडिया बुद्धिस्ट फोरम के बैनर तले महुआबाद स्थित डॉ आंबेडकर बुद्ध विहार में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बौद्ध भिक्षुओं व बौद्ध श्रद्धालुओं शामिल हुए।इस संबंध में आयोजक आकाश लामा ने बताया कि 20 20 नवंबर से इसकी शुरुआत की गई है जो अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना पूर्ण रूप से शुरू किया गया उनका कहना है कि बोधगया मंदिर अधिनियम 1949 संविधान के अनुच्छेद 13 25 26 और 29 का उल्लंघन करता है और बहुत समुदाय को प्रबंध अधिकारों से वंचित रखना है संगठन ने प्रशासन से धरना हेतु अनुमति मांगी है और कहा है कि आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और संविधान सम्मत रहेगा。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 20, 2025 04:34:59
Damoh, Madhya Pradesh:भारतीय संगीत के संरक्षण के लिए जारी है स्पिक मैके की विरासत श्रृंखला, दमोह में दो दिन में आधा दर्जन स्कूलों में पद्म श्री भारती बंधुओं ने सिखाए गुर.. एंकर/ भारतीय संस्कृति और संगीत के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में पांच दशकों से सक्रिय इंटरनेशन संस्था स्पिक मैके की विरासत श्रृंखला लगातार जारी है और इस श्रृंखला के तहत आने वाली पीढ़ी को भारतीय पुरातन संगीत से जोड़ने का सिलसिला भी चल रहा है। स्पिक मैके के दमोह चेप्टर में इन दिनों विरासत श्रृंखला के तहत जिले के स्कूलों में विशेष रूप से बच्चों को भारतीय संगीत से जोड़ने की मुहिम अपना असर दिखा रही है और नई पीढ़ी के बच्चे इसमें उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं । इस साल देश भर में ख्याति प्राप्त गायक पद्म श्री भारती बंधु बच्चों के बीच जा रहे है और उन्हें संगीत की बारीकियों के साथ उसके महत्व को समझाने का काम कर रहे हैं। जिले के स्कूलों में संगीत के विशेष आयोजनों के बीच बच्चों की शंका समाधान के साथ इस विधा में खुद को सक्षम बनाने के गुर भी बताए जा रहे है। स्पिक मैके दमोह में पिछले 34 सालों से इस दिशा में काम कर रहा है और देश के जाने माने चेप्टर में इसकी गिनती होती है। संस्था से जुड़े लोगों के मुताबिक उनका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि आने वाली पीढ़ी अपने परंपरागत संगीत से जुड़ी रहे और इन सालों में उनकी कोशिश के अच्छे परिणाम भी सामने आए है, उनके मुताबिक संस्था खास तौर पर उन स्कूलों को फोकस किए है जहां संसाधनों का अभाव है लेकिन इन स्कूलों में प्रतिभाएं है जिन्हें तलाशने के साथ तराशने का काम भी हो रहा है। जो संस्थाएं हर साल इस तरह के आयोजन करती हैं उनमें दमोह का नवजागृति स्कूल खास है जहां 35 सालों से लगातार ये आयोजन हो रहा है, स्कूल प्रिंसिपल रुबीना डेनियल की माने तो इस स्कूल के बच्चों को साल भर इस आयोजन का इंतजार रहता है और इसके जरिए उनके स्कूल के बच्चे प्रेरणा लेकर इस क्षेत्र में काम करते है और प्रदेश और देश के कई बड़े मंचों तक जाकर भारतीय संगीत को जन जन तक पहुंचाने का काम करते है। विरासत श्रृंखला में इस बार पधारे पद्म श्री भारती बंधु की माने तो आज जब अलग अलग तरह के संगीत दुनिया के सामने है उस दौर में भारतीय पुरातन संगीत को सहेजना कठिन काम है लेकिन स्पीक मैके जैसी संस्थाएं कारगर साबित हो रही है और वो दशकों से इस संस्था का काम देख रहे हे और खुशी है कि संस्था अपने उद्देश्य में सफल भी हो रही है。
0
comment0
Report
UPUmesh Parab
Nov 20, 2025 04:34:33
Oros, Maharashtra:सिंधुदुर्ग --- अखेर कणकवली नगरपंचायत साठी राणे बंधू आमने सामने.. संदेश पारकर यांच्या प्रचारासाठी शिवसेना आमदार आणि नारायण राणे यांचे जेष्ठ पुत्र कणकवलीच्या मैदानात... भाजपा विशेषतः पालकमंत्री नितेश राणे यांना रोखण्यासाठी सर्वपक्षीयांनी केलीय शहरविकास आघाडी.. या आघाडीला शिंदेच्या शिवसेने दिलाय पाठिंबा... संदेश पारकर आणि इतर सर्व उमेदवारांना निवडून आणण्याचा निलेश राणे यांनी केलाय निर्धार... नितेश राणे यांच्या बंगल्यासमोर असलेल्या माजी आमदार राजन तेली यांच्या बंगल्यावर रात्री उशिरा पर्यंत रंगली खलबते... राणे बंधू येणार आमने सामने... खासदार नारायण राणे नेमकी कोणती भूमिका घेणार सर्वांचेच लागले लक्ष सिंधुदुर्ग आमदार निलेश राणे भाषण पॉईंटर शहर विकास आघाडीसाठी एवढी मोठी गर्दी जमविणे हे संदेश पारकर यांचे कौतुक राजकारणातील नाक म्हणजे कणकवली होय आज कणकवलीला विकासाची गरज असून नगरविकास खात्याकडून मोठा निधी कणकवली शहरासाठी देणार संदेशजी तुम्ही पुढे व्हा, आम्ही तुमच्या सोबत आहोत विकासाच्या मुद्द्यावर निवडणूक व्हायला हवी. संदेश पारकर तुमचा विजय निश्चित कणकवलीत झेंडा शहर विकास आघाडीचा लागणार गुलाल आपलाच उडणार; फटाके आपलेच फुटणार मी एकटा जिंकलो नाही, माझ्या माणसांमुळे जिंकलो कान, हात, पाय म्हणून उद्यापासून संदेश पारकरसाठी माझी इमेज माझ्या सहकाऱ्यांनी बदलली दाढीवाल्यांची आज चलती आहे. मी निवडणुकीत जिंकल्या नंतर माझ्या विरोधी उमेदवाराला सुद्धा शुभेच्छा दिल्या. इथे संदेशजी तुमचे सगळे आहेत राणे कुटुंबाला या जिल्ह्याने सर्व दिले. निलेश राणे भांडतो कुठे? कोकणसाठी सिंधुदुर्गसाठी, सिंधुदुर्गच जिंकला पाहिजे आपली चर्चा विकासासाठी हवी.
0
comment0
Report
UPUmesh Parab
Nov 20, 2025 04:34:21
Oros, Maharashtra:सिंधुदुर्ग --- आमदार निलेश राणे आम्ही महायुतीसाठी प्रयास केला तो यशस्वी झाला नाही त्यांना आमच्या सोबत युती करायची नहोती, ज्यांना आमच्या सोबत युती करायची आहे त्यांच्या सोबत युती झाली. म्हणून मी प्रचारासाठी कणकवली मध्ये आलो. प्रचार सभा --- आमच्या स्टार प्रचारकांची 40 ची यादी आहे, कोणी येऊ शकतात. नाव नंतर जाहीर करू आम्ही शहर विकास आघाडीला निवडून आणण्यासाठी आम्ही सक्रिय झालो. युती विरोध --- जिल्ह्यात युती होऊ नये म्हणून बाहेरून विरोध होता जिल्ह्यातून नहोता राणे साहेब अजूनही युती साठी आग्रही आहेत. आता युती होईल अस वाटत नाही आणि साहेबांनी ( नारायण राणे ) आता तुम्ही थांबू नका तुमचाही मोठा पक्ष आहे अस सांगितलं आहे. वेळोवेळी किती लोकांनी प्रयत्न केले किती दिवस आणि किती बैठका घ्यायच्या त्याला काही तरी मर्यादा आहेत. जे उत्तर आलं ते समाधान कारक झाले नाही. शिवसेनेला जिथे चांगलं वातावरण आहे तिकडे आम्ही उमेदवारांना पाठिंबा देणार ऑन निकाल --- कणकवली मध्ये शहर विकास आघाडी आणि इतर तीन ठिकाणी शिवसेनेचा झेंडा लागणार ऑन नारायण राणे युती तोडणार -- राणे साहेबांचं मी अस स्टेटमेंट ऐकलं नाही, अस राणे साहेब बोलले नाहीत.. राणे साहेबांची आणि शिंदे साहेबांची परवानगी घेऊन आम्ही इकडे आलेलो आहोत. लपून छपून नाही ही शहर विकास आघाडी निवडून आणण्यासाठी जेवढ योगदान द्यायचं आहे तेव्हढ देणार ऑन प्रचार --- संदेश पारकर जिकडे बोलावतील तिकडे यावं लागणार हा पॅटर्न राज्यभर देखील होऊ शकतो ऑन निलेश राणे कौतुक ( नितेश राणे ) --- जो निर्णय झाला तो जिल्ह्यातून झालेला नाही ते ( नितेश राणे) पालकमंत्री आहेत. नात नात असतं ते तुटत नाही तुटणारही नाही. भाजपाच्या वरच्या स्तरातून निर्णय घेतले गेले. राणे साहेबांना सांगून आम्ही हा निर्णय घेतलाय ऑन निवडणूक मुद्दे --- शहर हे 21 व्या शतकातील दिसलं पाहिजे. मागच्या 10 वर्षा पेक्षा जे बघितलं त्यापेक्षा चांगलं काय देऊ शकतो आमचा तो प्रयत्न राहील. ऑन फोन करा ( धमकी फोन ) आणि --- धमकीच्या अनुषंगाने घेऊ ना इतर गोष्टीतही कार्यकर्त्यांना गरज लागेल ऑन स्वबळाचा नारा ( भाजपा ). -- त्यांच्या पार्टीत काय होत ते मी बघायला आत बसलो नाही पण आम्ही ज्या नेत्यांसोबत संपर्क साधला असता आम्हाला जे थांबवलं गेल त्यावरून आम्ही समजलो हे जिल्ह्यातून नाही बाहेरून होतय.. ऑन प्रचार सभा --- आज शिवसेनेची प्रचार सभेची सुरवात झालीय बाकीच नियोजन बद्द प्रचार करू Byte ---- आमदार निलेश राणे
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 20, 2025 04:33:50
Noida, Uttar Pradesh:अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के खेड़ली सैयद गांव में बारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय छात्रा महक घर पर अकेली थी। उसकी मौत से गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार, महक के पिता सुभाष और उनकी पत्नी भिवाड़ी में अपनी बड़ी बेटी के बेटे होने पर गए हुए थे, जबकि महक का भाई मजदूरी पर गया था। इसी दौरान घर में अकेली रह गई महक ने चुन्नी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी छात्रा के भाई और ताऊ को दी। दोनों मौके पर पहुंचे और महक को फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 20, 2025 04:32:47
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 150 पदयात्रा आयोजित की जाएगी...आगामी 24 नवम्बर को सिद्धू-कान्हू मुर्मू पार्क से होगी पदयात्रा की शुरुआत...पदयात्रा आगामी 24 नवम्बर को सुबह 10 बजे सिद्धू-कान्हू मुर्मू पार्क से आरंभ होगी...यात्रा वीआईपी रोड होते हुए आगे बढ़ेगी...मार्ग में प्रतिभागी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे...पदयात्रा का समापन बैंक कॉलोनी स्टेडियम में होगा...जहाँ प्रतिभागी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे...पदयात्रा में बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, भारत स्काउट एवं गाइड, एन.सी.सी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक उत्साहपूर्वक शामिल होंगे...इसके अलावे कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे...कहा कि सरदार 150 पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्रनिर्माण, एकता, अखंडता और सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है...छात्रों, युवाओं और समुदाय की सक्रिय भागीदारी इस कार्यक्रम को सफल बनाएगी...
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Nov 20, 2025 04:32:25
Gaya, Bihar:जमीन विवाद में एक व्यक्ति पर फायरिंग, बाल बाल बचा व्यक्ति, फायरिंग कर फरार हुए अपराधी बिहार के गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के दुबहल गाँव के रहनेवाले पंकज सिंह पर अपराधियों ने फायरिंग कर जान लेवा हमला किया। जिसमें उक्त व्यक्ति ने भाग कर अपना जान बचाया। वंही इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी है और घटना के संबंध में उन्होंने बताया हम और कुछ लोग अपने घर से कुछ दूर मैदान में बैठे थे कि अचानक एक गाड़ी आया और फायरिंग करने लगा। फायरिंग करते हुए देख हम सब वँहा से भागने लगे और अपने घर आ गए। जिसके बाद एक नम्बर से कॉल आया जो हम उठा नही सके और जब हम कॉल کیے तो कोई जबाब नही मिला। वंही हमारे साथ रहने वाले एक व्यक्ति पर फोन कर धमकी दिया गया कि जल्द ही उसको मार देंगे। वंही इस घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है लेकिन सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई है। दरसअल पूरा मामला यह है कि पूर्व से चला आ रहा जमीन विवाद मामले में पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है और कई लोगो को नामजद आरोपी बनाया है जिसके बाद भी गया पुलिस अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पाई है और उसके बाद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 20, 2025 04:30:39
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी बफर जोन के पास पंचायत ने केवल ₹200 में जारी कर दिया पट्टा, जिम्मेदारों की भूमिका संदिग्ध जी राजस्थान ने किया था मामला उजागर तालाब गाँव ग्राम पंचायत से जुड़ा है मामला बूंदी जिले के हिंडोली क्षेत्र से एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। 50 वर्ष पुराने कब्जे से जुड़ा विवाद सुर्खियों में आ गया है। हैरानी की बात यह है कि मामला स्थानीय स्तर पर गंभीर होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इसे लगातार नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं। विकास अधिकारी हिंडोली पर आरोप – फोन तक नहीं उठा रहे, मीडिया को भी किया इग्नोर स्थानीय लोगों का आरोप है कि विकास अधिकारी हिंडोली इस मामले में कोई कार्रवाई कर रहे हैं ₹200 में जारी कर दिया पट्टा, पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप सूत्रों के अनुसार, तालाब गांव ग्राम पंचायत ने 20 मार्च 2025 को बफर जोन के पास की ज़मीन का 750 वर्ग फीट का पट्टा मात्र ₹200 में जारी कर दिया, जो अब चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है। यह पट्टा बोरखंडी तहसील हिंडोली निवासी महावीर पुत्र भोजराज गुर्जर और फीतापूरा निवासी कुंदन पुत्र रामकरण गुर्जर से संबंधित बताया जा रहा है। सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर भी उंगली स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने भी शक के दायरे में आने वाला यह पट्टा बिना उचित प्रक्रिया के जारी कर दिया। मामला मुख्यमंत्री तक पहुँचा गंभीर आरोपों और राजस्व विभाग की संदिग्ध भूमिका के चलते मामला अब मुख्यमंत्री तक पहुंच चुका है, जिसके बाद उच्च स्तर पर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 04:23:15
254
comment0
Report
Advertisement
Back to top