Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
इमरान शाह ने जम्मू-कश्मीर में विकास की प्रक्रिया को मजबूत किया!
WMWaqar Manzoor
Aug 10, 2025 06:47:04
Ganderbal,
Expressing satisfaction over the unification of the NC cadre and their support for the Omar Abdullah government in Jammu and Kashmir in initiating a process of holistic development across all regions, senior NC leader and Vice District President Anantnag, Imran Amin Shah, said the party cadre is strong enough to give a befitting reply to those attempting to create confusion and spread misinformation at the grassroots level. Imran Shah added that such elements should feel ashamed of their party’s past actions, as the challenges Jammu and Kashmir faces today are the direct result of their misdeeds and anti-people policies, pursued merely to appease political allies in Delhi. During his visit to Issoos Anantnag toda, shah reiterated that the NC remains committed to pulling the state out of its present morass and will continue to make every sacrifice necessary to uphold the dignity and sovereignty of Jammu and Kashmir. Shah remarked that while it is indeed the duty of the Opposition to highlight shortcomings in the administration, the PDP has instead chosen to appease the BJP and further an anti–Jammu and Kashmir agenda. Imran Shah appreciating the district administration’s recent move to streamline operations within town limits, such initiatives deserve public support. He further urged citizens to take responsibility for keeping their surroundings safe, clean, and free from clutter.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TCTanya chugh
Dec 10, 2025 14:47:26
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Dec 10, 2025 14:47:12
Dudu, Rajasthan:रेनवाल (जयपुर) कोटपूतली‑किशनगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस‑वे का विरोध तेज, राष्ट्रीय किसान महासभा ने निकाली आक्रोश रैली, किसान शिव मंदिर से तहसील कार्यालय तक निकाली रैली, एक्सप्रेस‑वे के प्रोजेक्ट के खिलाफ क्षेत्र के किसान लामबंद, पंच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, केंद्रीय परिवहन मंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, ग्रीनफील्ड हाईवे के प्रोजेक्ट को तत्काल रद्द करने, भूमि की कीमत का 20 गुना मुआवजा राशि सहित, विभिन्न मांगों को लेकर किसान सभा ने सौंपा ज्ञापन, महासभा संयोजक बनवारी कुड़ी के नेतृत्व में निकली आक्रोश रैली, जोबनेर DSP शिवरतन गोदारा, SHO नरेश कंवर सहित पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 10, 2025 14:46:45
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर अपराधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई अनवरगंज क्राइम ब्रांच की संयुक्त छापेमारी 5 शातिर गिरफ्तार, लूट का माल बरामद कमिश्नरेट कानपुर की कार्रवाई पर डीसीपी की प्रतिक्रिया पुलिस ने छापेमारी कर पाँच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, चार मोबाइल और नकदी बरामद हुई है. पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देशन में की गई. आज संयुक्त टीम ने पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किए गए हैं. उनका آپराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश भी की जा रही है. अपराधियों पर पुलिस की यह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शुक्लागंज नंबर 31 क्षेत्र में मौजूद हैं. सूचना मिलते ही थाना अनवरगंज और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. सभी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 100 सीसी की मोटरसाइकिल, 4 स्मार्टफोन और 1000 रुपए नकद बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक ये आरोपी शहर में सक्रिय गिरोह से जुड़े हैं जो रेकी कर वाहनों और मोबाइल की चोरी करते थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करने वाली टीम को बधाई भी दी है
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Dec 10, 2025 14:46:23
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Dec 10, 2025 14:46:04
Shirdi, Maharashtra:Ahilyanagar जिल्ह्यात बिबट्यांनी उच्छाद मांडला असून अनेकांवर जिवघेणे हल्ले वाढले आहेत.. वनविभागाकडून बिबट्यांची धरपकड सुरू असून आत्तापर्यंत जवळपास 28 बिबटे जेरबंद केलेले आहेत.. 1150 च्या वर बिबटे जिल्ह्यात असून पकडलेल्या बिबट्यांना सांभाळायचे कसे असा प्रश्न देखील उपस्थित झाला आहे.. एकीकडे वनमंत्री गणेश नाईक यांनी एक कोटी रूपयांच्या शेळ्या मेंढ्या बिबट्यांना भक्ष म्हणून देणार असल्याचं जाहीर केलेले असले तरी राज्यभरात पकडलेल्या बिबट्यांना खाद्य देण्यासाठी निधीची कोणतीही तरतूद केलेली नाही.. त्यामुळे वनविभागाला आपत्कालीन निधीतून कशीबशी तरतूद केली जात असून बिबट्यांची उपासमार होत असलेाचं चित्र आहे.. जिल्हा वनविभागाकडून देण्यात आलेले प्रस्तावाला लवकर मंजूरी देणं गरजेचं आहे..
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 10, 2025 14:45:33
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ एंकर इंट्रो_ अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया आज बुधवार को झालावाड़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। ऐसे में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल धमाके के साथ फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। बाद में शहर के इंद्रजीत विला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक जानकारी ली व संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। इस दौरान प्रवीण भाई तोगड़िया ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा जारी की गई हिंदू हेल्पलाइन का जिक्र किया उन्होंने बताया कि देश में कहीं भी हिंदुओं को किसी मदद की जरूरत होगी, तो देश मे किसी भी शहर और कस्बे में हेल्पलाइन के जरिए मदद मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद हर हिंदू के घर भगवा लहरा रहा है। उन्होंने बताया कि हिंदू सप्ताह में एक दिन गली मोहल्ले में हनुमान चालीसा का पाठ करें, जिससे हिंदू परिवार सुरक्षित स्वस्थ व चिंता मुक्त रहे। उन्होंने हिंदुओं से ओम श्री परिवार की 30 बातों کا अनुसरण करने को भी कहा। जो सनातन संस्कारों से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि हमारा अयोध্যা, काशी, मथुरा तीनों को लेने का संकल्प था। एक हो गया है, दो भी हो जाएंगे। उन्होंने देश मे बाबरी शब्द को ही को पब्लिसिटी स्टंट बताया। उन्होंने कहा हमने मुगलों को निपटा दिया है मुगलों का नाम लेने वाला भारत में कोई नहीं है। वहीं दूसरी ओर महाराणा प्रताप तथा उनके साथ लड़ने वालों की यश गाथाएं मौजूद है। ऐसे कई हुमायूं आए और यहां से चले गए, यह केवल एक पब्लिसिटी स्टंट है। प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि हमारा संगठन हिंदुओं के लिए बड़े घर, रोजगार, शिक्षा, किसान को फसल का सही दाम दिलवाने जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। जो लोग बाबरी बाबरी कर रहे हैं, वह भूखे मरेंगे। ऐसे कई हुमायूं ओर बाबर आए और यहां से चले गए, लेकिन मेवाड़ तथा चित्तौड़ दुर्ग आज भी ऐसे ही अजेय खड़ा है। हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया आज झालरापाटन में ही राज्य विश्राम करेंगे इसके बाद कल सुबह कांवड़ के रामकुंड बालाजी के दर्शन करेंगे और उसके पश्चात अकलेरा होते हुए बारां जिले के लिए निकल जाएंगे。
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 14:42:42
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 14:39:16
Balrampur, Uttar Pradesh:कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पिछली बैठक के अनुपालन की समीक्षा की गई और उद्यमियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गईं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम अटल पेंशन योजना, पीएम सूर्य घर, पीएम स्वनिधि तथा सीएम युवा स्वरोजगार योजना सहित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि पात्र लाभार्थियों के ऋण आवेदन बैंक में अनावश्यक रूप से लंबित न रहें। जहां कमी हो, बैंक तुरंत लाभार्थियों से संपर्क कर उसे दूर करें और समयबद्ध ऋण वितरण सुनिश्चित करें।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Dec 10, 2025 14:33:43
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Dec 10, 2025 14:33:28
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। सासाराम के नगर थाना की पुलिस ने दीपावली की देर रात फजलगंज में आभूषण दुकानदार अशोक साह के साथ लूटपाट का प्रयास किया गया था। पुलिस ने मामले का उद्वोधन कर तीन अपराधी सोमू पासवान, ऋषि कुमार तथा ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई दो बाइक भी पुलिस ने जप्त की हैं। दीपावली की देर रात जब अशोक साह अपने दुकान में परिवार के साथ पूजा कर रहे थे, तब बाइक सवार चार अपराधियों ने लूट का प्रयास किया, लेकिन विरोध करने पर अशोक साह गोली लगने से घायल हो गए। उनके पुत्र को भी हल्की फुल्की चोट आई। रोहतास के एसपी रोशन कुमार ने बताया कि आकाश कुमार नामक अपराधी अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी जल्द होगी।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 10, 2025 14:33:10
Delhi, Delhi:दिवाली को आधिकारिक तौर पर यूनेस्को की “अमूर्त सांस्कृतिक विरासत” (Intangible Cultural Heritage) सूची में शामिल कर लिया गया है यह घोषणा आज दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में हो रहे यूनेस्को की 20वीं अंतर-सरकारी समिति सत्र के दौरान की गई, जिसे भारत पहली बार होस्ट कर रहा है इस घोषणा के बाद दिल्ली सरकार दिल्ली हाट–INA में दिवाली मने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता साथ ही में कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा आशीष सर और कपिल मिश्रा दिल्ली हाट पहुंचे दिवाली मनाने के लिए दिल्ली हाट INA दिल्ली के मंत्री पाहुंचे, दीप जलाये पूरा दिल्ली हाट सजा है हर तरफ फूलों की रंगोली और सजावट देखी जा सकती है तो वही दीप भी प्रज्वलित है दिवाली के पूरे रीति रिवाज से पूजा भी की गई श्री राम की बहुत बड़ा दिन है यह भारत वासियों के लिए क्योंकि सबसे बड़ा त्यौहार यूनेस्को की इनटेंजिबल कल्चरल हेरिटेज की सूची में शामिल किया गया है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बाइट- बहुत ही खुशी का पाल है गर्व के क्षण है कि आज हमारा आज दीपावली महापर्व यूनेस्को की इनटेंजिबल कल्चरल हेरिटेज की सूची में जुड़ना हम सब 140 करोड़ भारतीयों के लिए बहुत खुशी का अवसर है और मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत दिल की गहराई से दिल्ली के समस्त जनता की ओर से धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्हेंके प्रयासों ने हमेशा भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ने का वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने का काम किया है अब भारत केवल एक तकनीकी महाशक्ति एक आर्थिक महाशक्ति नहीं संस्कृत महाशक्ति के रूप में लगातार विश्व में अपनी पहचान बना रहा है हम सब भारतीय इस बात से बेहतर प्रसन्न है कि हमारा दीपावली वहां पर जो समृद्धि का और धर्म का विजय का प्रतीक है उसका पूरे विश्व में इस तरह पहचान पाया जाना हम सबके लिए खुशी का क्षण है दिल्ली सरकार की ओर से पूरी दिल्ली में इस समय रोशनी की जा रही है हमारे सभी सरकारी बिल्डिंग में हमने भाव रोशनी का प्रबंध किया है अनेकों जगहों पर दिए जलाए के इस उत्सव को मना रहे हैं और मैं चाहूंगी हर भारतीय को ईशान को मनाना चाहिए और एक गव की अनुभूति हम सब के अंदर हो आप सबको मेरी सारी मेरी ओर से ढेर सारी बधाई मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा बाइट- सारा देश बड़े उत्साह और चावल से बनता है प्रभु श्री राम का उत्सव उसको यूनेस्को ने इनटेंजिबल हमारी संस्कृति को अपनी लिस्ट में रखकर यह बहुत बड़ा गौरव महसूस देशवासियों को कराया है न केवल मेरे भारत के लिए पर दुनिया बस भर में बसे हुए भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है देश के प्रधानमंत्री जी निरंतर भारत की संस्कृति को दुनिया के पटल पर ला रहे हैं योग के बाद यह बहुत बड़ी दूसरी उपलब्धि है और मुझे इस बात कभी फक्र है और देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं कि छठ पूजा के लिए भी एक बहुत बड़ा प्रयास किया गया और यूनेस्को की जानकारी में यह भी आया कि भारत देश छठ पूजा का इतना बड़ा पाव मानता है इसलिए मैं सबको जहां बधाई देता हूं वहां प्रधानमंत्री का भी धन्यवाद करता हूं और उनके इतने बड़े विजन को सलाम करता हूं
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top