Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
जम्मू-कश्मीर विधानसभा सचिवालय ने चार राज्‍यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव के नोटिस जारी
WMWaqar Manzoor
Oct 06, 2025 08:36:17
Ganderbal,
The Jammu and Kashmir Legislative Assembly Secretariat has issued three separate notices announcing biennial elections to the Council of States (Rajya Sabha) to fill four vacancies caused by the retirement of former members: Mir Mohammad Fayaz, Shamsher Singh, Ghulam Nabi Azad, and Nazir Ahmed Laway, whose terms expired in February 2021.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PJPrashant Jha2
Oct 06, 2025 10:41:39
0
comment0
Report
Oct 06, 2025 10:41:32
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल बाईपास के पास रहने वाले महेंद्र यादव के घर डेढ़ माह पूर्व खिड़की का ग्रिल काटकर करोड़ों की चोरी की घटना का अंजाम दिया था। एसएसपी बीबी जी टी एस मूर्ति ने इस घटना का अनावरण करने के लिए स्वाट सर्वेलेंस सहित नवाबाद पुलिस को निर्देश दिए थे। इन टीमों ने गत दिनों इस चोरीकांड की घटना से जुड़े नाबालिग सहित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस चोरीकांड की घटना का मुख्य सरगना दीपक लोहार निवासी शिवाजी नगर हाल निवासी नारायण धर्मशाला रोड फरार हो गया था। आज पुलिस टीम को सूचना मिली कि दीपक लोहार मऊ रानीपुर राजमार्ग स्थित कैमा सन माता मन्दिर के पीछे बने आर्मी फायरिंग रेंज एरिया में कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर स्वाट, नवाबाद ओर सर्वेलेंस टीम मौके पर पहुंची।
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 06, 2025 10:41:29
Gariyaband, Chhattisgarh:गरियाबंद स्थान...गरियाबंद नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर प्रशाशन ने बड़ी कार्यवाही किया है। आज अल सुबह जिला सत्र न्यायालय भवन के सामने कब्रिस्तान से लगे शासकीय भूमि में हुए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है। बड़ी संख्या में राजपत्रित अधिकारी और 200 से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती के बीच 6 फोकलेन मशीन से यह कार्यवाही किया गया। तनाव और लॉ एंड आर्डर की स्थिति बनाए रखने प्रशाशन ने आधी रात को नगर को छावनी में तब्दील कर दिया था।दरअसल मुस्लिम समाज द्वारा तीन साल से इस कॉप्लेक्स को बनाया जा रहा था, लेकिन जरूरी वैधानिक दस्तावेज नहीं थे। यहां 40 से ज्यादा दुकानें तैयार किए जा रहे थे।जिस पर तहसील न्यायालय ने रोक लगा दिया था।प्रशाशन ने समाज को अपील का अवसर दिया था,पर अवैध निर्माण की अपील सभी निचली राजस्व न्यालय ने खारिज कर दिया था।अवैध निर्माण ढहाने की पूर्व सूचना प्रशाशन ने दिया था।जिसके बाद आज कार्यवाही की गई है।हालांकि मुस्लिम समाज ने इस कार्यवाही को भेदभाव पूर्ण बताया है।समाज की दलील है कि मामले की अपील राजस्व मंडल में किया गया था,जिसकी सुनवाई पूरी होने से पहले कार्यवाही किया गया।मामले में समाज न्यायालय की शरण लेने की बात कह रही है。
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Oct 06, 2025 10:41:13
Akola, Maharashtra:अकोल्याच्या पातुर तालुक्यातील सस्ती गावात तीन अज्ञात चोरट्यांनी मध्यरात्रीच्या सुमारास धुमाकूळ घालत संतोष इंगळे यांची दुचाकी चोरी केली आहे. ही घटना दसऱ्याच्या दुसऱ्या दिवशी सनराईस शाळेजवळील घरासमोर घडली.या चोरट्यांचा संपूर्ण प्रकार सीसीटीव्ही कॅमेरात स्पष्टपणे कैद झाला असून, तपासात धक्कादायक माहिती समोर आली आहे. चोरट्यांनी यापूर्वी बुलढाणा जिल्ह्यातील नांदुरा येथूनही एक दुचाकी चोरी करून ती सस्ती येथे आणली होती.एका नवीन बांधकामात चोरी करण्याचा प्रयत्न निष्फळ ठरल्याने त्यांनी ती दुचाकी तेथेच सोडून दिली आणि संतोष इंगळे यांची दुचाकी घेऊन पसार झाले.या घटनेनंतर चान्नी पोलीसांनी तपास सुरू केला असून, सीसीटीव्ही फुटेजच्या आधारे चोरट्यांचा शोध घेत आहेत. दरम्यान, या चोरीचा व्हिडिओ सोशल मीडियावर व्हायरल होत असून गावकऱ्यांमध्ये भीतीचे वातावरण निर्माण झाले आहे.
0
comment0
Report
Oct 06, 2025 10:41:06
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 06, 2025 10:40:56
Sikar, Rajasthan:सीकर में बारिश का दौर हुआ शुरू मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है मौसम विभाग के अनुसार कल भी रहेगा बारिश का दौर जारी बारिश होने से बड़ी ठंड सीकर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। आज सुबह करीब 5:30 बजे से शहर और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं मध्यम बारिश से जनजीवन प्रभावित है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और माहौल में ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज सीकर जिले के लिए बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भी Yellow alert प्रभावी रहेगा।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षेप सीकर सहित पूरे शेखावाटी क्षेत्र में असर दिखा रहा है। बीती रात से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, जिसके बाद सुबह से बारिश शुरू हो गई। आज दिनभर बादलों के छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है। हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, आज सीकर और आसपास के इलाकों में बिजली कड़कने और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कल भी हल्की से सामान्य बारिश होने की उम्मीद है। इसके बाद 8 अक्टूबर से मौसम साफ होने लगेगा और बारिश का दौर थम जाएगा। हालांकि बारिश के बाद अब सीकर में सुबह और रात के समय गुलाबी सर्दी महसूस होने लगेगी। फिलहाल मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है और बारिश ने अक्टूबर की शुरुआत में ही सर्दी के आगमन का एहसास करा दिया है।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Oct 06, 2025 10:40:27
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में 12वीं की छात्रा निष्कर्ष को एक दिन का एसडीएम बनाया गया। एसडीएम की कुर्सी पर बैठते ही एसडीएम बनी छात्रा फिल्म नायक की तरह पूरी एक्शन में नजर आई। हाजरी रजिस्टर में एब्सेंट मिलने पर कर्मचारियों को एब्सेंट किया और फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद फरियादियों की जन समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। 1 दिन के लिए एसडीएम बनी छात्र निष्कर्ष का कहना है कि वह आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। दरअसल इन दोनों महिला सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति 5.0 का अभियान चल रहा है। जिसके तहत छात्राओं को अलग-अलग अधिकारियों की कुर्सी पर बैठ कर उन्हें 1 दिन का अधिकारी बनाकर जिम्मेदारियां सौंप जा रही है। इसी के तहत आज 12वीं की छात्र निष्कर्ष को 1 दिन का तहसील पुवायां का एसडीएम बनाया गया। पूरे सम्मान के साथ छात्र को एसडीएम की गाड़ी से बैठकर ऑफिस लाया गया। जहां उनका स्वागत किया गया। इसके बाद एसडीएम की कुर्सी पर बैठते ही उन्होंने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर चेक किया। जिसमें तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिन्हें गैर हाजिर कर दिया गया। इसके बाद फटकार लगाते हुए उन्हें सुधार लाने के निर्देश दिए गए। 1 दिन का एसडीम बनाए जाने पर कुर्सी पर बैठते ही छात्रा ने फरियादियों की समस्याएं गहराई से सुनीं और उन्हें तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान छात्रा ने कहा कि एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर उन्होंने जाना की प्रशासनिक अधिकारियों के सामने काम को लेकर कितनी चुनौती होती हैं। और यह कुर्सी एक बेहद जिम्मेदारी भरी होती है। कुर्सी पर बैठकर लिए गए पैसे भी बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। छात्रा का कहना है कि वह बड़े होकर आईएएस बनना चाहती है और परमानेंट اسی तरह की कुर्सी पर बैठना चाहती है। वहीं मौजूद एसडीएम भी छात्र की कर शैली से खुश नजर आईं।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 06, 2025 10:40:09
Jalore, Rajasthan:जालोर। शहर के गौड़ीजी स्थित श्रीराम कॉलोनी के पास देर रात एक सुनसान जगह पर प्रॉपर्टी डीलर हरीश जीनगर (40) पुत्र भेराराम जीनगर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की स्कूटी भी पास ही झाड़ियों में मिली। जानकारी के अनुसार, हरीश सुबह करीब 10 बजे स्कूटी लेकर घर से निकले थे, लेकिन शाम तक लौटे नहीं। रात करीब 9:30 बजे कंक्रीट फैक्ट्री के पास स्कूटी खड़ी देख कुछ युवकों ने सूचना दी। पुलिस पहुंची तो युवक मृत मिला। मृतक के पास से कोर्ट नोटिस के फटे टुकड़े, स्कूटी की चाबी और भगवान की भस्म से भरी थैली बरामद हुई है। शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 06, 2025 10:39:43
Patna, Bihar:जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने आज चुनाव घोषणा पर कहा कि बिहार में चुनाव विकास कार्यों पर होगा। छह लेन सड़कें, दरभंगा-पूर्णिया में शुरू, हवाई अड्डा से लेकर पटना में मेट्रो—यह बिहार की विकास गाथा है। बिहार की जनता विकास चाहती है जो NDA के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है और जो लोग बिहार में जंगलराज लाये और बिहार को बदनाम किया उनको जनता नकारेगी। संजय झा ने कहा कि SIR को लेकर 16 दिन बिहार में टूरिस्ट बनने वाले में हिम्मत है तो वे उसी मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाएं। संजय झा ने कहा कि उनकी पार्टी ने एक फेज में चुनाव की मांग की। बिहार में अब कोई नक्सल समस्या और अपराध नहीं है। अब चुनाव आयोग को फैसला देना है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 06, 2025 10:39:34
Jaipur, Rajasthan:बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़) जिले के हरसौरा थाना क्षेत्र के गांव अधीरा मेडा में घर में घुसकर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में पिता-पुत्र और भाई के पैर में गोली लगी है। घटना बीती रात 12 बजे की है। हमलावर कार में सवार होकर आए थे। घायलों को कोटपूतली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही हरसौरा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया-रात करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि कुछ कार सवार युवक ने घर में घुसकर फायरिंग की है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। फायरिंग में रामफल, चेतराम व बेटा राजेश घायल हुए हैं। तीनों के पैर में गोलियां लगी हैं। पीड़ितों ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि धोकड़ी थाना विजय मंदिर के रहने वाले हैप्पी सिंह, जलसिंह, हमलेश और योगेश कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने घर में घुसकर फायरिंग की और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है। हमलावरों की तलाश जारी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top