Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
Ladakh में Snow Leopard Day पर संरक्षण पहलों का जागरूकता कार्यक्रम
WMWaqar Manzoor
Oct 23, 2025 11:11:22
Ganderbal,
On the occasion of International Snow Leopard Day, Fire and Fury Corps, in coordination with UT Administration of Ladakh, organised an awareness programme on Snow Leopard conservation, an endangered species of Ladakh. With an estimated 477 Snow Leopards, Ladakh is home to 68% of India’s population of this magnificent species. Lt Gen Hitesh Bhalla, GOC, Fire and Fury Corps and Mr S Rajesh, IFS, Additional Principal Chief Conservator and Chief Wildlife Warden, Ladakh, addressed the gathering, highlighting ongoing initiatives to protect and conserve Snow Leopards in the region.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Oct 23, 2025 15:16:14
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के सीपरी बाजार थाना पुलिस ने तीन दबंगों के खिलाफ 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल रक्सा निवासी किसान राघवेंद्र ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि दिनेश से मौजा लहरगिर्द में 3.5 एकड़ खेती की जमीन लीज पर ली है। वह उस जमीन पर खेती करता है लेकिन वहां के रहने वाले दबंग महेंद्र यादव, सुभाष यादव और शिवम यादव खेत पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं पीड़ित को आशंका है कि उसका अपहरण कर हत्या हो सकती है। पीड़ित किसान राघवेंद्र ने बताया कि दबंगों ने उससे 50 लाख रुपये का गुंडा टैक्स मांगा है और कहा है कि अगर वह खेती करना चाहता है तो उसे यह रकम देनी होगी। पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने खेत पर बाउंड्री कराने के लिए रखा एक करोड़ रुपये का मैटेरियल गिट्टी, बालू और सीमेंट भी उठा ले गए हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रंगदारी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Oct 23, 2025 15:15:54
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- नर्मदापुरम में तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी तीन बार पलटी खाने के बाद एक दुकान में जा घुसी। बोलेरो ने दुकान के सामने खड़ी करीब 6 बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ड्राइवर समेत दो लोग घायल हुए हैं। यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसा बजंबर का बताया जा रहा है। जो कि नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर हुआ। गाड़ी पिपरिया से नर्मदापुरम की ओर जा रही थी। सेमरी हरचंद के समीप सामने की ओर से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो बेकाबू हो गई। इसके बाद सड़क पर तीन बार पलटी खाते हुए नीचे उतर गई और दुकान के टीन शेड और वहां खड़ी करीब 6 बाइक से जा टकराई। स्थानीय लोगों के मुताबिक गाड़ी का ड्राइवर और उसका साथी हादसे में घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी हरचंद पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही सेमरी हरचंद पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी एसआई आकाशदीप ने बताया कि गाड़ी पिपरिया वाइन शॉप की थी। गाड़ी में मिठाई और गिफ्ट आइटम रखे थे। किसी बाइक वाले को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई। हमारे पास कोई रिपोर्ट करने नहीं आया। रिपोर्ट आती है तो कार्रवाई करेंगे।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 23, 2025 15:15:35
Harda, Madhya Pradesh:हरदा के सिराली क्षेत्र में सनसनीखेज हत्या का मामला, खेत मालिक ने मजदूर की पीट-पीटकर हत्या हरदा। जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम लालमाटी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां खेत मालिक ने अपने ही मजदूर की कीलाठी और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुखलाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खेत मालिक रामदीन के मजदूर की पत्नी से अवैध संबंध थे, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार, खेत में विवाद के बाद रामदीन ने गुस्से में आकर सुखलाल पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी खेत मालिक रामदीन को गिरफ्तार कर लिया है।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Oct 23, 2025 15:03:22
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय आरिफ ने अपनी मौत से ठीक पहले एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में उसने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी फरीन और उसके ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया। आरोप है कि शादी के बाद से ही आरिफ को उनकी पत्नी और ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद आरिफ को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। परिवार का कहना है कि ढाई महीने पहले शादी के बाद से ही आरिफ परेशान था और उसने बार-बार अपने घरवालों को भी बताया कि उसे दबाव बनाया जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहा है। माता-पिता ने कहा कि अगर वे सही तरीके से रहते तो उन्हें मौका नहीं दिया गया होता, परिजनों ने बच्चों के लिए कानून से सजा की मांग की। पुलिस अधिकारी रविशंकर मिश्रा के अनुसार 21 अक्टूबर को एक सूचना मिली कि आरिफ ने जहरीला पदार्थ खाया है, उनका इलाज के दौरान निधन हो गया है, और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 23, 2025 15:03:03
Damoh, Madhya Pradesh:घर जवाई बनकर रह रहा शराबी पति, शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पत्नी को उतारा मौत के घाट.. एमपी के दमोह से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को महज शराब के लिए पैसे न देने पर मौत के घाट उतार दिया है और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। मामला जिले के रजपुरा थाने के शाहपुरा गांव का है, इस गांव में सोमू आदिवासी नाम के शख्स अपनी ससुराल में घर जवाई बन कर रह रहा है और शराब का आदी है, पत्नी चंदा बाई उसकी शराबखोरी का विरोध करती लेकिन सोमू मानने को तैयार नहीं, सोमू ने पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे लेकिन पत्नी ने मना कर दिया जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई और ये कहासुनी खूनी खेल में बदल गई, शराबी पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला किया और इस हमले में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतिका के परिजनों के मुताबिक शराब को लेकर अक्सर दोनों में कहा सुनी होती थी लेकिन ये पति पत्नी का विवाद ये रूप लेगा किसी ने सोचा नहीं था। वहीं पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ये तय हुआ है कि हत्या धारदार हथियार से हुई है फ़िलहाल आरोपी पति फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Oct 23, 2025 15:02:39
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:अरवल जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में अरवल में 15 और कुर्था में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अरवल जिले में दो विधानसभा क्षेत्र अरवल और कुर्था विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके बाद 214-अरवल में 15 और 215-कुर्था में 13 उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी। उम्मीदवारों की अंतिम सूची में प्रमुख नामों में अरवल विधानसभाक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माले) उम्मीदवार महानंद सिंह जन सुराज पार्टी से कुंती देवी कुर्था विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड उम्मीदवार पप्पू कुमार वर्मा राष्ट्रीय जनता दल कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय संहिता अन्य पार्टी बहुजन समाज पार्टी, जन शक्ति जनता दल, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी, आम आदमी पार्टी और कई निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की भयभीत करने वाली गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी और सभी मतदाता भयमुक्त मतदान कर सकेंगे।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Oct 23, 2025 15:01:33
Raisen, Madhya Pradesh:एंकर रायसेन के पठारी में एक युवक को गोली मार दी गई, जिसकी बुधवार रात भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय नेपाल धाकड़ के रूप में हुई है, जो शहर के वार्ड 11 पटेल नगर का निवासी था। पुलिस के अनुसार ग्राम पठारी के एक घर में नेपाल धाकड़ मौजूद था इसी दौरान आरोपी नीलेश ठाकुर भी वहां पहुंचा और दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपी नीलेश ठाकुर ने देसी कट्टे से नेपाल धाकड़ पर गोली चला दी, गोली पीठ में लगी। गंभीर रूप से घायल नेपाल धाकड़ को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। यह गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया। भोपाल में इलाज के दौरान बुधवार रात को उसने दम तोड़ दिया।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 23, 2025 15:01:25
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले के बाकल थाना क्षेत्र कल रात्रि दो पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के आरोप में पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात कुछ लोग थाने में घुस गए और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर दी थी। इस हाथापाई में थाने में मौजूद दो पुलिस कर्मी घायल हुए है जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि कटनी के बाकल थाना निवासी एक युवक जिसका नाम किनाल सिंह राजपूत से दो युवकों जिनका नाम असीम खान ओर अमिल खान है उन्होंने पहले मारपीट की थी और उसके शरीर पर सिरगेट से जला यातनाएं दी थी,इतना ही नहीं उसका मोबाइल फोन ले मौके से फरार हो गए जिस पर कल दोहरा करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बाकल थाने का घेराव करते हुए चक्का जाम किया और यह मामला शांत होते ही देर रात्रि में कुछ उपद्रवी थाने में पहुंच गए और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा को देखते हुए बाकल थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, कटनी पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में कटनी पहुंचे करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि उसके कार्यकर्ताओं पर जबरन मामला दर्ज किया गया है जिला वह विरोध करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे है और पूरे मामले की जांच की मांग की है कि जो भी इस मामले में दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top