Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
खतरनाक मटन: खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्टोरेंट पर की छापेमारी!
WMWaqar Manzoor
Aug 09, 2025 06:02:22
Ganderbal,
Continuing it''''s stringent action against the local restaurants and their suppliers, Food Safety Department officials team led by Food Safety Officer Ganderbal Sheikh Abbas conducted surprise checks in Safapora, Badampora and Beehama chowk Ganderbal from where huge quantity of long pending frozen rista-kabab and fried chicken, besides large buckets of minced mutton were recovered, seized and disposed off. The action was taken after the inspection team raided Raj Palace restaurant in Beehama Chowk and found large freezers filled with ready made mutton varieties like Rista-Goshtab and Kabab. Giving details the Food Safety Officer Sheikh Abbas said that the restaurant owner had stored huge quantity of Rista Kabab and other varieties in a large freezer kept in a room in the back side of the restaurant. The officer said that the restaurant workers tried hard to throw and hide some bags filled with Ristas and Kababs in the neighbour''''s courtyard but the Food Safety Officer foiled the attempt and seized all the bags, besides buckets full of minced mutton was also recovered, seized and later ensured its proper disposal. The officer added that the place was sealed and the FBO was taken to task under the relevant sections of the Food Safety and Standards Act-2006. He further said that earlier they also inspected various FBOs in Safapora and Badampora areas and similar action was taken against those using rotten or unhygienic food items. The quantity of the overall unhygienic mutton items seized and destroyed was said to be around two quintal.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Dec 10, 2025 17:46:32
Churu, Rajasthan:पंचायत समिति में जनप्रतिनि​धियों को किया सम्मानित चूरू। पंचायत समिति सभागार में जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, पंचायत समिति सदस्यों, जिला परिषद् सदस्यों आदि का अभिनंदन किया गया। अभिनदन समारोह प्रधान दीपचंद राहड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समारोह में जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्यों का अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला उप प्रमुख महेन्द्र सिंह न्यौल, प्रधान दीपचंद राहड़, उप प्रधान सपना तालणिया एवं पंचायत समिति सदस्य एवं ग्राम पंचायतों के प्रशासक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि देश की विकास यात्रा ग्रामीण विकास से ही संभव है। गरीब को गणेश मानकर प्रधान एवं अन्य सदस्यों ने कार्य किया। विधायक ने प्रधान राहड़ का कार्यकाल ग्रामीण विकास को गति देते हुए एक स्वर्णीम कार्यकाल पूर्ण करने पर उनका आभार व्यक्त किया। प्रधान दीपचंद राहड ने कहा ग्रामीण विकास को देश के विकास की धुरी माना है。
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 10, 2025 17:46:16
Jamui, Bihar:जमुई:सोनो प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र—सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सोनो—में गुरुवार की शाम चकाई विधानसभा क्षेत्र की विधायक सावित्री देवी ने औचक निरीक्षण किया। विधायक के अचानक पहुंचते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की गंभीर लापरवाहियां उजागर हुईं। विधायक ने वार्डों का निरीक्षण किया तो पाया कि किसी भी बेड पर चादर नहीं बिछी थी। गंदगी पूरे परिसर में फैली हुई थी और साफ–सफाई पूरी तरह नदारद थी। महिला प्रसव कक्ष की स्थिति भी अत्यंत खराब पाई गई—सभी बेड गंदे थे और मरीजों को न तो चादर दी गई थी और न ही ठंड के मौसम में कंबल उपलब्ध कराए गए थे।विधायक सावित्री देवी ने इस बदइंतज़ामी पर गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि सभी कमियों को तुरंत दूर किया जाए, अन्यथा संबंधित कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी भी अनुपस्थित मिले तथा कई डॉक्टरों की कमी सामने आई। विधायक ने कहा कि "मरीज यहां इलाज कराने आते हैं, लेकिन व्यवस्था ऐसी है कि खुद ही बीमार पड़ जाएं।" उन्होंने hospital प्रबंधन को जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि विधायक के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल की स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। वही सोनो थाना क्षेत्र के ख़ुद महापुर गांव से प्रसव के लिए आई प्रसूता मानसी कुमारी ने कहा कि हम प्रसव के लिए सुबह ही आए हैं अभी तक हम लोगों को ना तो बेड पर बेडशीट दिया गया और ना ही ठंडे से बचने के लिए कंबल की व्यवस्था कराई गई है। वहीं दूसरी महिला ने कहा दवा तो हम लोग को मिलती है लेकिन ना ही साफ बेड की व्यवस्था है ना ही बेडशीट और कंबल की कोई माकूल व्यवस्था कराई गई है। लिहाजा मरीज और उसके परिजन पुरुष की कप-कप आती ठंड में घर से ले गए कपड़ों से ही ठंड से अपनी जान बचाती नजर आ रही है।वहीं पूरे मामले को लेकर सोनो प्राथमिक उपचार केंद्र के प्रभारी शशि भूषण चौधरी ने कहा कि हम जिलाधिकारी के मीटिंग में थे इसीलिए अस्पताल में नहीं थे। प्रसव के लिए आई महिलाओं को बेडशीट नहीं मिलने का बड़ा कारण यह है कि सफाई विभाग का जिम्मा जिस कंपनी ने लिया है उनके द्वारा सफाई नहीं की जा रही है जिसकी सूचना मैं सिविल सर्जन के ऑफिस में भी दिया है। वहीं मरीजों के द्वारा कंबल नहीं मिलने के करण को लेकर भी बेतुका बयान देते हुए डॉ शशि भूषण चौधरी ने कहा कि मरीज के द्वारा कंबल मांगा नहीं गया है मांगा जाता है तब कंबल दिया जाता है नहीं मांगने पर नहीं मिलता है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि विधायक के पल के बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्था में क्या कुछ सुधार हो पता है या फिर सोनो प्राथमिक उपचार केंद्र का हाल ऐसे ही बदल रहता है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 10, 2025 17:45:28
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले आदतन अपराधी अनिल कुमार उर्फ सिद्धू पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया बल्कि इलाके में जुलूस निकालकर उठक-बैठक भी लगवाई। पुलिस की इस कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में संदेश दिया कि अपराधियों के लिए अब किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। फरियादी अनस कुरैशी की रिपोर्ट के आधार पर सिद्धू को गिरफ्तार किया गया था। वह नशे में धमकाते हुए हफ्ता वसूली की कोशिश करता था और रुपये न देने पर फरियादी से मारपीट कर गाली–गलौज की थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आज हीरा मिल की चाल क्षेत्र में आरोपी का जुलूस निकाला। पुलिस ने उसे लोगों के बीच उठक-बैठक लगवाकर सार्वजनिक रूप से यह संदेश दिया कि अपराध करने वालों को पुलिस किसी भी हाल में उन्हें बख्शेगी नहीं। आरोपी अनिल उर्फ सिद्धू के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से क्षेत्र में डर और असामाजिक गतिविधियाँ फैलाता रहा है。
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Dec 10, 2025 17:45:15
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 10, 2025 17:34:36
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर एयरपोर्ट से Indigo एयरलाइंस की दो फ्लाइटें कैंसिल कर दी गईं हैं। यह निर्णय ऑपरेशनल कारणों से लिया गया है। 11 दिसंबर, गुरुवार को Delhi-Gorakhpur-Delhi और Bangalore-Gorakhpur-Bangalore रूट की दोनों फ्लाइटें कैंसिल कर दी गई हैं। यात्रियों को री-शेड्यूलिंग या रिफंड की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले मंगलवार को भी Indigo की दो फ्लाइट्स कैंसिल थीं। सुबह दिल्ली से गोरखपुर आना-जाना और शाम की Bangalore-Gorakhpur-Bangalore सेवा भी संचालित नहीं हो सकी। इन कैंसिलेशन की जानकारी पहले से जारी कर दी गई थी ताकि यात्री वैकल्पिक योजना बना सकें। अन्य एयरलाइंस की उड़ानें सामान्य रहीं और एयरपोर्ट पर आवागमन सुचारु रहा। Indigo की उड़ानें कैंसिल होने के कारण गोरखपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरती; सूचना डेस्क हेल्पकाउंटर और स्टाफ की संख्या बढ़ाकर यात्रियों को अपडेट और सहयोग दिया गया। टर्मिनल पर भीड़-भाड़ नहीं दिखी और स्टाफ की सहायता से यात्रियों को स्पष्ट जानकारी मिली।
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Dec 10, 2025 17:34:20
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-शहर के कुक्षी बड़वानी बायपास स्थित निजी स्कूल में परिवर्ड परीक्षा के दौरान छात्राओं की चेकिंग में छात्राओं के कपड़े उतरवाने का मामला आया सामने।परिजन हिन्दू संगठनों के साथ पहुंचे जयपुरिया स्कूल चेकिंग कर कपड़े उतरवाने वाली स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की, विरोध प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की; मौके पर पुलिस पहुंची. बड़वानी थाना क्षेत्र की घटना बड़वानी शहर की जयपुरिया स्कूल में आज छात्राओं के साथ सामान्य चेकिंग के बाद स्पोर्ट्स टीचर ने वॉशरूम में उनके कपड़े उतार कर तलाशी ली मामला जब परिजनों ने विद्यार्थी परिषद के लोगों को बताया तो उसके बाद परिजनों के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर परिजनों के साथ तोड़फोड़ की। स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि हमारी मांग है कि स्पोर्ट्स टीचर को हटाया जाए और यदि गलत साबित हुआ तो उन्हें तत्काल हटाया जाएगा। इसके साथ छात्राओं के परिजन थाने पहुंचे हैं तथा स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जा रही है।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 10, 2025 17:34:04
CHANDI, Harnaut, Bihar:एक बार फिर बिहार में बेखौफ़ अपराधियों ने जनप्रतिनिधियो को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके के चेरो पंचायत की है, जहाँ मुखिया पति सह रिटायर्ड आर्मी जवान को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली मुखिया पति के जाँघ में लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुखिया पति को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नुरुल हक ने बताया कि मुखिया पति दीनानाथ प्रसाद अपने घर जा रहे थे, तभी खटाल के पास उन्हें बदमाशों ने गोली मार दी. वही इस घटना के बाद अब नालंदा जिले के मुखिया संघ में आक्रोश देखा जा रहा है. हुसैना पंचायत के मुखिया ने सिंटू कुमार ने बताया कि जिस तरह से एक बार फिर बिहार में जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे हमलोग बिल्कुल असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. फिलहाल घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक नुरुल हक सरमेरा थाना अध्यक्ष पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ले रहे हैं. वह इस घटना में मुखिया परिवार के लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं जिससे मामला कहीं ना कहीं संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 10, 2025 17:33:45
Kishanganj, Bihar:बिहार के उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने किशनगंज में पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। मंत्री डॉ. जायसवाल ने कहा कि ममता बनर्जी और राहुल गांधी सिर्फ़ वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के लिए राजनीतिक दुकानदारी चला रहे हैं। ये लोग देश-विरोधी ताकतों को बचाने का काम करते हैं। विदेशी घुसपैठियों को बचाने की कोशिश करते हैं। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि भारत में अवैध घुसपैठ को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका यह बयान सीमावर्ती इलाके किशनगंज में खासा चर्चा में है, जहाँ घुसपैठ का मुद्दा लंबे समय से संवेदनशील रहा है। बीजेपी के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का दावा है कि ममता बनर्जी बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक बनाने के लिए संरक्षण दे रही हैं, वहीं राहुल गांधी पर भी तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। मंत्री ने कहा कि इस देश में विदेशी घुसपैठियों का कोई स्थान नहीं है। इस देश पर पहला हक़ इस देश के लोगों का है।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 10, 2025 17:32:06
Harda, Madhya Pradesh:स्लग 11kv तार टूटकर गिरा चपेट में आने से युवक की मौत 11KV विद्युत लाइन का तार टूटने से करेंट फेल गया करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई हादसा उस वक्त हुआ जब युवक वासिंग सेंटर पर बाइक वास कर रहा था इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया। हरदा जिले की रहटगांव तहसील के ग्राम मोहनपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां अचानक 11 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया ओर करेंट फेल गया करेंट की चपेट में आने युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई हादसा उस समय हुआ जब युवक वाशिंग सेंटर पर गाड़ी धो रहा था बताया जा रहा है कि मृतक दीपक राठौर उम्र 30 वर्ष रोज़ की तरह वाशिंग सेंटर पर काम कर रहा था। तभी अचानक हाई-टेंशन लाइन का तार टूटने से वह करंट की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार का कहना है कि दीपक घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से युवक को तुरंत रहटगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचा दिया। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है और लोग बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 10, 2025 17:30:55
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बड़ा बयान मैं वंदे मातरम् नहीं गा पाऊंगा.. अमित शाह की वंदे मातरम् अस्वीकार करने वाली सूची में आरिफ मसूद का नाम सूची में नाम होने के मामले पर बोले आरिफ मसूद विधायक आरिफ मसूद ने कहा देश में इंडिगो की फ्लाइट बंद है पैसेंजर परेशान है..किसान को खाद नहीं मिल रहा एक गान को लेकर देश की सबसे बड़ी संसद में चर्चा हो रही या चिंता की बात है और अफसोस की बात है प्रश्न - आपका नाम भी वंदे मातरम अस्वीकार्य करने वालों की सूची में शामिल है.. आरिफ मसूद - मैंने विरोध नहीं किया मैं इसको नहीं गा पाऊंगा वह इस गान की बात कर रहे हैं वह वंदे मातरम् की बात कर रहे हैं जो आजादी के लड़ाई में नहीं थे ना वंदे मातरम उनके मुंह पर था हम लोग हाथ में झंडा लिए थे गोलियां खा रहे थे इनका बात करने का अधिकार नहीं है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top