Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
CCPA ने FirstCry पर ₹2 लाख का जुर्माना, टैक्स समावेशी कीमत नहीं थी
APAmbarish Pandey
Sept 26, 2025 14:48:04
Delhi, Delhi
The Central Consumer Protection Authority (CCPA) has imposed a penalty of ₹2,00,000/- on M/s Digital Age Retail Pvt. Ltd. (FirstCry) for false and misleading price representations. The order has been passed under Sections 10, 20 and 21 of the Consumer Protection Act, 2019. CCPA issued order against M/s Digital Age Retail Pvt. Ltd. (FirstCry) for publishing misleading advertisements and engaging in unfair trade practices on its e-commerce platform (www.firstcry.com). The matter arose from a consumer complaint that FirstCry displayed products with the representation “MRP inclusive of all taxes,” while at the checkout stage, an additional GST was levied on the discounted price. This created a misleading impression of higher discounts and misled consumers about the final payable amount. The investigation supported by data from the National Consumer Helpline (NCH), showed that the practice of advertising discounts on the MRP but separately charging GST on the discounted price significantly reduced the benefit to consumers. For example, products advertised with a 27% discount were effectively sold at only an 18.2% discount after GST was applied. Such representations were found to amount to deceptive pricing, misleading advertisements under Section 2(28), and unfair trade practices under Section 2(47) of the Consumer Protection Act, 2019. It was observed that disclaimers such as “additional charges may apply” or “GST and Add’l charges may apply on discounted price” did not override the statutory requirement that the MRP must be inclusive of all taxes. By representing the price as tax-inclusive and then levying GST at checkout, the company engaged in “drip pricing,” a dark pattern under the Guidelines for Prevention and Regulation of Dark Patterns, 2023, which misled consumers about the final payable amount and undermined informed decision-making. Such practice also contravened Rule 7(1)(e) of the Consumer Protection (E-Commerce) Rules, 2020, which requires the total price, inclusive of all charges and taxes, to be displayed upfront. The CCPA therefore directed the company to rectify this practice and ensure that both original and discounted prices are shown as inclusive of all taxes, with any additional charges clearly disclosed. In view of the company’s extensive operations and its stature as one of the largest online retailers for maternity, baby, and children’s products in India and Asia, the impugned practice was observed to have a significant and widespread impact on consumers. Accordingly, the CCPA has directed the company to ensure that both original and discounted prices are always shown as inclusive of all taxes, and that any additional charges such as shipping or convenience fees are prominently disclosed. It has further directed that the misleading practice, though now discontinued, must never be adopted in the future. Following CCPA’s intervention, the company has rectified its platform to provide more transparency in the display of prices across the company’s website and mobile application. Also, a prominent display of the disclaimer ‘price inclusive of all taxes’ is put across all pages of the Website and mobile application of the Company. The changes are live on the Company's platform and clearly reflect that no GST will be charged on the discounted price and the price displayed after discount across all pages is final price of the product inclusive of all the taxes.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LJLakhani Jaydeep
Sept 26, 2025 17:31:29
Dwarka, Gujarat::- द्वारका एंकर:- द्वारका सिरप कांड का मुख्य आरोपी बृजेश जाधव राजकोट से गिरफ्तार वीओ:- देवभूमि द्वारका जिले में सनसनी मचा देने वाले सिरप कांड का मुख्य आरोपी बृजेश जाधव आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस की निगरानी टीम ने इस वारदात के मास्टरमाइंड जाधव को राजकोट से गिरफ्तार किया था। पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे इस आरोपी को पुलिस ने उसके जीएसटी नंबर के आधार पर पकड़ा है। आरोपी बृजेश जाधव "संगीता आयुर्वेदिक केयर" नाम से एक कंपनी चला रहा था। जिसके इस अवैध काम में शामिल होने की आशंका है। द्वारका पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब इस मामले की आगे की जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। इससे पहले भी एक बड़े सिरप कांड में आयुर्वेदिक सिरप के नाम पर शराब बेचे जाने की घटना सामने आई थी। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी बृजेश जाधव किस सिरप कांड (कॉफी सिरप या कॉफी हैंड सैनिटाइजर कांड) में शामिल है? यह पुलिस की आगे की जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।
0
comment0
Report
LJLakhani Jaydeep
Sept 26, 2025 17:31:11
Dwarka, Gujarat:एंकर:- द्वारका साइबर क्राइम की बड़ी कामयाबी: ₹41 लाख की ठगी करने वाले मामा-भांजे की जोड़ी इंदौर से गिरफ्तार। VO 01:- जहां लोग शेयर बाजार में निवेश करके पैसा कमाने की उम्मीद करते हैं, वहीं कुछ धोखेबाज इसी क्षेत्र का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला देवभूमि द्वारका जिले में सामने आया है, जहां कल्याणपुर के एक व्यक्ति को फेसबुक पर शेयर बाजार में 100% मुनाफा देने का लालच दिया गया। आरोपियों ने शुरुआत में पीड़ित को विश्वास दिलाने के लिए अपनी प्रोफाइल में 2 करोड़ का झूठा मुनाफा दिखाया। इस आकर्षक विज्ञापन के झांसे में आकर पीड़ित ने निवेश करना शुरू कर दिया। लेकिन, आरोपी नए-नए बहाने बनाकर पैसे मांगते रहे और आखिरकार कुल 41 लाख की ठगी कर ली। इस घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत देवभूमि द्वारका साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क किया। VO 02:- साइबर क्राइम पुलिस को कल्याणपुर के एक पीड़ित की शिकायत मिली। जिसके साथ ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी हुई थी। हमने तुरंत तकनीकी विश्लेषण और मानव संसाधन का उपयोग करके जांच शुरू की। साइबर क्राइम ब्रांच ने अपराधियों का पता लगाकर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि ठगी पंकज उर्फ ​​पीयूष राठौड़ और बसंत सोलंकी नामक ठग जोड़ी ने की थी, जो दोनों मामा-मामी हैं। VO 03:- साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6,91,000 रुपये नकद, 7 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 13 क्रेडिट व डेबिट कार्ड समेत 8,14,000 रुपये की नकदी जब्त की है। पुलिस की इस सफल कार्रवाई ने साबित कर दिया है कि साइबर अपराधी, चाहे कितने भी दूर क्यों न हों, कानून की गिरफ्त से बच नहीं सकते। यह पूरी घटना एक गंभीर चेतावनी है। जब भी आपको ऑनलाइन कोई आकर्षक निवेश विज्ञापन दिखाई दे, तो उसकी पुष्टि किए बिना कभी भी पैसे न भेजें। बाइट:- विस्मय मानसाते, पुलिस उपाधीक्षक, देवभूमि द्वारका
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Sept 26, 2025 17:30:57
New Delhi, Delhi:एंकर: थाना मालवीय नगर के अंतर्गत बेगमपुर के पार्क में एक युवक को बाइक सवार दो युवक ने मेरी गोली लोकेशन: मालवीय नगर साउथ डिस्ट्रिक्ट विजुअल :मौके के, दिल्ली पुलिस के,गोली लगे युवक के फोटो के ज़ी मीडिया के लिया विजय कुमार की रिपोर्ट Vieo राजधानी दिल्ली में अपराधियों की हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने थाना मालवीय नगर के अंतर्गत साउथ डिस्ट्रिक्ट के बेगमपुर पार्क में एक युवक को गोली मारी हम आपको बता दें जो बदमाश ने गोली मारी है वो युवक बाइक सवार दो व्यक्ति थे स्थानीय लोगों ने बताया कि दो से तीन राउंड गोली मारी है मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसीबी साउथ डिस्ट्रिक्ट अंकित चौहान ने बताया गोली लगे युवक का नाम लखपत है और यह 50 वर्षीय है और यह थाना मालवीय नगर अंतर्गत बेगमपुर का निवासी है मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कांग्रेस के कार्य करता है और प्रॉपर्टी का काम करते हैं फिलहाल गोली लगने के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद और गोली लगे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया गोली लगे युवक की हालत अभी गंभीर है बाइट स्थानी निवासी बाइट स्थानीय निवासी बाइट स्थानीय निवासी wkt खबर पर ज़ी मीडिया के लिया विजय कुमार की रिपोर्ट
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 26, 2025 17:30:29
Darbhanga, Bihar:मुख्यमंत्री की सभा में महिलाओं के गले से उड़ गए सोने के गहने, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,महिलाओ का रो रो कर बुरा हाल,हंगामा करते हुए सड़क को किया जाम,DM SSP सहित कई अधिकारी की गाडी रोक किया हंगामा ,अधिकारियो के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के राघोपुर गांव में आयोजित जनसभा के दौरान उचक्कों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सभा स्थल पर मौजूद तकरीबन 12 से ज्यादा महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र गायब हो गए। सभा समाप्त होने के बाद महिलाओं को अपने गहनों के चोरी होने का अहसास हुआ। कई महिलाएं अपने गले से चेन और मंगलसूत्र गायब देखकर फुट-फुटकर रोने लगीं। पीड़ित महिलाओं और उनके परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। महिलाओं ने कहा कि जब मुख्यमंत्री की सभा में इतनी बड़ी घटना हो सकती है तो आम सड़कों पर लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे। पीड़ित महिलाएं अपने गुम हुए गहनों की तलाश में भटकती रहीं। घटना के बाद से महिलाओं में भारी आक्रोश दिखा जिसके बाद सभी ने मुख्य सड़क जाम कर हंगामा किया जिस्मे दरभंगा के डीएम और एसएसपी की गाडी भी फांसी रही और अधिलकारियों को रोके रखा। करवाई के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया। पूनम देवी ने कहा की मेरा 1 लाख का चेन चोरी हो गया। वही गौरी देवी 40 हजार का बतया ,सुनीता देवी 50 हजार,का सोने का चैन कहा वही गायत्री देवी कबैय 2 लाख,रामकुमारी देवी 50 हजार,राधा कुमारी 35 हजार, का बतया बाइट 1,,सुनीता देवी ,छिनतई की शिकार महिला
0
comment0
Report
Sept 26, 2025 17:22:01
1
comment0
Report
ASAmit Singh01
Sept 26, 2025 17:16:59
Rishikesh, Uttarakhand:टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने निर्माणाधीन बजरंग सेतु और गंगा घाटों का किया निरीक्षण कैबिनेट मंत्री का बेतुका जवाब, कम तक होगा कम पूरा वाले सवाल पर बोले, मै ज्योतिष नहीं एंकर : ऋषिकेश में बनने वाले अद्भुत कांच के पुल का बजरंग सेतू का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुआ, जो तय सीमा के बाद 2025 तक भी पूरा नहीं हो पाया है। निर्माण कार्य के पूरे होने के सवालों पर लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार मंत्री सतपाल महाराज बिफर गए और बोले "मै कोई ज्योतिष नहीं" , देखने वाली बात तो यह है कि विभागीय मंत्री को भी अभी तक खबर नहीं कि निर्माण कब तक पूरा होने वाला है, ऐसे में स्थानीय दुकानदार और स्थानीय लोग कैसे आश लगाएं कि कब तक उनका आवागमन और व्यापार सुलभ होगा। बाइट 1: सतपाल महाराज ( कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड ) वी.ओ : ऋषिकेश के पास 92 साल पुराने लक्ष्मणझूला को क्षतिग्रस्त होने के कारण सुरक्षा के लिहाजे से बंद कर दिया गया था। जिसके बाद टिहरी और पौड़ी जिले के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इतना ही नहीं पर्यटन और व्यवसाय की दृष्टि से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। समस्या को देखते हुए 2019 में लक्ष्मणझूला पुल के बगल में बजरंग सेतु पुल का निर्माण शुरू हुआ, जो कि नरेंद्रनगर लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि दिसंबर 2024 और फिर 30 जून 2025 तक रखा गया था, बावजूद अब तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है। निर्माण की कुल लंबाई 132.30 मीटर है और इसे लगभग 68.86 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। बजरंग सेतु का महत्व केवल यातायात के लिए ही नहीं है, यह पुल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, ऋषिकेश साल भर हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है, इसलिए पुल का समय पर पूरा होना स्थानीय अर्थव्यवस्था और यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक है। इसके अलावा, पुल की संरचना और डिजाइन में आधुनिक सुरक्षा मानक शामिल हैं, जिससे यह भविष्य में भी सुरक्षित और टिकाऊ रहेगा। बाइट 2 : सतपाल महाराज ( कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड )
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 26, 2025 17:16:49
Noida, Uttar Pradesh:2024 में कुंदरकी में हुए उपचुनाव को के कर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए जिसको ले कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के x हैंडल से जवाब दिया गया नवंबर 2024 में 29-कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार श्री मोहम्मद रिजवान द्वारा माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक चुनाव याचिका दायर की गई है। मामला पहले से ही विचाराधीन है और इसलिए उक्त उपचुनाव के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की जा रही है। हालाँकि, भारत में ऐसे कई उदाहरण हैं जहाँ एक ही निर्वाचन क्षेत्र में कुछ महीनों के अंतराल पर हुए दो लगातार चुनावों के परिणामों में बहुत भिन्न परिणाम आए हैं (उदाहरण के लिए, महाराष्ट्र के 114-मालेगांव सेंट्रल एसी में, कांग्रेस उम्मीदवार को नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में केवल 3.13% वोट मिले, जबकि उसी विधानसभा क्षेत्र में, कांग्रेस उम्मीदवार ने केवल पाँच महीने पहले हुए लोकसभा चुनावों में अविश्वसनीय रूप से उच्च 96.7% वोट प्राप्त किए थे।) जहाँ तक मतदाता सूची का प्रश्न है, किसी भी मतदाता का न तो धर्म और न ही जाति दर्ज की जाती है। स्क्रॉल पत्रिका में प्रकाशित लेख द्वारा यह धारणा कि इसका विश्लेषण और निष्कर्ष निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आँकड़ों पर आधारित है, इस अर्थ में गलत है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आँकड़ों के आधार पर धर्म या जाति के आधार पर किसी भी प्रकार का विश्लेषण नहीं किया जा सकता। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि 29-कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी मतदाता के नाम गलत तरीके से हटाने/जोड़ने या धर्म के आधार पर फॉर्म-6 को गलत तरीके से अस्वीकार करने की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 26, 2025 17:16:41
Noida, Uttar Pradesh:बरेली, उत्तर प्रदेश: 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा, "कुछ दिन पहले एक संस्था द्वारा जुमे के दिन एक मार्च निकालकर किसी विरोध के समर्थन में ज्ञापन देने की बात कही गई थी। हमने उनको पहले ही बता दिया था कि अगर उनको कोई भी इस तरह की कार्रवाई करनी है तो पहले उन्हें लिखित अनुमति लेनी पड़ेगी क्योंकि पूरे जनपद में BNSS की धारा 163 लागू है और इसके तहत बिना लिखित अनुमति के कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। उसके बावजूद आज जुमे की जमाज संपन्न होने के बाद कुछ जगहों पर कुछ लोग सड़को पर आए और शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की। इसके जवाब में पुलिस ने मौके पर कड़ी कार्रवाई की। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है...मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि किसी भी अफवाहों पर ध्यान ना दें..."
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Sept 26, 2025 17:16:09
Satna, Madhya Pradesh:सतना प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान का विरोध तेज हो गया है। शुक्रवार की देर शाम धवारी तिराहे पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष आरिफ इकबाल सिद्दीकी के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकजुट हुए और भाजपा एवं मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जब कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री विजयवर्गीय का पुतला जलाने जा रहे थे तभी मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने पुतला छीनने का प्रयास किया। झमाझटकी में कोलगवां थाने में पदस्थ आरक्षक रावेंद्र मिश्रा सड़क पर गिर गया। आरक्षक को सिर पर चोट आई है। आनन फानन आरक्षक को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसका ICU में इलाज चल रहा है। आरक्षक के घायल होने के बाद भी जब कांग्रेस कार्यकर्ता पुतला फूंकने का प्रयास किए तो वाटर केनन वैन से पुतले पर पानी की बौछार कर दी गई। लिहाजा कांग्रेस कार्यकर्ता पुतला नहीं फूंक पाए। नारेबाजी के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर प्रदर्शन समाप्त हो गया। Byte :– देवेंद्र प्रताप सिंह सीएसपी सतना
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 26, 2025 17:15:54
Chapra, Bihar:2609ZBJ_CHAP_LOOTERA_R1 RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: 10 घंटे के भीतर दाउदपुर छिनतई कांड का पुलिस ने किया खुलासा, कुख्यात बादल सहित तीन अपराधी गिरफ्तार; छीना गया सामान बरामद सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवार ओवरब्रिज के पास 24 सितंबर की रात एक व्यक्ति से चाकू का भय दिखाकर मोबाइल, बैग, एटीएम, नकद राशि और मोटरसाइकिल की छिनतई कर ली गई थी। घटना के महज 10 घंटे के भीतर सारण पुलिस ने इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और छिना गया सामान भी बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए तीनों अपराधी रिवीलगंज के बताए जाते है। पुलिस के अनुसार, इस घटना के संबंध में पीड़ित के आवेदन पर दाउदपुर थाना कांड संख्या-252/25 दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर जिलेभर में गश्ती दलों को अलर्ट किया गया और सघन वाहन चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और ₹3500 नगद राशि बरामद की है। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। गिरफ्तार बादल पर दो दर्जन से अधिक लूट छिनतई के मामले में पुलिस को वर्षों से तलाश थी Byte -सदर डीएसपी रामपुकार सिंह
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top