Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
BMW एक्सीडेंट: FIR में तेज़ रफ्तार चालक महिला का बड़ा खुलासा
HBHemang Barua
Sept 15, 2025 08:15:20
Noida, Uttar Pradesh
BMW एक्सीडेंट केस में सामने आई FIR FIR में हुए कई अहम खुलासे हादसे के बाद जिंदा थे नवजोत सिंह, पत्नी ने आरोपी महिला से पास के अस्पताल में ले जाने की थी गुजारिश जान बुझकर नवजोत को अपने परिचित के 19 किलोमीटर दूर अस्पताल ले कर गई FIR में दर्ज बयान में लिखा है कि BMW चालक महिला काफ़ी तेज रफ़्तार पर गाड़ी को चला रही थी गाड़ी से कंट्रोल खोया और सीधे बाइक को टक्कर मारी FIR के मुताबिक • मैं और मेरे पति मोटरसाइकिल (नंबर DL 9SCN 9244) से लंच करके घर लौट रहे थे। • हम धौला कुआँ से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन की तरफ रिंग रोड पर जा रहे थे। • मैं पीछे बैठी थी, मेरे पति बाइक चला रहे थे। मैंने हेलमेट पहना था, मेरे पति ने पगड़ी बाँध रखी थी। • तभी पीछे से एक नीले रंग की BMW गाड़ी तेज और लापरवाही से आई और हमारी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। • टक्कर के बाद हम दोनों सड़क पर गिर गए। मेरे पति को सिर, मुंह और टाँगों पर गंभीर चोटें आईं। • मुझे हाथ और पैरों में multiple फ्रैक्चर हुए, सिर पर चोट लगी और 14 टाँके लगे। • BMW एक लड़की चला रही थी, जिसने अपनी गाड़ी इतनी तेज चलाई कि वह पलट गई। • उस लड़की ने हमें पास के अस्पताल ले जाने की बजाय दूर GTB नगर के छोटे अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। • मैं बार‑बार उससे अनुरोध करती रही कि हमें पास के अस्पताल ले चलो ताकि जल्दी इलाज मिल सके, लेकिन उसने नहीं सुनी। • बाद में अस्पताल में मेरे बेटे और परिचितों ने आकर हमें वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया। • उस लड़की ने अपना नाम गगन प्रीत कौर बताया और उसकी गाड़ी का नंबर 0008 बताया गया। • पुलिस ने अस्पताल से जानकारी ली और FIR दर्ज की। • डॉक्टरों ने लिखा कि यह सड़क दुर्घटना (RTA) है और मेरे पति को मृत घोषित कर दिया गया। • FIR में IPC की धाराओं जैसे 281, 125, 105, 238 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। • दुर्घटना का समय लगभग दोपहर 1:30 बजे और स्थान रिंग रोड, मेट्रो पिलर नंबर 67 के पास बताया गया। • केस की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KAKapil Agarwal
Sept 15, 2025 10:00:53
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग बकरी ने करा दिया दो गांव में जातीय संघर्ष बकरी चोरी के बाद पुलिस ने चोर को पकड़कर भेजा था जेल जिसके बाद खानपुर और समाधि गांव आए आमने सामने आरोप है कि खानपुर गांव के युवक ने समाधि गांव से चुराई थी बकरी पुलिस ने चोर की निशानदेही पर कुएं से बकरी की थी बरामद आरोप है खानपुर के लोगों ने समाधि गांव में घुसकर महिलाओं और पुरुषों से की थी मारपीट दोनों और से जिसके बाद जमकर हुई मारपीट और पथराव मामले में पुलिस ने शांति बनाने को करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया आगरा पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी खानपुर में कुशवाह और समाधि में रहते है लोधी राजपूत आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के समाधि गांव का है पूरा मामला बाइट महिला/समाधि गांव कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Sept 15, 2025 10:00:42
Shamli, Uttar Pradesh:श्रवण पंडित शामली स्लग ... फिल्मी स्टाइल में पलटी कार शामली। स्लग -- शामली में फिल्मी अंदाज में पलटी तेज रफ्तार कार,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हादसा एंकर --जनपद शामली की सडर कोतवाली क्षेत्र से गगन विहार कालोनी की एक गली से तेज रफ्तार से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार फिल्मी अंदाज में साइड में खड़ी एक कार में टक्कर मारते हुए पलट गई।जहा हादसे के बाद तेज आवाज होने पर लोग बाहर आए तो कार को पलटा देख उनके होश उड़ गए।वही यह पूरा हादसा पास के ही मकान पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।वही गनीमत यह भी रही कि उक्त कार की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वी ओ -- आपको बता दे कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गगन विहार का है।जहा एक गली से गुजर रही तेज रफ्तार कार के पलटने का सीसीटीवी फुटेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उक्त कार बेहद तेज रफ्तार से गली से गुजर रही है।जैसे वह कार थोड़ा आगे जाती है तो गली में ही साइड में खड़ी एक कार से फिल्मी स्टाइल में टकराते हुए पलट जाती है।बताया जा रहा है कि कार टकराने और पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आए तो कार को पलटा देखा।वही कार के फिल्मी स्टाइल में पलटने की यह सीसीटीवी फुटेज पास के मकान पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गनीमत यह भी रही कि उक्त कार की चपेट में कोई बच्चा या व्यक्ति नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 15, 2025 09:51:53
Tonk, Rajasthan:निवाई टोंक भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल की एकदिवसीय कार्यशाला का एक निजी गार्डन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान रामअवतार लांगडी जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बबलू टैंकर, ने मंडलों के अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़े कार्यक्रम को लेकर संबोधित किया। इस दौरान निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने कार्यकर्ताओं को कहा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर समाज सेवा के द्वारा मनाया जाएगा। सेवा पखवाड़े को लेकर क्षेत्र में रक्तदान शिविर व निशुल्क जांच शिविर, निशुल्क दवा वितरण, मरीजों को फल वितरण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान सेवा कार्यों को किया जाना निश्चित किया गया है।बैठक में शहर मंडल अध्यक्ष नितिन छाबड़ा,बद्री विजय नटवाड़ा, नितिन , शिवराज गुर्जर अरनिया मंडल, पुरुषोत्तम शर्मा पीपलू, केदार चौधरी मंडल अध्यक्ष डांगरथल , जयनारायण कुमावत, प्रदीप पारीक, लक्ष्मण खटाना, जितेंद्र विजय, रामकेश मीणा, जितेंद्र सेन, नरेश गुर्जर, अंकुर गुप्ता पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष, करण सिंह, रामेश्वर चौधरी, नारायण यादव, शिवदयाल जांगिड़, सहित ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए भाजपा के पदाधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
1
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 15, 2025 09:51:44
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Sept 15, 2025 09:51:34
Ratlam, Madhya Pradesh:Slug दंपत्ति ने पिया कीटनाशक मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में घरेलू कलह के चलते पति-पत्नी ने कीटनाशक पी लिया,, घटनाक्रम आज सुबह पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के munddi में हुआ जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर चिकित्सालय लाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई,, मृतक युवक के रिश्तेदार भारत ने बताया कि अरुण ओर उसकी पत्नी पवित्रा में कुछ दिनों से आपसी मतभेद चल रहे थे जिसके चलते उन में विवाद होता रहता था,, संभवतया उसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया ,, अरुण ने परिजनों की इच्छा के विरुद्ध प्रेम विवाह कर रखा था उधर मृतिका पवित्रा की मां कविता ने साजिश का आरोप लगाते हुए मामले को संदेहजनक मानते हुए मामले की जांच की मांग करी है पिपलिया मंडी टीआई शिवांशु मालवीय ने बताया कि आज सुबह पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के मुंदरी में एक युवक युवती द्वारा जहर खाने की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्हें अस्तर लाया गया जहां पर दोनों की मौत हो गई युवक युति लिविंग में रहते थे घटनाक्रम किन कर्म से बात की जांच की जा रही है बाइट कविता मृतिका की मां बाइट शिवांशु मालवीय ti पिपलिया मंडी
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 15, 2025 09:51:02
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर लखनऊ में सियाराम उपाध्याय जैसे कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़, मुख्यमंत्री ने परिजनों से मुलाकात कर दिया सख्त करवाई का भरोसा। गाजीपुर के भाजपा MLC विशाल सिंह चंचल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ से मिला नोनहरा कांड का पीड़ित परिवार। MLC के साथ मृतक सियाराम का भाई शशिकांत उपाध्याय और वृद्ध पिता नाम आंखों से मिले योगी आदित्यनाथ से। योगी आदित्यनाथ ने नोनहरा कांड का गंभीरता से लिया था संगठन, कल इसी मामले में भाजपा पदाधिकारियों से भी मिले थे मुख्यमंत्री। एंकर : गाजीपुर के नोनहरा कांड में मृतक सियाराम उपाध्याय के परिजनों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया और कहा कि सियाराम उपाध्याय जैसे कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं और उन्हें न्याय मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में SIT जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ-साथ मृतक के बड़े भाई को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन भी दिया है। मृतक सियाराम उपाध्याय के परिजनों ने भाजपा MLC विशाल सिंह चंचल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान MLC के साथ मृतक का भाई शशिकांत उपाध्याय और वृद्ध पिता भी मौजूद थे। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी पूरी व्यथा सुनाई, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया। गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में 9 सितंबर को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में एक दर्जन लोग घायल हो गए थे, जिसमें से 11 सितंबर को सियाराम उपाध्याय की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगा था और भाजपा नेताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 15, 2025 09:50:53
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर मामूली विवाद बना जानलेवा, लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या, दूसरा गंभीर घायल सादात थाना क्षेत्र के मौधिया बाजार की घटना अंडे की दुकान पर पहले पानी लेने को लेकर हुआ विवाद विवाद में एक पक्ष ने लाठी डंडों से युवक और उसके साथी पर किया हमला हमले में एक युवक की हुई मौत,दूसरा गम्भीर घायल पुलिस केस दर्ज कर मामले की कार्यवाही में जुटी। गाज़ीपुर में मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। सादात थाना क्षेत्र के मौधिया बाजार में रविवार देर रात हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक विवाद की शुरुआत अंडे की दुकान पर पानी लेने को लेकर हुई थी, लेकिन देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे। बताया जा रहा है कि समोगर कल्याणपुर गांव के युवकों और धुँआर्जुन गांव निवासी सोनू यादव पुत्र बंसी यादव के बीच कहासुनी हुई, जो हिंसक रूप में बदल गई। बाजार चौराहे पर जमकर हुई मारपीट में सोनू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे सैदपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सादात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है। बाइट- रामकृष्ण तिवारी- सीओ सैदपुर, गाजीपुर
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Sept 15, 2025 09:50:15
Noida, Uttar Pradesh:मुआवजे के नाम पर किसानों के साथ मजाक कर रही है प्रदेश की भाजपा सरकार:कुमारी सैलजा टे्रड-टॉक, खून-पानी एक साथ नहीं कहने वाली भाजपा सरकार को मैच खेलने पर लगानी चाहिए थी रोक ऐलनाबाद, 15 सितंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों को दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनी। सांसद ने कहा कि मुआवजे के नाम पर प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है, स्वयं किसान हितेषी होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार को पता होना चाहिए कि फसलों का लागत मूल्य क्या होता है और किसान को किस परेशानी से गुजरना होता है। सरकार को नरमा और कपास पर कम से कम 60-75 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देना चाहिए, 15 हजार रुपये प्रति एकड़ की घोषणा कर सरकार किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रही है। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को ऐलनाबाद क्षेत्र का दौरा किया। सबसे पहले ऐलनाबाद में सुनील गोदारा के आवास पर पहुुंची और कार्यकर्ताओं से मिली। इस मौके पर ऐलनाबाद विधायक चौ. भरत सिंह बैनीवाल, कांग्रेस की जिला प्रधान संतोष बैनीवाल, वीरभान मेहता, संदीप नेहरा एडवोकेट, राजेश चाडीवाल, पूर्व जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा, मलकीत सिंह रंधावा, राम सिंह सोलंकी चेयरमैन नगर पालिका ऐलनाबाद, सतपाल मेहता, लादूराम पूनिया, जग्गा सिंह बराड़ डबवाली दुर्गा सिंह पूर्व सरपंच औटू और भोला सिंह मल्लेकां आदि मौजूद थे। इस मौके पर सांसद सैलजा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में नरमा-कपास और धान की सबसे ज्यादा फसल होती है, नरमा कपास फसलों पर लागत खर्च 75 हजार से 90 हजार रुपये तक आता है ऐसे में कम से कम 60 से 75 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए। सरकार धान उत्पादक किसानों के साथ मजाक कर रही है, उन्हें मुआवजा मिलेगा भी या नहीं सरकार पर निर्भर है, सरकार के इस रूख से 12 जिलों के धान उत्पादक किसान परेशान है। सांसद ने कहा कि बाढ़ से पीड़ित किसानों के साथ सरकार को पोर्टल पोर्टल नहीं खेलना चाहिए क्या संकट की इस घडी में कि सानों ही हर संभव मदद की जानी चाहिए, सरकार को नुकसान का फिजिकिल वेरीफिकेशन कराना चाहिए। सांसद ने कहा कि प्रदेश में किसानों को सही समय पर मुआवजा नहीं मिलता, गेंहू की बिजाई को देखते हुए किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देना चाहिए। सरकार को सबसे पहले स्थायी समाधान की दिशा में काम करना चाहिए। भाजपा सरकार में दूरदर्शिता की कमी साफ दिखाई देती है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश का किसान और मजबूर परेशान है। प्रशासन वहीं करेगा जो शासन दिशा निर्देश देना पर प्रदेश में तो सारा का सारा ढांचा ही बैठा हुआ है। भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद ने कहा कि सरकार को दोहरा मापदंड नहीं अपना चाहिए, एक ओर कहती है कि टे्रड-टॉक, खून-पानी एक साथ नहीं हो सकते तो दूसरी ओर मैच की अनुमति दे रही है। सरकार को देश का हित देखना चाहिए था। जब देश में कांग्रेस की सरकार होती थी तो यही भाजपा सबसे ज्यादा मुखर होती थी। भाजपा सरकार द्वारा नवंबर माह में सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान न जाने की बात कहे जाने पर कुमारी सैलजा ने कहा कि सुरक्षा सबसे पहले है। बॉक्स सांसद कुमारी सैलजा गांव गुडियाखेड़ा पहुंचकर घग्गर ड्रेन के टूटने से खेतों में हुए जलभराव का निरीक्षण किया। खेत तालाब में तब्दील हो गए हैं और तैयार खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। किसानों को गहरा आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई आसान नहीं है। यह स्थिति भाजपा सरकार की लापरवाही और कुप्रबंधन को उजागर करती है। यदि समय रहते ड्रेन की मरम्मत व मज़बूती का कार्य किया जाता, तो किसानों को इस नुकसान से बचाया जा सकता था। आज तक न तो राहत कार्य तेज़ी से शुरू हुए हैं और न ही मुआवज़े की कोई ठोस व्यवस्था की गई है। किसानों की मेहनत पर आए इस संकट की ज़िम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए और तुरंत मुआवज़ा व पानी निकासी का समाधान सुनिश्चित करना चाहिए। कुमारी सैलजा ने सोमवार को लुदेसर, मानक दीवान, दडबाकलां, शाहपुरिया, शक्कर मंदोरी, निरवाण आदि गांवों का दौरा कर खेतों में हुए जलभराव का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 15, 2025 09:50:09
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- एसबीपी कॉलेज प्रिंसिपल को कमरे में बंद कर नारेबाजी, खराब ग्राउंड को लेकर फूटा आक्रोश, 3 दिन में ठीक करवाने का आश्वासन एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने आज सोमवार को जिले के सबसे बड़े राजकीय एसबीपी कॉलेज के प्रिंसिपल को उनके कमरे में बंद कर दिया। प्रिंसिपल रूम के सामने ही धरने पर बैठकर नारेबाजी की। विद्यार्थी कॉलेज के खराब ग्राउंड समेत कई मांगो को लेकर आक्रोश जता रहे थे। कॉलेज प्रिंसिपल ने दरवाजा खुलवाकर 3 दिन में कॉलेज ग्राउंड को ठीक करवाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद मामला शांत हुआ। बॉडी- एसपीबी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष तुषार परमार ने बताया कि कॉलेज ग्राउंड पूरी तरह से खराब हो गया है। ग्राउंड ऊबड़ खाबड़ है और झाड़िया उग आई है। जिस वजह से छात्राएं कॉलेज के आगे के भाग में खेल रही थी। लेकिन प्रिंसिपल ने वहां खेलने से मना कर दिया। इसे लेकर छात्राओं में आक्रोश है। आक्रोशित छात्राओं के साथ ही बीपीएम के पदाधिकारी प्रिंसिपल रूम के सामने पहुंचे और नारेबाजी करते हुए गेट को बंद कर दिया। इसके बाद प्रिंसिपल रूम के सामने ही नारेबाजी करने लगे। तुषार ने कहा कि छात्राएं लंबे समय से ग्राउंड की सफाई के साथ उसे ठीक करवाने की मांग कर रही है। लेकिन आज तक उसे ठीक नहीं किया गया। छात्राएं प्रिंसिपल के पास गई तो उन्हें ठीक से जवाब भी नहीं मिला। इसके अलावा पीने के पानी, खेल कीट और आईडी कार्ड नहीं मिलने की भी समस्या बताई। छात्र प्रिंसिपल को चैंबर के बाहर आकर ही बात करने के लिए अड़ गए। जिस पर प्रिंसिपल बाहर आए और उनसे समझाइश की।   प्रिंसिपल से बातचीत के दौरान छात्रों के साथ माहौल गर्मा गया और ग्राउंड ठीक करवाने का आश्वासन मिलने पर उठने की बात पर अड गए। प्रिंसिपल ने अपने चैंबर से कलेकर को फोन पर बात की। कलेक्टर से बात के बाद प्रिंसिपल गणेश निनामा ने छात्रों से कहा कि अगले 3 दिन में नगर परिषद की ओर से ग्राउंड की सफाई ओर ठीक करवा दिया जाएगा। लेकिन उनकी ओर से काम नहीं करने से वे अपने स्तर पर इस काम को पूरा करेंगे। वही पानी का इंतजाम, आईडी कार्ड और खेल कीट को लेकर भी तुरंत व्यवस्था का भरोसा दिलाया। इसके बाद छात्र धरना छोड़कर उठे। बाईट-1 तुषार परमार  पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बाईट-2 गणेश निनामा   प्रिंसिपल एसबीपी कॉलेज अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 15, 2025 09:49:46
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top