Back
बिहार चुनाव: महागठबंधन ने 30% आरक्षण का ऐलान, क्या बदलेगा सत्ता का खेल?
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 24, 2025 15:30:58
Patna, Bihar
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेता अति पिछड़ा न्याय संकल्प कार्यक्रम में उपस्थित हुए और 10 संकल्प लागू करने का वादा किया
पटना में मैनिफेस्टो के पहले भाग का ऐलान किया इसमें अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए महागठबंधन ने कई वादे किए हैं। इसे अति पिछड़ा न्याय संकल्प नाम दिया गया है। इसमें पंचायत और निकायों में ईबीसी को 30 फीसदी आरक्षण और एससी-एसटी की तरह अति पिछड़ा अत्याचार निवारण कानून बनाने के वादे किए गए
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में अति पिछड़ा, आदिवासी, ओबीसी और दलितों को जितनी भागीदारी मिलना चाहती है, वो नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि हम अति पिछड़ा वर्ग को एक विजन देना चाहते हैं। नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि 20 सालों से बिहार में वे सत्ता में हैं, तो हमने जो वादे किए वो उन्होंने क्यों नहीं पूरे किए।
अतिपिछड़ा न्याय संकल्प
1. 'अतिपिछड़ा अत्याचार निवारण अधिनियम' पारित किया जाएगा।
2. अतिपिछड़ा वर्ग के लिए पंचायत तथा नगर निकाय में वर्तमान 20% आरक्षण को बढ़ाकर 30% किया जाएगा।
3. आबादी के अनुपात में आरक्षण की 50% की सीमा को बढ़ाने हेतु, विधान मंडल पारित कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
4. नियुक्तियों की चयन प्रक्रिया में "Not Found Suitable" (NFS) जैसी अवधारणा को अवैध घोषित किया जाएगा।
5. अतिपिछड़ा वर्ग की सूची में अल्प या अति समावेशन (under- or over-inclusion) से संबंधित सभी मामलों को एक कमेटी बनाकर निष्पादित किया जाएगा।
6. अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति, जन-जाति तथा पिछड़ा वर्ग के सभी आवासीय भूमिहीनों को शहरी क्षेत्रों में 3 डेसिमल तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 5 डेसिमल आवासीय भूमि उपलब्ध करायी जाएगी।
7. UPA सरकार द्वारा पारित 'शिक्षा अधिकार अधिनियम' (2010) के तहत निजी विद्यालयों में नामांकन हेतु आरक्षित सीटों का आधा हिस्सा अतिपिछड़ा, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति और जन-जाति के बच्चों हेतु निर्धारित किया जाएगा।
8. 25 करोड़ रुपयों तक के सरकारी ठेकों/आपूर्ति कार्यों में अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के लिए 50% आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा।
9. संविधान की धारा 15(5) के अंतर्गत राज्य के सभी निजी शिक्षण संस्थानों के नामांकन हेतु आरक्षण लागू किया जाएगा।
10. आरक्षण की देखरेख के लिए उच्च अधिकार प्राप्त आरक्षण नियामक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा, और जातियों की आरक्षण सूची में कोई भी परिवर्तन केवल विधान मंडल की अनुमति से ही संभव होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जिसकी जितनी भागीदारी है उसे उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। मुझे आप बताइए पिछले 20 साल से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार है लेकिन अति पिछड़ों के लिए यह सब काम उन्होंने क्यों नहीं किया। उन्होंने नगर निकाय में आपके आरक्षण सीमा को क्यों नहीं बढ़ाया? सरकारी ठेकों में आपको आरक्षण क्यों नहीं दिया। एनडीए सरकार वाले पिछले 20 साल से आपको यूज कर रहे थे, गुमराह कर रहे थे, लेकिन आपके हित में नहीं सोच रहे थे। लेकिन हमने जो आज घोषणा की है उसकी मैं गारंटी देता हूं और यह मेरी गारंटी है। संविधान में लिखा है और ऐसा हम इसलिए करेंगे क्योंकि हम इस देश के संविधान को मानते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करना चाहती है। मैंने जिस हाइड्रोजन बम की बात कही है वह जल्द ही फोड़ेंगे और वह जिस दिन आएगा सबको सच्चाई का पता लग जाएगा।
बाइट----राहुल गांधी नेता विपक्ष लोकसभा
राहुल गांधी ने कहा 15 दिन अलग-अलग जिलों में गये लोगों को हमने बताया कि संविधान का हक क्या होता है और वोट की चोरी की जा रही है और बिहार के युवाओं ने अपनी पूरी शक्ति यात्रा में दिया और बिहार के युवाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं और अपने गठबंधन के लोगों को भी आज भी इस देश में अति पिछड़ा वर्ग है पिछड़ा वर्ग है दलित हैं और आदिवासी हैं अल्पसंख्यक हैं जिनको जितनी भागीदारी मिलनी चाहिए नहीं मिलती है इस सच को पूरा देश जानता है हम जाति जनगणना करना चाहते हैं हम दूध का दूध पानी का पानी करना चाहते हैं क्योंकि किसके कितनी आबादी है पूरे देश को पता लगना चाहिए या हमारे विचार धारा है
उत्तर प्रदेश में क्या हुआ सभी जानते हैं उत्तर प्रदेश में जाती के आधार पर प्रोटेक्ट करना मना है या उनकी सोच है और हमारी सोच यह है
बाइट----राहुल गांधी नेता विपक्ष लोकसभा
राहुल गांधी ने कहा हम इसलिए आए हैं कि हम अति पिछड़ा को एक विजन देना चाहते हैं जो हमारा विचार नहीं है पार्टियों का वीजन नहीं बल्कि अति पिछड़ा का विजन है जो भी 10 पॉइंट है हमने दिए हैं उसको हम लोग लागू करेंगे हमारी सरकार आएगी जरूर इसको पूरा करेंगे यह अति पिछड़ा वर्ग का आवाज है मैं आपको काह रहा हूं या सिर्फ 10 प्वाइंट नहीं है ये होगा बल्कि यह एक गारंटी है जो होगा बिहार में आती पिछड़ा वर्ग दलित वर्ग हो सबको सही भागीदारी मिलनी चाहिए सब की जगह होना चाहिए सब कुछ सही जगह सम्मान मिलना चाहिए
बाइट----राहुल गांधी नेता विपक्ष लोकसभा
नीतीश कुमार जी के सरकार 20 सालों से है तो नीतीश कुमार की सरकार ने यह 10 कम को क्यों नहीं किया हम आप लोगों के साथ बैठे और आप लोगों ने कहा और हमने कर दिया तो नीतीश कुमार ने 20 साल में क्यों नहीं किया
नीतीश कुमार आप लोगों से वोट ले रहे थे और आप लोगों को यूज कर रहे थे
बाइट----राहुल गांधी नेता विपक्ष लोकसभा
हम संविधान को मानते हैं संविधान में लिखा है और व्यक्ति को इस देश के प्रगति में भागीदारी मिलना चाहिए
बीजेपी संविधान को खत्म कर रही है
राहुल गांधी ने कहा है कि मैं हमने हाइड्रोजन बम को कहा था वह जरूर आएगा बस इंतजार कीजिए
बाइट----राहुल गांधी नेता विपक्ष लोकसभा
वही नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों का एक लक्ष्य है संविधान बढ़ाने का सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष अब जरूरत है सामाजिक न्याय के साथ हम लोग आर्थिक न्याय अधिकारी जो समाज के अंतिम पायदान पर किसी भी जाति के लोग हैं उनको हम मुख्य धारा में लाएं जब तक हम लोग उनका मुख्य धारा में लाने देते तब तक कर्पूरी जी का लोहिया जी का सपना पूरा नहीं होगा
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
सबसे पहले कर्पूरी ठाकुर ने और फिर लालू यादव ने आरक्षण दिया सत्ता में जो लोग बैठे हैं वालों कर्पूरी जी को गाली देते थे और प्रधानमंत्री जब विधानसभा में आए थे तो हम लोगों ने उनसे कहा था कि कल पुरी जी को भारत रत्न दिया जाए और जब हम लोगों ने लड़ाई छेड़ा तब भारत रत्न दिया गया जब हम सरकार में आए तो आरक्षण के दायरे को बढ़ाया और हम लोगों ने कहा कि नवी अनुसूची में डाला जाय लेकिन नहीं कोई सुना और नहीं डाला गया
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
नीतीश जी का जो भुजा पार्टी होता शाम में और डिसीजन लिया जाता है उसमें कितना पिछड़ा अति पिछड़ा लोग हैं उस डिसीजन में रहते हैं आरक्षण चोर है भजपा भुजा पार्टी में जो लोग बैठते हैं वह आरक्षण विरोधी हैं मंडल कमीशन की जो सिफारिश से हैं उसको भी सरकार बनने पर हम लोग लागू करेंगे
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
बिहार सरकार नकल करने में माहिर है हमने जो अभी घोषणा किया है उसमें से भी कुछ नकल कर ले विजन हम लोगों के पास है और वह लोग विजन लेस है
नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं उनको कुछ पता नहीं रहता सरकार दो लोग चलते हैं अमित शाह और PM सरकार, भ्रष्ट अधिकारी चला रहे हैं सरकार जब हमारी बनेगी तो भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होगी हम बेहतर बिहार बनाना चाहते हैं
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
जब लालू यादव नहीं डरे और बीजेपी के आका को गिरफ्तार किया बिहार में तो उनका बेटा तेजस्वी डरने वाला नहीं है
तड़ीपार लोग क्या कर सकते हैं आप अन्य करो हम न्याय करने का काम करेंगे
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा की जिस तरह से घोषणा हुआ है उससे काफी बदलाव होगा आने वाला समय में आती पिछड़ा समाज को काफी लाभ होगा आज ओबीसी सर उठाकर जी रहे हैं तो वह कर्पूरी ठाकुर का देन है
मेरे पास जितना सीट मिलेगा रहेगा उसमें 36% अति पिछड़ा और पिछड़ा को दिया जाएगा
बाइट--- मुकेश सहनी राष्ट्रीय अध्यक्ष vip
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तिपिछड़ा समाज के सभी नेतागण और बाकी लोगों ने जो '10 पॉइंट प्रोग्राम' तैयार किया है, उसका मैं पूरा समर्थन करता हूं। यह संकल्प राहुल गांधी जी, तेजस्वी यादव जी और महागठबंधन के नेताओं ने तैयार किया है। हमारी सरकार आते ही हम इन बिंदुओं पर काम करेंगे। देश में कई समाज ऐसे हैं, जो अपने हक से वंचित हैं। हमें उन्हें हक दिलाना है और आगे बढ़ाना है। हम सभी ने मिलकर ठाना है कि हमारी सरकार आते ही ये '10 पॉइंट प्रोग्राम' लागू किया जाएगा।
बाइट---- मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस
खड़गे ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के पास गए हैं, तो इसका साफ मतलब है- वो मनुवाद को चलाना चाहते हैं। देश में बीजेपी सरकार होने का साफ मतलब है कि गरीबों, पिछड़ों, दलितों का जीवन तबाह होगा। जो लोग समाज के नाम पर एक विचारधारा लिए चलते थे, आज वही लोग बीजेपी की झोली में जा गिरे हैं। इसलिए आपको अपने हक के लिए पूरी ताकत से लड़ना है
बाइट---- मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस
खड़गे ने कहा नीतीश कुमार गए तो फिर दोबारा नहीं आएंगे आया राम गया राम नितेश कुमार का सरकार नहीं बनेगी
बीजेपी के पास नीतीश कुमार जब चल गए तो लगता है कि जो गरीब दलित हैं को कोई हक नहीं देते हैं यह लोग नीतीश कुमार मनुवाद चलाना चाहते हैं
बाइट---- मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MPManish Purohit
FollowSept 25, 2025 14:07:360
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowSept 25, 2025 14:07:270
Report
VPVinay Pant
FollowSept 25, 2025 14:07:140
Report
VKVIJAY KUMAR2
FollowSept 25, 2025 14:07:060
Report
0
Report
RGRupesh Gupta
FollowSept 25, 2025 14:06:110
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowSept 25, 2025 14:06:03Noida, Uttar Pradesh:थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा युवती से विवाद करने वाला कैब चालक गिरफ्तार।
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowSept 25, 2025 14:05:500
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowSept 25, 2025 14:05:380
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowSept 25, 2025 14:05:100
Report
ADAjay Dubey
FollowSept 25, 2025 14:05:010
Report
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 25, 2025 14:04:460
Report
SYSUNIL YADAV
FollowSept 25, 2025 14:04:130
Report