Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001
MP में किसान खाद की होम डिलीवरी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू
DDDeepak Dwivedi
Nov 17, 2025 07:34:32
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल MP में किसानों के लिए घर-घर पहुंचा जाएगा खाद सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट किया लॉन्च 3 जिले से की जाएगी शुरुआत कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बयान खेती लाभ का धंधा बने इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री प्रयास कर रहे खाद को लेकर या सुनिश्चित किया जा रहा कि किसानों को समय से खाद मिले किसानों को खास समय से मिले उनकी रिक्वायरमेंट पूरी हो इसलिए प्रयोग किया जा रहे हैं प्रयोग के रूप में उनके घर तक खेत तक होम डिलीवरी का कॉन्सेप्ट पायलट प्रोजेक्ट में किया जा रहा पूरा एक क्लस्टर बनाकर वहां से किसानों के खेत गांव और घर तक खाद पहुंचाया जाएगा किसानों को खाद के विक्रय केंद्र तक नहीं आना पड़ेगा जिससे लाइन भी नहीं लगेगी समय पर जितनी मात्रा में खाद चाहिए उनके द्वारा पर मिलेगी मध्यप्रदेश में युवा उत्सव के शुभारंभ पर मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया सीएम मोहन यादव आज राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत हैं एमपी में सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में हम लगातार युवाओं का विकास कर रहे हैं प्रदेश का युवा आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रुप से सशक्त हो यही हमारा प्रयास है बिहार में NDA को मिली प्रचंड बहुमत पर दिग्विजय सिंह के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे कहावत को कांग्रेस के नेता एक बार फिर चरितार्थ कर रहे हैं बिहार की जनता ने अपने स्वविवेक से यह निर्णय लिया है भाजपा की बुराई करते करते दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के नेता इलेक्शन कमीशन पर पहुंच जाते हैं और इलेक्शन कमीशन से सीधे जनता को गाली देने लग जाते हैं जनमत का इस तरह से मजाक उड़ाना यही कांग्रेस की गर्त में जाने का सबसे बड़ा कारण बना है लोकतंत्र में जनता जो निर्णय लेती है उसको शिरोधार्य करना हर राजनीतिक दल का कर्तव्य है जनता ने NDA को प्रचंड बहुमत से जिताया तो कांग्रेस के नेताओं को सर झुकाकर स्वीकार करना चाहिए कांग्रेस द्वारा नॉन परफार्मेंस नेताओं की सूची बनाने को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कसा तंज नॉन परफार्मेंस नेताओं की सूची यदि कांग्रेस बनाने लगेगी तो बहुत सारे नेता निकलेंगे छोटे कार्यकर्ताओं पर चाबुक चला देने से अच्छा है अनुशासन अपने बड़े नेताओं पर लागू करे पहले राहुल गांधी स्वयं अनुशासित और संयमित हों धर्म और जाति का आड़ लेकर कांग्रेस देश में वैमनस्य फैलाती है कांग्रेस के नेताओं को स्वयं अपने गिरेबान में झांककर अपने आचरण के बारे में विचार करना चाहिए राहुल गांधी द्वारा मध्यप्रदेश में ट्रेनिंग देने पर भाजपा की नकल कांग्रेस कर रही है तो उसमें अकल भी लगाए राहुल गांधी स्वयं आए थे मध्यप्रदेश ट्रेनिंग देने क्या ट्रेनिंग दिए यहां आकर जंगल सफारी में जानवरों से मिल रहे थे जब बिहार में चुनाव चल रहा था तो राहुल गांधी जंगल सफारी के मजे ले रहे थे कांग्रेस की स्थिति बद से बदत्तर है प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं का करने के पहले नेताओं का प्रशिक्षण जरूरी है मतदाता सूची के Shuddhikaran को लेकर मंत्री विश्वास सारंग का बयान घुसपैठ और बांग्लादेशी या पाकिस्तानी नागरिकों से जुड़े हुए विषयों पर जिम्मेदारी से ध्यान देना चाहिए ये देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ विषय है हर एक विभाग अपने दायित्व का निर्वहन करता है चुनाव आयोग का यह दायित्व है और उनकी यह कटिबद्धता है कि वोटर लिस्ट में कोई भी गलत नाम ना हो कोई विदेशी व्यक्ति यहां पर अपनी पहचान झुपाकर रह रहा हो तो उसका नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं होना चाहिए ऐसे कार्यों में भी कांग्रेस के पेट में दर्द होता है SIR मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य है बाइट विश्वास सारंग, कैबिनेट मंत्री
113
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 17, 2025 09:20:22
Jalalabad, Uttar Pradesh:जलालाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से जुड़ी आशा बहुओं ने सोमवार को लंबित भुगतान को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। आशा बहुओं का आरोप है कि उन्हें पिछले पांच साल से विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं मिला है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से इस मामले में हस्तक्षेप कर भुगतान जारी करने की मांग की। सोमवार को जलालाबाद सीएचसी परिसर में लगभग दो दर्जन आशा बहुएं एकत्रित हुईं और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी आशा बहुओं ने बताया कि उन्हें लंबे समय से उनके कार्यों का मेहनताना नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आशा बहुओं के अनुसार, उन्हें वर्ष 2019 से टीबी नियंत्रण कार्यक्रम और टीबी आई (TB-I) से संबंधित भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। इसके अलावा, कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Nov 17, 2025 09:20:18
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में यातायात माह नवम्बर के दौरान खुद यमराज ने सड़को पर उतरकर आम लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान ऐसे बाइक चालकों को पकड़कर उन्हें अपनी कीमती जिंदगी को सुरक्षित बनाये रखने के लिये हैलमेट का उपयोग जरूर करने लिये जागरूक किया । यातायात पुलिस टीम ने यमराज का भेष धारण कर एक युवक के साथ सड़को पर ऐसे बाईक चालकों को हेलमेट लगाने के लिये जागरूक किया जो बिना हेलमेट लगाकर बाईक चला रहे थे । यमराज ने लोगों कक यातायात नियमों का पालन करने के लिये जागरूक करते हुये बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करने के लिये जोर डाला , जो आपकी जान को बचा सकता है । इस दौरान यमराज ने कहा हैलमेट का उपयोग नहीं करने पर दुर्घटना के दौरान उन्हें यम लोक जाना पड़ सकता है । इसलिये यमराज से बचने के लिये हैलमेट का उपयोग जरूर करें ।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 17, 2025 09:20:06
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में बर्फ नहीं पड़ी… ये बीजेपी की नाकामी का झाग है! भाई ने दूर से पूछा— "ये उजला-उजला क्या है?" हमें भी लगा स्नोफॉल हो रहा है! लेकिन पास जाकर देखा—ये यमुना का ज़हरीला झाग है। और ये झाग बीजेपी सरकार के झूठ और भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सबूत है। 10 महीने हो गए सरकार को। याद है वादा? “यमुना दो महीने में साफ कर देंगे।” आज हालत देख लीजिए—लोग झाग हटाकर उसी में नहा रहे हैं। बीजेपी नेता जो पहले डुबकियां लगा रहे थे, आज कहाँ हैं? हिम्मत हैं? तो आज आकर डुबकी लगाएं! दिल्ली की हवा—500 AQI! बीजेपी पॉल्यूशन नहीं घटा रही, डेटा छुपा रही है। 365 दिन सफाई का वादा था, काम 36 दिन भी नहीं हुआ। हम आवाज़ उठाते रहेंगे। विधानसभा में भी, सड़कों पर भी।
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Nov 17, 2025 09:19:02
Delhi, Delhi:देश के प्रधानमंत्री से रिक्वेस्ट करते हैं इस पूरे मामले में आप Interfere करें इस पूरे मामले में जिस तरीके से एक ही लाइन में पूरे कश्मीरी समुदाय को खड़ा किया जा रहा है. देश के अलग-अलग इस समय जहां भी कश्मीरी समुदाय के लोग हैं उनका लगातार अब परेशान किया जा रहा है तलाशी की जा रही है सम्मान किया जा रहा है मैं देश के गृहमंत्री से अपील करता हूं कि निष्पक्ष चौक-शो और जो भी इसमें दोषी है उनको ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि आने वाली नस्ल भी याद करें मगर जांच की आड़ में जो निर्दोष है उनका जिस तरीके से परेशान किया जा रहा है वह सही नहीं है. इस मामले को लेकर कश्मीरी स्टूडेंट्स में जो डर के माहौल में आ गया है 19 स्टूडेंट का जनता कोई लेना-देना नहीं है उनको भी इस मामले में जोड़ा जा रहा है मैं देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अपील करना चाहता हूं कि इस पर ध्यान दें ताकि कश्मीर जो भारत का हमेशा है उनको थर्ड क्लास सिटीजन नॉट ट्रीट किया जाए हम चाहते हैं कि जो पूरे देश में जो लोग हैं एक समान उनका ट्वीट किया जाए. पिछले कई दिनों से गुरुग्राम हरियाणा के तकरीबन 700 से ज्यादा कश्मीरी छात्रों को फोर्सफुली वापस कश्मीर भेजा गया है. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा पंजाब और कई राज्य से जहां पर छात्र जो पढ़ रहे हैं उनका लगातार ह्रास किया जा रहा है परेशान किया जा रहा है वह सब डरे हुए हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद जो एक गलत नेगेटिव बनाया गया कश्मीर को लेकर उसे वजह से भी स्टूडेंट डरे हुए हैं सहमे हुए हैं
102
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Nov 17, 2025 09:18:52
Shravasti, Uttar Pradesh:यूपी के श्रावस्ती जिले में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में बीजेपी की ओर से एकता पद यात्रा निकाली गई। पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल इस पद यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बड़ी संख्या में लोग भी इस यात्रा में उमड़े। श्रावस्ती जिले के भिनगा क्षेत्र में आज सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर बीजेपी द्वारा एकता पद यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत पटेल तिराहे से की गई, जहाँ पूर्व डीजीपी व राज्यसभा सांसद बृजलाल ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया और यात्रा में शामिल हुए। लगभग 5 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता भी हजारों की संख्या में शामिल हुई। हाथों में तिरंगा थामे लोग भारत की एकता और अखंडता के संदेश के साथ आगे बढ़ते रहे। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर लोगों में भारी उत्साह दिखा। ज़ी मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा हम पूरे भारत में यात्रा निकाल कर लोगों को यह बता रहे हैं कि भारत का यह नक्शा सरदार पटेल की देन है। अगर सरदार पटेल न होते तो यह देश या तो इस्लामिक कंट्री होता, या दक्षिणी पाकिस्तान बन चुका होता। कश्मीर को नेहरू जी ने अपने हाथ में लिया, जिसका खामियाजा हम आज भी भुगत रहे हैं। सरदार पटेल में दम था, उन्होंने 563 रियासतों को जोड़कर भारत को एक सूत्र में पिरोया。 राज्य सभा सांसद बृजलाल के इस बयान ने यात्रा के दौरान मौजूद लोगों में जोश भर दिया। उन्होंने सरदार पटेल को भारत का "लौह पुरुष" बताते हुए कहा कि आज के युवा को उनकी कठोरता, निर्णायक नेतृत्व और राष्ट्र की एकता के संदेश को समझने की जरूरत है। बाइट - बृजलाल - पूर्व डीजीपी, राज्यसभा सांसद
62
comment0
Report
MCManish Chaudary
Nov 17, 2025 09:17:55
Pithoragarh, Uttarakhand:डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार बैंक कर्मी की मौत पिथौरागढ़ शहर में डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई हादसा शनिवार देर शाम हुआ मृतक गजेंद्र सिंह 42 वर्षी सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी एसबीआई में ऋण विभाग में मुख्य प्रबंधक पद पर तनायत बताया जा रहा है घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो सोशल मीडिया में भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जाता देखा जा सकता है कि एकाएक मृतक की स्कूटी नियंत्रित हो गई जिससे वह डंपर के पीछे वाले टायर में जा गिरा दंपक चढ़ाई में चल रहा था जिस वजह से उसकी स्कूटी चालक के गिरने का पता न चलने की वजह से डंपर का टायर स्कूटी चला स्कूटी चालक के ऊपर चढ़ गया जिससे मृतक की वहीं पर मौत हो गई मृतक को आनंद फाइनेंस में जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसको मृतक घोषित किया वहीं जिला चिकित्सालय सीएमएस डॉक्टर भागीरथी गरबिहाल ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल की मृत्यु हो चुकी थी घटना गुप्ता चौराहे के सामने की बताई जा रही है जो नगर के सबसे व्यस्ततम चौराहे में से एक माना जाता है जहां पर छोटी कार भी पास होना बड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि शाम के समय वहां पर काफी भीड़ लगी रहती है और काफी व्यस्ततम चौराहा होने की वजह से वहां पर छोटी गाड़ियों का भी निकल पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन उस व्यस्ततम चौराहे से एक डंपर का निकलना कहीं ना कहीं ट्रैफिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है जनपद के लोगों का कहना यह भी है अगर ऐसे ही व्यस्ततम चौराहे मैं डंपर और बड़ी गाड़ियों का आना बंद किया जाए या उनको बाईपास के रास्ते नगर से बाहरी बाहर निकला जाए तो इस प्रकार की इस नगर के अंदर हो रही घटनाओं को रोका जा सकता है और जैसा कि हम वीडियो में भी देख सकते हैं डंपर चढ़ाई में चल रहा है और वहां पर ट्रैफिक इतना ज्यादा होने की वजह से ही कहीं ना कहीं स्कूटी सवार का बैलेंस अनियंत्रित हो गया जिसकी वजह से वह रोड में ही अपनी स्कूटी लेकर जा गिरा और डंपर के पिछले टायर में आ गया
33
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Nov 17, 2025 09:17:38
Paradeep, Odisha:ନିଶା କୁ ନା, ନିଶା ସେବନକୁ ବିରୋଧ କରି ସଚେତନତା ସାଇକ୍ଲୋଥନ୍ ରାଲି ପାରାଦୀପ ତଥା କୁଜଙ୍ଗ ଅଞ୍ଚଳର ଅଗ୍ରଣୀ ସ୍ବେଚ୍ଛାସେବୀ ଅନୁଷ୍ଠାନ ଓ୍ବାଦା ପରିବାର ତରଫରୁ ଡ୍ରଗ୍ସ ଅପରାଧ କୁ ନେଇ ଏକ ସଚେତନତା ସାଇକ୍ଲୋଥନ୍ ରାଲି ଅନୁଷ୍ଠିତ। ଭୂତମୁଣ୍ଡାଇ ବଜାର ନିକଟରୁ ଏକ ସାଇକେଲ ରାଲି ଆରମ୍ଭ କରାଯାଇ ଥିଲା। ଡ୍ରଗ୍ସ ମୁକ୍ତ, ଅପରାଧ ମୁକ୍ତ ଏବଂ ସଶକ୍ତ ସୁସ୍ଥ ସମାଜ ଗଠନ ଲକ୍ଷରେ ଏହି ସଚେତନତା ରାଲି ଭୂତମୁଣ୍ଡାଇ ବଜାର ଠାରୁ ବାହାରି ସିଙ୍ଗିଟାଳୀ, ପିପଳ ଓ ଚକ୍ରଧର ପୁର ଛକ ଦେଇ ପାରାଦୀପ ଗଡ଼ ବଜାର ନିକଟ ରେ ପହଞ୍ଚି ଥିଲା। ଏହି ସଚେତନତା ରାଲିରେ କଲେଜ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀଙ୍କ ସମେତ ଓ୍ବାଦା ପରିବାର ର ସଦସ୍ୟ ମାନେ ଯୋଗଦେଇ ସ୍ଲୋଗାନ ମାଧ୍ୟମରେ ଅନୈତିକ ଡ୍ରଗ୍ସ ଠାରୁ ଦୂରେଇ ରହିବା ପାଇଁ ଆହ୍ବାନ ଦେଇଥିଲେ। ଏହି ସଚେତନତା ଅଭିଯାନ କୁ କୁଜଙ୍ଗ ବ୍ଲକ ୪ନଂ ଜୋନ୍ ଜିଲ୍ଲା ପରିଷଦ କନକପ୍ରଭା ବେହେରା ମୂଖ୍ୟ ଅତିଥି ଭାବେ ଯୋଗଦେଇ ସାଇକ୍ଲୋଥନ୍ ସଚେତନତା ରାଲିକୁ ଉଦଘାଟନ କରିବା ସହିତ ନିଶା ଠାରୁ ସମସ୍ତେ ଦୂରେଇ ରହିବା ସହିତ ଅନ୍ୟ ମାନେ ନିଶାକୁ କିପରି ବାରଣ କରିବେ ଏନେଇ ସମସ୍ତେ ସଚେତନ କରାଇବା ପାଇଁ ପରାମର୍ଶ ଦେଇଥିଲେ। ଏହି କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ o୍ବାଦା ପରିବାର ର ସଂଯୋଜକ ଆଇନଜୀବୀ ଗତିକୃଷ୍ଣ୍ ଶତପଥୀଙ୍କ ସଂଯୋଜନାରେ ଏହି 'ଅବୈଧ ଡ୍ରଗ୍ସ ମୁକ୍ତ ଅଭିଯାନ' ଦୀର୍ଘ ୩ବର୍ଷ ହେବ ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ସମେତ ଜିଲ୍ଲାର ବିଭିନ୍ନ ଅଞ୍ଚଳ ରେ କରାଯାଉଛି। ବିଶେଷ କରି ଆମ ଭବିଷ୍ୟତ ଯୁବପିଢି ଯେପରି ଡ୍ରଗ୍ସ କବଳରେ ପଡି ନିଜର ଭବିଷ୍ୟତ ନଷ୍ଟ କରୁଛନ୍ତି ସେମାନଙ୍କ ପାଇଁ ଏହି ଅଭିଯାନ କରାଯାଉଛି ବୋଲି କହିଛନ୍ତି oɓାଦା ପରିବାର ର ସଂଯୋଜକ ଗତିକୃଷ୍ଣ୍ ଶତପଥୀ।
18
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Nov 17, 2025 09:17:18
Shamli, Uttar Pradesh:शामली स्लग: दिल्ली धमाके के बाद चेकिंग शामली में दिल्ली लाल किले के पास हुए बम धमाके की घटना के बाद पूरे जिले में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी क्रम में कांधला पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर दिखाई दिया। जहां थाना कांधला पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मिलकर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने प्रमुख चौराहों, बाजारों, बैंकों और बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के सामान की गहन तलाशी ली। डॉग स्क्वायड ने भी संदिग्ध वस्तुओं की तलाश में महत्वपूर्ण स्थानों पर निरीक्षण किया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और आने वाले दिनों में भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा। वही मामले में डॉग स्क्वाड टीम के इंचार्ज धर्मेंद्र ने बताया कि दिल्ली लाल किले के पास हुए धमाके के बाद भीड़भाड़ वाले इलाके में संदिग्ध लोग संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी ली जा रही है और यह चेकिंग अभियान अभी इसी प्रकार से आगे भी जारी रहेगा ताकि समय रहते घटनाओं पर रोक लगाई जा सके
85
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Nov 17, 2025 09:15:49
Noida, Uttar Pradesh:सीवान- रणजी प्लेयर आशीष सिन्हा ने गुठनी के बच्चों में जगाई क्रिकेट की ऊर्जा ज्ञान भैरव क्रिकेट एकेडमी पहुंचे जूनियर इंडिया और कॉमनवेल्थ खिलाड़ी, बोले— मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी गुठनी प्रखंड स्थित ज्ञान भैरव क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार को क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार दिन बन गया, जब बिहार और झारखंड रणजी टीम के दिग्गज खिलाड़ी आशीष सिन्हा एकेडमी पहुंचे। उनके आगमन से न केवल बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ गई, बल्कि स्थानीय खेलजगत में भी जोश का संचार हो गया। आशीष सिन्हा, जिन्होंने जूनियर इंडिया अंडर-17 टीम के लिए खेलते हुए देश का नाम रोशन किया और कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया था, 2018 में क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद बिहार रणजी ट्रॉफी टीम के सेलेक्टर भी रहे। लंबे अनुभव के साथ उन्होंने अब युवाओं को क्रिकेट के प्रति प्रेरित करने का बीड़ा उठाया है। एकेडमी पहुंचने पर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने नेट प्रैक्टिस के दौरान बच्चों से एक-एक कर बातचीत की और बल्लेबाजी, गेंदबाजी व फिल्डिंग की बारीकियां सिखाईं। उन्होंने कहा कि “क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, जीवन जीने की कला है। जो खिलाड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ खेलता है, वही आगे बढ़ता है।” उन्होंने बच्चों को क्रिकेट खेलने के फायदे और चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि छोटे कस्बों और गांवों से निकलने वाले खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहे हैं, बस जरूरत है सही मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास की। इस मौके पर जीबीजीएस के प्रबंध निदेशक एनडी मिश्रा, एकेडमी के कोच मुकेश, शिक्षक अजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मोहन मिश्रा, रमेश भगत सहित खिलाड़ियों के अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। एकेडमी के बच्चों अभिराज शर्मा, बिट्टू, दीपु, रिषु, आयुष, आदर्श, आर्यन, अभय, बंदना, स्वाती, हर्ष, करण सहित दर्जनों खिलाड़ी इस दौरान मौजूद रहे और उन्होंने रणजी खिलाड़ी से सवाल पूछकर क्रिकेट की नई तकनीक सीखी। कार्यक्रम के अंत में आशीष सिन्हा ने कहा कि गुठनी जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इतनी सुसज्जित क्रिकेट एकेडमी देख कर वे बेहद खुश हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में यहां से कई खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर जिले और बिहार का नाम रोशन करेंगे।
22
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Nov 17, 2025 09:15:35
Noida, Uttar Pradesh:On Bihar जिनकी बहुत बड़ी पहुंच है सोसाइटी में और जिन्होंने देश के लिए बहुत अच्छा काम किया है। सरकार के सपोर्ट के बिना भी उन्होंने बहुत अच्छे अचीवमेंट्स किए हैं। ऐसे कई ऑर्गेनाइजेशंस को आपके साथ जोड़ेंगे। जिससे कि आप एक स्ट्रक्चर्ड वे में ग्रामीण क्षेत्रों से छोटे शहरों से हमारे नौजवानों को यूथ को नई ओपर्चुनिटीज दे सकें। जैसा भाई जितिन प्रसाद जी ने बताया और एक हमारे साथी ने कहा भी हमें ट्रेडिशनल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टरस में तो ध्यान देना ही है लेकिन नई ओपर्चुनिटीज भी ढूंढनी है। बिहार में जन-जन ने विकास को वोट दिया है। डेवलपमेंट के लिए वोट दिया है। उस पुराने एक बहुत पुरानी राजनीतिक परिपाटी को रिजेक्ट करके भविष्य के लिए वोट दिया है। मोदी जी में अपना विश्वास जताया है तो अब मेरा रिक्वेस्ट आप सब से भी है। आप सब भी सीरियसली बिहार में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाएं।
25
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 17, 2025 09:13:22
Kota, Rajasthan:बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में केनाल रोड पर स्थित बीरशेबा चर्च में धर्मांतरण का मामला आया सामने, आत्मिक सत्संग के नाम पर ली प्रशासन से मंजूरी, बाद में हिंदुओं का हो रहा धर्मांतरण, राजस्थान सरकार को शैतान बताकर धर्मांतरण की कही बात, सरकार हटाकर ईसायत करेंगे लागू, हिंदू समाज के पदाधिकारियों ने संत समाज के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, जिला कलेक्ट्रेट में ADM को दिया ज्ञापन, बोरखेड़ा थाने ने कार्यवाही नहीं की तो संत समाज के नेतृत्व में होगा उग्र आंदोलन, बीरशेबा चर्च बोरखेड़ा में अरुनजॉन द्वारा दिल्ली से ईसाई मिशनरियों पास्टरों को बुलाकर हिन्दुओं का धर्मांतरण करवाने के संदर्भ में CM के नाम दिया ज्ञापन। कार्यवाही नहीं होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी। बजरंग दल प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने शिकायत में बताया कि राजस्थान में धर्मांतरण विरोधी कानून “राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2025” लागू होने के बावजूद बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में केनाल रोड स्थित बीरशेबा चर्च में अरुनजॉन द्वारा दिल्ली से ईसाई मिशनरियों पास्टर चंडी वर्गेश सहित अन्य पास्टरों को बुलाकर 4 नवंबर से 6 नवंबर 2025 तक आत्मिक सत्संग के नाम से षड्यंत्रपूर्वक हिन्दुओं का धर्मांतरण करवाया गया और प्रार्थना के नाम से ऐसा कुकृत्य निरंतर जारी है। विडियो में राजस्थान सरकार को इंगित करके पास्टर चंडी वर्गेश बोल रहा है कि “राजस्थान में कल ईसाई बढ़ने जा रहा है, राजस्थान मे लोग पाप के बंधनों से आजाद हो जायेंगे, राजस्थान में शैतान का राज है, इसको हटाकर यहां मसीहत (ईसाईयत) लागू करके यीशु ईसाई का राज करेगा।” इसी धर्मांतरण कार्यक्रम में हिंदू युवा अमित माहुर, सूरज सहित अन्य हिंदू युवकों ने मंच से कहा कि “हमने बपतिस्मा (ईसाईयत में धर्मांतरण की प्रक्रिया) लिया और ईसाई बन गये, हमारे ऊपर यीशु की कृपा हुई और सभी को इस प्रक्रिया को अपनाकर यीशु की कृपा प्राप्त करनी चाहिए।” इस प्रकार कई हिन्दुओं का इस कार्यक्रम में धर्मांतरण करवाकर ईसाई बनने के लिए प्रेरित किया गया। अतः धर्मांतरण में लिप्त ईसाई मिशनरियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाये। विश्व हिन्दू परिषद कोटा महानगर सदस्यों ने जिला कलेक्ट्रेट में ADM को ज्ञापन सौंपा।
13
comment0
Report
Advertisement
Back to top