Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221002
वाराणसी में अजेय रिलीज के बाद सिगरा थियेटर में जोश का तूफान
JPJai Pal
Sept 19, 2025 05:00:27
Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी के सिनेमाघरों में सीएम योगी पर बनी फिल्म अजेय के रिलीज होने बाद जबरदस्त दिखा उत्साह. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ पहुंचे फिल्म देखने. वाराणसी के सिगरा स्थित IP मॉल का थियेटर हाउस पूरी तरह फूल. टिकट से ज्यादा लोग पहुंचे फिल्म देखने. WT- सिनेमाघर के बाहर से
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Sept 19, 2025 06:36:19
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Sept 19, 2025 06:35:31
Washim, Maharashtra:वाशिम : File:1909ZT_WSM_TRAFFIC_JAM रिपोर्टर: गणेश मोहळे वाशिम अँकर:अकोला–नांदेड महामार्गाला जोडणाऱ्या वाशिम बायपासवर वारंवार ट्रॅफिक जाम होत आहे.वाहनांच्या लांबलचक रांगा लागत असल्याने प्रवासी आणि वाहनचालक हैराण झाले.बायपासवर सध्या रस्त्याचं काम सुरू आहे,मात्र कंत्राटदाराकडून पर्यायी व्यवस्था न केल्याने वाहतुकीचा गोंधळ उडालाय.एका बाजूला काम सुरू असताना दुसऱ्या बाजूला वाहनांना पुरेशी जागा मिळत नाही,त्यामुळे धोकादायक पद्धतीने वाहनं मार्ग काढताना दिसत आहेत.या निष्काळजीमुळे गाड्या रस्त्याच्या कडेला फसणे, वाहतूक ठप्प होणे आणि प्रवाशांची गैरसोय असे प्रकार रोजचेच झाले आहेत.त्यामुळे प्रशासनाने तातडीने लक्ष घालण्याची मागणी वाहनचालकांनी केली आहे.
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Sept 19, 2025 06:34:45
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 19, 2025 06:34:18
Jaipur, Rajasthan:\Bसहकारिता AC कांड में अफसरों की चार्जशीट बदलकर DOP भेजी जाएगी,गंभीर कार्रवाई से बचाने की कोशिश\B\B \B \Bआशीष चौहान,अपडेट\B \Bजयपुर-\Bसहकारिता विभाग बिना अनुमति AC लगाने वाले अफसरों को बचाने की पूरी कोशिश में जुट गया है.क्योंकि दोषी अफसरों की चार्जशीट बदलकर डीओपी भेजी जा रही है.आखिरकार किसके इशारे पर चार्जशीट बदलकर अफसरों को कार्रवाई से बचाया जा रहा है...देखे इस रिपोर्ट में \Bकठोर दंड से बचाने की कोशिश-\B नेहरू सहकार भवन में पहले बिना किसी स्वीकृति के अफसरों ने एसी लगा लिए,फिर उनके खिलाफ चार्जशीट चली,लेकिन रास्ते में दोषी अधिकारियों के खिलाफ चली चार्जशीट ही बदल दी गई.पहले 16 सीसी में 4 अधिकारियों को चार्जशीट के लिए फाइल आगे गई,लेकिन गंभीर दंड से बचाने के लिए आखिरी में 16 की जगह 17 सीसी में चार्जशीट बदल गई.अब बदली हुई चार्जशीट सहकारिता मुख्यालय से डीओपी भेजने की तैयारी की जा रही है.विभाग ने SLBC MD जितेंद्र प्रसाद शर्मा,एडिशनल रजिस्ट्रार 2 संदीप खंडेलवाल, एडिशनल रजिस्ट्रार बैंकिंग सुरेंद्र सिंह राठौड़,अपेक्स बैंक MD संजय पाठक की चार्जशीट बदल दी गई है.इन अफसरों ने बिना अनुमति के अफसरों ने अपने दफ्तरों में एसी लगाए थे.16 सीसी में अधिकारियों को गंभीर दंड दिया जाता है,जबकि 17 सीसी में 16 सीसी के मुकाबले इतना गंभीर दंड नहीं दिया जाता.विभाग ने तत्कालीन संयुक्त रजिस्ट्रार प्रशासन सुरभि शर्मा को भी बिना अनुमति एसी लगवाने पर नोटिस थमाया था. \B16 और 17 सीसी की चार्जशीट में ये अंतर-\B राजस्थान सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण,अपील नियम 1958 में 16 सीसी के तहत अनुशासनहीनता के लिए सरकारी कर्मचारी को दंडित किया जा सकता है. इसमें वह दोषी पाया जाता है, तो उस पर गंभीर दंड लगाया जाता है, जैसे वेतन वृद्धि रोकना या सेवा से बर्खास्त,निलंबन करना.इसमें दोषी कार्मिक को चार्जशीट डीओपी से मिलती है.जबकि 17 सीसी के तहत पदोन्नति रोकना,या आर्थिक नुकसान की वसूली शामिल हो सकती है. \Bकिसने किसके दफ्तर में लगवाया एसी-\B SLBC MD जितेंद्र प्रसाद शर्मा ने एडिशनल रजिस्ट्रार 2 संदीप खंडेलवाल के दफ्तर में,अपैक्स बैंक MD संजय पाठक ने एडिशनल रजिस्ट्रार बैंकिंग सुरेंद्र सिंह के ऑफिस में बिना अनुमति के एसी लगवाई.हालांकि अभी तो नेहरू सहकार भवन में बिना वित्त विभाग की स्वीकृति के एसी लगाने वाले अफसरों पर भी गाज गिरेगी,लेकिन गाज गिरने से पहले सहकारिता विभाग में अफसरों को कठोर कार्रवाई से बचाया जा रहा है. नोट-इस खबर की फीड ओएफसी से \BJPR_COOPERATIVE_R\B स्लग से भेजी गई है। कुछ शाट्स 2 सी में अटैच है।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 19, 2025 06:33:12
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 19, 2025 06:32:30
Jhalawar, Rajasthan:मनोहरथाना (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बे में गुरुवार देर शाम को अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगरपालिका के दस्ते को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान बस स्टैंड क्षेत्र में व्यापारियों और कर्मचारियों के बीच जमकर कहासुनी भी हुई। करीब 1 घंटे तक चले हंगामे के बाद नगरपालिका ने अपना अभियान रोक दिया। नगरपालिका मनोहरथाना के कार्मिकों ने बताया की दुकानों के बाहर से स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए गत 12 सितंबर को ही नोटिस दे दिए थे। नोटिस के भी करीब 5 दिन बाद अतिक्रमण निरोधक दस्ता कार्रवाई करने पहुंचा था। दस्ते ने व्यापारियों द्वारा नालियों के ऊपर किए गए पक्के अतिक्रमण को जैसे ही हटाने की कार्रवाई शुरू की, तो व्यापारी भड़क गए और जमकर हंगामा किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी कम संख्या में था, ऐसे में अतिक्रमण दस्ते को कार्यवाही रोकनी पड़ी। मामले में व्यापारियों का कहना है कि कार्यवाही करने से पहले नगरपालिका प्रशासन को व्यापारियों से आपसी सहमति बनानी चाहिए थी, लेकिन बातचीत किए बिना ही कार्यवाही शुरू कर दी गई। उधर नगरपालिका प्रशासन ने कहा कि जब 5 दिन पहले नोटिस दे दिया था और 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। इसके बाद में भी व्यापारियों ने नगरपालिका प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग नहीं किया और उल्टे कर्मचारियों से ही अभद्रता कर व्यवधान डाला। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दोबारा कार्यवाही की जाएगी। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 06:31:30
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 19, 2025 06:31:26
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 19, 2025 06:29:51
Jaipur, Rajasthan:खबर:-टीवी व हाइपर खबर लोकेशन:-बर्डोद रिपोर्टर:-अमित यादव इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी मोबाइल:- 9928121402 जिला:-कोटपूतली बहरोड़ विधानसभा:-बहरोड़ ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini इंट्रो:--बर्डोद(कोटपूतली_बहरोड़)....बर्डोद कस्बे के अलवर बहरोड़ स्टेट हाइवे बस स्टैंड पर स्तित सेठ रुडमल महावर धर्मशाला के पास सम्बन्धित अधिकारियों की उदासीनता के चलते गोबर की रूढ़ियों का जमावडा बना हुआ है धर्मशाला के पास गंदगी पड़ी होने से दूषित वातावरण बना रहता है। जो लोगो के लिये परेशानी का सबब बना रहता है। धर्मशाला में आये दिन सामाजिक कार्यक्रमों सहित विवाह जैसे आयोजन भी होते रहते है। स्टेट हाइवे के पास होने के कारण राहगीरो को भी समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों ने सम्बन्धित अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से जल्द धर्मशाला के आस पास सफाई व्यवस्था को बनाये रखने की मांग की है।
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top