Back
नीतीश कुमार के 20 साल: बिहार में हुआ अकल्पनीय बदलाव!
RZRajnish zee
Sept 22, 2025 11:47:35
Patna, Bihar
रजनीश
पटना
2005 से 2025 नीतीश कुमार का सुशासन काल
पिछले 20 वर्षों के नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार ने अभूतपूर्व बदलाव देखा है. कानून व्यवस्था, सड़कों का जाल, महिला सशक्तीकरण, उद्यमियों को निवेश के लिए प्रोत्साहन, अपराध पर नियंत्रण, बड़े पुल एवं पुलियों का निर्माण, बदहाल शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाना, स्वास्थ्य सेवा में भी व्यापक काम
दिखा है।
2005 से 2025 तक की अपलब्धियां
2005 के बाद कानून व्यवस्था में सुधार, हिंदू मुस्लिम एकता को लेकर कब्रिस्तानों एवं हिंदू मंदिरों की घेराबंदी, स्कूली शिक्षा में सुधार, स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है, तो नीतीश कुमार की सबसे बड़ी उपलब्धि महिलाओं की शिक्षा एवं महिलाओं को पंचायत स्तर पर 50% आरक्षण बिहार में नौकरी में महिलाओं के लिए 30% आरक्षण सबसे बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा
जल जीवन हरियाली मिशन के तहत इको टूरिज्म का विकास,
2015 में सात निश्चय एवं 2020 में सात निश्चय-2
50 लाख युवाओं को नौकरी व रोजगार पर सरकार ने काफी ध्यान दिया है।
2005 मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही उनका जोर महिला सशक्तीकरण एवं उनके उत्थान वो
आत्मनिर्भर बनाकर आधी आबादी को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना रहा है इसके लिए सीएम नीतीश कई योजनाएं लेकर आए
महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बाद में सरकार आकलन के बाद 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी प्रदान कर सकती है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत अब बेटी के जन्म पर ₹2000 और पहले जन्मदिन पर ₹1000 की प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाते में साथ ही पढ़ाई और सेहत के हर पड़ाव पर मिलती है प्रोत्साहन राशि। महिला की सुरक्षा हेतु पिंक बस सेवा की शुरुआत की गई है। इसके अलावा महिलाओं के ले
बाल विवाह और दहेज उन्मूलन अभियान, महिलाओं की सुरक्षा के लिए 181 हेल्पलाइन सेवा, शक्ति एप
और पुलिस थानों में महिला डेस्क की स्थापना की गई। 2006 में बिहार में जीविका मिशन की शुरुआत हुई जिसके तहता 10 लाख से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह बने हैं , रोजगार के लिए महिला पुलिस बल में वृद्धि की गई जिससे महिलाओ के लिए न्याय प्रणाली सुलभ हुई है।
राज्य में खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु राजगीर में स्टेडियम के निर्माण के साथ राष्ट्रीय औऱ अंतररार्षट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया है।
तो राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने हेतु बिहार फिल्म प्रोत्साबन नीति साल 2024 से प्रभावी है, फिल्म निर्माण हेतु सर्वाधिक सब्सिडी देने 4 करोड़ देने वाला पहला राज्य बना है बिहार।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना
यह योजना बिहार के श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत शुरू की गई है। इस योजना के तहत, 12वीं पास युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर मिल रहा है इस इंटर्नशिप से उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। तकनीकी ज्ञान रखने वाले युवाओं को 4000 रुपये मासिक, आईटीआई पास युवाओं को 5000 रुपये मासिक और स्नातक व स्नातकोत्तर युवाओं को 6000 रुपये मासिक मिलेंगे। यह योजना 1 जुलाई 2025 को बिहार कैबिनेट की बैठक में शुरू की गई थी।
नीतीश सरकार ने 2018 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक एवं युवतियों के रोजगार के लिए 'उद्यमी योजना' की शुरुआत की इसके तहत उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। इसमें पांच लाख अनुदान एवं पांच लाख रुपया ब्याज मुक्त ऋण है। इस वर्ग के युवक एवं युवतियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ मिल रहा है।
‘ग्राम परिवहन योजना’
युवकों को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की शुरुआत की गई है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास की स्थापना की गई है। इस वर्ग के उत्थान के लिए और जो भी आवश्यकताएं होंगी उसे पूरा कया जा रहा है।
नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में अनेक बड़े पुलों और राष्ट्रीय स्तर के स्मारकों और भावनाओं का निर्माण किया गया. 2005 की तुलना में सड़कों की लंबाई 14468 किलोमीटर से बढ़कर 26081 किलोमीटर हो गई जो लगभग दुगनी है.
गंगा में तीन बड़े पुल का निर्माण किया गया है. भोजपुर में वीर कुंवर सिंह सेतु, पटना में जेपी सेतु, मुंगेर में श्री कृष्णा सिंह सेतु, कोसी नदी में तीन नए पुल का निर्माण, गंडक में चार नए पुल का निर्माण और सोन नदी में दो नए पुल का निर्माण हुआ है।
विगत वर्षों से मुख्यमंत्री का भागीरथ गंगा जल आपूर्ति योजना को मूर्त रूप दिया गया है इस योजना के अंतगर्त पटना के हाथिदह से गंगा नदी के विशेष जल को पाइपलाइन के माध्यम से राजगीर, गयाजी,
बेधगया एवं नवादा शहर तक पहुंचाया गया है। तो पानी की सुगम आपूर्ति के लिए हर घर नल का जल योजना की शुरुआत की गई है। किसानों की तरक्की के लिए हर खेत तक पानी योजना के तहता 2296 योजनाएं पूर्ण हो गई है एवं 2, 41,332 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता का पूर्णस्थापन किया गया है।
राष्ट्रीय स्तर के भवनों का निर्माण: पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन (ज्ञान भवन, बापू सभागार, सभ्यता द्वार), बिहार संग्रहालय, बापू टावर, सरदार पटेल भवन, अंजुमन इस्लामिया भवन, बोधगया में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र, राजगीर में अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी, पटना में एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी और वैशाली में बुद्ध दर्शन संग्रहालय का भी निर्माण किया गया है।
हाल रही नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है, इनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजन, दिव्यांगजन और विधवाओं को ₹400 की जगह ₹1100 मासिक पेंशन देना शामिल है. जुलाई से 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना लागू की गई है., इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। एक करोड़ नौकरियों की घोषणा की गई है और इसके लिए समिति भी बना दी गई है.
जीविका दीदी और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में डेढ़ गुना बढ़ोतरी की गई है. मुखिया को अधिक शक्तियां दी गई हैं. पत्रकारों की पेंशन भी ढाई गुना बढ़ा दी गई है तो राज्य के कलाकारों को आर्थिक सहायता देने के लिए पेंशन योजना शुरु की गई है।
हाल के दिनों में जिन प्रमुख योजनाओं की घोषणा की है वो इस प्रकार है
. पांच साल में एक करोड़ लोगों को नौकरी-रोजगार।
. जीवीका से जुड़ी हर महिला को 10 हजार रुपए
, युवाओं को इंटर्नशिप के लिए 6-6 हजार रुपए
. नौकरी में बिहार की महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण
. 120 यूनिट बिजली मुफ्त की गई
.सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए
जीविका कर्मियों का मानदेय दोगुना, सिर्फ 7 प्रतिशत पर लोन
.बिहार सरकार सभी आयोगों की पीटी परीक्षा में सिर्फ 100 रुपये शुल्क लगेगा, मेंस परीक्षा में कोई शुल्क नहीं।
. आशा व ममता कार्यकर्ताओं का मनदेय बढ़ाया गया
.मिड डे मील रसोइया, स्कूल के नाइट गार्ड, वा शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य आनुदेशकों का मानदेय दोगुना
आंगनवाड़ी सेविका को फोन खरीदने के लिए 11 हजार रुपये की सहायता।
.दिव्यांगों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना।
. नई बस खऱीदने पर 20 लाख देगी सरकार
. राज्य के पत्रकारों का पेंशन 6 हजार से 15 हजार।
सरकार की इन योजनाओं से ना सिर्फ बिहारवासियों को राहत मिली है बल्कि वो राज्य के सतत विकास में भी बढचढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिससे बिहार प्रगति की राह पर लगातार अग्रसर है।
बाइट 1 डॉ दिलीप जयसवाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बाइट 2 उमेश कुशवाहा जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAjay Kashyap
FollowSept 23, 2025 03:15:590
Report
CPCHETAN PATEL
FollowSept 23, 2025 03:15:480
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 23, 2025 03:15:36Noida, Uttar Pradesh:बाराबंकी
ऑपरेशन कलावा के तहत अलग-अलग जिलों में विश्व हिंदू रक्षा परिषद को सनातन फौज के लोगों ने कलावा बांध कर धर्मान्तरण रोकने के लिए संकल्प लेना शुरू किया
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowSept 23, 2025 03:15:270
Report
VCVikash Choudhary
FollowSept 23, 2025 03:15:130
Report
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 23, 2025 03:03:41Noida, Uttar Pradesh:Ayodhya: Second Day Of Shardiya Navratri 2025/ Devotees Throng At Badi Devkali Temple/ Visuals/ Reax
1
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 23, 2025 03:03:260
Report
SKSundram Kumar
FollowSept 23, 2025 03:01:570
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 23, 2025 03:01:500
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 23, 2025 03:01:380
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 23, 2025 03:01:27Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता शालीमार बाग में सेवा पखवाड़े में सफाई कर रही है
\Bwkt\B
\BZDN_DEL_CM_REKHA_R\B
\BRep- Neetu Jha\B
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 23, 2025 03:01:200
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 23, 2025 03:01:070
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 23, 2025 03:00:550
Report