Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Morena476001

डबरा सिटी थाने के SI जीत आर्यन शर्मा का वीडियो वायरल

KSKartar Singh Rajput
Sept 23, 2025 03:00:55
Morena, Madhya Pradesh
ग्वालियर के डबरा सिटी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जीत आर्यन शर्मा का वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है , जिसमें वाहन चालक जोर जोर से चिल्लाता है और रोते हुए कहता है कि और मारो मुझे , आखिरकार वाहन चेकिंग मैं यह कौन सा नियम है की वाहन चालकों के साथ मारपीट की जाए , वायरल वीडियो 6 दिन पुराना बताया जा रहा है ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DTDinesh Tiwari
Sept 23, 2025 04:48:18
Jaipur, Rajasthan:जयपुर  मुरलीपुरा बीड़ उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्राओं ने अपने ही प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुबह से ही विद्यालय परिसर के बाहर छात्राएं हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल बिना किसी वजह के उनके साथ मारपीट करते हैं। इतना ही नहीं, उनकी पढ़ाई पर ध्यान देने के बजाय स्कूल की सफाई और अन्य कामों में लगाया जाता है। गुस्साई छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य गेट पर जमकर नारेबाजी की और शिक्षा विभाग से मांग की है कि प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। छात्राओं का कहना है कि पढ़ाई करने के लिए वे स्कूल आती हैं, लेकिन यहां उन्हें शिक्षा के अधिकार से वंचित कर स्कूल की सफाई सहित अन्य कार्यों में लगाकर रखा जाता है और कार्य नहीं करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है । छात्राओं छात्राओं तक प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
2
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 23, 2025 04:48:08
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की ही मौत। फाटक नंबर 76 के पास की हैं घटना।सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर।शव को रखवाया जिला अस्पताल की मोर्चरी में।पुलिस जुटी शव की शिनाख्त में। एंकर नीमकाथाना इलाके के कोतवाली थाना अंतर्गत फाटक नंबर 76 पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया और शव को नीम का थाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।वही घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।स्थानीय लोगों का कहना है व्यक्ति ट्रैक पार कर रहा था तभी अचानक मालगाड़ी आ गई और उसे मालगाड़ी की आवास सुनाई नहीं दी जिससे की उसकी मौत हो गई।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 23, 2025 04:47:58
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के सवीना थाना पुलिस ने बड़ी कार्य को अंजाम दिया। पुलिस ने मामा पर फायरिंग करने वाले आरोपी हिस्ट्रीशीटर भांजे सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि 14 सितंबर को पीड़ित अनीस रजा ने रिपोर्ट दी कि सवीना स्थित उसके मकान पर उसके भांजे फरदीन और अरदिन ने कब्जा कर लिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने हत्या करने की धमकी देते हुए उस पर फायर कर दिया। जिस गोली उसके कमर पर लगी। वह जान बचाकर वहां से भाग तो आरोपी ने एक ओर फायर किया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद फरदीन हथियार की फरदीन हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस को सुनसान जगह पर लेकर गया। जहा उसने पुलिस जवान को धक्का देकर भागने का प्रयास किया। गिरने से उसके पैर में चोट आ गई।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 23, 2025 04:47:47
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- बोकारो में शारदेय नवरात्रि मां दुर्गा पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। ये पूजा हिन्दू मुस्लिम के एकता का मिशाल है क्योंकि दूर दराज से आए हुए मुस्लिम कारीगर पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हुए है। वही बोकारो जिले में दुर्गा पूजा को लेकर पूरा शहर भक्ति मय हो गया है। मंदिरों में जहां भीड़ देखी जा रही है वहीं पंडालों में मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से पूजा किया जा रहा है। वही बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। बताते चले कि बोकारो के विभिन्न सेक्टर सहित पूरे जिले के कई पंडाल का निर्माण अपने अंतिम चरण पर है। बोकारो के सेक्टर 9 कबड्डी मैदान हो या फिर वैशाली मोड का पूजा पंडाल हो या फिर महुआर की और जानेवाले कूलिंग पौंड का पूजा पंडाल सभी में कारीगर लगे हुए है और पूजा के पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हुए है। बोकारो के सेक्टर 9 कबड्डी मैदान का पूजा पंडाल इस बार कुछ खास तरीके से बनाया जा रहा है जहां बंगाल सहित बोकारो जिले से कुल 10 कारीगर लगे हुए है। ये पंडाल पूरी तरह से बांस की चटाई से बन रहा है जहां हिंदू मुस्लिम के एकता का भी मिसाल है ये पूजा पंडाल। बंगाल से आए मुस्लिम कारीगरों द्वारा इस पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है और ये आपसी सौहार्द का मिशाल है। यहां के कारीगर और आयोजक ने कहा कि ये खास तरीके से पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। वही मुस्लिम कारीगर कलीम अंसारी का कहना है कि बोकारो सहित बंगाल के कारीगरों की मदद से इस पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वही वैशाली मोड सेक्टर 9 के पूजा पंडाल के समिति का कहना है कि ये पंडाल काफी आकर्षक बन रहा है और गुजरात का स्वामी नारायण मंदिर का रूप दिया जा रहा है। यहां भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। वही कूलिंग पौंड में बन रहे पूजा आयोजकों ने कहा कि हमलोग पिछले लम्बे समय से पूजा करते आ रहे है और ये पंडाल और पूजा इस बार काफी खास है। बाइट -- रवि शंकर, पूजा समिति, सेक्टर 9, कबड्डी मैदान ( माथा में तिलक लगाए हुए) बाइट -- मनोज कुमार, बसंती मोड,पूजा कमेटी( पीला टी शर्ट) बाइट -- शुभम सिंह, वैशाली मोड पूजा कमेटी(सफेद टी शर्ट) बाइट -- करीम अंसारी, पंडाल बनानेवाले कारीगर( ब्लू टी शर्ट)
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 23, 2025 04:47:36
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR: सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता। पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार। दोनों बदमाश 25–25 हज़ार के इनामी थे। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। VO: सोनभद्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ चोरी की वारदात में शामिल इनामी बदमाश चुर्क रेलवे स्टेशन के पास किसी नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे। तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी और वो घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान वीर सिंह और आज़ाद सिंह के रूप में हुई है। दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और लंबे समय से चोरी व आपराधिक वारदातों में सक्रिय थे। पुलिस ने इनके कब्जे से दो देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। वहीं तीन बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। Vo: वहीं मामले को लेकर सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि चुर्क रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के समीप बदमाशों की एक गैंग बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज द्वारा तीन टीमें गठित की गई। तीनों टीमों ने मौके पर आकर घेराबंदी शुरू की जिसमें पुलिस को देखते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी इस दौरान पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की तो दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए हैं। पूछताछ में बदमाशों में अपना नाम एक ने वीर सिंह बताया दूसरे ने आजाद बताया। बदमाशों ने यह भी बताया कि वह हाल के दिनों में हुई चोरी की घटना में शामिल हुए हैं जिनके पास से चोरी की समान के साथ असलहा व कारतूस भी बरामद हुआ है। बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Byte - रणधीर कुमार मिश्रा - सीओ सिटी
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 23, 2025 04:47:26
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर SLUG- कानपुर के इस मंदिर में माँ यहां खुले आसमान के नीचे विराजती हैं - त्रेता युग से जुड़ा इस मंदिर का इतिहास - मां सीता ने यहां बैठकर प्रभु श्री राम से मिलने की लगाई थी आश तभी से इस मंदिर का नाम पड़ा मां आशा देवी मंदिर -छत बनाने पर गिर जाती है छत - नवरात्रि में लाखों की संख्या में श्रद्धालु करते हैं दर्शन एंकर-कानपुर के कल्याणपुर में एक ऐसा मंदिर जो त्रेता युग से जुड़ा हुआ है। इस मंदिर में मां सीता ने बैठकर प्रभु श्री राम से मिलने की आस लगाई थी और इसीलिए इस मंदिर का नाम मां आशा देवी मंदिर रखा गया यह मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। जिस समय प्रभु श्री राम ने मां सीता का परित्याग किया था और कानपुर के बिठूर स्थान पर मां सीता को प्रभु लक्ष्मण छोड़कर चले गए थे उसके बाद मां सीता इसी मंदिर में प्रतिदिन प्रभु राम से मिलने के लिए पूजा अर्चना करती थी। यहाँ माता खुले आसमान के नीचे विराजती हैं। V/O- वैसे तो इस मंदिर की अपनी अलग-अलग मानता है माना जाता है कि सीता माता ने वाल्मीकि आश्रम जाने से पहले यहाँ पूजा की थी। मां आशा देवी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं खासकर संतान प्राप्ति के लिए नवविवाहित जोड़े यहां आते हैं। कल्याणपुर स्थित मां आशा देवी का मंदिर में स्थापित शिला में मां आशा देवी उकेरी गई छवि में विराजित हैं। मंदिर के अंदर मां खुले आसमान के नीचे विराजती हैं। बताया जाता है कि दो बार मंदिर की छत ढालने का प्रयास किया गया लेकिन काम पूर्ण नहीं हो सका।इसलिए इसे मां की खुले में ही रहने की इच्छा मान लिया गया। अपने नाम के अनुरूप मां भक्तों की आशाओं को पूर्ण करने वाली हैं। नवरात्र पर यहां सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की कतारें मां के दर्शन के लिए लगती हैं। मां अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी करती हैं। यह पूजा अर्चना करने की विधि अलग है यदि किसी को अपनी कोई मान्यता पूरी करनी हो तो यह एक ईट की धरन रहकर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए पूजा अर्चना की जाती है और जब मनोकामना की पूर्ति हो जाती है तो उसे ईट को वहां से हटकर कहीं और रख दिया जाता है मां आशा देवी मंदिर का इतिहास त्रेता युगीन रामायण काल से जुड़ा हुआ बताया जाता है। जब भगवान राम ने मां सीता का पारित्याग किया था तब वाल्मीकि आश्रम जाने से पहले मां सीता ने यहां रुक कर शिला पर मां की छवि उकेर कर पूजा की थी। मुगलों और अंग्रेजों के समय तक यहां पर शिला और दीवारें होती थीं। धीरे-धीरे समय के अनुरूप निर्माण कराया जाता रहा और मंदिर वर्तमान स्वरूप में है। मान्यता है कि अपने नाम के अनुरूप मां भक्तों की आशाओं को पूर्ण करने वाली हैं। भक्तों ने बताया कि मां के मंदिर में ही ईट रख कर मांगने से मुराद एक वर्ष में ही पूरी हो जाती है। मंदिर में अधिकांश संख्या में नव विवाहित जोड़े अपनी संतान की कामना लेकर आते हैं। WKT-praveen pandey
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 23, 2025 04:46:42
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़).....विराटनगर थाना पुलिस ने फर्जी बैंक खाता खुलवाकर रुपए के लेनदेन करने के 3 साल पुराने मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि मैड़, झाड़ौदिया ढाणी निवासी दाताराम मीणा ने 2 सितंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें कोलाहेड़ा पुलिस थाना नारायणपुर निवासी राजेंद्र मीणा व अन्य लोगों ने धोखाधड़ी पूर्वक षड्यंत्र कर पीड़ित से दस्तावेज प्राप्त कर पीड़ित के नाम बैंक में खाता खुलवाकर पीड़ित की बिना जानकारी के रुपयों का लेनदेन कर दिया। जिस पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 23, 2025 04:46:32
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है सड़क दुर्घटना में आदा दर्जन छात्राएं हुई घायल स्कूल जाते समय बाइक सवारों ने मारी टक्कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरी सिंह पुरा में अध्ययनरत हैं छात्राएं गुल्लाना डिस्पेंसरी के पास पैदल जा रही छात्राओं के मारी टक्कर सभी घायल छात्राओं को लाया गया उपजिला अस्पताल बांदीकुई में एक को गंभीर हालत में किया गया रैफर दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र में गुल्लाना डिस्पेंसरी के समीप पैदल स्कूल जा रही आधा दर्जन छात्राएं बाइक की चपेट में आने से घायल हो गई सभी घायल छात्राओं को बांदीकुई उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक छात्रा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है घायल सभी छात्राएं समूह के रूप में केसरी सिंह पुरा गांव में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए जा रही थी उस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने छात्राओं के टक्कर मार दी जिसके चलते छात्राएं घायल हो गई सूचना पर स्कूल के अध्यापक और परिजन भी मौके पर पहुंचे भगवान का शुक्र रहा हादसे मैं कोई छात्रा हताहत नहीं हुई । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 23, 2025 04:46:24
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)....विराटनगर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक सफलता हासिल की है। पुलिस ने 223 अवैध नशीले ट्रामाडोल कैप्सूल जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी सोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई डीवाईएसपी शिप्रा राजावत के सुपरविजन में टीम गठित कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है टीम पालड़ी चौराहा से मैड की तरफ जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रही थी, तभी उन्होंने दो युवकों को पुलिस की गाड़ी देखकर भागते हुए देखा। पुलिस ने तुरंत पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कब्जे से 223 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों, धर्मवीर उर्फ महादेव गुर्जर और लखन उर्फ मनोज गुर्जर  जो कि गुर्जरपुरा, थाना भाबरु के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 23, 2025 04:46:00
Bettiah, Bihar:Reporter ____ dhananjay dwivedi Anchor _______ जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल का विवाद में नया मोड़ आ गया है इन दोनो नेताओं के लड़ाई में बेतिया नगर निगम की भी इंट्री हो गई है जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सांसद संजय जायसवाल पर पेट्रोल चोरी का आरोप लगाया है सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने इस डीजल चोरी के प्रकरण का अब सारा ठीकरा बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया पर फोड़ दिया है सांसद संजय जायसवाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है की बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकरिया डीजल चोरी की नायिका है वही प्रशांत किशोर से डीजल चोरी की चर्चा की है सांसद ने लिखा है की 19 सितम्बर को मैं लिखित नगर निगम को दिया था डीजल चोरी के भ्रष्टाचार के जो कागजात है उसे नगर निगम के विशेष बैठक में रखा जाय उसके बाद नगर निगम 20 सितम्बर को बैठक का एक पत्र निर्गत करता है एजेंडा में डीजल चोरी के जांच को रखा तक नही जाता है सांसद ने आरोप लगाया है की डीजल चोरी में मेयर शामिल है उनके पति रोहित सिकारिया के द्वारा गोदाम पर वाहनों से तेल निकाला जाता था डीजल चोरी के सारे सबूत सशक्त समिति के पास है उसे मेयर सार्वजनिक नही करना चाहती है इस घोटाले में मेयर शामिल है इसका प्रमाण ये है की मैं दो स्टाफ जुलुम साह और तबरेज को हटाने की महीनों पहले अनुशंसा किया था लेकिन यह अपना कारोबार चला रहे है यही डीजल का कूपन काटते थे सांसद ने लिखा है की इसकी जांच मैं माननीय मंत्री जीवेश कुमार से कराऊंगा विगत दो वर्षो में वार्ड में क्या हुआ है उन सबों पर एसआईटी बैठाऊंगा और सारी जांच वीडियोग्राफी से कराऊंगा आखिर डीजल चोरी के सारे सबूत सार्वजनिक करने में मेयर को क्या ऐतराज है बता दे की जसूराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल पर पेट्रोल चोरी का आरोप लगाए है इन दोनो के विवाद में अब बेतिया नगर निगम की इंट्री हो गई है प्रशांत किशोर और सांसद संजय जायसवाल के विवाद में कौन कौन जद में आते है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन बेतिया में राजनीतिक पारा हाई हो गया है सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने अब इस लड़ाई में नगर निगम की भी इंट्री करा ली है ________________________ फेसबुक पोस्ट पर सांसद क्या लिखा है ये देखे गरिमा देवी सिकारिया ने जिस डीजल चोरी की चर्चा प्रशांत किशोर से की है क्या उसकी नायिका वह ख़ुद हैं ? आज यह प्रश्न पूछने पर मजबूर हूं क्योंकि मैं दिनांक 19 सितंबर को लिखित दिया था कि डीजल के भ्रष्टाचार के जो भी कागज हैं वह सब नगर निगम की विशेष बैठक में रखे जाएं। इसके बावजूद 20 सितंबर को निगम की बैठक का पत्र निर्गत होता है और एजेंडा में डीजल चोरी के जांच को रखा तक नहीं जाता । मुझे यह भी पता चला है कि डीजल भरने के बाद सभी गाड़ियां बियाडा में वार्ड पार्षद रोहित सिकारिया के गोदाम पर जाती थीं और वहां से तेल निकालकर बेचा जाता था और गाड़ियों को वापस पार्किंग स्थल पर लौटा दिया जाता था। क्या यही कारण है कि बेतिया मेयर इस डीजल चोरी जिसके सारे सबूत सशक्त समिति के पास उपलब्ध हैं को सार्वजनिक नहीं करना चाहती‌ हैं ? घोटाले में मेयर शामिल है इसका प्रमाण इस बात से भी मिलता है कि निगम के दो स्टाफ जुलुम साह और तबरेज ,डीजल का कूपन काटते थे , इनको महीनों पहले हटाने की अनुशंसा के बावजूद भी वे नगर निगम में रहकर अपना काला कारोबार चला रहे हैं। यह पूरा घोटाला ही कहीं सशक्त समिति के द्वारा किया हुआ नहीं हो इसलिए कल मैं स्वयं माननीय मंत्री जीवेश कुमार जी से मिलकर जितने भी कार्य विगत दो वर्षों में सशक्त समिति के सदस्यों के वार्ड में हुआ है उन सबों पर एसआईटी बैठाऊंगा और सारी जांच वीडियोग्राफी से करवाऊंगा। दोनों कागज आपके सामने उपलब्ध है और तारीख भी दोनों की देख लीजिए । आखिर डीजल चोरी के सारे सबूत सार्वजनिक करने में मेयर को क्या एतराज है ?
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 23, 2025 04:45:51
Noida, Uttar Pradesh:अपडेट पांच लोगों की मौत एंकर। अलीगढ़ थाना अकराबाद क्षेत्र में अलीगढ़ कानपुर हाईवे स्थित गोपी ओवर ब्रिज पर कैंटर कार में टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषणआग, आपकी चपेट में आकर दोनों वाहनों में सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक हुई मौत, सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड,ट्रैफिक की टीमों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझा कर किया रेस्क्यू,शवों को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को पुलिस गाड़ियों के चेचिस नंबरों के आधार पर मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है। वीओ।1 एसपी ग्रामीण अम्रत जैन ने बताया कि मंगलवार प्रातः थाना अकराबाद क्षेत्र में अलीगढ़ कानपुर हाईवे पर स्थित गोपी ओवर ब्रिज पर कैंटर व कार में टक्कर हो गई। घटना के उपरांत दोनों वाहनों में अचानक भीषण आग लग गई और आग की ऊंची ऊंची लपटों ने दोनों वाहनों को घेर लिया। सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, ट्रैफिक सहित अन्य विभागों की टीम में मौके पर पहुंच गई। संयुक्त टीमों द्वारा रेस्क्यू कर आग पर काबू पाया गया। जिसमें दोनों वाहनों में सवार पांच लोगों की आग की चपेट में आकर मौत हो गई। गाड़ियां बुरी तरह जल गई है। गाड़ियों के चेचिस नंबर के आधार पर मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। बाइट।अम्रत जैन एसपी ग्रामीण अलीगढ़ वीओ।2 प्रत्यक्षदर्शी सत्यभान ने बताया कि वह सुबह रनिंग के लिए हाईवे पर आया हुआ था। इसी दौरान दो वाहनों की टक्कर के बाद कार कैंटर में बुरी तरह से आग लग गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया ।लेकिन आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। दोनों वाहनों में सवार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। बाइट। सत्यभान प्रत्यक्षदर्शी
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Sept 23, 2025 04:45:25
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर अमरकंटक मे नवरात्र की धूम भक्तो का लगा ताँता कल्याण आश्रम के द्वारा निकाली जाती है भव्य शोभायात्रा स्लग नवरात्र एंकर अमरकंटक अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी है मैकल पर्वत पर प्रकृति की गोद मे स्थित है इसकी प्रसिद्धि दूर दूर तक है यूँ तो सामान्य दिनों माँ नर्मदा का मंदिर श्रद्धांलुओं के लिए समय समय पर खुलता है लेकिन अमरकंटक मे नवरात्र के अवसर पर 24 घंटे माता के मंदिर के कपाट खुले रहते है क्योंकि इस दौराम पूजा पाठ निरंतर चलता रहता है और श्रद्धालू भी माँ के दर्शन बिना किसी रूकावट के कर पाते है वी ओ 01 अमरकंटक मे शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस के अवसर पर कल्याण आश्रम के द्वारा विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाती है जो आश्रम से शुरू होकर माता के मंदिर तक निकलता है इस शोभायात्रा मे यहाँ के आदिवासियों द्वारा परंपरागत वाद्य यन्त्र और भेशभूषा और आकर्षक नृत्य का आयोजन किया जाता है इस दौरान कल्याण आश्रम के पीठधीश महामंडलेश्वर बाबा कल्याण दास भी शोभायात्रा मे शामिल होते है और मंदिर पहुंचकर मा के दर्शन पूजन करते है और पुनः शोभायात्रा को वापस आश्रम तक लाया जाता है बाइट 01 श्रद्धालू वट श्रद्धालू बाइट 03 बाइट पप्पू महराज बाइट 04 सुनील महराज नर्मदा मंदिर पुजारी PTC OF ABHAY PATHAK REPORTER अभय पाठक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top