Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aurangabad431001
मतदाता सूची में दुबार नाम: विपक्ष-सत्तापक्ष ने आयोग से तुरंत कदम उठाने की मांग
VKVISHAL KAROLE
Oct 18, 2025 10:32:51
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra
Anchor: महाराष्ट्रात मतदार यादीत बोगस नाव असल्याचा, दुबार नाव असल्याचा आरोप विरोधकांनी केलाय याबाबत त्यांनी निवडणूक आयोगाची भेट घेत निवडणुका पुढे ढकलण्याची मागणी केली. विरोधकांकडून आरोप होत असताना आता सत्ताधारी सुद्धा या मतदार यादीतील दुबार नावा विरोधात आवाज उठवत असल्याचे चित्र आहे. बुलढाणा, छत्रपती संभाजीनगर, मुंबई सगळीकडेच निवडणूक आयोगाने याबाबत कारवाई करण्याची मागणी होतेय. मतदार यादीतील घोळ बाबत विरोधकांसह सत्ताधाऱ्य आक्रमक. मतदार यादीतील घोळ संपवण्याची सत्ताधाऱ्यांची मागणी. छत्रपती संभाजीनगर, बुलाढाणा मध्येही सत्ताधारीच आक्रमक. मतदार यादीत घोळ आहे, अनेकांची दुबार नाव आहे चुकीची नाव आहे असा आरोप विरोधकांनी केलाय याबाबत त्यांनी राज्याच्या निवडणूक आयोगाची भेट घेतली त्यामुळं राज्य सरकार विरोधातील टीकेची धार सुरू असताना आता सत्ताधारी सुद्धा मतदार यादीत घोळ असल्याचा आरोप करत आहे, बुलढाण्यात शिंदे गटाचे आमदार संजय गायकवाड यांनी मतदार यादीत एक लाख दुबार नाव असल्याचा दावा केला आहे. यातील काही नाव बोगस आहे मृत लोकांचीही आहे ही नाव हटवण्याची मागणी केली आहे तर बुलडाणा भाजप जिल्हाध्यक्षांनी या आरोपाची री ओढत जिल्हाधिकाऱ्यांकडे याबाबत तक्रार केली असल्याची माहिती दिली आहे आणि लवकरच ही नाव काढावी अशी त्यांची मागणी आहे. छत्रपती संभाजी नगर मध्ये अजित पवार गटाचे आमदार सतीश चव्हाण यांनीही पत्रकार परिषद घेत छत्रपती संभाजीनगरच्या गंगापूर तालुक्यात 36000 बोगस नाव असल्याचा आरोप केलेला आहे ही नाव तातडीने काढण्याची मागणी त्यांनी केली आहे तर छत्रपती संभाजी नगर मधीलच अब्दुल सत्तार यांच्या मतदारसंघ म्हणजे सिल्लोड तालुक्यातही बोगस मतदार असल्याची तक्रार भाजपचा तालुकाध्यक्ष कमलेश कटारिया यांनी निवडणूक आयोगाकडे केली आहे आणि ही नावे वगळण्याची त्यांची मागणी आहे. Belapur भाजपाचे आमदार मंदा म्हात्रे यांनी सुद्धा मतदार यादीच्या घोळावरण टीका केली आहे अनेक वर्षांपासून तक्रार करूनही ही नाव वगळण्यात येत नसल्याचा आरोप त्यांचा आहे आणि आता मुख्यमंत्र्यांनी याकडे लक्ष देण्याची मागणी त्यांनी केली आहे. उद्धव बाळासाहेब ठाकरे शिवसेनेचे नेते अंबादास दानवे यांनी सरकारला यावरून टोला लावला: हा प्रकार सगळीकडेच आहे सत्ताधाऱ्यांच्याही लक्षात येत आहे मात्र निवडणूक आयोग या टाळाटाळ करत असल्याचा त्यांनी आरोप केला आहे. एकीकडे राज्याचे मुख्यमंत्री मतदार याद्यांमध्ये घोळ नसल्याचा दावा करत आहेत मात्र आता सत्ताधारी आमदार कडूनच मतदार यादीत घोळ असल्याचे पुरावे पुढे येत आहे त्यामुळे राज्य सरकार आता विरोधकांमुळे तर कोंडीत अडकली आहे सोबतच सत्तेतील सहका-या मुळे ही त्यांच्या अडचणी वाढल्या आहे असं चित्र दिसतंय. ब्युरो रिपोर्ट झी 24 तास...
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 18, 2025 12:43:39
Shahabad, Uttar Pradesh:मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम बरी के जंगल में बीस दिन पूर्व भैंस चराने गए युवक का शव मिलने के सिलसिले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर का पर्दा फाश किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे आला कत्ल भी बरामद किया है। हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 27 सितंबर को थाना मझिला पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बरी के जंगल में 30 वर्षीय उमेश यादव पुत्र रतीराम निवासी ग्राम बरी का शव पड़ा हुआ है। जो एक दिन पूर्व जगंल में भैंस चराकर वापस घर नहीं लौटा था। पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 12:37:11
1
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 18, 2025 12:34:26
Churu, Rajasthan:चूरू। जिले के साण्डवा थाना क्षेत्र में नाबालिग को भगाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग के पिता ने साण्डवा थाना में रिपोर्ट दी थी, कि आरोपी मानाराम मेरी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को दस्तयाब किया गया और परिजनों के सुपुर्द की गई। न्यायालय में दर्ज बयान में पीड़िता ने आरोपी पर बहला फुसलाकर भगा लेजाने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। अनुसंधान अधिकारी जयप्रकाश द्वारा जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
3
comment0
Report
VKVishal Kumar
Oct 18, 2025 12:34:07
Saharsa, Bihar:एंकर - सहरसा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के इंडियन इनक्लूसिव पार्टी से प्रत्याशी आईपी गुप्ता का इन दिनों एक विडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में महागठबंधन के प्रत्याशी आईपी गुप्ता को उनके समर्थक दूध और गंगाजल से स्नान करवा रहे हैं और साथ ही साथ बेलपत्र और फूल भी चढ़ाया जा रहा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी आईपी गुप्ता को नीचे में बैठाकर गैलन से गंगाजल उनके शरीर पर डाल रहे हैं तो कोई कार्यकर्ता गैलन में भरा हुआ दूध डाल रहा है साथ ही साथ उनके शरीर पर बेलपत्र और फूल चढ़ा रहा है ऐसा लगता है कोई शिवलिंग पर जल चढ़ा रहा है. वायरल वीडियो इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर स्थानीय पंडित बासुकी नाथ झा का कहना है की गंगाजल से धुलवाना दूध बेलपत्र, फूल चढ़वाना क्या वो देवता हैं देवता से भी बढ़कर है क्या. बेलपत्र गंगाजल दूध यह महादेव को चढ़ता है महादेव तो हैं नहीं ये सनातन धर्म का अपमान है और हिन्दू जाति के लिए कलंक है.
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 18, 2025 12:33:07
Jaipur, Rajasthan:क्या प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है? ब्यावर के पाली बाजार, अग्रसेन बाजार में पटाखों की दुकानों से बढ़ा खतरा ब्यावर। शहर का प्रमुख पाली बाजार, अग्रसेन बाजार जो ब्यावर का सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका है, इस समय खतरे की जद में दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ अस्थाई पटाखा बिक्री के लाइसेंस जारी किए हैं। दुकानों के बाहर सड़कों पर लगी पटाखों की अस्थाई दुकानें किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही हैं। बाजार की दोनो ओर घनी रिहायशी कॉलोनियाँ हैं और दिवाली की सजावट के चलते पूरे क्षेत्र में स्वागत द्वार और सजावटी सामग्री लगी हुई है। ऐसी स्थिति में अगर जरा सी भी आग लग जाए, तो दमकल की गाड़ी का वहां तक पहुँचना मुश्किल हो जाएगा। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों का कहना है कि प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए जगह-जगह पटाखों की बिक्री के लिए अनुमति दी है, जबकि यहां दिनभर महिलाओं और बच्चों सहित भारी भीड़ रहती है। अगर कोई हादसा होता है तो लोगों का सुरक्षित बाहर निकलना लगभग असंभव होगा。 गौरत है कि साल 2023 में ब्यावर के एक रिहायशी इलाके में स्थित पटाखों के गोदाम में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के दावे किए थे, लेकिन इस बार की स्थिति देखकर लगता है कि उन्हीं गलतियों को दोहराया जा रहा है。 शहरवासी सवाल कर रहे हैं: > “क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?” शहर के जागरूक नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पाली बाजार में सुरक्षा जांच, फायर सेफ्टी क्लियरेंस, और अस्थाई दुकानों की संख्या पर नियंत्रण जैसे कदम तुरंत उठाए जाएँ ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 18, 2025 12:30:48
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 18, 2025 12:30:30
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर। धनतेरस के पर्व पर शनिवार को जिलेभर में बाजारों में रौनक देखने को मिली। खासतौर पर ज्वेलरी शॉप्स पर खरीदारों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। सोने-चांदी की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन ग्राहकी उम्मीद से कहीं बेहतर रही। सुबह से ही शहर की मुख्य बाजारों गांधी चौक, बाड़मेर बाजार, जैन बाजार और स्टेशन रोड स्थित ज्वेलरी शोरूम में खरीदारों की लंबी कतारें लगी रहीं। दुकानदारों के मुताबिक, इस बार सोने के सिक्के, हल्के वजन के आभूषण और चांदी के बर्तन की सबसे अधिक मांग रही। पिछले साल की तुलना में इस बार सोने की कीमतें करीब ₹1,32,920 प्रति दस ग्राम और चांदी ₹1,84,900 प्रति किलो के करीब पहुंच गईं, फिर भी ग्राहकों ने शुभ दिन पर खरीदारी करना नहीं छोड़ा। दुकानदारों का कहना है कि लोगों ने निवेश के नजरिए से भी सोने-चांदी की खरीदारी की। वहीं, आम लोगों का कहना था कि “धनतेरस पर कुछ न कुछ खरीदना शुभ होता है, कीमतें चाहे कितनी भी हों।” कुल मिलाकर, धनतेरस पर बाड़मेर के बाजारों में चमक और उमंग दोनों दिखाई दीं, जिसने स्थानीय व्यापार को भी नई ऊर्जा दी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top