Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गौ तस्करी के विरोध में भोपाल-रायसेन प्रदर्शन
DDDeepak Dwivedi
Oct 07, 2025 13:37:02
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
गौ तस्करी को लेकर आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया प्रदर्शन भोपाल और रायसेन में एक साथ स्थान का किया घेराव 23 थाने का किया गया घेराव मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन रायसेन के अब्दुल्लागंज, मंडीदीप, गौहरगंज भोपाल के मिसरोद, कटारा, बागसेवनिया, पिपलानी, अयोध्यानगर, बिलखिरिया, सुखीसेवनिया, ईंटखेड़ी, निशातपुरा, ऐशबाग, गांधीनगर, परवलिया सड़क, खजूरी सड़क, बैरागढ़, रातीबड़, कोलार, हबीबगंज, गुनगा, बैरसिया और नजीराबाद थाने का घेराव बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSudarshan Khillare
Oct 08, 2025 03:00:22
Yeola, Maharashtra:येवला शहरातील पायपलाईनच्या दुरुस्तीसाठी काही दिवसांपूर्वी खड्डा घेण्यात आला होता, मात्र तो खड्डा अद्याप न बुजवल्याने त्याच ठिकाणी दूषित पाणी पाईपलाइनमध्ये मिसळत आहे. परिणामी नागरिकांच्या नळाला अक्षरशः घाण व गढूळ पाणी येत असून, परिसरातील नागरिक प्रचंड त्रस्त झाले आहेत. स्थानिकांनी सांगितले की, काही दिवसांपूर्वी पाईपलाईन लीक झाल्यामुळे तो भाग उकरून ठेवला. मात्र, काम अपुरे सोडून दिल्याने तो खड्डा तसाच उघडा आहे. पावसाचे आणि गटाराचे पाणी त्यात साचते आणि तेथून थेट पिण्याच्या पाण्याच्या लाइन् मध्ये मिसळते. या दूषित पाण्यामुळे नागरिक त्रस्त झाले असून पाईपलाईन दुरुस्ती करून त्वरित खड्डा बुजवावा अशी मागणी करत आहे.
0
comment0
Report
Oct 08, 2025 02:53:23
Khajani, Uttar Pradesh:प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज खजनी क्षेत्र के रूद्रपुर गांव में स्थित अति प्राचीन एवं प्रसिद्ध कोटही माता मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी खजनी रमेश शुक्ला के मार्गदर्शन में सामूहिक रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। मानस पूजन के बाद स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा संगीतमय मानस पाठ किया गया। जिसमें आदि कवि और रामायण के रचयिता भगवान महर्षि वाल्मीकि जी की पावन जयंती के शुभ अवसर पर सामाजिक सांस्कृतिक सद्भाव और एकात्मकता बनाए रखने का संदेश देते हुए बीडीओ खजनी ने कहा कि भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के अमूल्य विचार हमें मानवता की सेवा और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहने की शिक्षा देते हैं।
1
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Oct 08, 2025 02:51:20
1
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Oct 08, 2025 02:51:10
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना - एक्सपायरी डेट के बीज मिलने पर खाद बीज भंडार सीज, मुख्य कृषि अधिकारी के साथ टीम ने किया सीज खेती बाड़ी बीज भंडार को किया गया सीज व्यापारी के खाद्य लाइसेंस भी किया गया निलंबित डीडवाना एंकर - रबी की फसल बुवाई से पहले राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीडवाना कृषि अधिकारी ने एक बीज विक्रेता के पास अवधि पार बीज मिलने पर व्यापारी की दुकान और गोदामों को सीज किया गया है | जानकारी के अनुसार पुरानी ईदगाह के पास स्थित खेती बाड़ी बीज भंडार पर जांच के दौरान टीम को एक्सपायरी डेट के बीज मिलने पर व्यापारी की दुकान और गोदामों को सीज कर दिया गया वहीं व्यापारी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है | नोटिस पीरीयड में व्यापारी का लाइसेंस भी निलंबित रहेगा और अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो इस लाइसेंस को रद्द करने के साथ साथ पेनल्टी और कानूनी प्रक्रिया भी की जा सकती है | आपको बता दें कि बुवाई के समय अवधि पार और नकली बीज से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है ऐसे में कृषि मंत्रालय के आदेश पर बुवाई से पहले जांच का विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है | यह गुण नियंत्रणअभियान 15 सितम्बर से शुरू हुआ था जो 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा | बाइट - हरिओम सिंह राणा (मुख्य कृषि अधिकारी )
3
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Oct 08, 2025 02:49:57
3
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 08, 2025 02:49:48
Sheikhpura, Bihar:विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा के बाद शेखपुरा पुलिस सक्रिय हो गया है। और पुलिस जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारी और अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। नगर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की अगुवाई में टाउन थाना में फ्लैग मार्च किया गया। आम मतदाताओं में पुलिस की तैयारी और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर अर्धसैनिक बलों ने टाउन थाना से निकल पटेल चौक, कटरा चौक होते हुए जमालपुर मुहल्ले तक फ्लैग मार्च किया। जबकि चांदनी चौक फ्लैग मार्च और गाड़ियों की चेकिंग किया गया। हर आने जाने वाले कार और बाइक सवार की गहन तलाशी ली। ताकि अपराधियों में पुलिस का भय हो और किसी भी संदिग्ध वस्तुओं पर लगाम लगाया जा सके। थानाध्यक्ष ने कहा कि आम लोग भय मुक्त होकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाए जाने की अपील किया साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिहाज से सभी तैयारी करने की बात कही。
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 08, 2025 02:48:59
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बिहार का आध्यात्म एवं मोक्षधाम तथा मिथिला के दक्षिणी प्रवेश द्वार बेगूसराय के सिमरिया में पावन गंगा तट पर एशिया प्रसिद्ध कार्तिक कल्पवास मेला का शुरुआत हो चुका है। इस दौरान बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगल एवं एसपी मनीष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया। इस डीएम ने कहा कि सिमरिया सिर्फ बेगूसराय ही नहीं, देश का धरोहर है। आदिकाल से ही सिमरिया धाम का अपना पौराणिक धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रहा है। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन 7 अक्टूबर से 17 नवंबर तक आयोजित कल्पवास मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं साधु-संतों की सेवा के लिए तैयार है। हम तत्पर हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। विधि-व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। हमारे यहां अतिथि देवो भवः की परंपरा रही है।इसलिए बाहर से आने वाले कल्पवासियों, साधु-संतों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। सिमरिया के पावन तट पर कल्पवास मेले की गौरवशाली परंपरा रही है। कल्पवास की परंपरा का महाप्रवाह अनवरत चलना, इसका संरक्षण और संवर्द्धन करना हम सबका दायित्व है। आपको बता चले कि कल्पवास करने के लिए पिछले आठ दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संतों का आना जारी है। आज से लेकर अगले 42 दिन से अधिक समय तक श्रद्धालु गंगा स्नान के साथ श्रीमदभागवत, कार्तिक मास महात्म्य, रामायण पाठ और मिथिला महात्म्य आदि का श्रवण कर भक्ति में लीन रहेंगे। कल्पवास के दौरान कार्तिक महात्म्य और भागवत कथा के साथ स्वामी चिदात्मन जी के नेतृत्व में कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती से 42 दिनों तक चलने वाले कल्पवास की शुरुआत हो गई है। यहां सिर्फ मिथिलांचल ही नहीं, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, भूटान और नेपाल के 50 हजार लोग पर्ण कुटीर बनाकर कल्पवास करते हैं। इसके साथ ही 200 से अधिक खालसा लगाया जाता है। कहा जाता है कि सिमरिया गंगा तट पर आदिकाल से कल्पवास की परंपरा रही है। हिंदू धर्म शास्त्र में गंगा का काफी महत्व है। तथा सिमरिया में गंगा उत्तर से पूरब वाहिनी होती है। राजा परीक्षित को भी श्राप से उद्धार के लिए सिमरिया गंगा तट पर कल्पवास करना पड़ा था। जनक नंदिनी सीता जब विवाह के बाद अपने ससुराल अयोध्या जा रही थी तो उनके पांव पखारने के लिए राजा जनक ने मिथिला की सीमा सिमरिया में ही डोली रखने को कहा था। तब राजा जनक ने सिमरिया पहुंचकर गंगा के किनारे य yajna और कार्तिक मास में कल्पवास किया था, तभी से यहां कल्पवास की परंपरा चल रही है। इस जगह के प्रसिद्धि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आजादी के बाद देश में गंगा नदी पर सबसे पहला पुल यहां बनाया गया। इस दौरान साधु संत ने कहते हैं कि देश भर में तीन जगह अनादि काल से ही कल्पवास की परंपरा चली आ रही है। इसमें हरिद्वार में बैशाख माह में, प्रयागराज में माघ माह तथा आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम में कार्तिक माह में कल्पवास के आयोजन की परंपरा है। देश,काल और समय की परिस्थिति का ख्याल रखना हमारी परंपरा रही है। परंपराओं का पालन करते हुए कल्पवास के पौराणिक तथा आध्यात्मिक परंपरा का पालन करना चाहिए।। यह सिद्ध स्थान है और सदियों से लोग यहां आकर एक महीने तक का कल्पवास करते हैं। इस दौरान साधु संत मौनी बाबा 40 वर्षों से लगातार यहां आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिमरिया कल्पवास इसलिए हुआ के सालों भर हम अपने गृहस्थ जीवन के प्रपंच में लगे रहते हैं। इसलिए एक महीने तक एकांतवास सिमरिया में जाकर कल्पवास करते हैं। यहां भगवान का भजन-कीर्तन करते हैं। कल्पवास का आध्यात्मिक और साइंटिफिक महत्व है। उन्होंने कहा है कि सरकार के द्वारा अच्छी सुविधा दी गई है। लेकिन उन्होंने सरकार से जरूर मांग किया है कहा है कि जितने भी कल्पवासी यहां पर कल्पवास करने आ रही है उनका राशन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा है कि गंगा में स्नान, सात्विक भोजन, सात्विक विचार रहता है, इससे शरीर स्वस्थ रहता है। बाइट तुषार सिंगला डीएम बेगूसराय बाइट मौनी बाबा बाइट श्रद्धालु बाइट श्रद्धालु
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 08, 2025 02:47:10
Panna, Madhya Pradesh:1 . कलेक्ट्रेट में न्याय पाने रात गुजार रहे थे दो भाई。 2.अपने गांव से साइकिल से लगभग 60 किलोमीटर दूर पन्ना पहुंचे थे। 3.गांव के आधा दर्जन से अधीक लोगो पर जमीन हड़पने, पुलिस पर प्रताड़ित करने के आरोप। पन्ना जिले की गुनौर तहसील अंतर्गत ग्राम बमुरहिया पंचायत सिठौली के दो भाई कलेक्ट्रेट परिसर में न्याय की गुहार लगाने आए हुए थे। बद्री प्रसाद और राजा भैया ने बताया कि गांव के करीब एक दर्जन लोगो ने उनकी निजी लगानी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। उन्हें जबरन अपनी जमीन बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। और रोजाना परेशान किया जाता है। पीड़ितों ने बताया कि वे थाना सलेहा में शिकायत लिखवाने गए, लेकिन कथिततौर पर पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया । आरोप है कि पुलिसकर्मी बिना कोर्ट नोटिस या वारंट के 11 अगस्त 2025 और 03 अक्टूबर 2025 को उनके घर का गेट तोड़कर घुसे, लाठी-डंडों से मारपीट की और गालियां दी । पीड़ितों ने पुलिस पर जबरन खाली कागज़ों पर उनकी मां के अंगूठा लगवाने की बात कही है। पुलिस और इनके विरोधी लोगो ने मिलकर उनका मोबाइल छीनकर रिकॉर्ड और सबूत मिटा दिए, और सीएम हेल्पलाइन (181) तथा डायल 100 नंबर पर की गई शिकायतों को जबरन बंद करवा दिया है। बद्री कुशवाहा ने बताया कि जब उन्हें अपनी ग्राम पंचायत और तहसील कार्यालय से न्याय नही मिला तो वह मंगलवार 7 अक्टूबर को पन्ना साइकिल से कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे थे। लेकिन जहां आज अवकाश होने की वजह से वह आवेदन कलेक्टर को नही दे पाए। जिसके बाद दोनों भाइयों रात में कलेक्ट्रेट के बाहर ही अपनी साइकिल टिका कर लेट गए। उनका कहना था कि वह सुबह कलेक्टर को अपना आवेदन सौंप कर ही घर जाएंगे。 पन्ना तहसीलदार अखिलेश प्रजापति मौके पर पहुंचे और दोनो भाइयों का आवेदन लेकर उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। हालांकि पहले तो दोनो भाई कलेक्टर से ही मिलने की मांग पर अड़े रहे लेकिन तहसीलदार के द्वारा उन्हें समझाइस दी गई कि पन्ना कलेक्टर भोपाल दो दिनों के लिए मीटिंग में गई है। अगले मंगलवार को कलेक्टर मिल जाएंगी । तहसीलदार ने उनके खाने-पीने व रुकने की व्यवस्था की。 अखलेश प्रजापति (तहसीलदार पन्ना)
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 08, 2025 02:46:42
Noida, Uttar Pradesh:यूपी एटीएस ने मंगलवार को मुजाहिदीन आर्मी बनाकर हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश रचने वाले पांच कट्टरपंथी युवाओं से पूछताछ की उन्होंने कबूला कि उनके निशाने पर भड़काऊ भाषण देने वाले दो हिंदू धर्मगुरू थे इस दौरान अधिकारियों ने उनके व्हाट्सएप के कोर ग्रुप मशवरा के बाकी सदस्यों के नाम भी पूछे, जिसके बाद उनकी तलाश में टीमें जिलों में भेजी गई एटीएस ने उनसे फंडिंग के बारे में भी पता लगाने का प्रयास किया और उनके बैंक खातों की जानकारी को सामने रखकर सवाल किए एटीएस पांचों को कुछ जगहों पर ले जाकर छापे मारने की तैयारी में है स्रोतों की मानें तो इस दौरान हथियारों की बरामदगी हो सकती है एटीएस मुख्यालय में पांचों का आमना-सामना कराकर तमाम सवाल किए गए एटीएस ने जो सवाल किए हैं उनमें ये प्रमुख थे शरिया लागू करने के लिए पैसा कहाँ से इकट्ठा कर रहे थे जिहाद के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए किसने कहा सोशल मीडिया पर कट्टरपंथ फैलाने में कौन मदद कर रहा था किस किस hindu धर्मगुरुओं को टारगेट किये थे हथियार कहाँ जुटा रहे थे जिहादी साहित्य और किताब कहाँ छपवाते थे
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Oct 08, 2025 02:46:17
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक को केमिकल के टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टैंकर के केबिन में आग लग गई। आग सिलेंडरों के पास पहुंची तो उनमें ब्लास्ट हो गया। एक के बाद एक 200 सिलेंडर फट गए। कुछ सिलेंडर 500 मीटर दूर-दूर तक खेतों में गिरे। 10 किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी। करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। दमकल की 12 गाड़ियों ने 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रक में करीब 330 सिलेंडर थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- आरटीओ की गाड़ी देखकर टैंकर ड्राइवर ने गाड़ी ढाबे की तरफ मोड़ दी। इसी दौरान गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया। हादसा दूदू (जयपुर) के मौखमपुरा के पास मंगलवार देर रात 10 बजे हुआ। हादसे में वहां खड़े पांच वाहन भी आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया गया। हाईवे को बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे खोला गया。 ढाबे पर खड़े ट्रक में घुसा टैंकर हाईवे पर सावरदा पुलिया के पास ढाबे पर गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आए केमिकल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगा। रुक-रुककर करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे। आरटीओ की गाड़ी देख टैंकर ड्राइवर ने ट्रक को मारी टक्कर ट्रक ड्राइवर ने बताया- मेरा ट्रक इस हादसे में जलकर खाक हो गया है। आरटीओ की गाड़ी को देखकर केमिकल के टैंकर ड्राइवर ने खुद को बचाने के लिए टैंकर को ढाबे में घुसा दिया। इससे टैंकर सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया। इसके बाद स्पार्किंग हुई और आग लग गई। केमिकल के ट्रक के ड्राइवर ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन एकाएक आग फैल गई। इससे वह मौके पर ही मर गया। हादसे के बाद ट्रैफिक को किया डायवर्ट अजमेर से किशनगढ़ होते हुए जयपुर के रास्ते पर दबाव कम करने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया। किशनगढ़ से रूपनगढ़ की तरफ होते हुए गाड़ियों को जयपुर की तरफ भेजा गया। वहीं, जयपुर से अजमेर की ओर जाने वाले वाहनों को 200 फीट बाइपास से ही टोंक रोड से डायवर्ट किया गया।
0
comment0
Report
AKAMAR KANE
Oct 08, 2025 02:46:04
0
comment0
Report
AKAMAR KANE
Oct 08, 2025 02:45:48
Nagpur, Maharashtra:नागपूर सर्वोच्च न्यायालयाने नागपूरच्या फुटाळा तलावाला वेटलँड म्हणून पाणथळ जमीन मानण्यास नकार देऊन फुटाळा तलावामध्ये नागपूर सुधार प्रन्यास (NIT) द्वारे काही तात्पुरते स्ट्रक्चर्स उभारून सुरू करण्यात आलेले कारंजे आणि इतर विकास कामांचा मार्ग मोकळा केला आहे... नागपूर मधील NGO स्वच्छ असोसिएशनने आधी मुंबई उच्च न्यायालयाच्या नागपूर खंडपीठा समोर आणि नंतर सर्वोच्च न्यायालयासमोर याचिका दाखल करत फुटाळा तलावा मधील आणि जवळपासच्या विकास कामांना थांबवण्याची मागणी केली होती. नागपूरचा फुटाळा तलाव वेटलँड म्हणजेच पाणथळ जमीन असून 2017 च्या कायद्याप्रमाणे त्या ठिकाणी अशा पद्धतीचे विकास काम करणे पर्यावरणीय नियमांचा उल्लंघन असल्याचा दावा स्वच्छ असोसिएशन आपल्या याचिकेत केला होता... मुंबई उच्च न्यायालयाच्या नागपूर खंडपीठाने आधीच ही याचिका फेटाळून लावली होती.. त्यानंतर सर्वोच्च न्यायालयासमोर प्रदीर्घ सुनावणी होऊन सर्वोच्च न्यायालयाने सुद्धा स्वच्छ असोसिएशनची याचिका फेटाळून लावत नागपूरचा फुटाळा तलाव निसर्गनिर्मित म्हणजेच पाणथळ जमीन नाही, तर ते मानवनिर्मित तलाव आहे, त्यामुळे त्या ठिकाणी नागपूरचा इतिहास सांगणारे कारंजे आणि इतर विकास कामांचा मार्ग आता मोकळा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top