Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
मनरेगा नियमों में संशोधन पर विपक्ष का आरोप: ग्रामीण रोजगार खतरे में
KJKamran Jalili
Dec 18, 2025 12:07:45
Ranchi, Jharkhand
2007-8 में जब पूरे विश्व में आर्थिक मंदी चल रहा था बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं ध्वस्त हो रही थी एक वैश्विक संकट था उस समय भी भारत की अर्थव्यवस्था ज्यादा प्रभावित नहीं हुई थी क्योंकि भारत का मूल प्राण rural ग्रामीण अर्थव्यवस्था थी लगभग 85% संपूर्ण अर्थव्यवस्था ग्रामीण स्तर पर निर्भर थी संकट का आगामी दिनों में असर ना हो, 2009 मैं जब यूपीए की सरकार बनी तो हाल ही में देश के विश्व के सबसे प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री में से एक डॉक्टर मनमोहन सिंह और नोबेल पुरस्कार विजेता ने ग्रामीण व्यवस्था को मजबूत और टिकाऊ बनाए रखने के लिए एक व्यवस्था विकसित की उस व्यवस्था को हम मनरेगा के नाम से जानते थे 100 दिल के काम की गारंटी केंद्र दे रही थी कोई भी मजदूर जो भूमिहीन है, वो मजदूर काम मांगने पंचायत जाए तो यह कंपलसरी था कि उनका 15 दिनों के अंदर काम दिया जाए अनीता बेरोजगारी भत्ता उसी अनुरूप पाने का हकदार होता 2014 में जब सत्ता परिवर्तन हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में एक भाषण दिया था मनरेगा को लेकर और मोदी नॉमिक्स पेश किया उस वक्त उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था रखेंगे ताकि चलेगी यूपीए सरकार ने भारत के अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद किया जब कोरोनकाल आया तो सबसे बड़ी व्यवस्था मनरेगा थी जब बाहर से मजदूर अपने गांव को आए और गांव में उन्हें रोजगार नहीं मिला तो यही मनरेगा ने उसे रोजगार दिया बड़ी संख्या में बिहार और यूपी के लोग मुझे मूल भाव के तहत पंजाब और हरियाणा में ऊंचे भाव के तहत काम किया ग्रामीण लोगों के हक को करने के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मृत् बनाने के लिए इस अधिनियम को लाया गया पैन इंडिया एक्ट को बदलकर जलधारा जोड़ी गई जिसमें केंद्रीय या ताई करेगी कि कौन सा गांव अधिसूचित है या नहीं बीजेपी का वेलफेयर स्कीम यह तय करेगा कि कौन सा गांव भाजपा को वोट करेगा या नहीं संपूर्ण मजदूर नहीं भाजपा समर्थित लाभार्थी को रोजगार मिलेगा वो भी तक जब 40 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी और 60 केंद्र इस योजना में एक अजीब सी स्थिति भी है पहले की योजना में 100 दोनों का काम देंगे हम 60 दिन का काम नहीं देंगे, 125 का देंगे लेकिन 60 दिन का नहीं,जब वो खेत में काम करेंगे तो भूमिहीन कहां जाएंगे भाजपा सरकार काम नहीं देने का गारंटी दे रही है, जो करना है करो यही है छठी धारा आज भी जो संचार है इंटरनेट है वह गांव गांव तक नहीं पहुंचा है रांची मे भी कई ऐसे सार्वजनिक जगह है जहां नेटवर्क नहीं आता जो खाता में थेपा और सही करता था अब बायोमैट्रिक सिस्टम लागू किया गया सर्वर डाउन तो रोजगार डाउन गांव के रोजगार को भी लेकर कारपोरेट को देने की मंशा है पहले PSU को दिया गया और जंगल और जमीन देखने का नया ट्रेंड चला है अब तीसरा प्रयोग है कि उसका रोजगार छीना जाए देश इसे स्वीकार नहीं करेगा देश इसके खिलाफ एकजुट होगा मनरेगा मैं हम लोग कह रहे थे कि 100 दिन की अवधि का विस्तार कर 150 दिन किया जाए 100 दिन की गारंटी में भी केंद्र सरकार की राशि नहीं पहुंचती है, जिस वजह से 65 से 70 दिनों का ही काम मिल पाता है हमारे यहां पिछले 3 साल से मनरेगा,खनन का पैसा नहीं आ रहा है संघीय व्यवस्था को खत्म करने की साजिश है एक पार्टी एक देश एक उद्योग संपूर्ण व्यवस्था एक में आ गया है जो विनाशकारी है विध्वंश कारी अर्थव्यवस्था का इंट्रोडक्शन हुआ है जो स्वीकार नहीं है पहले मजदूरी कानून लाकर उसमें खुराफात करेंगे और अब मनरेगा को बदलकर जो कानून लाया गया यह सर्वनाश का कारण बनेगा फरमाइशी बाइट....
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Dec 18, 2025 13:32:47
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल कबीर रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के संचालक पर FIR EOW ने दर्ज की धोखाधड़ी की FIR बैंक का लोन चुकाए बिना मोर्टगेज प्रॉपर्टी को बेचा बैंक को 4 करोड़ 20 लाख रूपये का चूना लगाया संचालक मुर्तजा मलिक, सिराजुद्दीन मलिक, सलमा बाई समेत अन्य पर कार्रवाई आईसीआईसीआई होम फायनेंस के पास रखी बंधक संपत्ति पर निर्मित बहुमंजिला इमारत के फ्लैट्स को बिना बैंक ऋण चुकाए बेचा आईसीआईसीआई एचएफसी के पास सन 2008 में बंधक रखकर कबीर रियालिटी प्रा. लि. द्वारा 75 लाख रूपये का लोन लिया गया था। आरोपियों द्वारा आईसीआईसीआई एचएफसी के बंधक भूखण्ड पर बहुमंजिला इमारत कबीर मैनोर का निर्माण कर इमारत में प्रकोष्ठ (फ्लैट्स) बनवाये गये तथा बिना आईसीआईसीआई एचएफसी को सूचित किये एवं बिना आईसीआईसीआई एचएफसी से लिए ऋण को चुकाये कबीर मैनोर में बने सभी प्रकोष्ठों (फ्लैट्स) को विक्रय कर दिया गया है। जिस पर आज की स्थिति में 4 करोड़ 20 लाख का बैंक ऋण शेष है। कबीर रियलिटी के डायरेक्टर मुर्तजा मलिक, सिराजुद्दीन मलिक, व सलमा बाई को यह सब भलीभंती ज्ञात होते हुए भी न तो उनके द्वारा आईसीआईसीआई एचएफसी की पूरी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है एवं बैंक से कोई एनओसी प्राप्त नहीं की गई है। आरोपियों द्वारा लोन की राशि आईसीआईसीआई एचएफसी को चुकाये बगैर ही उक्त फ्लैट को विक्रय कर दिया गया है तथा लोन खातें का NPA हो गया है। मुर्तजा मलिक पिता स्व. श्री सिराजुद्दीन मलिक, सिराजुद्दीन मलिक पिता कमरुद्दीन मलिक, सलमा बाई पति स्व सिराजुद्दीन मलिक, कबीर रियालिटी प्रा.लि. व अन्य के विरुद्ध अपराध धारा-420.409.120 बी भादवि का प्रमाणित पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । संचालक मुर्तजा मलिक,
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 18, 2025 13:32:02
Banswara, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर - बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया,घर पर पत्नी जब गुटखा खा रही थी तो पति ने उसे टोका और कहा के गुटका मत खा, इससे नाराज होकर पत्नी ने घर का दरवाजा बंद कर कर फांसी का फंदा लगा लिया,गनीमत रही के समय रहते पति कमरे में पहुंचा और अपनी पत्नी को फंदे से नीचे उतरा और गंभीर अवस्था में महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया, यह घटना अभी शाम की बताई जा रही है, जहां पर राधा ने आत्महत्या का प्रयास किया है,राधा के पति सुनील ने बताया कि यह घर पर झाड़ू लगा रही थी तभी यह विमल खा रही थी तो मैं इसे टोका के गुटखा मत खा, इससे नाराज होकर इसने आत्महत्या का प्रयास किया।
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Dec 18, 2025 13:31:22
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी में भ्रष्टाचार की शिकायत अब सीधे सियासी टकराव का रूप ले चुकी है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी “एक बगिया माँ के नाम” योजना को लेकर उठे सवालों के बीच जिलापंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता रुदेश परस्ते के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसके बाद जिले की राजनीति गरमा गई है। दरअसल, जिलापंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने “एक बगिया माँ के नाम” योजना में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए प्रशासन से शिकायत की थी। इसी शिकायत को लेकर वे कल जिलापंचायत सीईओ से मिलने उनके चैंबर पहुंचे थे, जहां बातचीत के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हालांकि आईएएस अधिकारी की शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली गई, लेकिन जिलापंचायत अध्यक्ष की ओर से की गई शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच योजना को लेकर एक और गंभीर आरोप सामने आया है। आरोप है कि टारगेट पूरा करने के दबाव में दिसंबर जैसे अनुपयुक्त मौसम में नियम-कायदों को दरकिनार कर पौधारोपण कराया जा रहा है, और कई हितग्राहियों को सूखे पौधे थमा दिए गए। जिलापंचायत अध्यक्ष के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में आज सैकड़ों महिला हितग्राही सूखे पौधे हाथ में लेकर जिलापंचायत कार्यालय पहुंचीं और कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि जांच हो तो योजना की सच्चाई खुद सामने आ जाएगी। वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने भी योजना में गड़बड़ियों के आरोप लगाए और जिलापंचायत अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज एफआईआर को एकतरफा कार्रवाई बताया है।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 18, 2025 13:30:21
Harda, Madhya Pradesh:स्टोरी-घर में काम करने वाली महिला के साथ एएसआई ने किया दुष्कर्म. हरदा यातायात थाने में पदस्त ASI सुरेंद्र मालवीय के खिलाफ एक महिला ने सिविल लाइन थाने जाकर शिकायत की अपनी शिकायत में पीड़ित महिला ने कहा कि मैं लगभग 2 वर्ष से झाड़ू पोछा का कार्य करती थी ओर यातायात थाने में पदस्थ सुरेन्द्र मालवीय निवासी अन्नापुरा मोहल्ला हरदा व्दारा पगार बढाने व हमेशा काम पर रखने की बाते कह कर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने व मना करने पर जाति सूचक शब्दो के साथ जान से मारने की धमकी देता है पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में अपराध क्र. 410/25 धारा 69,351(3) बीएनएस 3(2)(v),3(2)(V-A) एससीएसटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है.
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 13:26:02
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 18, 2025 13:25:25
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने कटनी शहर में कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन दुकानों पर दबिश दी। 1 क्विंटल 27 किलोग्राम से अधिक सिंगल यूज़ पॉलीथिन, साथ ही थर्मोकोल से बनी प्लेट, कटोरी और डिस्पोज़ल सामग्री जब्त की गई। अधिकारियों के अनुसार, सर्दी के मौसम में इन सामग्रियों को जलाने से वायु प्रदूषण में तेज़ी से वृद्धि हो रही है, जो पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए गंभीर खतरा है। दरअसल, ठंड बढ़ने के साथ जहां एक ओर नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही है, वहीं कुछ क्षेत्रों में लकड़ी उपलब्ध न होने पर लोग वेस्ट पॉलीथिन और थर्मोकोल जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। इससे वातावरण में जहरीला धुआं फैल रहा है और प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए गोल बाजार और सब्ज़ी मंडी से लगी दुकानों में सघन जांच की गई। जांच में प्रतिबंधित सामग्री पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों से सामान जब्त कर प्रति दुकान 5-5 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इसके साथ ही शहर में संचालित डिस्पोज़ल सामग्री की दुकानों पर रेड कार्रवाई करते हुए अवैध सामग्री को सीज़ किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक और थर्मोकोल के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है, और आगे भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Dec 18, 2025 13:25:05
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Dec 18, 2025 13:24:53
Surajpur, Chhattisgarh:सूरजपुर के घुई वन परिक्षेत्र में बाघ का शव मिलने के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोप है कि सभी आरोपियों ने करेंट लगाकर बाघ की हत्या की थी, जिसके लिए जंगल में बिजली का तार बिछाया गया था, आरोपियों के पास से करंट लगाने में इस्तेमाल की गई सामग्री भी जब्त की गई है, वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने पर बिट गार्ड रविशंकर विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही घुई रेंजर और वनपाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, इस पूरे मामले में कल भी एक महिला सरपंच को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है, इस घटना में कुछ और लोगों की संलिप्तता की आशंका है, जिनकी तलाश जारी है, हम आपको बता दें घुई वन परिक्षेत्र के भैंसामुंडा इलाके में तीन दिन पहले बाघ का शव संदिग्ध हालात में मिला था।
0
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 18, 2025 13:24:33
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top