Back
झारखंड विधानसभा: विपक्ष के गायब रहने पर सरकार का दावा जोरदार
KJKamran Jalili
Dec 11, 2025 14:31:47
Ranchi, Jharkhand
सरकार का उत्तर शुरू,मुख्यमंत्री बोल रहे है
संबोधन क्या कहूं मुझे नहीं समझ आ रहा है, विपक्ष तो है ही नहीं
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अनुपूरक बजट के साथ-साथ विभिन्न विषय पर चर्चा हुई
विपक्ष जिन्हें आईना दिखाना था वो ही गायब हैं
सरकार कि अभी 1 साल पूरे हुए हैं
1 वर्षों में हमने लंबी चौड़ी लकीर खींची है
विकास के राह पर तेजी से चलना प्रारंभ कर दिया है
यह शीतकालीन सत्र ही नहीं बल्कि यादगार 25वा वर्ष भी है विधानसभा और राज्य का
एक युवा राज्य ऊर्जा से लबरेज
अपनी जिम्मेवारियों और भावनाओं कला संस्कृति सभ्यता के साथ यह राज्य आगे बढ़ रहा है
सत्र शुरू होने से लेकर अब तक ऐसा लगा कि विपक्ष के गायब होने के पीछे कारण यही है की नाइन के पास कोई मुद्दा रहा है ना कोई तर्क रहा है ना ही राज्य के प्रति संवेदनाएं हैं ना ही कोई सवाल।
ऐसे सवालों के साथ सरकार को घिरने की कोशिश की जहां वह खुद घिरते हुए नजर आए
पहले उन्होंने छात्रवृत्ति का मामला उठाया
लेकिन हमारे मंत्री ने यह बता दिया कि किस तरीके से केंद्र और सरकार का सौतेला व्यवहार सामने है
गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ कैसा व्यवहार हो रहा है कोई नया नहीं
विपक्ष को कोई भी सवाल उठने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए
तथाकथित आला नेता से विचार करते हुए सवाल करें तो समझ आएगा
आज राज्य के होनहार बच्चों के लिए हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए सरकार दिन रात मेहनत कर रही है
ना हम उनके हक और अधिकार को सुनने में ना ही शिक्षा से वंचित करने में कोई विचार रहा है ना ही कोई कार्य योजना
उनके कार्यकाल में कई स्कूलों को बंद किया गया
बजट में कई कटौती की गई
केंद्र सरकार के द्वारा जहां देश के आदिवासी दलित पिछड़े समूह के लोग सबसे ज्यादा लाभ ले पाते
अनुसूचित जनजाति बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए केंद्र सरकार ने अपने आवंटन को 90 फ़ीसदी कम कर दिया
विदेश छात्रवृत्ति योजना में भी 95 फ़ीसदी कम किया गया
अल्पसंख्यक समुदाय के लिए छात्रवृत्ति योजना में 40 फीसदी कम कर दिया गया
पोस्ट मैट्रिक में 63 फ़ीसदी राशि काम की गई
आय आधारित छात्रवृत्ति जो टेक्निकल पाठ्यक्रम होते हैं उसमें भी आवंटन 75 फ़ीसदी कम कर दिया
तकनीकी शिक्षा के लिए भी 61 पैसे दी राशि कम कर दी
ऐसी स्थिति में जो यह मांग करते हैं यह कहां तक उचित है
हम लोग छात्रवृत्ति को घटाने वाले नहीं बढ़ाने वाले लोग हैं
गुरु जी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 15 लख रुपए की सहायता सिर्फ 4% के इंटरेस्ट के साथ हम छात्रों को उपलब्ध करा रहे हैं
प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर सरकारी स्कूल खड़े हो रहे हैं
इस राज्य के नौजवान,जनता ,गांव से लेकर शहर तक शिक्षित हो ये हमारी कोशिश है ताकि समाज में को मजबूती से खड़े हो और अपनी आने वाली पीढ़ी को बेहतर कर सके
धीरे धीरे किस राज्य में शिक्षा में नया आयाम जुड़ रहा है
कुछ सरकारी यूनिवर्सिटी के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करते थे आज बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी स्थापित हो रहे हैं
कई यूनिवर्सिटी यहां आने की इच्छा में है
हमने जो रोड मैप बनाया है अगले 25 वर्ष का यहां के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई दिक्कत नहीं होगी
बड़े-बड़े कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए यहां के बच्चों को मुफ्त कोचिंग करने की भी व्यवस्था कर रही है
आज सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि आज जो परिस्थिति hai जिस तरीके से गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ उनकी भावनाओं के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है
हमारे वित्त मंत्री ने जो अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया इसमें भी इनको कटौती करने की इच्छा हुई
सरकार के साथ वीडियो बना यह है कि जब से जीएसटी का टेन्योर खत्म हुआ है उसके बाद से केंद्र सरकार
देश के विकास में झारखंड प्रदेश की भूमिका नहीं ऐसा नहीं है
किसी अन्य राज्यों की तुलना हमने ज्यादा दिया है
यहां के रेलवे से भारत का सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलता है
बदले में हमें धूल मिट्टी विस्थापन पॉल्यूशन पलायन जैसे चीज मिलती है
आपका नाम काटेंगे आपका वोट काटेंगे आपका राशन काटेंगे आपका बिजली काटेंगे यही सब चीज चल रहा है
लोकसभा में बहस बंदे मातरम् पर हो रही है
इस बात से कितने लोगों की गरीबी खत्म हुई कितने रोजगार सृजन हुए
ये लोग लोगों के मुंह से पत्थरों को समर्पित कर रहे हैं
पत्थरों को दूध पिलाया गया कितने बच्चे भूखे मरे होंगे
इंडिगो की जो घटना है उसमें हजारों लोग प्रभावित रहे
जब जब कोई घटना होती है टॉपिक को डायवर्ट किया जाता है कि लोग अधिक डिग भ्रमित हो
एसआईआर को लेकर अलग-अलग राज्यों में जाकर जहर उगल रहे
आखिर बॉर्डर किसकी जिममें है
चांदनी चौक में इतना बड़ा बम ब्लास्ट हुआ और कहां जा रहा था की केमिकल कई महीनो से यहां स्टोरेज हो रहा था
क्या चांदनी चौक की घटना का इंतजाम हो रहा है
देश में मुद्दे बहुत है लेकिन उन लोगों को छोड़कर दूसरे पर बात होती है
देश के जो सुरक्षा बल सबसे अधिक आदिवासी इलाके में है क्योंकि उन जंगलों को उजाड़ना है व्यापारी को देना है
राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ अलग-अलग राज्यों से आदिवासी दलित पिछड़ा लोगों को उजाड़ने की नीति बनाई जा रही है
आज बॉर्डर कम देश के अंदर युद्ध चल रहा है
महंगाई इस कदर बढ़ रही है और कोई चर्चा नहीं हो रही है
आर्थिक रूप से देश की स्थिति ऐसी है कि क्या कहना
पहले हम लोगों ने सुना की हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में चढ़ायेंगे
वो तो हुआ नहीं लेकिन जो इंडिगो की घटना घटी है इसमें चल रहे हैं उन्हें हवाई चप्पल जरूर पहना देंगे
शादी में दूल्हा दुल्हन नहीं पहुंच पा रहे हैं बीमार इलाज नहीं कर पा रहे हैं।
इनके कालखंड में इन्हें ऐसी घटनाओं का कोई असर भी नहीं होता
2014 से लेकर आज तक कभी मंदिर में कोई घटना कभी मस्जिद में कोई घटना कभी रेल दुर्घटना कभी हवाई जहाज दुर्घटना लगातार बढ़ रही है
जो कोविड वैक्सीनेशन लगा है उसके बाद से बीमारी तेजी से फैली है
ऐसी मदद के लिए कहीं आवेदन आते हैं
यह अनुसंधान का विषय है
यह वैक्सीन लगा भी है तो सही था कि नहीं
कोई अपंग पैदा हो रहा है कोई हार्ट अटैक से मार रहा है किसी को कैंसर हो रहा है। अनेकों बीमारी है
जिस हड़बड़ी में देश की दिशा बदलने में लगे हैं वह अच्छा नहीं
अभी दुबई के एयरपोर्ट में भारत द्वारा निर्मित फाइटर प्लेन का प्रदर्शन चल रहा था दुर्घटनाग्रस्त होकर पायलट की भी जान गई
अभी इस घटना का पूरा सीमा पायलट को दे दिया जाएगा
अहमदाबाद में भेजो प्लेन क्रैश हुआ उसमें भी वही हाल
मीठा मीठा गप गप
आर्मी रिटायर्ड ऑफिसर ने बताया कि इस घटना का जिम्मेदार प्लेन बनाने वाली कंपनी है
सेना के नाम पर यह वोट मानेंगे और उन्हें ही दोषी करार देंगे
गोवा में जो घटना घटी वहां के मजदूर की मौत हुई
गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है कभी कहते हैं कि लाइसेंस नहीं मिला कभी कहते हैं कि लाइसेंस मिला और मालिक भाग गए
जो भी अनुपूरक बजट लाया यह व्यवस्था भी है और जरूरत भी
सरकार नियम संगत कार्य करती है संवैधानिक रूप से करती है और सरकार का दायित्व है कि सभी चीजों को पाताल के समक्ष रखकर सदन से सहमति लेकर आगे काम करें
यह सत्र भले ही छोटा रहा लेकिन हम इसे बड़ा कर सकते हैं।
विपक्ष का जो आचरण रहा है वह सबको पता
कैसे अखबारों में छपे और सदन को बाधित करें यही देखने को मिला
सार्थक डिमांड होता सवाल होते तो सरकार उनके हर सवाल का माकूल जवाब देने के लिए तैयार है
उनके हर सवालों का सरकार संतुष्टि के साथ जवाब दे सकती है
राज्य को ना कोई डरा सकता है ना कोई हिला सकता है, यह राज्य आगे बढ़ता जाएगा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
kumbh nagar, Uttar Pradesh:जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन देर शाम रैन बसेरा का किया रियल्टी चेक,जाने जिलाधिकारी के जुबानी,रैन बसेरा बढ़ाने,और जगह जगह अलाव जलाने का दिया निर्देश
0
Report
0
Report
कन्नौज मे बालश्रम प्रवर्तन अधिकारी ने की कार्यवाही,तीन बच्चों को कराया गया बच्चों को बाल श्रम से मुक
0
Report
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowDec 11, 2025 15:48:080
Report
KKKamal Kumar
FollowDec 11, 2025 15:47:570
Report
APAVINASH PATEL
FollowDec 11, 2025 15:47:490
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowDec 11, 2025 15:47:340
Report
ASABDUL SATTAR
FollowDec 11, 2025 15:47:220
Report
ASAshutosh Sharma1
FollowDec 11, 2025 15:47:050
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowDec 11, 2025 15:46:500
Report
MCManish Chaudary
FollowDec 11, 2025 15:46:280
Report
SASAYED AMIR
FollowDec 11, 2025 15:46:110
Report
VKVIJAY KUMAR2
FollowDec 11, 2025 15:45:590
Report
AKAtul Kumar
FollowDec 11, 2025 15:45:200
Report