Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
रांची में भारत-दक्षिण अफ्रीका का ODI सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर 2025
KCKumar Chandan
Oct 09, 2025 04:02:40
Ranchi, Jharkhand
रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर 2025 को रांची में खेला जाएगा। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद रांची के होना है वनडे मैच का आयोजन。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 09, 2025 06:36:08
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 09, 2025 06:35:40
Gorakhpur, Uttar Pradesh:Date: 9 अक्टूबर 2025 Location: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में 9.70 लाख की लूट से हड़कम्प! 2 बाइक पर सवार 4 नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम。 गोरखपुर में बुधवार की देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी के चालक से 9 लाख 70 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए。 घटना चिलुआताल थाना क्षेत्र के चिउटहा पुल के पास की है। महराजगंज जनपद के फरेंदा स्थित चौधरी एग्रो फर्म के व्यापारी का चालक टुन्नू प्रजापति गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रोड से रुपये लेकर फरेंदा जा रहा था। लेकिन रास्ते में बदमाशों ने घात लगाकर उसे रोक लिया और पिस्टल दिखाकर बैग छीना और फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ कैंपियरगंज और चिलुआताल थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। और देर रात तक नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है。 हालांकि घटना को लेकर पुलिस को यह भी संदेह जता रही है कि चालक ने सूचना देर से क्यों दी, इससे मामला संदिग्ध लग रहा है। अब जांच इस दिशा में भी की जा रही है कि यह लूट थी या कोई अंदरूनी साजिश。 फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है। लेकिन लूट की इस वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 09, 2025 06:35:24
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के दोघट कस्बे में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 'आई लव महोम्मद' पर कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी चीज से प्यार करता है, लेकिन भजन और भोजन एकांत में हो तो अच्छा होता है इनका प्रदर्शन न किया जाए। ये बीजेपी एजेंडा है जितना फंसेगा उतना ही पीछे जाएगा मुस्लिम समाज। वहीं गन्ना भाव 450 रुपए से कम ना काफी होगा। इसलिए किसानों की समस्याओं को लेकर 17 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। आपको बता दें को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत राजेंद्र चौधरी के आवास पर पहुंचे थे और उन्होंने 'आई लव महोम्मद' पर कहा कि ये बीजेपी का एजेंडा है। जितना मुस्लिम समाज इसमें फँसेगा उतना ही पीछे जाएगा। जिसका सीधा लाभ बीजेपी को मिलेगा। हर व्यक्ति किसी न किसी से प्यार करता है। उसके लिए वही आई लव है, लेकिन भजन और भोजन एकांत में हो तो अच्छा है। इसका प्रदर्शन नहीं करना चाहिए इससे बचना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि गन्ना भाव, गन्ना भुगतान पर कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में गन्ना भुगतान,धान केंद्र आदि फसलों पर एमएससी पर चर्चा कर जिला मुख्यालयों पर 17 अक्टूबर को पंचायत होगी। बिहार चुनाव पर कहा कि चुनाव इसी पर लड़ जाएंगे। बिहार की जनता कोरोना का समय याद रखे किस तरह से बिहार में लाठियां लगी।
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 09, 2025 06:34:53
Rudraprayag, Uttarakhand:केदारनाथ में रात्रि 10 बजे गिरती बर्फ की बूंदे. ऐसी लग रही हैं मानों चांदी की बूंदे पड़ रही हो बाबा के चरणों में. केदारनाथ धाम का ये नजारा मानों धरती पर स्वर्ग का नजारा लग रहा है. बाबा केदारनाथ धाम का चारों ओर रात्रि के दस बजे बाबा के चरणों में बर्फ की ये चमकती किरणे और उसमें पड़ती बर्फ की बूंदें बाबा के चरणों को स्पर्श कर रही है. ये दिव्य अलौकिक अत्भुत तस्वीरें भगवान केदारनाथ की हैं जहां श्रद्धालु भी बाबा का दृष्टि करने के लिए धाम में पहुंच रहे हैं तो वहीं श्रद्धालुओं के लिए भी एडवाइजरी जारी की जा रही हैं क्योंकि केदारनाथधाम में लगातार बर्फबारी हो रही है और ठंड ज्यादा हो गई है. बद्री केदारनाथ मंदिर समिति और केदार सभा श्रद्धालुओं से निवेदन कर रही हैं कि जो भी श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं वे अपने साथ गर्म कपड़े जरूर लायें.
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 09, 2025 06:34:35
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 06:34:34
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 09, 2025 06:34:08
Jaipur, Rajasthan:खबर:-टीवी व हाइपर खबर लोकेशन:-बर्डोद जिला:-कोटपूतली बहरोड़ विधानसभा:-बहरोड़ इंट्रो:--बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़).... बर्डोद कस्बे के बहरोड अलवर स्टेट हाइवे रेवाड़ी मोड़ के समीप सिद्दी विनायक मैरिज गार्डन के सामने सड़क के पास जलदाय विभाग के कर्मियों की अनदेखी के चलते क्षतिग्रस्त पड़ी पाइप लाइन से बड्डे में जलभराव हो रहा है जिसके रहते जलभराव का गन्दा पानी पुनः पाइप लाइन में प्रवेश कर, लोगों के घरों में पहुंचने वाले पानी के दूषित होने के भय की आशंका बनी रहती। यह जलभराव लंबे समय से बना हुआ है जिसके बावजूद विभागीय कर्मी ध्यान नही दे रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द जलदाय विभाग के अधिकारियों से जल्द इस समस्या से निजात पाने की मांग की है।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 09, 2025 06:33:50
Jaspur, Uttarakhand:रात जब काली चादर फैलाती है और दीयों की रोशनी के बीच कहीं आँसू-सी शांति होती है — उसी रात कुछ लोग अंधविश्वास की काली मशाल जलाते हैं। तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने ऐसे तमाम कर्मकाण्डों पर सख्त चेतावनी जारी की है। जानिए क्यों यह रात सिर्फ मान्यताओं की नहीं—परिचर्या और जंगली जीवन के लिए ख़तरनाक बन सकती है। अमावस्या की रात — जब अँधेरा सब कुछ निगलने को तैयार होता है, कुछ लोग उसे 'शक्ति' का अड्डा बना लेते हैं। तंत्र, मंत्र, और उल्लू की पूजा—कुछ घरों में यह तमाशा पूजा कहलाता है, तो कुछ बोला जाता है कि 'किस्मत चमकाने' का आख़िरी रास्ता। पर उसी रात में, जो चीख-बिचक के लिए नहीं बनी, वही रात बन जाती है जंगली जीवों के लिए एक जंगली दुःस्वप्न। तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ, प्रकाश चंद्र आर्य ने कड़ा आदेश जारी किया है — किसी भी व्यक्ति को अवैध रुप से संरक्षित क्षेत्र के भीतर जाने, पक्षियों को परेशान करने, या उल्लू जैसे रात्रिचर जीवों को छेड़ने की इजाजत नहीं होगी। विशेष चेतावनी: अमावस्या/दीपावली की रात सजा-धर्म का बहाना बनकर कई बार जीवों की हत्या या यातना का कारण बन चुकी है — अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Vo : अंधविश्वास की रातें डराती हैं — पर असली डर उस वक़्त होता है जब इंसानी हस्तक्षेप से जंगली जिंदगी बिखरती है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का संदेश सख्त है: ‘यही रात है जब आप विरासत बचा सकते हैं—या उसे हमेशा के लिए खो सकते हैं।’ अगर आप अमावस्या पर पूजा करें, तो उसे इन्सानियत और क़ानून के भीतर रखें — ऊँघते उल्लू और अँधेरी आँखे भी ज़िंदा ਰਹना चाहती हैं। फ़ाइनल vo : सरकारी चेतावनी साफ़ है: अंधविश्वास के नाम पर जानों से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। अगर आप रक्षा करना चाहते हैं — अपने रीति-रिवाज निभाइए, मगर प्रकृति को बचाना कभी न भूलिए।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 09, 2025 06:33:25
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट: मो मुजम्मिल (विकासनगर) एंकर: मानसून की विदाई के बाद अचानक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कई दिनों तक हुई इस बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। देहरादून के किसान बाहुल्य क्षेत्र पछुआदून में किसानो की धान की फसल पानी में डूबी पड़ी है। दरअसल मानसून की विदाई के बाद खुशक हुए मौसम में धान की फसल पककर तैयार हो चुकी थी... और बहुत से किसानों ने ये फैसले काट भी ली थी। लेकिन अचानक हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया... लगातार तीन दिन तक हुई बारिश के बाद खड़ी फसलें गिर चुकी हैं और जो फसल काट चुकी थी वो पानी में डूबी पड़ी हैं। ऐसे में धान से तैयार होने वाला चावल या तो पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है या फिर इसकी गुणवत्ता बेहद खराब हो जाएगी। मौसम के बदले इस रूप ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है... मुनाफा तो दूर की बात इस बार यहाँ के किसानों की लागत भी वसूल नहीं हो पाएगी। धान की फसलों में इस बार किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 09, 2025 06:33:09
Alwar, Rajasthan:Alwar के केसरपुरा गांव में बुधवार शाम को एक युवक उस समय गंभीर रूप से झुलस गया, जब वह घर पर काम कर रहा था. जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक हारुन खां निवासी केसरपुर गांव का रहने वाला है, जो पेशे से चार्ट लगाने का काम करता है. हारुन ने बताया कि वह अपने घर पर निजी काम कर रहा था; तभी अचानक गैस की पाइप लीक हो गई. गैस लीक होते ही आग लग गई और वह लपटों की चपेट में आ गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत कार्य में सहयोग किया और प्रशासन से घरेलू गैस सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाने की मांग की है.
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Oct 09, 2025 06:32:58
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम स्थल से लाखों की संख्या में लोग बाहर निकले हमने उनसे बात की और जाना कि उनके दिल में क्या है वह कब आए कैसे रहे मायावती को लेकर कितना क्रेज है और आगे बीएसपी का भविष्य क्या देख रहे हैं। बीएसपी समर्थकों ने कहा कि भले ही पिछले कुछ सालों में हमारी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन ना किया हो लेकिन बहन जी का वोट बैंक बिल्कुल भी नहीं कटा है आज भी हम उनके साथ हैं लाखों लोग कार्यक्रम स्थल के अंदर थे तो उससे ज्यादा बाहर सड़कों पर थे कई लोग तो अंदर भी नहीं जा सके इतनी भीड़ थी कि अगर कोई गिर जाता तो उठ नहीं सकता। सबसे बड़ी बात जो समर्थकों ने कही कि अब बहन जी को किसी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए जब-जब उन्होंने किसी का सहारा लिया है हमारा नुकसान ही हुआ है हम नहीं चाहते कि गठबंधन हो। बहुजन समाज पार्टी अकेले अपने दम पर लड़कर 2027 में सरकार बन सकती है। बहन जी के कार्यकाल में प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त थी अधिकारी कांपते थे सारा काम अनुशासन से होता था。 Wt + tt - बसपा समर्थक निकलने के बाद
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 09, 2025 06:32:52
Jamui, Bihar:जमुई: जिले के चकाई प्रखंड स्थित प्लस टू पैटर पहाड़ी स्कूल से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका को स्कूल समय में स्कूटी चलाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान स्कूल परिसर में बच्चे बाहर खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का आरोप है कि उसका फॉर्म जमा नहीं लिया जा रहा था, जबकि उसी समय स्कूल के शिक्षक शिक्षिका को स्कूटी चलाना सिखा रहे थे। यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब स्कूल टाइम में बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी शिक्षकों पर है, तो इस तरह की गतिविधियां शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में गरीब और वंचित तबके के बच्चे पढ़ते हैं, जिनके माता-पिता निजी स्कूलों का खर्च नहीं उठा सकते। ऐसे में शिक्षकों का इस तरह का रवैया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ के समान माना जा रहा है। इस मामले पर जमुई के शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर ने कहा है कि, “वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित शिक्षकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” वायरल वीडियो
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top