Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
भारत ने चौथे दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 14 मेडल से धमाकेदार आगाज किया
KJKamran Jalili
Oct 25, 2025 04:21:28
Ranchi, Jharkhand
भारतीय टीम ने फोर्थ साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 14 मेडल जीतने के साथ जबरदस्त आगाज किया है। दरअसल शुक्रवार की देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया इसके बाद तमाम खिलाड़ियों के बीच अलग-अलग सेगमेंट में प्रतिस्पर्धाएं हुई। भारत में सबसे ज्यादा पांच गोल्ड मेडल जीते जबकि 6 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत अंक तालिका में सबसे ऊपर है वहीं श्रीलंका की टीम चार गोल्ड और 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। इधर नेपाल ने तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं जबकि बांग्लादेश मालदीव्स और भूटान की टीम पहले दिन के खेल में एक भी मेडल जीत पाने में कामयाब नहीं हुए। पहले दिन के परफॉर्मेंस से भारतीय एथलीट बेहद उत्साहित हैं। 4 *400 मीटर मिक्सड रिले में देश को गोल्ड दिलाने के बाद तमिलनाडु की Олिंबस्टफी और उनके कोच सुरेश बेहद उत्साहित है और आज होने वाले मुकाबला को लेकर भी सुबह से तैयारी कर रहे हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Oct 25, 2025 07:06:49
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग प्रतिमा कुशवाहा भाजपा में हुई शामिल...राजद के पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष है प्रतिमा कुशवाहा... प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कराया ज्वाइन.... दिलीप जायसवाल का बयान राजद के कई पुराने और बड़े नेताओं ने भाजपा ज्वाइन किया है... वहा परिवार के अलावा किसी को इज़्ज़त नहीं इसलिए सभी लोग भाजपा ज्वाइन कर रहे है.... मुझे पूरा विश्वास है प्रतिमा कुशवाहा के भाजपा में आने के बाद पार्टी मजबूत होंगी... विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है... मतदाता ने मन बना लिया है मोदी जी के गारंटी और नीतीश कुमार के विकास और क़ानून के राज पर जनता को भरोसा है... प्रतिमा कुशवाहा का बयान... राजद में अब परिवार के अलावा कुछ नहीं है वहां लक्ष्मी जी बोलबाला है.. बाहरी लोग पार्टी और परिवार को खंडित कर रहे है.... आरक्षण NDA ने दिया उन्होंने सिर्फ परिवार को आरक्षण दिया....
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Oct 25, 2025 07:06:42
Dantewada, Chhattisgarh:जो नक्सली कभी विकास की राह में रोड़े अटकाते थे, सड़कें खोद देते थे, सड़क निर्माण में लगी मशीनों में आग लगा देते थे सुरक्षा बलों पर आईईडी विस्फोट कर हमला करते थे — अब वही नक्सली मुख्यधारा में लौटकर नई राह पर चल पड़े हैं. दंतेवाड़ा जिले में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली अब सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. आत्मसमर्पण के बाद ये नक्सली अब बैंबू राफ्टिंग का प्रशिक्षण लेकर पर्यटकों को नौकायान करा रहे हैं. वहीं कुछ आत्मसमर्पित माओवादी अब इलेक्ट्रिशियन, प्लंबिंग और सिलाई मशीन का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनने की राह पर हैं. इनका कहना है कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वे अपने-अपने गांव लौटकर गांव की समस्याओं का समाधान करेंगे — गांवों में लाइट और बोरिंग की जो दिक्कतें होती हैं, उन्हें खुद ठीक करेंगे. 1) सुंदर लाल कश्यप 2) अजय अलामी 3) इतवारी मंडावी
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Oct 25, 2025 07:05:45
Chaka, :अब हम सड़कों पर उतरेंगे और विषम आरक्षण नीति को तर्कसंगत बनाने के लिए आंदोलन तेज़ करेंगे। सज्जाद लोन ने घोषणा की। राज्यसभा चुनाव NC-BJP के बीच एक फिक्स मैच था। राज्यसभा चुनावों ने गणितीय रूप से साबित कर दिया है कि NC और BJP के बीच एक फिक्स मैच था। लोन ने कहा। अगर चौथे उम्मीदवार को 29 वोट मिलते तो वह जीत जाता, लेकिन उन्होंने तीसरे उम्मीदवार को 31 वोट दिए। और यह भी आरोप है कि एक अवैध वोट NC का है। और उन्होंने जानबूझकर BJP की मदद करने की कोशिश की। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूँ कि सारी क्रॉस वोटिंग NC ने की है। अगर RTI का प्रावधान है तो हम इसे साबित कर सकते हैं। गठबंधन से कुल सात विधायक BJP के साथ हैं और यह साबित हो चुका है। NC सभी को BJP का प्रतिनिधि कहती थी, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि NC, BJP का प्रतिनिधि है। अगर उन्होंने कांग्रेस को सीट दी होती, तो हम भी वोट देते। NC के तीनों विजेता दिल्ली पहुँचते ही BJP के पक्ष में चले जाएँगे। सज्जाद ने मेहराज मलिक का बचाव करते हुए कहा कि वह भाजपा को वोट नहीं दे सके थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस को पता होना चाहिए कि वह बलिदान दे रहे हैं और जेल में कष्ट झेल रहे हैं। यह एक बेशर्मी भरा आरोप है। पीडीपी को मतदान से दूर रहना चाहिए था। अगर उमर अब्दुल्ला के पास क्रॉस वोटिंग करने वालों के नाम हैं, तो यह असंवैधानिक है। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर शेख खुर्शीद ने भाजपा को वोट दिया हो। मैं सभी राष्ट्रीय दलों का सम्मान करता हूँ और राहुल गाँधी से अनुरोध करता हूँ कि या तो आप भाजपा के खिलाफ पूरी तरह से उतरें या फिर ऐसी पार्टियों का समर्थन न करें जो भाजपा की प्रतिनिधि हैं। क्या कांग्रेस ऐसे गठबंधनों के ज़रिए अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा का समर्थन नहीं कर रही है? मैं कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाता हूँ। आरक्षण पर: अब हम सड़कों पर उतरेंगे और आरक्षण की पक्षपातपूर्ण नीति को तर्कसंगत बनाने के लिए आंदोलन तेज़ करेंगे। सज्जाद लोन ने घोषणा की।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 25, 2025 07:05:11
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-पीलीभीत की बीसलपुर मंडी में किसानों का धान तौला नहीं जा रहा है किसान कई दिन से मंडी में अपना धान तुलवाने का इंतजार कर रहे हैं किसानों से धान में नमी अधिक होने का बहाना बनाकर टरकाया जा रहा है एक शख्स ने एसडीएम से धान तुलवाने की जिद की तो एसडीएम ने पुलिस के हवाले करवा दिया।दरअसल एक दिन पहले एसडीएम नागेंद्र पाण्डेय ने बीसलपुर मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक शख्स अपना धान तुलवाने को लेकर एसडीएम से भीड़ गया। जिसके बाद एसडीएम नागेंद्र पांडे ने कोतवाली बीसलपुर पुलिस के हवाले कर दिया। किसानों को कहना है वह कई दिन से मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़े हैं लेकिन उनका धान नही तौला जा रहा। वही मंडी सचिव नाजिम से उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका कहना था कि एसडीएम इस मामले में बताएंगे वह बताने के लिए अधिकृत नहीं है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 25, 2025 07:04:54
Gonda, Uttar Pradesh:गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोल्हमपुर बाजार में गुनीराम ने अपनी 36 वर्षीय पत्नी आरती देवी की आपसी विवाद को लेकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह अपने 5 वर्षीय बेटे कान्हा को लेकर अपने ससुराल पहुंच गया और उसे वहां अपने मामा के घर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची नवाबगंज थाने की पुलिस ने आरती देवी के शव को पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मृतक के परिवारजनों को सूचना दी गई है। 8 वर्ष पहले वजीरगंज थाना क्षेत्र के रघुराजनगर गांव के विनय कुमार ने कोर्ट मैरिज से आरती देवी की शादी गुनीराम से करवाई थी। कई बार विवाद के बाद भी मायके- ससुराल वाले बातचीत कर मामले को ठंडे किए जाते थे; आज सुबह 7:00 के करीब फिर विवाद हुआ और पति गुनी राम ने घर के अंदर रखी चाकू से पत्नी को मार डाला। 5 वर्षीय कान्हा को लेकर अपने ससुराल पहुंचे, विनय कुमार ने अपने भांजे कान्हा को उसके घर छोड़कर वापस आकर बहन की लाश देखी, खून पड़ा था; घर पर चोट के निशान भी थे। विनय कुमार ने नवाबगंज थाने को सूचना दी और तहरीर दी।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 25, 2025 07:04:34
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 25, 2025 07:03:57
Dhanbad, Jharkhand:लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है।छठ महापर्व में फलों की विशेष महत्व पूजन में जरूरत होती है।धनबाद के बरवाअड्डा कृषि बाजार समिति फलों से सज चुका है।पूरा बाजार समिति विभिन्न तरह के फलों से गुलजार हो चुका है।बाजार समिति में हजारो केला के कांदी, कश्मीरी अमरेकन सेव, कीवी,संतरा,ईख, नारियल सहित सभी तरह के फल पहुँच चुके है।फलों से पूरा बाजार समिति सुगन्धित हो गया है।बाजार समिति में झारखण्ड के विभिन्न जिलों के साथ साथ बिहार,पश्चिम बंगाल,उड़ीसा से थोक विक्रेता पहुँच रहे है।बाजार समिति में फलों के थोक विक्रेता की भीड़ लग गई है।वही पिछले साल की अपेक्षा इस बार फलों में महंगाई है।पिछली बार से फलों की कीमत थोड़ी बढ़ी हुई है।फलों के दाम में बढ़ोतरी होने के बावजूद डिमांड में कोई कमी नही देखी जा रही।छोटे बड़े वाहन लेकर थोक विक्रेता पहुँचे है।खरीददारी कर फल को लेकर अपने अपने गन्तव्य की ओर रवाना हो रहे।वही बाजार समिति के फल व्यपारी ने कहा कि छठ पूजा को लेकर सभी तरह के फल पहुँच चुका है।झारखण्ड के साथ साथ बंगाल,बिहार उड़ीसा के थोक फल विक्रेता पहुँचे है।केला मद्रास,बंगाल से आया है।कश्मीरी, अमरेकन सेव आया है।सेव के अलग अलग भेराइटीज है।सेव पेटी 800 से 1600 की कीमत का है।सेव 300 से 1000 तक है।पिछली बार से थोड़ी दाम में तेजी है।पिछली बार जैसा ही फल का डिमांड है।वही बिहार जमुई से पहुँचे व्यक्ति ने कहा कि बाजार समिति से डेढ़ लाख का फल लेकर जा रहे है।गाड़ी भाड़ा जोड़कर फल मूल खरीदी दाम में सेवा भावना के साथ व्रतियों को वितरित करते है।छठ पूजा में प्रत्येक साल यह काम कमिटी करती है।मवही गिरिडीह से आये थोक फल विक्रेता ने कहा पिछले साल की अपेक्षा फलों के दाम में 10 से 15% की तेजी है।डिमांड बहुत है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top