Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
दिल्ली में DTC को पुनः खड़ा करेंगे; बस सेवाओं में बड़ा सुधार
TCTanya chugh
Nov 18, 2025 06:46:49
Delhi, Delhi
CM Rekha gupta, transport minister Pankaj Singh in frame डॉ पंकज सिंह – परिवहन मंत्री हमने जो सुविधाएं आम जनता को देने की बात की हमारी कई नई बसें चालू होंगी यात्रियों के लिए कई सुविधाएं दी यह एक कल्पना और सोच हमारी मुख्यमंत्री की थी वह अब सामने देख के बहुत अच्छा लगता है मै यही कहूंगा कि भाजपा और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में दिल्ली ट्रांसपोर्ट अपने वादों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है जनता को जो सुविधा देनी होगी वो मिलेगी रेखा गुप्ता आप सब को बधाई देना चाहती हूं यह बस टर्मिनल का आपको सौंपा जाना सरकार की उपलब्धि है मगर इसके पीछे आपके 1 वोट की ताकत है जिसने दिल्ली में परिवर्तन किया जिससे रोजाना विकास कार्य और आगे बढ़ती दिल्ली दिखाई देती है वर्षों से यह दिल्ली राज्य सैकड़ों समस्याओं में उलझा हुआ था जो लटकी और भटकी हुई थी कोई समाधान नहीं था कोई सुनने वाला नहीं था इस्तिहार वाली सरकार थी हम रोजाना नए नए सौगात देते हैं मगर इश्तिहार नहीं लगाते 2 दिन पहले हमने जनता को 50 बसें दी आज फिर 40 बसे हम दिल्ली को सौंप रहे हैं लगातार 8 महीने के कार्यकाल में दिल्ली सरकार ने 1400 बसें शुरू की जबकि पिछली सरकार 11 साल मात्र 2000 बसों को ला पाई पिछली सरकारों ने न कभी कूड़े के पहाड़ पर काम किया, न सड़कें बनाई, न प्रदूषण पर काम किया यहां तक प्रधानमंत्री ने जब एक पेड़ मा के नाम अभियान का आव्हान किया उसका भी इन्होंने पालन नहीं किया एक पेड़ नहीं लगाया मगर अब सरकार जनता की समस्याओं के लिए 24*7 काम कर रही कब आपने पिछली सरकार को सड़कों, जनता के बीच देखा कब उन्हें जन सुनवाई करते हुए देखा इसी क्षेत्र से वो लोग कई वर्षों तक मंत्री भी रहे मगर यहां की सड़कें बन नहीं पाई मैने यहां के विधायक से कह दिया है आप काम करने की शुरुआत करो फंड जितना चाहोगे वो मिलेगा यहां किस तरह की दुर्गति लगातार झेली गई मैं परसों ही अलीपुर से जब इस रोड से गुजरी मैने देखा राइट लेफ्ट दोनों तरफ ड्रेन टूटी हुई थी ये सब काम पर हमारे अधिकारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट लेकर आएंगे और इसी साल हमे इन कामों को शुरू करना है इस पूरे एरिया को साफ करके यहां की जनता को सुकून की सांस देनी है हर हफ्ते हम कभी बस दे रहे कभी टर्मिनल कभी सर्विस स्टेशन कभी पिंक कार्ड पर काम जनता को हर तरह से सुविधाएं देने का काम हो रहा है वर्षों से बंद पड़ी सेवाओं को देना है जैसे बागपत और सोनीपत के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की वैसे अन्य इलाकों के लिए भी करेंगे वर्षों से हजारों करोड़ के नुकसान में डूबी DTC को आप धीरे धीरे अपने पैरों पर देखेंगे पिछली सरकार ने DTC को बर्बाद किया DTC का 50% शेयर किसी विदेशी कंपनी को मात्र 10 करोड़ में बेच दिया गया बाद में वही शेयर एक रुपए में आगे बेच दिया गया पिछली सरकार जवाब दे करोड़ों की वैल्यू वाला DTC का आंकलन मात्र 10 करोड़ कैसे कैसे हमारे ड्राइवर्स को बेरोजगार कर दिया गया डीटीसी की हालत खराब कर दी क्या किया इन सरकारों ने मेंढक की तरह उछाल कर आते हैं और इस 8 महीने की सरकार से जवाब मांगते हैं की आप प्रदूषण पर क्या कर रहे हैं, अस्पताल के लिए क्या कर रहे हैं कमाल की बात है आज उन्हीं के चंपू वहां जा कर वीडियो बनाते हैं तुमने कैसे डीटीसी के शेयर को बेचा था इसका जवाब दीजिए मै वादा करती हूं आपका एक एक अधिकार वापस मिलेगा फिर से डीटीसी को अपने पैरों पर खड़ा करेंगे सारी मालिकाना ताकतें वापस डीटीसी को देंगे यह डीटीसी का एयरपोर्ट है बेहतरीन आधुनिक तरीके से इसे बनाया गया है इसी तरह बाकी डिपो को भी विकसित करेंगे सारे ISBT को भी नए तरीके से बनाना हमारा लक्ष्य है
217
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVijay1 Kumar
Nov 18, 2025 08:08:40
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा सेक्टर 18 मार्केट में मौजूद कृष्णा अपरा प्लाजा में आग लगने के मामले में खुलासा. ईमारत बिना फायर NOC के इमारत का संचालन किया गया था. बिल्डिंग संचालकों ने नियमों की अनदेखी कर बिल्डिंग का संचालन किया. फायर एग्जिट गेट में अवरोध मिला. बिल्डिंग में नियमों की अनदेखी और अतिक्रमण कर आधा दर्जन रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है. नोएडा अथॉरिटी ने अवैध संचालन पर रोक नहीं लगाई. रेस्टोरेंट की वायरिंग से दूसरी बार आग लगी. पिछली बार बिजली कनेक्शन भी कटवाया गया जिसको बिना NOC के जुड़वाया गया. फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा बिना NOC मिले बिना इमारत में 50 से ज्यादा ऑफिस और रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा था. प्राधिकरण और फायर विभाग की सेली पर सवाल खड़े हुए. प्राधिकरण में बिल्डिंग बाय-laws की जाँच कर उचित कार्यवाही नहीं. बिना NOC के चलने वाली इमारत पर दमकल विभाग ने नहीं की कार्यवाही. इसी साल मार्च में भी लगी थी इस इमारत में आग. आग लगने के दौरान कई लोगों ने बिल्डिंग से छलांग लगाई. कई लोग घायल हुए थे. बावजूद उसके बिल्डिंग संचालन होने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई.
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 18, 2025 08:08:21
Noida, Uttar Pradesh:नॉएडा . अग्गापुर से सेक्टर 82 तक बनाये गए एलिबेटिड रोड को ट्रायल के तौर पर आज से प्राधिकरण ने खोला करीब 5.5 किलोमीटर लंबे एलिबेटिड रोड को 608.81 करोड़ की लागत से बनाया गया । 2020 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य । दो साल में ही 2022 तक निर्माण कार्य पूरा करना था । तीन साल देरी से बना एकीबेटेड रोड पिछले दो महीने से तैयार एलिबेटिड रोड के उद्घाटन का इंतज़ार था । आज किसान संगठन दूसरा रोड को खोलने का एलान किया गया अब नोएडा प्राधिकरण ने आम लोगों के लिए एलिबेटिड रोड को ट्रायल के लिए खोला एलिबेटिड रोड के संचालन से जाम से निजात मिलेगी । नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव कम होगा
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 08:07:47
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 18, 2025 08:07:27
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Nov 18, 2025 08:06:19
Danapur, Bihar:पटना के दुल्हिनबाजार में बालू माफियाओं ने दो सैफ जवानों को कुचला एक जवान की मौत दूसरा गंभीर वाहन चेकिंग के दौरान हुआ हादसा पटना के दुल्हिन बाजार से दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां बालू माफियाओं ने वाहन चेकिंग के दौरान खनन विभाग के छापेमारी दल के दो सैफ जवान को कुचल दिया इस घटना में एक सैफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई जब की एक सैफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया घटना देर रात की बताई जा रही है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो को जप्त कर लिया है और बालूमाफियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है मृत जवान की पहचान दुखहरण पासवान के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल सैफ जवान का नाम लक्ष्मण सिंह बताया गया है, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु पीएमसीएच भेजा गया है。 घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पालीगंज सीडीपीओ के नेतृत्व में दुल्हिन बाजार पुलिस सक्रिय हो गई है और अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मामले में शामिल स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 18, 2025 08:06:02
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद RJD के द्वारा 17 नवंबर को विधायक और विधानसभा कैंडिडेट की बैठक की गई इस बैठक में आरोप लगाया कि इस चुनाव में इन मशीनों (EVM) का दुरुपयोग किया गया चुनाव में गड़बड़ी हुई है। इसीलिए ऐसा चौंकाने वाला परिणाम आया है राजद के महज 25 प्रत्याशी ही विधानसभा चुनाव जीत पाए वही अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बैठक के हर एक नेता से बातचीत की गई। रिपोर्ट कार्ड देखा गया। इसके साथ ही चुनाव के परिणाम को लेकर कोर्ट जाने पर भी चर्चा हुई RJD कोर्ट जायेगी। बाइट--- अख्तरुल इस्लाम शाहीन वही RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा अब सवाल है कि मंथन हो रहा है और जब मंथन हो जाएगा तो उसके बाद हम लोग कोई आगे बढ़ेंगे। अब सवाल है कि आगे की बात आगे कही जाएगी, अभी मंथन हो रहा है। मंथन होगा तुरंत ही होगा। विधानसभा का शपथ ग्रहण होगा विधायकों का। उसके बाद मंथन में लग के जो उचित होगा उसको कार्रवाई किया जाएगा। एकदम वोट चोरी हुआ है और पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में 25 से 30 हजार वोटों का घालमेल हुआ है। नहीं तो भाई वीरेंद्र 60 हजार से 65 हजार जीतने वाला था। वो जीता, ट्राम से गिर गया। है ना? और पूरे चौक चौराहे से लेकर चाय की दुकान पर आप चले जाइए, ट्रेन में चले जाइए, सब लोग कहते हैं कि हम लोग महागठबंधन को वोट दिया है। कैसे निकल गया ये वोट जो है एनडीए को? इसलिए निश्चित रूप से घालमेल हुआ है तभी इस तरह की बातें हुई है। जनादेश हमारे पक्ष में है लेकिन चोरी कर कर अपनी सरकार लोग बना रहे हैं। बाइट---- भाई वीरेंद्र RJD विधायक JDU के मुख्य प्रवक्ता और MLC नीरज कुमार ने कहा देखिए आरोप लगाने का किसी को अधिकार है लेकिन जनता के जनादेश का सम्मान करना चाहिए। अरे जिस जो अपने घर में सम्मान नहीं देता हो वो दूसरे को सम्मान क्या देगा? वह जनादेश का सम्मान तो इसे करेगा। अरे सच तो यह है कि इतनी दुर्गति होने के बावजूद तेजस्वी यादव ही नेता बनेंगे। भाई वीरेंद्र वरीयता और अनुभव में आगे, कुमार सर्वजीत दलित हैं। उनको तो मौका नहीं ही दीजिएगा। आलोक मेहता गुनाहगार ही हैं। लालू जी का जिंदाबाद करते-करते तेजस्वी जी का जिंदाबाद करते रहे। लेकिन दिल नहीं पसीजा। सुविधा सब हमको चाहिए। पद हमको चाहिए और हम रखेंगे रमीज को। रमीज कौन है? हिस्ट्री शीटर है। और आज का दिन तो कहां पर शपथ ले रहे हैं? आज 18 तारीख है। तेजस्वी जी के मुंह से निकले हुए वाक्य कि 18 तारीख को शपथ लूंगा। तो राजनीति के गुलाबी घाट पर खड़ा है। राजनीति के बांस घाट पर खड़ा है। राजनीति के दिद्दा घाट पर खड़ा है। लोकेशन खोजिए उनका। घर से निकल नहीं रहे हैं। बाइट--- नीरज कुमार MLC,JDU इन लोगो को कोर्ट तो जाने का आदत ही लगा हुआ है। लालू जी कोर्ट नहीं जाते रहते हैं? जेल, कोर्ट, यह सब तो आदत में शुमार है। कैसा नेता है तेजस्वी जी? ऐसा नेता कोई देश में होगा? चार State में मामला पर दर्ज है। इंटरस्टेट पॉलिटिकल क्रिमिनल तेजस्वी यादव। बिहार में, उत्तर प्रदेश में, महाराष्ट्र में और दिल्ली में। तो आपको तो आदतें लगा हुआ है कोर्ट-वोट जाने का, तो इसमें दिक्कत क्या है? बाइट--- नीरज कुमार MLC,JDU कांग्रेस का वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा चुनाव परिणाम बिल्कुल ही चौंकाने वाला था। ग्राउंड में वातावरण कुछ और था। और जो परिणाम आया वह कुछ और आया। और नाना प्रकार के संदेह तो हो ही गया कि बड़े पैमाने पर एक नए तरीके से गड़बड़ी की गई है। कांग्रेस पार्टी भी राष्ट्रीय स्तर पर इस बात की गहन रूप से इस चुनाव परिणाम का और इसकी व्यापक समीक्षा की जाएगी। और पार्टी को क्या स्टैंड लेना चाहिए कि राज्य में देश में लोकतंत्र बचाने के लिए जिस दिशा में राहुल गांधी जी ऑलरेडी काफी कुछ प्रयास कर रहे हैं और वह अभियान जारी रहेगा। लोकतंत्र बचेगा तभी सारी व्यवस्थाएं कायम रहेंगी। वोट चोरी का जो हम लोग का आरोप था इस परिणाम ने कई बार लोगों को सोचने पर विवश कर दिया है। कहीं न कहीं एक बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। इससे वर्तमान उत्पन्न परिस्थिति के आलोक में कांग्रेस पार्टी भी जल्दी प्रदेश स्तर पर भी अपने उम्मीदवारों को बुलाकर चर्चा करने जा रही है और आगे भी हम इसकी व्यापक समीक्षा करेंगे और अपनी रणनीति तय करेंगे। बाइट--- प्रेमचंद्र मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस ठीक है, अपना-अपना तरीका होता है। मैंने कहा ना, कांग्रेस पार्टी भी इस पर नजर बनाए हुए है। और मैं समझता हूँ पार्टी आलाकमान इस संबंध में जल्दी ही ठोस निर्णय लेगा। बाइट--- प्रेमचंद्र मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने यह लोग तो शुरू से ही कहा रहे हैं कि गड़बड़ी हुई है। और जब महागठबंधन के पास में वोट की संख्या थी तो यह लोग क्यों नहीं कहा रहे थे कि गड़बड़ी नहीं हुई है? यह लोग तो 2400000000 की बात कर रहे थे कि सीटें जीतेंगे। आज जब वह नहीं जीत पाए तो यह लोग कह रहे हैं कि गड़बड़ी हुई है। बाइट --- नवल किशोर यादव एमएलसी बीजेपी कोर्ट जाने का तो इनकी आदत लगी हुई है। लालू जी को कोर्ट का आदत है और तेजस्वी जी को भी कोर्ट जाने का आदत है। तो इसमें कोई बात है नहीं। यह लोग तो कोर्ट जाते-जाते राजनीति के दिघा घाट पर पहुंच गए हैं। और राजनीति के दीघा घाट से अब इनको वापसी करना बहुत मुश्किल है।
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 18, 2025 08:05:26
:Bandipora: जिला प्रशासन ने Bandipora में राज्य भूमि पर 13 दुकानों और एक कॉम्प्लेक्स को seize कर दिया है। मंगलवार को Bandipora के जिला प्रशासन द्वारा राज्य भूमि पर 13 दुकानों और एक कॉम्प्लेक्स seized किया गया है। स्थानीय दुकानदारों ने मीडिया से कहा कि उन्हें भू-स्वामित्व नोटिस नहीं दिया गया और यह उनके परिवारों पर सीधे असर डालेगा क्योंकि वे अपने व्यवसाय पर निर्भर हैं और उनके पास आय का अन्य स्रोत नहीं है। अगर प्रशासन को इन दुकानों को seize करना है तो उन्हें दुकानदारों को नोटिस जारी करना चाहिए। Shamshad Ahmad, Bandipora जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष ने कहा कि वे वर्षों से इन दुकानों में पैसे invest कर चुके हैं और कोर्ट के आदेश के पालन में महीनों लगेंगे। वे नहीं चाहते कि यह कदम उनके जीवनयापन को प्रभावित करे और उन्होंने कहा कि सरकार को हमारे लिए कुछ वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि पिछले 70 वर्षों से हम इन दुकानों से कमाते आ रहे हैं।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Nov 18, 2025 08:00:43
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग – धामी बुलडोजर ऐंकर – रुद्रपुर में मदरसा सोसायटी द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई आठ एकड़ भूमि पर जल्दी ही धामी बुलडोजर चलेगा। नगर निगम ने इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है । निगम ने एसएसपी को पत्र भेजकर पुलिस बल मांगा है ताकि अवैध कब्जे को हटाने के दौरान कोई व्यवधान पैदा ना हो सके। वॉइस 1– रुद्रपुर की खेड़ा कालोनी में साढ़े दस एकड़ सरकारी भूमि थी जिसमें से लगभग ढाई एकड़ भूमि को मदरसा सोसायटी को आवंटित की गई थी लेकिन मदरसा सोसायटी ने धीरे धीरे बाकी बची आठ एकड़ आकार भूमि पर ही अवैध कब्जा कर लिया । पिछले दिनों जब नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमों ने खेड़ा में सरकारी भूमि का सर्वेक्षण कराया तो मदरसा सोसायटी की सारी कारस्तानी सामने आ गई। जिसके बाद नगर निगम और जिला प्रशासन इस आठ एकड़ भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए अलर्ट मोड पर आ गया है। चूंकि खेड़ा संवेदनशील क्षेत्र है इस कारण नगर निगम ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को पत्र भेजकर अभियान के दौरान पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की है।
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Nov 18, 2025 08:00:25
Shravasti, Uttar Pradesh:आकाश नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप, महिला की हालत गम्भीर। श्रावस्ती के एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिले के आकाश नर्सिंग होम पर फिर से गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं। दूरबीन विधि से पथरी निकालने के ऑपरेशन के दौरान महिला के शरीर पर कई जगह अनावश्यक चीरे लगाने का आरोप है, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं。 दरअसल, श्रावस्ती के आकाश नर्सिंग होम पर एक बार फिर लापरवाही के बादल मंडरा रहे हैं। सिरसिया इलाके के जोखवा बाजार निवासी ब्रह्मदत्त तिवारी का आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी का दूरबीन विधि से पथरी का ऑपरेशन आकाश नर्सिंग होम में कराया था, जिसके लिए नर्सिंग होम में मौजूद डॉक्टर ने 35 हजार रुपये लिए थे। लेकिन ऑपरेशन के दौरान उसकी बॉडी के कई हिस्सों पर अतिरिक्त चीरे लगा दिए गए, जिससे शरीर में गंभीर संक्रमण फैल गया。 आरोप है कि संक्रमण बढ़ने पर महिला की हालत बिगड़ी तो नर्सिंग होम संचालक आनन-फानन में उसे बहराइच अपने किसी परिचित अस्पताल ले गए वहां भी ऑपरेशन हुआ। वहां भी पीड़ित के हजारों रुपये खर्च किये। लेकिन आराम कुछ नही हुआ। जिसके बाद हालत और बिगड़ने पर परिजन महिला को जिला अस्पताल लाये जहां उसका इलाज जारी है। परिजन बेहद परेशान हैं और उन्होंने पूरे मामले की शिकायत डीएम से की है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी आकाश नर्सिंग होम पर इलाज में लापरवाही का आरोप लग चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग केवल कागजी जांच की बात कहकर मामले को टालता रहा है。 वहीं इस मामले में सीएमओ का कहना है की मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी。 महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और परिवार कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं, बार-बार आरोपों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या इस बार जिम्मेदारों पर कार्रवाई होती है या फिर मामला पिछली बार की तरह जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में चला जाएगा。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top