Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

फायर अंट्स ने नदी में जीवित पुल बना बाढ़ से बच निकले—विज्ञान चौंक गया!

NSNivedita Shukla
Sept 29, 2025 18:30:31
Noida, Uttar Pradesh
2909ZN_Fire ants Fire ants form a living bridge to cross a stream and survive floods.
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHEMANT SANCHETI
Sept 30, 2025 02:49:45
Narayanpur, Chhattisgarh:एंकर - नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना धनोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहनार-तोयापारा मुख्य मार्ग से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, हथियार और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ बरामद की हैं। जिला बल और आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की “ई” कंपनी के संयुक्त बल ने सोमवार को नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में सघन सर्चिंग की। इस दौरान मुख्य मार्ग पर संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली गई। बीडीएस टीम की मदद से सर्चिंग में एक प्रेशर कुकर बम, इलेक्ट्रिक मल्टीमीटर, वायर, बारूद और एक भरमार राइफल बरामद हुई। बरामदगी की कार्यवाही पूरी तरह से सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए की गई। अधिकारियों का कहना है कि यह विस्फोटक सामग्री नक्सलियों की नेलनार एरिया कमेटी द्वारा सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को नुकसान पहुँचाने के लिए छिपाई गई थी। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस इलाके में नक्सलियों की सक्रियता अब भी बनी हुई है। पुलिस और सुरक्षा बल लगातार सघन सर्चिंग अभियान चलाकर इन मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं और क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उक्त पुष्टि एसपी रॉबिनसन गुरिया ने की ।
1
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 30, 2025 02:48:33
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी कर तीन कट्टा को बरामद किया।जबकि मौके से पुलिस ने एक अपराधी को दबोच भी दबोच लिया।पुलिस की इस करवाई में एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टेक्निकल टीम और सिरारी थाना अध्यक्ष आयुष कुमार की अगुवाई में सिरारी थाना के सुल्तानपुर गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान देवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में पुलिस ने तीन देसी कट्टे बरामद किए। उन्होंने कहा कि कट्टा कहा से लाया गया और हथियार रखने का का क्या उद्देश्य था जिसकी जानकारी ली जा रही है।हालांकि पुलिस गिरफ्तार अपराधी से कड़ी पूछताछ कर रही है कि हथियार कहां से लाया गया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से होने वाला था। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। वाईट - डॉ राकेश कुमार - एसडीपीओ शेखपुरा
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 30, 2025 02:48:19
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: शारदीय नवरात्रि का पर्व चरम पर है और आज अष्टमी के पावन अवसर पर उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध मां हरसिद्धि शक्तिपीठ में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मान्यता है कि अष्टमी पर मां के दर्शन और पूजन से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इसी आस्था के चलते देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे और मां हरसिद्धि के चरणों में नतमस्तक होने पहुंच रहें है। सुबह माता रानी की विशेष पूजा-अर्चना और महाआरती की गई। इस अवसर पर माता का अलौकिक श्रृंगार किया गया, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना। नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां हरसिद्धि ने अपने भक्तों को दिव्य स्वरूप में दर्शन दिए। मंदिर परिसर में दिनभर भजन-कीर्तन चलेगा। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा। दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं, लेकिन व्यवस्था सुचारू रही। पेयजल और सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की गई थी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। Wt - मंदिर से
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 30, 2025 02:48:06
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर दुर्गा पूजा मे हर तरफ डांडिया की धूम भी देखने को मिल रही है, जंहा देर रात तक महिलाएं डांडिया करती नजर आ रही है, वंही सिदगोड़ा के 10 नंबर बस्ती स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल स्कूल कैम्पस मे बने माँ दुर्गा पूजा पंडाल मे डांडिया का आयोजन किया गया, वंही इस कार्यक्रम मे जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास आहु शामिल हुई, विधायक ने माँ दुर्गा की पूजा करने के उपरान्त डांडिया मे काफी देर तक झुमती नजर आई और महिलाओं के साथ डांडिया खेला, उन्होंने कहा कि माँ दुर्गा शक्ति की प्रतिक है, कोई भी महिला अपने को कमजोर नहीं समझे, उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति बढ़ेगी तब देश बढ़ेगा, उन्होंने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनायें दी, बाईट.... पूर्णिमा दास साहू, विधायक, जमशेदपुर पूर्वी। वंही महिलाओं ने कहा पुरे एक वर्ष दुर्गा पूजा का इंतजार रहता है, ताकि माँ दुर्गा की पूजा हो और सभी महिलाओं को डांडिया और गरबा खेलने का मौका मिले। बाईट..... स्नेहा, श्रद्धालू। बाईट..... राखी चौहान, श्रद्धालू।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 30, 2025 02:47:55
Katni, Madhya Pradesh:स्टोरी कटनी 30/09/25 नितिन चावरे स्लग रावण कटनी की उद्योगनगरी कैमोर बना आकर्षण का केंद्र – दशहरे पर 101 फीट के रावण का होगा दहन मेघनाथ-कुंभकर्ण के पुतले तैयार 86 वर्षों से भव्य होता है आयोजन लगभग 7 लाख रु की लागत से तैयार हो रहा है दशानन तैयार एंकर - कटनी जिले की उद्योगनगरी कैमोर में पिछले 86 सालों से लगातार चल रही रावण दहन की परंपरा इस बार और भी भव्य रूप में नजर आएगी। औद्योगिक नगरी कैमोर में इस बार 101 फीट ऊंचा रावण तैयार किया गया है, जो पिछले साल से 11 फीट बड़ा है। खास बात यह है कि पहली बार 21-21 फीट ऊंचे मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले भी बनाए जा रहे हैं, जो पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेंगे। Vo 01- कटनी मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है कैमोर और यहां का दशहरा पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में प्रसिद्ध है। रावण का पुतले बनाने का काम अभी जारी है रावण के पुतले को सलैया कुम्हारी गांव के वंशकार परिवार पिछले चार पीढ़ियों से बनाते आ रहा है करीब 40 सदस्यीय परिवार और 60 लोगों की टीम डेढ़ महीने तक बांस, मिट्टी, रस्सी और कपड़े से इन पुतलों को तैयार करती है। खास बात यह है कि इन्हें पूरी तरह ईको-फ्रेंडली बनाया जाता है, ताकि पर्यावरण को कोई नुकसान न हो। ..वही पंडाल में विराजी दुर्गा माता की भी विशेष रूप से पूजा पाठ होती है और दशहरे की रात श्रीराम द्वारा इलेक्ट्रिक बाण चलाकर 101 फीट रावण का दहन करते है जिसके बाद भव्य आतिशबाजी की जाती है फायर सुरक्षा अधिकारी
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 30, 2025 02:47:31
Delhi, Delhi:स्लग :- बख्तावपुर गांव में देहाती अंदाज में रामलीला बनी आकर्षण का केंद्र। एंकर दिल्ली में इन दिनों हर जगह भव्य रामलीला मंचन हो रहे हैं। बड़े-बड़े मैदान, हाईटेक स्टेज, प्रोफेशनल कलाकार और भव्य साज-सज्जा। लेकिन दिल्ली देहात का नज़ारा कुछ और ही है। यहां आज भी रामलीलाएं पौराणिक परंपराओं और देसी अंदाज में होती हैं। न बड़े मंच, न झिलमिलाती रोशनी, बस साधारण टेंट और गांव के लोग। वीओ 1 दिल्ली के बख्तावरपुर गांव में भी इसी देसी अंदाज में रामलीला का आयोजन हो रहा है, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। खास बात यह है कि यहां करीब आठ साल बाद फिर से रामलीला की शुरुआत हुई है। बख्तावरपुर RWA और पूरे गांव के सहयोग से यह मंचन हो रहा है। हर रोज भारी भीड़ उमड़ रही है, हालांकि यहां सुविधाओं की कमी है, लेकिन पौराणिक परंपराओं के तहत ही यह आयोजन किया जा रहा है। बाईट / सुरेश राणा ,आयोजक बाईट / रितेश चौहान , आयोजक RWA पदाधिकारी वीओ 2 इस रामलीला की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई प्रोफेशनल कलाकार नहीं हैं। यहां मेहनत-मजदूरी करने वाले ग्रामीण ही राम, लक्ष्मण, सीता और रावण बनते हैं। दिनभर खेतों और कामधंधे में जुटे रहने के बाद ये लोग शाम को मंच पर आकर पात्रों का अभिनय करते हैं। इनका मकसद सिर्फ एक है—नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना। बाईट / कलाकार बाईट / कलाकार वीओ 3 गांव में आठ साल पहले आर्थिक तंगी की वजह से रामलीला बंद करनी पड़ी थी। इससे दीपावली का रंग भी फीका पड़ गया था और नई पीढ़ी रामायण की कहानियों से दूर होती जा रही थी। गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि पहले दीपावली तक का मज़ा रामलीला के मंचन से ही आता था, लेकिन मंचन बंद होने के बाद त्योहार भी सुना-सुना लगने लगा था।उसी को देखते हुए ग्रामीणों ने तय किया कि अब चाहे जितनी मुश्किल हो, रामलीला दोबारा शुरू की जाएगी। सबने मिलकर फंड जुटाया, टेंट लगाया और खुद ही पात्र बने। अब हर शाम बख्तावरपुर की गलियां और मैदान “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज रहे हैं। बाईट / कलाकार बाईट /कलाकार वीओ 4 बख्तावरपुर गांव की यह देसी रामलीला न केवल गांव वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है बल्कि आसपास के इलाकों से भी लोग इसे देखने आ रहे हैं। भले ही मंच साधारण है, लेकिन उत्साह असाधारण है। ग्रामीणों के इस प्रयास ने न केवल गांव में त्योहार की रौनक लौटा दी है बल्कि भारतीय संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की एक नई पहल भी कर दी है। रिपोर्ट /नसीम अहमद Zee मीडिया बख्तावरपुर दिल्ली
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 30, 2025 02:47:18
Pakur, Jharkhand:सलग - सौगात / 30 SEP एरिया - पाकुड रिपोटर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत कुल 150 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया...इस अवसर पर डीसी मनीष कुमार ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत कुंजबोना पंचायत के डांगापाड़ा गांव में बमना पहाड़िया लाभुक का गृह प्रवेश कराया... जिले में कुल 150 लाभुकों के बीच पीएम जनमन आवास योजना का गृह प्रवेश कराया गया...गरीबों का पूरा हो रहा अपना घर का सपना...सभी लाभुकों को पक्का का मकान मिला...लाभुकों ने कहा की आवास मिलने से दुर्गा पूजा में सौगात मिलने जैसा है...डीसी ने उन्होंने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर नवनिर्मित पीएम जनमन आवास का उद्घाटन किया...मौके पर लाभुकों को प्रेशर कुकर एवं शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया...लाभुकों ने सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले कच्चे मकान में किसी तरह गुजर-बसर करते थे, लेकिन अब सरकार की मदद से पक्का घर मिल गया है... डीसी मनीष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना का उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों को सशक्त बनाना है...इसके अंतर्गत आदिवासी समुदाय को आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं...उन्होंने कहा कि अब तक वंचित इन समुदायों को समाज के अन्य वर्गों जैसी सुविधा मिलेगी जिससे उनका जीवनस्तर और सामाजिक स्तर दोनों में सुधार होगा...डीसी ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत लाभुकों को दो कमरे एवं रसोईघर सहित पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है...आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में एक साथ 150 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया...गृह प्रवेश कार्यक्रम जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ...सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने लाभुकों को गृह प्रवेश करवाया... बाइट-1-मनीष कुमार, डीसी, पाकुड़
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 30, 2025 02:45:36
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top