Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
मोदी 7 नवंबर को ‘वंदे मातरम’ 150 साल पूरे करने कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे
BPBramh Prakash Dubey
Nov 06, 2025 11:12:08
Delhi, Delhi
Prime Minister Shri Narendra Modi will inaugurate the year-long commemoration of the National Song “Vande Mataram” on 7th November 2025 at around 9:30 AM at the Indira Gandhi Indoor Stadium, New Delhi. Prime Minister will also release a Commemorative Stamp and Coin on the occasion. This programme marks the formal launch of a year-long nationwide commemoration from 7th November 2025 to 7th November 2026, celebrating 150 years of this timeless composition which inspired India’s freedom movement and continues to evoke national pride and unity. The celebrations will witness Mass Singing of the full version of “Vande Mataram” at around 9:50 AM across public places with participation of citizens across all segments of society, in conjunction with the main programme. The year 2025 marks 150 Years of Vande Mataram. Our national song “Vande Mataram”, by Bankimchandra Chatterji was written during the auspicious occasion of Akshaya Navami which was on 7th November in 1875. Vande Mataram first appeared in the literary journal Bangadarshan as part of his novel Anandamath. The song, invoking the Motherland as the embodiment of strength, prosperity and divinity, gave poetic expression to India’s awakening spirit of unity and self-respect. It soon became an enduring symbol of devotion to the nation.
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 06, 2025 13:42:34
Sikar, Rajasthan:कोटपुतली से किशनगढ़ तक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर किसानों का विरोध तेज हो गया है। 6906 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 181 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के खिलाफ किसानों ने राष्ट्रीय किसान महासभा के बैनर तले सरगोठ में जनता चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने एक स्वर में कहा कि खेती और कास्तकारी जमीन को किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं होने देंगे। किसानों का कहना है कि यह परियोजना पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली नीति है, जिससे गांवों की उपजाऊ जमीन बर्बाद हो जाएगी और हजारों किसान परिवार उजड़ जाएंगे। सभा में मौजूद किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई तो दिल्ली कूच करके बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान अब अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। किसान नेता बनवारी कुड़ी ने कहा कि विकास के नाम पर किसानों से उनकी आजीविका छीनना उचित नहीं है। हम देश के विकास में बाधक नहीं बनना चाहते लेकिन इस तरह किसान परिवारों को बर्बाद नहीं होने देंगे। उन्होंने मांग की कि सरकार पहले से बने हाईवे और सड़कों को ही दुरुस्त करे, नई परियोजनाओं से किसानों की जमीनें न छीनी जाएं। सभा में क्षेत्र के आसपास के गांवों के सैंकड़ों किसान शामिल हुए और उन्होंने सरकार से परियोजना को रद्द करने की मांग दोहराई। किसानों का कहना है कि खेती हमारी पहचान है, इसे पूंजीपतियों के हवाले नहीं होने देंगे।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 06, 2025 13:42:16
Jaipur, Rajasthan:जयपुर की माइंस टीम ने नीमकाथाना और खेतड़ी क्षेत्र में देर रात अवैध खनिज गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. यहाँ मेसनरी स्टोन का अवैध परिवहन करते हुए 13 डंपर जब्त किए गए हैं. विभाग ने गोपनीय तरीके से क्षेत्र के बाहर के अधिकारियों की टीम बनाकर कार्रवाई की. कार्रवाई अधीक्षण खनि अभियंता जयपुर NS शक्तावत और विजिलेंस प्रताप मीणा के नेतृत्व में आधी रात को की गई. क्षेत्र में मेसनरी स्टोन के नाम पर आयरन ओर यानी लोह अयस्क के अवैध खनन को भी जांच के दायरे में लिया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अवैध खनन गतिविधियों को लेकर गंभीर हैं और समीक्षा बैठकों के दौरान सख्त कार्रवाई के निर्देश देते रहे हैं. प्रमुख सचिव माइंस टी. रविकान्त ने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ अधिकारियों की टीम बनाकर औचक कार्रवाई करने के लिए कहा है. निदेशक माइंस महावीर प्रसाद मीणा द्वारा औचक निरीक्षण के लिए अलग-अलग दलों का गठन किया गया है. यहाँ मेसनरी स्टोन का अवैध परिवहन करते हुए 13 डंपरों को जब्त किया गया और जब्त वाहनों को मय खनिज के पावटा थाने को सुपुर्द किया गया. कार्रवाई में खनि अभियंता अलवर मनोज शर्मा, सहायक खनि अभियंता दौसा एलसी मीणा, जयपुर सुभाष डांगी के साथ ही 9 फोरमैन और 21 होमगार्ड शामिल रहे.
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 06, 2025 13:41:57
Jaipur, Rajasthan:पाटन (सीकर) के जाटवास गांव के किसान कमलेश कुमार की दो साल से बिजली ट्रांसफार्मर लगवाने की जंग खत्म हो गई। टूटे खंभे और खराब ट्रांसफार्मर के कारण उनके खेत अंधारे थे, खेती ठप और परिवार आर्थिक संकट से गुज़र रहा था। कमलेश ने बार-बार पाटन बिजली विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला कि दो दिन में काम हो जाएगा। 181 हेल्पलाइन और AVVNL में शिकायत दी गई, लेकिन शिकायतें बंद कर दी जाती रहीं और काम अधूरा रहा। परेशान होकर किसान ने Zee News हेल्पलाइन से मदद मांगी। खबर सामने आते ही Zee News ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत करवाई, जिसके बाद ट्रांसफॉर्मर 이 किसान को उपलब्ध कराया गया और खुद के खर्चे से खेत में कनेक्शन चालू करवाया गया। हालांकि, तब भी किसान को 1900 रुपये खुद खर्च करने पड़े।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 06, 2025 13:41:40
Pali, Rajasthan:सुमेरपुर-(पाली) सुमेरपुर के अणगोर औद्योगिक क्षेत्र स्थित खाद-बीज गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और वहां रखा खाद, बीज व पैकिंग सामग्री जलकर राख हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सुमेरपुर, शिवगंज सहित आसपास के क्षेत्रों से तीन दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। संयंत्रक प्रबंधक नंदकिशोर जाट, कर्मचारी ईश्वर सिंह और गार्ड विजय सिंह मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में जुट गए। पुलिस प्रशासन ने औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही रोककर सुरक्षा व्यवस्था संभाली। गोदाम में रखे लाखों रुपये मूल्य के खाद और बीज जलने से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शॉर्ट सर्किट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। आग की तेज लपटें और धुएँ के बादल कई मीटर ऊँचाई तक उठते देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई, हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया。
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 06, 2025 13:41:17
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - 27 अक्टूबर को बबुरी के कोदोचक में हुई नाव हादसे में तीन मृतकों के परिजन पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय - परिजनों के लगाया गया आरोप में चार नाम जज में सिर्फ एक के खिलाफ हुई कार्रवाई से परिजनों में आक्रोश - पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर परिजनों ने किया प्रदर्शन पुलिस कार्रवाई पर जताई नाराजगी - बबूरी पुलिस की लापरवाही से परिजनों में आक्रोश, खुलेआम घूम रहे हैं नामजद आरोपी - आक्रोषित परिजनों की चेतावनी, जल्द नहीं हुई कार्रवाई तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे तीनों मृतकों के परिजन - 27 अक्टूबर की शाम कोदोचक गांव में छठ पूजा के दौरान चंद्रप्रभा नदी में पलटा था नाव - चंद्रप्रभा नदी में डूबने से तीन किशोरों की हुई थी मौत पांच तैर कर निकल गए थे बाहर.
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 06, 2025 13:40:47
Kanpur, Uttar Pradesh:हिस्ट्रीशीटर ने युवक को 8 घंटे बंधक बनाकर जमकर पीटा एंकर-कानपुर में हिस्ट्रीशीटर की विरोध करने पर उसके गुर्गों ने एक युवक को बंधक बनाकर जमकर पीटा। दबंगो ने 8 घंटों तक पिटाई की। सीने में पैर रख कर उसका गला दबाकर कर पीटते रहे। मारपीट के दौरान युवक को उल्टियां हुई और वह बेसुध हो गया। दबंगो ने उससे कमरे में सफाई कराई। वीडियो में हिस्ट्रीशीटर अमर वर्मा के गुर्गे एक युवक को कमरे में बंधक बनाकर थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे है। वहीं सामने बैठा एक युवक उसका वीडियो बना रहा है। पीड़ित के बोलने पर हिस्ट्रीशीटर का गुर्गा धीरे आवाज में बात करने की हिदायत देते हुए उसके थप्पड़ जड़ रहा, जिस पर वीडियो बनाने वाला युवक उससे कह रहा है कि-पांडेय हट जा। वहीं दूसरे वीडियो में हिस्ट्रीशीटर का साथी युवक के कपड़े उतार कर उसको पीटता है और उसका गला दबा कर सिर दीवार में भिड़ा रहा है। इसके बाद युवक को कुर्सी में बैठा कर उसका बनियान से गला दबाया जा रहा है। वहीं पास में शराब से भरा गिलास रखा हुआ दिख रहा है। युवक के आंखों से आंसू गिर रहे है, इसके बाद युवक को बिस्तर में गिरा कर एक युवक उसके सीने में पैर रख कर गला दबाता नजर आ रहा है। बेरहमी से मारपीट के बाद युवक को उल्टियां होती हैं, और वह बेसुध हो जाता है। होश में आने पर उससे कमरे की सफाई कराई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Nov 06, 2025 13:40:26
Katihar, Bihar:कटिहार जिला के बरारी विधानसभा में हेमंत विस्वा का जनसभा, संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला लालू यादव और तेजस्वी यादव को तानाशाह बताया लालू और मुलायम को लगता था हिंदू को दबाने से दब जाएंगे शहाबुद्दीन के बेटे को बताया ओसामा बिलाउद्दीन नाम तो ओसामा है लेकिन काम ओसामा बिलाउद्दीन जैसा कांग्रेस पार्टी पर SIR को ले कर हमला 70 लाख घुसपैठियों का नाम काटे, घुसपैठियों का जब तक नाम रहेगा तब तक तारीख अनवर जीतते रहेगा लालू यादव और कांग्रेस पार्टी घुसपैठियों के लिए दिन में काम करते हैं और रात को उन्हीं के लिए सपना देखते हैं मदरसा में पढ़ कर लोग मुल्ला बनते है बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग जारी है, वहीं दूसरे चरण के लिए राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज हो चुकी हैं। 11 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक मैदान में उतर चुके हैं और रैलियों तथा जनसभाओं के माध्यम से मतदाताओं को साधने की कोशिशें जारी हैं। इसी कड़ी में आज कटिहार जिले के 68 नंबर विधानसभा क्षेत्र बरारी में एनडीए गठबंधन के समर्थन में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया। जेडीयू उम्मीदवार विजय सिंह निषाद के समर्थन में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भगवती मंदिर, बरारी के प्रांगण में जनता को संबोधित किया। मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ देखा गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक मौजूद रहे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है।
0
comment0
Report
Nov 06, 2025 13:40:25
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Nov 06, 2025 13:40:08
Nawada, Bihar:वारिसलीगंज के माफी गढ़ में दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भाजपा उम्मीदवार अरूणा देवी के पक्ष में चुनावी सभा संबोधित की। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार अगर तरक्की करता है तो दिल्ली खुश होती है। दिल्ली आगे बढ़ती है तो गांव में बैठी ओ मां जिसका बेटा में काम करता है वो पिता आशीर्वाद लेता है। जब दिल्ली में छठ हुई तो अपने बेटी रेखा गुप्ता को आशीर्वाद दिया। मैं जहां भी जा रही हूं मुझे आशीर्वाद दिया जा रहा है। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली में रह रहे बिहार के बेटे बेटियो को बड़ी बहन बन आशीर्वाद देने का काम करूंगी और उनके हर सुख दुःख में साथ रहूंगी। बिहार में जो विकास बढ़ रही है वह रूकनी नहीं चाहिए। आपलोग बताएं क्या इस प्रकार का बिहार में विकास देखा था। जहां इतनी सड़कें, ट्रेनो और इतनी एयरपोर्ट बनाए गए हैं। साथ ही बढ़िया स्कूल, कालेज,जाम से मुक्ति के लिए फ्लाइ ओवर बनाए गए हैं। कभी लालटेन के समय में क्या इन सब चीजों का देखा गया था। आज कानून का राज है.
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Nov 06, 2025 13:39:36
Karnaprayag, Uttarakhand:उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज भराड़ीसैंण (गैरसैंण) स्थित विधानसभा भवन में अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी “स्थायी रोजगार सृजन – विकसित उत्तराखंड का आधार” का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। यह संगोष्ठी विधानसभा अध्यक्ष की एक अनूठी, दूरदर्शी और युवा-केंद्रित पहल है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार मांगने के बजाय रोजगार सृजन की संस्कृति से जोड़ना और उन्हें व्यावहारिक उद्यमिता के अनुभव से अवगत कराना है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना से हुई, जिसे गैरसैंण क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। इसके उपरांत नंदप्रयाग के जाने-माने लोक कलाकार हरीश भारती द्वारा प्रस्तुत मुखौटा नृत्य ने कार्यक्रम में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। उद्घाटन सत्र में कोटद्वार, गैरसैंण एवं कर्णप्रयाग महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने “मेरे सपनों का उत्तराखंड” विषय पर अपने विचार रखते हुए प्रदेश के भविष्य की संभावनाओं को बड़े आत्मविश्वास और गंभीरता से व्यक्त किया। संगोष्ठी के प्रथम दिन तीन प्रमुख क्षेत्रों—पर्यटन, उद्योग एवं व्यवसाय, तथा कला एवं संस्कृति—पर विस्तृत संवाद हुआ। पर्यटन से जुड़े सत्र में यमकेश्वर के अनूप देवरानी (होमस्टे), कोटद्वार के राजीव बिष्ट (नेचर गाइड), ऋषिकेश की मंजू शर्मा (टूर ऑपरेटर) और चकराता के अंकित तोमर (रिसॉर्ट संचालन) ने सहभागियों को बताया कि उत्तराखंड में पर्यटन तेजी से रोजगार सृजन का महत्वपूर्ण स्तंभ बन रहा है। उद्योग एवं व्यवसाय से संबंधित सत्र में रानीखेत की चयनिका बिष्ट (हिल क्राफ्ट), देहरादून के कर्नल विकास गुसाईं (महिला स्वयं सहायता समूह और स्वरोजगार), रुद्रप्रयाग के दीपक सिंह (फूड प्रोसेसिंग) और आईटी क्षेत्र से शौर्य बिष्ट ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में भी उद्योग आधारित स्वरोजगार अपनी मजबूत संभावनाएँ दिखा रहा है। इसी क्रम में कला एवं संस्कृति पर केंद्रित सत्र में लोक कलाकार हरीश भारती, शिल्पकार दर्शन लाल और वॉल आर्टिस्ट तथा चित्रकार मुकुल बड़ूनी ने बताया कि डिजिटल माध्यमों और पर्यटन के विस्तार ने सांस्कृतिक कला को भी स्थायी रोजगार का नया आधार प्रदान किया है। पूरे दिन चले इन सत्रों में कर्णप्रयाग, गैरसैंण और कोटद्वार पीजी कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। वक्ताओं ने छात्रों को अपने वास्तविक अनुभवों से अवगत कराते हुए यह बताया कि कैसे सीमित संसाधनों के बीच भी उत्तराखंड में अपार संभावनाएँ मौजूद हैं, जिन्हें पहचानकर युवा स्वयं रोजगार की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं। विद्यार्थियों ने भी संगोष्ठी से प्रेरित होकर भविष्य में उद्यमिता और स्वरोजगार को अपनाने का संकल्प व्यक्त किया। विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड जैसे युवा राज्य को भविष्य के लिए ऐसे ही व्यावहारिक मंचों की आवश्यकता है, जो युवाओं को सिर्फ नौकरी के विकल्पों तक सीमित न रखकर उन्हें रोजगार सृजन की दिशा में प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह संगोष्ठी प्रदेश के युवाओं को अवसर, नेटवर्किंग, सीख और मार्गदर्शन प्रदान करने का एक बड़ा कदम है, जो आगे चलकर विकसित उत्तराखंड के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
4
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 06, 2025 13:39:13
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा-कल 7 नवंबर से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की शुरुआत दिल्ली से होने जा रही है. इस पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री महाराज. लगभग 10 दिनों तक चलने वाली यह ऐतिहासिक पदयात्रा 16 नवंबर को वृन्दावन में पहुँचकर संपन्न होगी. समापन स्थल होगा — वृन्दावन छटीकरा मार्ग स्थित वैष्णो देवी मंदिर परिसर, जहां भव्य संत सम्मेलन का आयोजन होगा। पदयात्रा का समापन विशाल संत सम्मेलन के रूप में परिवर्तित होगा, जिसमें देशभर के संत, धर्माचार्य और लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। पदयात्रा के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री महाराज के प्रतिनिधि रोहित रिछारिया महाराज ने बताया कि वृन्दावन में समापन के लिए भव्य मंच का निर्माण किया जा रहा है। 5घंटे तक चलने वाले इस सम्मेलन में धीरेन्द्र शास्त्री महाराज मंच पर विराजमान रहेंगे। उनके साथ देश भर के संत धर्माचार्य मौजूद रहेंगे. लाखों श्रद्धालुओं की भोजन व्यवस्था के लिए आज से ही भट्टी खुदवाने का काम शुरू हो चुका है। कुल 20 भट्टी बनाई जा रही हैं, जहां लगभग 2 लाख लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था होगी। स्थल पर साफ-सफाई, ट tent और सुरक्षा व्यवस्था का काम भी युद्धस्तर पर जारी है। पदयात्रा और समापन कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की जा रही हैं। आज हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में कमिश्नर शैलेंद्र सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडे, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार सहित कई आलाधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने पदयात्रा के रूट, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की।
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top