Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192231
कॉलगाम की सरकारी उच्च माध्यमिक में क्विज़ कॉम्पटीशन धमाकेदार
KAKHURSHEED AALAM
Sept 30, 2025 09:36:47
Kulgam,
کولگام ۔۔۔ اینکر۔۔ کولگام پولیس اور گورمنٹ ہائر سیکنڈری کیمو کے اشتراک سے گورنمنٹ ہائیر سیکنڈری کیمو میں کوئز کمپیٹشن کا اہتمام کیا گیا جس میں ہائر سکینڈری سے وابستہ متعدد طلبہ و طالبات نے اس پروگرام میں شرکت کی اس موقع پر تحصیلدار کیمو نثار احمد مہمانی خصوصی تھے جبکہ انکے ہمراہ ڈی وائی ایس پی۔ سمیر ابراہیم اور ایس ایچ او کیمو مائیکل کوشیف بھی موجود تھے۔ اس کوئز کمپیٹشن میں مختلف سوالات بچوں سے پوچھے گئے بائٹ ۔۔ سمیر ابراہیم ڈی وائی ایس پی ۔۔ میربازاد بائٹ ۔۔ نثار احمد تحصیلدار کیمو خورشید عالم کولگام ۔۔
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Sept 30, 2025 11:33:58
Delhi, Delhi:कुलदीप कुमार, आप नेता\nदिल्ली में जब से बीजेपी की सरकार आई और अमित शाह जी गृह मंत्री बने है, तब से अपराधियों के लिए दिल्ली अपराध का अड्डा बन रहा है, क्राइम कैपिटल दिल्ली बन रहा है। \nदिल्ली में हमारी बहन बेटी सुरक्षित नहीं है, दिल्ली में क्राइम बढ़ रहा है। बीजेपी की 4 इंजन की सरकार को कोई चिंता नहीं, स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है।\nकोर्ट को भी उड़ाने की धमकियां मिल गई, दिल्ली की सुरक्षा भगवान भरोसे है। 4 इंजन की सरकार रील बनाने में फोटो बनाने में LG के साथ लगी है। \nLG कहा चले गए वो दिखते नहीं है। दिल्ली का बेड़ा ग़र्क कर दिया है। \nNCRB 2023 का डेटा बता रहा है, दिल्ली क्राइम में टॉप पर है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 30, 2025 11:33:50
Varanasi, Uttar Pradesh:नवरात्रि के पावन अवसर पर जहाँ पूरे देश में माँ दुर्गा की आराधना चल रही है, वहीं वाराणसी के ककरमत्ता इलाके में एक अनोखा दुर्गापूजा पंडाल लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस पंडाल की थीम भारतीय सेना की ताकत और देशभक्ति पर आधारित है, जिसके ऊपर विशाल ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल लगाया गया है। पंडाल को पूरी तरह तिरंगे के रंगों में सजाया गया है और अंदर माँ दुर्गा की प्रतिमा के साथ देश की सैन्य शक्ति का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया है। आयोजकों का कहना है कि यह पंडाल भारत की सैन्य ताकत और दुर्गा माँ के शक्ति स्वरूप का एक संगम है। पंडाल के आयोजक बताते हैं कि उनका मकसद सिर्फ धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना को भी जागृत करना है। आयोजकों ने कहा, “अगर दुश्मन देश भारत पर बुरी नजर डालेंगे, तो ब्रह्मोस मिसाइल जैसे जवाब तैयार हैं। माँ दुर्गा की कृपा और सेना का शौर्य, दोनों मिलकर देश की रक्षा करते हैं।” इस पंडाल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। वहीं स्थानीय लोग इसे दुर्गा पूजा के साथ देशभक्ति का एक अनोखा संगम बता रहे हैं। हालांकि, पंडाल में किसी देश विशेष को लक्ष्य बनाना कई लोगों को आपत्तिजनक भी लग सकता है, लेकिन आयोजकों ने इसे महज प्रतीकात्मक बताया है जो कि भारतीय सेना और रक्षा तंत्र में लोगों के विश्वास को दर्शाता है। काशी में माँ दुर्गा की आराधना इस बार सिर्फ धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें देशभक्ति का रंग भी गहराई से घुला दिखा और शायद यही संदेश है कि शक्ति की उपासना केवल पूजा-पाठ में नहीं, देश की सुरक्षा में भी झलकनी चाहिए।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Sept 30, 2025 11:32:24
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 30, 2025 11:32:13
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में आई लव श्री योगी आदित्यनाथ, आई लव बुलडोज़र और धन्यवाद उत्तर प्रदेश पुलिस का पोस्टर वायरल हुआ। एंकर: लखनऊ और बनारस के बाद अब गोरखपुर में आई लव श्री योगी आदित्यनाथ का पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। गोरखपुर महानगर के झरना टोला वार्ड नंबर-18 से बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष गौरव वर्मा उर्फ अमित ने महानगर के कूड़ाघाट तिराहे पर यह पोस्टर लगाकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। सड़क से गुजरने वाला हर राहगीर इस पोस्टर को देखकर ठहरने को मजबूर हो रहा है। पोस्टर में आई लव श्री योगी आदित्यनाथ, आई लव बुलडोज़र और धन्यवाद उत्तर प्रदेश पुलिस जैसे स्लोगन लिखे गए हैं, साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तल्ख़ तेवर वाली तस्वीर भी लगी है जो अपने आप में बड़ा संदेश देती नजर आ रही है। गौरव वर्मा ने जी मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देने के लिए हमने यह पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के जरिए अराजकता फैलाने वालों को संदेश देना चाहते हैं कि जो नेपाल और बरेली की तरह उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाना चाहते हैं। इस पोस्टर के माध्यम से हम उन्हें यह संदेश देना चाहते हैं कि यह उत्तर प्रदेश है जहां योगी आदित्यनाथ की सरकार चलती है जो माफ़ियाओं और गुंडों को जहन्नुम भेज देती है। यहां माफ़िया और गुंडों की एक नहीं चलने जाएगी।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के बेहतरीन कामकाज को लेकर भी यह पोस्टर लगाया गया है। “माफ़ियाओं की कमर तोड़ने के कारण योगी जी पूरे देश में बुलडोज़र बाबा के नाम से मशहूर हैं इसी वजह से पोस्टर में बुलडोज़र की तस्वीर भी शामिल की गई है। पोस्टर लगने के बाद से कूड़ाघाट तिराहे पर राहगीरों की भीड़ लगी रहती है और लोग इसे देखकर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 30, 2025 11:31:55
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में आई लव श्री योगी आदित्यनाथ,लव बुलडोज़र और धन्यवाद उत्तर प्रदेश पुलिस का पोस्टर हुआ वायरल एंकर : लखनऊ और बनारस के बाद अब गोरखपुर में आई लव श्री योगी आदित्यनाथ का पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। गोरखपुर महानगर के झरना टोला वार्ड नंबर-18 से बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष गौरव वर्मा उर्फ अमित ने महानगर के कूड़ाघाट तिराहे पर यह पोस्टर लगाकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। सड़क से गुजरने वाला हर राहगीर इस पोस्टर को देखकर ठहरने को मजबूर हो रहा है। पोस्टर में आई लव श्री योगी आदित्यनाथ, आई लव बुलडोज़र और धन्यवाद उत्तर प्रदेश पुलिस जैसे स्लोगन लिखे गए हैं, साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तल्ख़ तेवर वाली तस्वीर भी लगी है जो अपने आप में बड़ा संदेश देती नजर आ रही है। गौरव वर्मा ने जी मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देने के लिए हमने यह पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के जरिए अराजकता फैलाने वालों को संदेश देना चाहते हैं कि जो नेपाल और बरेली की तरह उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाना चाहते हैं। इस पोस्टर के माध्यम से हम उन्हें यह संदेश देना चाहते हैं कि यह उत्तर प्रदेश है जहां योगी आदित्यनाथ की सरकार चलती है जो माफ़ियाओं और गुंडों को जहन्नुम भेज देती है। यहां माफ़िया और गुंडों की एक नहीं चलने जाएगी।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के बेहतरीन कामकाज को लेकर भी यह पोस्टर लगाया गया है। “माफ़ियाओं की कमर तोड़ने के कारण योगी जी पूरे देश में बुलडोज़र बाबा के नाम से मशहूर हैं इसी वजह से पोस्टर में बुलडोज़र की तस्वीर भी शामिल की गई है। पोस्टर लगने के बाद से कूड़ाघाट तिराहे पर राहगीरों की भीड़ लगी रहती है और लोग इसे देखकर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 30, 2025 11:31:45
Agra, Uttar Pradesh:17 छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद को आगरा पुलिस ने आगरा के ताजगंज स्थित होटल द फर्स्ट से दो दिन पहले गिरफ्तार किया था, होटल का कमरा लेने के दौरान भी बाबा की हनक बरकरार थी, एक कौशल नाम के दलाल के माध्यम से बाबा ने कमरा लिया था, बाबा के साथ टैक्सी ड्राइवर भी था, बाबा ने होटल स्टाफ से बात नहीं की जो भी बात हुई वो दलाल कौशल और ड्राइवर ने ही की, कौशल ने ही होटल स्टाफ को बताया कि कोई भी स्टाफ बिना नहाए और जूते चप्पल पहनकर बाबा के कमरे में न जाए, बाबा का खाना भी बराबर के रेस्टोरेंट से ही आया था, स्टाफ को ये भी बोला गया था कि जब तक बाबा न बुलाए कोई बाबा के कमरे में न जाए, क्योंकि बाबा का 9 दिन का व्रत है
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 30, 2025 11:31:34
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ थाना क्वार्सी में एसएसपी के निर्देश पर मिशन शक्ति फेस 5 अभियान के ऑपरेशन खुशी के तहत परिजनों से बिछड़ कर सखी वन स्टॉप सेंटर और शेल्टर होम में रह रही 8 वर्षीय बच्ची और 5 वर्षीय भाई के परिजनों को 24 घंटे में ढूंढ कर सौंप दिया गया। बाइट: सर्जना सिंह सीओ पुलिस लाइन ने जानकारी दी। 2 दिन पूर्व एसएसपी नीरज जादौन ने क्वारसी स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया था; वहां 8 वर्षीय रेचल दिखी। वन स्टॉप केंद्र प्रभारी ने बताया कि 28 अगस्त को यह बच्ची और उसके भाई राहुल जीआरपी पुलिस द्वारा सौंपे गए थे; राहुल को बाद में शेल्टर होम भेज दिया गया। एसपी ने सीओ सर्जना सिंह को बच्चों के संबंध में जानकारी लेने और परिजनों से मिलने की जिम्मेदारी दी। पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से आसपास के अन्य जनपदों के कंट्रोल रूम से संपर्क किया गया; 24 घंटे के भीतर रेचल और राहुल की पहचान बदायूं के जरीफ नगर क्षेत्र के भट्ट परिवार के बच्चों के रूप में उपलब्ध हुईं। पिता महेंद्र अपने परिवार के साथ क्वार्सी थाने पहुंचे और formalities पूरी कर बच्चों को सौंप दिया गया।
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Sept 30, 2025 11:31:17
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को नोच-नोचकर मार डाला। मृतक दयाराम सोमवार तड़के अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे, तभी 10 से अधिक खूंखार कुत्तों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दयाराम को परिजनों ने पहले नजदीकी अस्पताल और फिर लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहंदिया गांव की है। जो अमेठी सीमा के करीब स्थित है। परिजनों के अनुसार, सुबह लगभग चार बजे जब दयाराम सो रहे थे, तभी आवारा कुत्तों का झुंड उन पर टूट पड़ा। कुत्ते उन्हें चारपाई से घसीटते हुए दूर ले गए और बुरी तरह नोच डाला। परिजन शोर सुनकर दौड़े और बड़ी मुश्किल से उन्हें कुत्तों से छुड़ाया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और प्रशासन इससे पूरी तरह बेखबर बना हुआ है। घटना के बाद से ग्रामीण हथियारों से लैस होकर गलियों में घूम रहे हैं और कुत्तों की पिटाई कर रहे हैं। जब ग्रामीणों ने शिकायत की, तो पशु पालन और वन विभाग ने यह कह कर कार्रवाई से इनकार कर दिया कि मामला उनके कार्यक्षेत्र से बाहर का है। स्थानीय लोग नगर पंचायत अधिकारी से इस मुद्दे में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं और खूंखार कुत्तों को तत्काल पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शाम ढलते ही कुत्तों के झुंड खेतों और गलियों में घूमते नजर आते हैं। महिलाएं और बच्चे घर से बाहर निकलने में डरने लगे हैं। लेकिन जिम्मेदार विभाग और प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 30, 2025 11:31:04
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गौरव वर्मा, नागेन्द्र मणि त्रिपाठी स्लग गोरखपुर में लगा आई लव श्री योगी आदित्यनाथ,लव बुलडोज़र और धन्यवाद उत्तर प्रदेश पुलिस का पोस्टर हुआ वायरल एंकर लखनऊ और बनारस के बाद अब गोरखपुर में आई लव श्री योगी आदित्यनाथ का पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। गोरखपुर महानगर के झरना टोला वार्ड नंबर-18 से बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष गौरव वर्मा उर्फ अमित ने महानगर के कूड़ाघाट तिराहे पर यह पोस्टर लगाकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। सड़क से गुजरने वाला हर राहगीर इस पोस्टर को देखकर ठहरने को मजबूर हो रहा है। पोस्टर में आई लव श्री योगी आदित्यनाथ, आई लव बुलडोज़र और धन्यवाद उत्तर प्रदेश पुलिस जैसे स्लोगन लिखे गए हैं, साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तल्ख़ तेवर वाली तस्वीर भी लगी है जो अपने आप में बड़ा संदेश देती नजर आ रही है। गौरव वर्मा ने जी मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देने के लिए हमने यह पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के जरिए अराजकता फैलाने वालों को संदेश देना चाहते हैं कि जो नेपाल और बरेली की तरह उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाना चाहते हैं। इस पोस्टर के माध्यम से हम उन्हें यह संदेश देना चाहते हैं कि यह उत्तर प्रदेश है जहां योगी आदित्यनाथ की सरकार चलती है जो माफ़ियाओं और गुंडों को जहन्नुम भेज देती है। यहां माफ़िया और गुंडों की एक नहीं चलने जाएगी।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के बेहतरीन कामकाज को लेकर भी यह पोस्टर लगाया गया है। “माफ़ियाओं की कमर तोड़ने के कारण योगी जी पूरे देश में बुलडोज़र बाबा के नाम से मशहूर हैं इसी वजह से पोस्टर में बुलडोज़र की तस्वीर भी شامل की गई है। पोस्टर लगने के बाद से कूड़ाघाट तिराहे पर राहगीरों की भीड़ लगी रहती है और लोग इसे देखकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top