Back
दिल्ली की परिवहन क्रांति: EV बसों के अतिरिक्त पॉल्यूशन नियंत्रण और मुफ्त यात्रा सुविधाओं का ऐलान
TCTanya chugh
Dec 18, 2025 06:48:56
Delhi, Delhi
हमारे परिवहन मंत्री भाई पंकज सिंह की उपस्थिति है निहारिका राय जी जितेंद्र जी विश्वेंद्र जी सभी हमारे परिवहन मंत्रालय के अधिकारी गण लगातार लगातार पिछले 10 महीने से मेहनत कर रहे हैं कि कैसे दिल्ली के इस परिवहन व्यवस्था को पटरी पर लेकर आ सके कैसे इस बिगड़ी हुई स्थितियों को फिर से एक बार ठीक कर सके कैसे दिल्ली के लोगों को बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट देकर के हम लोग दिल्ली को फिर से पुनर जीवन दे सके मैं चाहूंगी आप सब अपने लिए एक बार जोरदार तालियां बजाई अंतरराज्यीय बस सेवा दिल्ली धारूहेड़ा शुरू कर रहे हैं साथियों आपको ध्यान होगा कि पिछली सरकारों के समय में जितनी इंटरेस्टेड बेसिस थी यह चलना बंद हो गई थी परंतु अपनी सरकार आने के बाद सबके प्रयास से एक बार फिर से यह इंटरेस्टेड बस इसको शुरू किया गया आईएसबीटी ने वह तीनों समय जब दिल्ली सोनीपत की बस शुरू की गई दिल्ली बारोट की बस शुरू की गई और आज दिल्ली धारूहेड़ा की बस सर्विस जो शुरू की गई है यह अपने आप में यह इंटर स्टेट कनेक्टिविटी के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है साधुवाद बधाई पंकज सिंह जी को सभी अधिकारियों को और इसके साथ 100 नई टीवी में से आज से सड़कों पर ऐड की जाएगी तो अब तक 3400 एव बेस हम दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में जोड़ चुके हैं इस बात के लिए भी दिल्ली को बधाई साथी लगातार जब प्रदूषण पर चर्चा होती है समाधान क्या है इसमें बात होती है तो सबसे कारगर समाधान है कि परिवहन व्यवस्था को सार्वजनिक परिवहन को दुरुस्त किया जाए ताकि अधिकतम लोग प्राइवेट व्हीकल को छोड़कर हमारे सार्वजनिक परिवहन से जुड़े और जुड़ करके जो एक गाड़ी सड़कों पर चल रही है और उसके कारण से जितना भी प्रदूषण हो रहा है और वह मिलकर के जब एक बड़ा सिनेरियो खराब करता है उसमें अपनी भूमिका तय करें कि मैं प्रदूषण को कम करने के लिए अपनी प्राइवेट गाड़ी में अकेले जाना छोड़ दिया या तो मैं कानपुर में जा रहा हूं या फिर मैं अपना पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन से जा रहा हूं विदेश की जब हम बात करते हैं तो विदेशों में अधिकतम जनसंख्या जो वहां की लोकल होती है वह पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन से ही चलती है और आज जिस तरीके से सरकार लगातार लगातार दिल्ली के परिवहन व्यवस्था को ठीक करने में जुटी है मैं कुछ पॉइंट जरूर आप लोगों के संज्ञान में देना चाहती हूं की संख्या जो आज की 100 bus मिलकर 3400 में निहारिका जी ठीक कह रही हूं हमारी EV की आज तक हो गई है जिसे अगले साल तक लगातार बढ़ाया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि हमारी पूरी की पूरी बस सेट जो है वह टोटल EV पर आ जाए इसके अलावा जो यूनिवर्सिटी की बस बंद कर दी गई थी पिछली सरकारों के राज में कई कई सालों से बंद पड़ी थी उसको आने के बाद हमने शुरू किया आज Uस्पेशल बसें यूनिवर्सिटी में चलती है इस कमी से की दिल्ली में पॉल्यूशन देने के लिए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट देने के लिए हमारे सेंटर्स ही कम मात्रा में थे और उसके लिए इस साल में इस 10 महीने के समय में हमने नंद नगरी तहखंड और बुराड़ी में बरारी का अपडेटेड ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर बनेगा जहां पर पहले टेस्टिंग नहीं होती थी और नंद नगरी और तहखंड में हम पूरी तरीके से ऑटोमेटिक टेस्टिस सेंटर को बनाना शुरू कर दिया है उसका काम शुरू हो चुका है जिसमें सैकड़ो व्हीकल एट ए टाइम अपना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ले पाएंगे इस तरीके से लगातार हर बहन जो दिल्ली की सड़कों पर चले उसकी पूरी तरीके से पॉल्यूशन के बिना चलना होगा आज भी जब यह निर्णय आया कि पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जिसके पास नहीं है उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा तो तकलीफ तो लोगों को हो रही है पर मैं पूछना चाहती हूं कि बिना इसके दिल्ली का प्रदूषण कम कैसे होगा लाखों लाख व्हीकल यदि दिल्ली की सड़कों पर बिना सर्टिफाइड पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के चलेंगे तो वह सब मिलकर के दिल्ली के प्रदूषण को बढ़ाने का ही काम करते हैं इसलिए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है कि जिस वाहन को लेकर के हम घर से निकले सड़कों पर चले उसे जरूर पॉल्यूशन सर्टिफाइड करें दिल्ली की बहनें जिनको बसों में सफल निशुल्क किया गया सरकार की ओर से हमने उनकी सुविधा के लिए पिंक कार्ड की व्यवस्था शुरू करने जा रहे हैं जिसमें उन्हें टिकट में बार-बार रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा बार-बार टिकट नहीं लेनी होगी उन्हें एक बार अपना कार्ड स्वाइप करना होगा और वह बार-बार जितनी मर्जी बार दिन में वह आ जा सकेंगे वह कार्ड ही उनके लिए पहचान पत्र होगा स्वाइप करेंगे और किसी भी बस में चढ़ना उतरना कर सकेंगे यह दिल्ली की बहनों के लिए सुविधा है जिसको हम बहुत जल्द दिल्ली की बहनों को देने वाले हैं बसों में सफर आज भी उनके लिए फ्री है पर वह जो तकलीफ बार-बार उनको होती होगी अपना बताने के लिए वह तकलीफ अब उनको नहीं करनी पड़ेगी मेट्रो का कल भी हमने बताया दिल्ली की जनता को की दिल्ली में अब फोर्थ बेस का काम जो चल रहा है मेट्रो का दिल्ली सरकार पूरे तरीके से उसे व्यवस्था को सपोर्ट करते हुए अपने सारे फाइनेंशियल सपोर्ट मेट्रो को दे रही है पिछली भी जितनी पुरानी पेमेंट्स पेंडिंग थी चाहे वह कांग्रेस की सरकार के टाइम की थी या आम आदमी पार्टी की सरकार की टाइम के उन सब को हमने देना शुरू किया है और एक बड़ा बजट मेट्रो के लिए रखा गया है मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन है 35 लाख लोग रोजाना मेट्रो में सफर करते हैं साथियों अब सो कर देखिए बिना मेट्रो के दिल्ली कैसी होती आज इसीलिए जिन सरकारों ने कभी मेट्रो की देनदारी को क्लियर नहीं किया कभी उसका पैसा नहीं दिया आज वह भी चिल्ला चिल्ला के बोल रहे हैं कि प्रदूषण पर क्या हो रहा है मैं उनसे पूछना चाहती उनसे पूछना चाहती हूं कि आपके भरोसे यदि बैठे रहते तो आज दिल्ली की जनता को कितनी बुरी स्थिति का सामना करना पड़ता मेट्रो आज 394 किलोमीटर दिल्ली में फैल चुकी है और लगातार उसके अगले पेज का काम भी दिल्ली सरकार करवा रही है हमारे जितने आईएसबीटी हैं उनके रिनोवेशन के काम क्या प्रगति पर ले जाने के लिए लगातार प्रयास चल रहा है सारी का ले खान आनंद विहार को पूरी तरीके से लेटेस्ट तकनीक के साथ में हम डेवलप करने जा रहे हैं ताकि जो कैपेसिटी आज उनकी है वह कई गुना ज्यादा हो और हमारी जो EV बसे हैं उनके लिए भी वहां पर चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराए जा रहे हैं
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
HBHemang Barua
FollowDec 18, 2025 09:51:130
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowDec 18, 2025 09:50:510
Report
WJWalmik Joshi
FollowDec 18, 2025 09:50:330
Report
AKAjay Kashyap
FollowDec 18, 2025 09:50:090
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowDec 18, 2025 09:49:540
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowDec 18, 2025 09:49:360
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 18, 2025 09:49:250
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 18, 2025 09:49:110
Report
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 18, 2025 09:48:160
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowDec 18, 2025 09:47:420
Report
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowDec 18, 2025 09:47:200
Report
JSJitendra Soni
FollowDec 18, 2025 09:46:590
Report