Back
दिल्ली सरकार ने श्रमिकों के लिए सुधार लागू, 24x7 कारोबार और नाइट शिफ्ट सुरक्षा
TCTanya chugh
Dec 16, 2025 04:06:50
Delhi, Delhi
श्रमिकों के साथ है दिल्ली सरकार, रोजगार और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता: सीएम रेखा गुप्ता
सरकार का स्पष्ट संकल्प: ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस के साथ ईज़ ऑफ़ लिविंग भी: सीएम रेखा गुप्ता
महिलाओं के लिए नाइट शिफ्ट की अनुमति, सुरक्षा और सुविधाएं दोनों अनिवार्य की गईं
छोटे व्यापारियों की उलझन खत्म, श्रम सुधारों से कारोबार को रफ्तार मिली
राजधानी दिल्ली सरकार ने श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए श्रम सुधारों की दिशा में कई महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि राजधानी में श्रमिकों को सम्मानजनक कार्य-परिस्थितियां, सामाजिक सुरक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएं। मुख्यमंत्री के अनुसार राजधानी के रोजगार क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें नाइट शिफ्ट में काम करने की अनुमति दी गई है, साथ ही कार्यस्थल पर नियोक्ताओं द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, परिवहन और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। इन सुधारों से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि महिलाओं की भागीदारी और आत्मनिर्भरता को भी बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री रेख गुप्ता ने आज एक बयान में कहा है कि दिल्ली सरकार श्रमिकों के साथ है। श्रमिक हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके हितों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि नैतिक दायित्व भी है। हम ऐसे निर्णय ले रहे हैं, जिससे श्रमिकों को राहत मिले, रोजगार बढ़े और छोटे व्यापारियों को भी सुगमता से काम करने का अवसर प्राप्त हो। उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने श्रमिकों और कामकाजी वर्ग को राहत देने के उद्देश्य से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लागू किए हैं। इसके अंतर्गत राजधानी में दुकानों और प्रतिष्ठानों को 24x7 खुला रखने की अनुमति दी गई है, जिसमें शराब की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान शामिल हैं। इस निर्णय से न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे और महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि होगी। इसके साथ ही छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है, जिससे उन्हें अनावश्यक कागजी जटिलताओं से मुक्ति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि श्रम कानूनों को भी सरल करते हुए लेबर कोड के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है, जो ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस’ के साथ-साथ श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा पर केंद्रित हैं। इसके साथ ही महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने की अनुमति दी गई है, जिसके तहत वे ग्रीष्मकाल में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक और सर्दियों के दौरान रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कार्य कर सकेंगी। इस व्यवस्था में दुकानों और संस्थानों पर लगे प्रतिबंध हटाए गए हैं, हालांकि महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नियोक्ताओं के लिए सुरक्षा, परिवहन और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये फैसले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देशभर में श्रमिकों और मेहनतकश वर्ग के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हमेशा श्रमिकों के सम्मान, सामाजिक सुरक्षा और आत्मनिर्भर भारत की नींव में मजदूरों की भूमिका को रेखांकित किया है। दिल्ली सरकार उन्हीं विचारों से प्रेरणा लेकर श्रमिकों के हित में निरंतर निर्णय ले रही है। मुख्यमंत्री के अनुसार हमारी सरकार का मानना है कि ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस’ के साथ-साथ ‘ईज़ ऑफ़ लिविंग’ सुनिश्चित करना भी आवश्यक है, ताकि श्रमिक सही मायनों में अपने को ‘दिल्लीवाला’ महसूस करें। श्रमिक-हितैषी नीतियों से न केवल औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को गति मिलेगी, बल्कि राजधानी में समावेशी और संतुलित विकास को भी मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि दिल्ली सरकार भविष्य में भी श्रमिकों के कल्याण, सामाजिक सुरक्षा और रोजगार सृजन को लेकर हर संभव कदम उठाती रहेगी, ताकि दिल्ली एक ऐसी राजधानी बने जहां विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे。
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DKDeepesh Kumar
FollowDec 16, 2025 09:15:53Noida, Uttar Pradesh:Virat Kohli और Anushka Sharma मिलने आए पूज्य महाराज जी से
0
Report
BSBHARAT SHARMA
FollowDec 16, 2025 09:15:310
Report
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowDec 16, 2025 09:08:060
Report
RGRupesh Gupta
FollowDec 16, 2025 09:06:490
Report
AKAjay Kashyap
FollowDec 16, 2025 09:06:190
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowDec 16, 2025 09:05:410
Report
OTOP TIWARI
FollowDec 16, 2025 09:05:210
Report
MSManish Sharma
FollowDec 16, 2025 09:04:570
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowDec 16, 2025 09:04:420
Report
GZGAURAV ZEE
FollowDec 16, 2025 09:04:230
Report
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowDec 16, 2025 09:01:510
Report
PPPraveen Pandey
FollowDec 16, 2025 09:01:37Kanpur, Uttar Pradesh:अयोध्या। सीएम योगी वेदांती को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से की बातचीत, लखनऊ जाने के लिए महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट हुए रवाना।
0
Report
UMUJJWAL MISHRA
FollowDec 16, 2025 09:00:550
Report