Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
दिल्ली सरकार ने सेंट कॉलंबा स्कूल घटना पर हाई-लेवल जांच समिति गठित
TCTanya chugh
Nov 20, 2025 17:02:19
Delhi, Delhi
Delhi Govt Constitutes High-Level Inquiry Committee on St. Columba’s School Incident The Directorate of Education, Government of NCT of Delhi, has set up a High-Level Inquiry Committee to investigate the unfortunate incident that occurred on 18 November 2025, leading to the tragic death of a Class X student at St. Columba’s School, Ashok Place, Gole Market. The committee—comprising Joint Director Harshit Jain (Chairman), DDE Anil Kumar, DDE Poonam Yadav, Principal Kapil Kumar Gupta, and Principal Sarita Devi—has been directed to conduct a thorough, objective and time-bound inquiry. The panel will submit a comprehensive report within 3 days, covering factual findings, observations, conclusions, and specific recommendations. The order was issued by Veditha Reddy, Director of Education, on 20 November 2025.
167
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Nov 20, 2025 19:00:42
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बीरपाल का गुरुवार को रुपए लेते हुए वीडियो हुआ वायरल। दो वीडियो गुरुवार को रुपए लेते हुए वायरल हुए। पहले वायरल वीडियो में वह स्वयं नोट लेते दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं, दूसरे वायरल वीडियो में वह मेज पर बैठे हैं। वहीं पर एक युवक कागजों में नोट को लपेट रहा है। बताया जा रहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर यह वसूली की जा रही है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी का वायरल वीडियो उनके कार्यालय का है। बताया जा रहा है कि यह रुपया शिक्षण संस्थानों से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लिया जा रहा था। इसके अलावा एक दूसरे मामले में किसी अन्य योजना का लाभ दिलाने के नाम पर आवेदक से पैसा लिया जा रहा है।
157
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 20, 2025 18:31:47
Morena, Madhya Pradesh:धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर में अवैध शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्यवाही. शराब माफियाओं द्वारा तैयार कर रखा लगभग 05 लाख कीमत का 7,000 लीटर लहान किया नष्ट. गुना पुलिस द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त नशा माफियाओं पर सख्ती से कार्यवाहियां की जा रहीं हैं. ग्राम मुरादपुर में पारदियों डेरों पर अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर लगभग 05 लाख कीमत का 7000 लीटर लहान नष्ट किया गया. गौरतलब है कि जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर में पारदियों के डेरों पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब बनाये जाने की सूचना पर पुलिस फोर्स मुरादपुर पहुंचा और जहां पारदियों के डेरों पर बताई जगह पर सर्चिंग करने पर ड्रमों आदि में शराब बनाने के लिये तैयार किया गया करीबन 7000 लीटर लहान भरा हुआ मिला, जिसे पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया
151
comment0
Report
NJNitish Jha
Nov 20, 2025 18:30:36
Navi Mumbai, Maharashtra:मराठी नहीं बोलने पर मराठी पैसेंजर्स ने की मराठी छात्र की पिटाई..सदमे में छात्र ने की आत्महत्या। मानसिक तनाव में आकर छात्र ने की आत्महत्या.. कल्याण- लोकल ट्रेन में मराठी नहीं बोलने पर एक मराठी छात्र की पिटाई किए जाने की घटना सामने आई है। मारपीट की इस घटना से छात्र को सदमा लगा, और उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कल्याण पूर्व के तीसगांव इलाके की है। अर्णव खैरे नामक छात्र रोज की तरह मंगलवार को भी मुलुंड स्थित केलकर कॉलेज में पढ़ने जा रहा था。 Translation मेरे लड़के का फर्स्ट क्लास का पास खत्म हो गया था,तो वो सेकंड क्लास का टिकट लेकर जनरल डिब्बे में चढ़ा कल्याण से।।उसके आगे एक हिंदी भाषी लड़का खड़ा था जिसका बार बार धक्का मेरे लड़के को लग रहा था।।लोकल ट्रेन में भींड़ होने के कारण उसे धक्का लगा। अर्णव ने पीछे खड़े यात्रियों से ठीक से खड़ा रहने की बात कही। अर्णव ने उनसे हिंदी में बात की, जिसको लेकर पीछे वाले यात्री भड़क गए, और कहा कि 'तुला मराठी येत नाहीं का'। इसी बात को लेकर पहले बहस हुई उसके बाद चार-पांच यात्रियों ने मिलकर अर्णव की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की इस घटना के बाद अर्णव ठाणे स्टेशन पर उतर गया। बाद में वह दूसरी लोकल पकड़कर मुलुंड अपने कॉलेज गया। इस घटना से वह काफी आहात हो चुका था। वो सदमे में चला गया।।।हमारे घर पर अर्णव के कॉलेज जाने से लेकर घर आने तक फोन पर कई बार बात होती होती थी।।।उस दिन भी में अर्णव से लगातार बात कर रहा था।। उसने मुझे फोनकर सारी बातें विस्तार से बताई। शाम को वह मुलुंड से कल्याण अपने घर आया,पहले बात नही उसके बाद 15 मिनट बाद अर्णव का मुझे कॉल आया और सारी बातें ट्रैन के झगड़े की बताई।।मैंने कहा चिंता मत कर हम पुलिस लेकर काल उसी डिब्बे में जाएंगे।।लेकिन वो दुखी था और आत्महत्या कर ली। वोओ- इस मामले में मृतक अर्णव के पिता ने कहा कि लोकल ट्रेन में धक्का देने वाले लोग हिंदी में बात कर रहे थे। लेकिन यह पता नहीं कि वे कहां के थे। मृतक के परिजनों ने लोकल में मारपीट करने वालों को इसका जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में कल्याण के एसीपी कल्याणजी घेटे ने कहा कि मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। हम इस मामले की हरेक एंगल से जांच करवा रहे हैं। घटना की जांच कोलसेवाड़ी पुलिस कर रही है।
99
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 20, 2025 18:15:51
Noida, Uttar Pradesh:मुरादाबाद। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मझोला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक प्रसिद्ध निर्यातक के घर बदमाशों ने धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। सूत्रों के अनुसार, हथियारों से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर न केवल भारी मात्रा में माल लूटा, बल्कि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को भी बेरहमी से घायल कर दिया। सूत्रों के मुताबिक चौकीदार की गर्दन पर चाकू रख दिया और जब विरोध किया तो ऊंगली काट दी। गार्ड की हालत नाजुक है। फैक्ट्री कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और गार्ड को निजी अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही मझोला थाना प्रभारी रविंद्र कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक टीम को बुलाया। आसपास के इलाके में नाकेबंदी की गई है। औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा पर उठे सवाल। इस बड़ी घटना ने मुरादाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। फैक्ट्री मालिकों में भय का माहौल है, और कई व्यापारियों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। व्यापारिक संगठनों ने भी पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने की अपील की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। घटना के सम्बंध मे जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है की मामले मे छानबीन की जा रही है क्योंकि मकान मालिक यहाँ नहीं है तो उनके आने का इंतजार है वो आकर पूरी जानकारी देंगे, तो वहीँ एसपी सिटी ने सिक्योरिटी गॉर्ड के घायल होने की पुष्टि करते हुए सीसीटीवी से जल्द खुलासे का दावा किया है।
145
comment0
Report
Advertisement
Back to top