Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
दिल्ली में दिवाली से पहले AQI 300 पार, GRAP लागू, नागरिकों को सावधान
DKDAVESH KUMAR
Oct 16, 2025 07:50:37
Delhi, Delhi
दिल्ली में दिवाली से पहले ही एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्तर पर पहुंच गया है. कई इलाकों में तो AQI 300 पार दर्ज किया गया है जोकि बेहद खराब श्रेणी में आता है जैसे-जैसे दिल्ली में तापमान में घट रहा है. वैसे-वैसे AQI में वृद्धि हो रही है, दिल्ली में खराब होती हवा से लोगों को दिक्कत होना शुरू हो गई है. दिल्ली की हवा खराब होना शुरू हो गई है. ठंड की दस्तक जैसे ही दिल्ली में होती है दिल्ली की हवा भी जहरीली हो जाती है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI का लेवल बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया है, जो कि खराब श्रेणी में आता है. वहीं कई इलाकों में प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां AQI 300 से 400 के बीच पहुंच गया है. आनंद विहार से किया है यह AQI 300 के पार है. दिल्ली में जहरीली होती इस हवा से लोगों को भी दिक्कत होना शुरू हो गई है. आसमान में नजर आ रही यह धुंध लोगो की आंखो में जलन पैदा कर रही है, एक्सपर्ट का भी मानना है कि صبح के समय मॉर्निंग वॉक और पार्कों में जाने से बचे. सबसे ज्यादा इस प्रदूषित हवा का असर बच्चों और बुजुर्ग और सास से संबंधित बीमारी से ग्रस्त लोगों को होती है. आम लोगों की बाइट. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते caqm ने ग्रेप वन लागू कर दिया है, जिसके तहत दिल्ली में कई पाबंदियां लागू हो गई है अब ऐसे में जैसे-जैसे AQI का लेवल बढ़ेगा ग्रेप सिस्टम के चरण लागू होते चले जाएंगे जिसके तहत दिल्ली एनसीआर में पाबंदियां लग जाती हैं. कोशिश यह रहती है इसके जरिए की दिल्ली की हवा को प्रदूषित होने से रोका जा सके और दिल्ली के लोगों को साफ हवा मिल सके।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAjay Mehta
Oct 16, 2025 11:47:32
Fatehabad, Haryana:फतेहाबाद। रतिया अनाज मंडी में भड़के मजदूर, मंडी के गेट बंद कर धरने पर बैठे; मजदूरों का आरोप है कि मंडी में आने की बजाय सीधे शेलरों में धान भेजा जा रहा है, अधिकारियों और व्यापारियों पर मिलीभगत का आरोप है; मजदूरों ने कहा कि मजदूरी न मिलने से रोजी-रोटी का संकट गहराया है. वॉइस - रतिया अनाज मंडी के मजदूरों ने आज कामकाज ठप रख धरना-प्रदर्शन किया. मार्किट कमेटी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे मजदूरों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मजदूरों का कहना है कि मंडी के व्यापारी अधिकारीयों के साथ मिलीभगत कर धान की मंडी में लाने की बजाय सीधे शेलरों में भेज रहे हैं, जिससे उनके काम पर असर पड़ रहा है. मजदूरों का कहना है कि बीते दिनों व्यापारियों और मजदूरों के बीच समझौता हुआ था कि अगर माल सीधे शेलरों में जायेगा तो मजदूरों को 10 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मजदूरी दी जाएगी, मगर आढ़ती अब उसे भी देने से इंकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा अगर धान सीधे शेलरों में जाता रहा तो उनके सामने परिवार का पालन पोषण मुश्किल हो जायेगा. मंडी मजदूरों ने साफ किया कि जब तक उनकी इस समस्या का हल नहीं निकलता मंडी में कामकाज ठप रहेगा, और वे अनिश्चितकाल के लिए धरने पर रहेंगे. बाइट - जिले सिंह, मजदूर बाइट - सरदूल सिंह, मजदूर
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Oct 16, 2025 11:47:17
Rohtak, Haryana:रोहतक में ASI का पोस्टमार्टम: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल परिजनों से मिले, सरकारी नौकरी व शिक्षा का भरोसा दिया रोहतक में साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर के शव का पोस्टमार्टम पीजीआई में हो गया है। पोस्टमार्टम के लिए सुबह 8 बजे का समय तय किया गया था, लेकिन परिजनों के देरी से पहुंचने के कारण प्रक्रिया में विलंब हुआ। पुलिस अधिकारी सुबह ही पीजीआई के शवगृह पहुंच गए थे, लेकिन परिजनों के सहमति देने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ी। जिसमें शव को फूलों से सजी विशेष पुलिस वैन में उनके पैतृक गांव जींद के जुलाना ले जाया गया इसी बीच, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रोहतक के लाढ़ौत गांव में एएसआई संदीप लाठर के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए आश्वासन दिया कि एएसआई की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी और उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार वहन करेगी। मनोहर लाल ने कहा कि इस संबंध में वे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करेंगे。 बाइट -मनोहर लाल खट्टर ,केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 16, 2025 11:47:01
Delhi, Delhi:दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में नगर निगम के सिविल लाइन जोन अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौड़ और डिप्टी कमिश्नर अंशु सिरोही ने किया दौरा. इलाके में गंदगी की समस्या और छठ महापर्व की तैयारी को लेकर साफ सफाई का जायजा लेने के लिए पहुंचे अध्यक्ष और अधिकारी. छठ घाट के पास कई जगहों पर मिली गंदगी तो कर्मचारियों को दिए जल्द ही साफ सफाई करने के निर्देश कहां पूरे इलाके में साफ सफाई करने के बाद तरीके से मनाई जाएगी छठ पूजा. जल्द ही इलाके में गंदगी की समस्या से लोगों को मिलेगा छुटकारा. मुकुंदपुर वार्ड में आज सिविल लाइन जोन के DC अंशुल सिरोही नेता सदन प्रवेश वाही, जॉन चेयरमैन गुलाब सिंह राठौर अधिकारियों के साथ छठ व्यवस्थाओं एवं घाटों की साफ सफाई का जायजा लेने पहुंचे। जहां पर सफाई की व्यवस्था में कमी दिखाई दी उसके लिए तुरंत उस कमी को दूर करने का आदेश अधिकारियों को दिया गया। यह दौरा मुकुंदपुर वार्ड के समता विहार 60 फुटा रोड से शुरू हुआ और आसपास के सभी घाटों का निरीक्षण भी किया गया। साथ ही अवैध गोदामो को भी जल्दी से हटाने के आदेश डीसी ने अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जॉन चेयरमैन गुलाब सिंह राठौर ने कहा की जल्दी ही पूरे जॉन को कूड़े के ढेरों से निजाद मिलेगी और कहीं पर भी कूड़े के ढेर दिखाई नहीं देंगे क्योंकि निजी कंपनी के साथ-साथ दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था भी जल्द शुरू की जा रही है. साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इलाके में कूड़ा उठाने की गाड़ियों की संख्या भी बढ़ाई गई है जिसे soon लोगों को गंदगी की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा. बाइट -- गुलाब सिंह राठौड़ चेयरमैन बाइट -- अंशुल सिरोही डिप्टी कमिश्नर
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 16, 2025 11:45:46
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 16, 2025 11:45:20
Panna, Madhya Pradesh:पन्ना में सड़क हादसा; यात्री बस ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार प्रोफेसर की मौके पर दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम, मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइस के बाद शांत हुआ मामला। पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में गुनौर की ओर जा रही बुंदेला ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक-एमपी-20,पीए-9669 ने तिघराबुजुर्ग मोड़ के पास बाइक सवार को रौंद दिया, इस घटना में बाईक सवार कृषि महाविद्यालय के प्रोफेसर पंकज बागरी की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, करीब 2 घंटे के प्रदर्शन के बाद समझाइस के बाद मामला शांत हुआ।
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 11:42:21
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन जालौन में 16 साल बाद कमलेश हत्याकांड में आया फैसला हत्यारोपी शोभराज उर्फ नीलू उर्फ अभय जाटव को आजीवन कारावास और ₹1.15 लाख का आर्थिक दंड की सुनाई सजा बीते 2009 में हुई थी कमलेश की अपहरण के बाद कर दी गयी थी निर्मम हत्या,रेलवे क्रासिंग पर शव के मिले थे 8 टुकड़े आरोपियों द्वारा 15 लाख रुपये की मांगी गई थी फिरौती लेकिन रिश्तेदारों की पहचान हो जाने के करण कर दी गयी थी हत्या 2014 से फरार था हत्यारोपी, मई 2025 में हुई आरोपी की गिरफ्तारी मृतक के बेटे गोलू बोले — हमने फांसी की मांग की थी लेकिन “अब पिता की आत्मा को मिलेगी शांति” उरई जिला न्यायालय के एससी/एसटी कोर्ट ने सुनाया फैसला बाइट: राहुल गोलू मृतक का पुत्र बाइट: लखन लाल निरंजन जिला शासकीय अधिवक्ता
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Oct 16, 2025 11:32:17
Seoni, Madhya Pradesh:आगामी त्योहारों के लिए खपाने हेतु कच्ची शराब बनाने के अड्डों पर आबकारी विभाग सिवनी की छापामार कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग द्वारा अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब बनाने के अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गई। सूचना मिली थी कि आगामी त्योहारों के चलते कान्हीवाड़ा क्षेत्र के ग्राम जावना के निकट नालों और तालाब के किनारे कुछ लोग संगठित होकर अवैध शराब बनाने के अड्डों से बड़े पैमाने पर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब बनाने की तैयारी कर रहे हैं और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करने की योजना है। प्राप्त सूचना के आधार पर आज प्रातः 06:00 बजे आबकारी विभाग सिवनी की टीम ने संबंधित क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब बनाने के अड्डों को नष्ट किया है और प्लास्टिक की बोरियों में भारी मात्रा में सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद किया गया है। आज की छापामार कार्रवाई में आबकारी उत्तर वृत्त सिवनी के अंतर्गत मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत कुल 03 आपराधिक प्रकरण कायम किए गए हैं जिसमें लगभग 65 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब एवं लगभग 4250 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया गया है। जप्त सामग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग 04 लाख 40 हजार रुपए है। आज की छापामार कार्रवाई में प्रणय श्रीवास्तव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, सुश्री खुशबू प्रिया मरावी आबकारी उप निरीक्षक, तीरथ सनोडिया मुख्य आरक्षक और आरक्षक गण लेखसिंह टेकाम, आनंद मरावी व सेवाकराम भलावी शामिल रहे हैं।
1
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 16, 2025 11:31:54
Surajpur, Chhattisgarh:जूर गांव, सूरजपुर में राजस्व विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर खेती की गई थी, जिसे काटने के लिए विभाग ने मजदूर बुलाए और वह महिला मजदूर मालवाहक गाड़ी में जानवरों की तरह लादकर लाई गईं. इस दौरान वहां विभाग के उच्च अधिकारी और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद रहे. विभाग जो नियम-उल्लंघन रोकने की जिम्मेदारी है, वही खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है, जबकि अधिकारी इसे नियम विरुद्ध मान रहे हैं. पुलिस गोलमोल जवाब दे रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि निगरानी करने वाला विभाग खुद नियम तोड़ रहा हो तो क्या कार्रवाई होगी, और अगर इस दौरान हादसा हो जाता तो जिम्मेदारी किसकी होती है?
4
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 16, 2025 11:31:31
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा RPSC 2023 भर्ती का साक्षात्कार परिणाम घड़ी गढ़ौरा निवासी अक्षय मीणा हुए चयनित ऑल राजस्थान मिली 133 वीं रेंक वही एसटी कैटेगरी में मिली छठी रैंक परिवारजनों रिश्तेदारों में खुशी का माहौल लोग घर पहुंचकर दे रहे अक्षय को बधाई दौसा के घड़ी गढ़ौरा गांव निवासी अक्षय मीणा का RPSC भर्ती 2023 के साक्षात्कार परिणाम में चयन होने पर घर में खुशी का माहौल है लोग घर पहुंच कर अक्षय को बधाई दे रहे हैं अक्षय वर्तमान में ओएनजीसी सूरत में बतौर XEN पद स्थापित है अक्षय का कहना है मेहनत करने पर मंजिल जरूर मिलती है और अगर सरकारी सेवा में चयन नहीं होता है तो स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में भी खूब अवसर है ऐसे में युवा हतोत्साहित नहीं हो अक्षय के पिता राजेंद्र प्रसाद मीणा पिपली चैनपुरा गांव में स्थित सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल है और अक्षय का दूसरे अटेम्प्ट में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ है अक्षय को ऑल राजस्थान में 133 वीं रैंक और एसटी कैटेगरी में छठी रैंक मिली है अक्षय ने कहा जब मैं रहते हुए परीक्षा की तैयारी करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता था लेकिन छुट्टी के दिनों में अधिक पढ़ाई करता था और उसी की बदौलत यह कामयाबी हासिल की और परिवार का भी पूरा सहयोग मिला अक्षय की बड़ी बहन अध्यापक है और छोटे भाई का हाल ही में एलडीसी में चयन हुआ है
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 16, 2025 11:31:17
Noida, Uttar Pradesh:आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी उसी जगह गईं जहाँ मैं कल गया था — यमुना किनारे। उन्होंने कहा कि यमुना में अब झाग नहीं है, क्योंकि वहाँ डिफोम कंसंट्रेट डाला गया है — और यह एनवायरमेंट फ्रेंडली, USFDA और NMCG से अप्रूवर्ड केमिकल है। अब ज़रा याद कीजिए, तीन साल पहले यही प्रवेश शर्मा इसी केमिकल को "जहर" कह रहे थे और जल बोर्ड के अधिकारी से बदतमीजी कर रहे थे। आज मुख्यमंत्री जी खुद कह रही हैं — यह वही केमिकल है, और यह पूरी तरह सुरक्षित है। मतलब साफ है — या तो प्रवेश शर्मा को उस समय जानकारी नहीं थी या उन्होंने जानबूझकर उस समय जनता को गुमराह किया। और दिल्ली की सरकार को बदनाम करने की कोशिश की-Yani, सच को झूठ का लिफाफा बनाकर परोसा गया था। मुख्यमंत्री जी के इस वीडियो ने साबित कर दिया कि तब BJP के नेता सिर्फ राजनीति और अफवाहों से काम चला रहे थे। #BJPExposedOnYamuna
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top