Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
दिल्ली धमाके के बाद एजेंसियाँ डंप डेटा से सुराग ढूंढने में जुटी
RRRaju Raj
Nov 11, 2025 05:49:14
Delhi, Delhi
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली धमाके के बाद सोशल मीडिया पर जांच एजेंसियो की नजर...कई इलाकों से डंप डेटा लिया जा रहा है लालकिला के आसपास के एरिया में ऑपरेट हो रहे सभी मोबाइल फोन का डंप डेटा लिया जा रहा है डंप डेटा से एजेंसियों को उन फोन नंबरों का सुराग हासिल हो सकता है जो इस कार धमाके से जुड़े होंगे लालकिला पार्किंग और उसके आसपास का भी डंप डेटा हासिल किया जा रहा है जिस गाड़ी में धमाका हुआ उन्होंने किसी न किसी से तरह से आपस में बातचीत की होगी इसलिए पार्किंग फोन डेटा को अहम माना जा रहा है फरीदाबाद में भी डंप डेटा के जरिए कम्युनिकेशन का पता लगाया जा रहा है कि कितने लोग आपस में कम्यूनेशन कर रहे थे
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshwani Kumar
Nov 11, 2025 07:35:11
Bhagalpur, Bihar:एंकर- भागलपुर में काफी उत्साह पूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कार्य जारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। भागलपुर के दुर्गा चरण प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर कतर वध तरीके से अपनी बारी का इंतजार कर उन्होंने मतदान किया। भागलपुर समिति पूरे बिहार में वोटिंग प्रतिशत और लोगों का उत्साह देखकर अश्वनी चौबे काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि काफी सही ढंग से सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। अमित शाह जी ने कहा था कि 160 सीट आएगी उन्होंने सही कहा 160 ही नहीं 200 सीटे तक एनडीए जीतेगी। बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार बनने जा रही है。
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 11, 2025 07:34:24
Noida, Uttar Pradesh:अलवर से 18 वनपालों का शैक्षणिक भ्रमण रवाना, डीएफओ ने दी शुभकामनाएं\n\nवन विभाग की ओर से मंगलवार को सातवां आधारभूत शैक्षणिक भ्रमण पुलिस अन्वेषण भवन से रवाना किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीएफओ राजीव लोचन पाठक ने हरी झंडी दिखाकर की। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण दल में कुल 18 वनपाल शामिल हैं, जिनमें 17 पुरुष और 1 महिला वनपाल हैं।\n\nछह माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम\nडीएफओ पाठक ने बताया कि सभी प्रतिभागी छह महीने की ट्रेनिंग पर जा रहे हैं, जिसमें पांच महीने का इंडोर और एक महीना आउटडोर प्रशिक्षण शामिल है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य वनपालों को तकनीकी और व्यवहारिक ज्ञान से सशक्त बनाना है ताकि वे भविष्य में क्षेत्रीय कार्यों को और प्रभावी ढंग से कर सकें।\n\nशैक्षणिक भ्रमण के पहले 10 दिनों में वनपाल राजस्थान के विभिन्न वन्यजीव अभयारण्यों, नर्सरियाँ और संरक्षण स्थलों का भ्रमण करेंगे। इसके बाद शेष 8 दिन देहरादून में अध्ययन के दौरान उन्हें वाइल्डलाइफ प्रबंधन, नर्सरी संचालन, वन संरक्षण और पर्यावरण संतुलन से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी जाएगी।\n\nकार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने प्रतिभागियों को सफल प्रशिक्षण और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। डीएफओ पाठक ने कहा कि यह प्रशिक्षण वनपालों की व्यावहारिक समझ को मजबूत करेगा और उन्हें क्षेत्र में अधिक सक्षम बनाएगा।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 11, 2025 07:34:01
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 11, 2025 07:33:37
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:तेज़ी रफ़्तार बस के कुचलने से बुजुर्ग की मौत कौशांबी जिले के संदीपंघाट थाना अंतर्गत धन्नी गाँव के पास नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार बस ने शारदा नाम के बुजुर्ग को कुचल दिया , जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । हादसे से नाराज़ परिजनों ने बस में तोड़फोड़ की, और शव को सड़क पर रखकर चक्का जामकर किया । उनका कहना था कि पीएनसी वाले सड़क जामकर देते है जिससे दुर्घटना होती है । इससे राहगीरों को दिक्कत होई । हालांकि संदीपंघाट एसओ के समझाने पर मामला शांत हो गया । पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वही बस में सवार टूरिस्टों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया ।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 11, 2025 07:33:22
Sasaram, Bihar:खबर रोहतास जिला से है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज अपने पैतृक गांव कोनार में मतदान करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने गांव के हाई स्कूल के मतदान केंद्र संख्या- 368 पर वोट डालें। वोट डालने के बाद प्रशांत किशोर ने अपील किया कि जो लोग अभी तक घरों में है, वह अपने घर से निकले और एक अच्छा बिहार बनाने के लिए मतदान करें। सही सरकार चुने तथा सही लोग को वोट दे। अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट दें। रोजगार के लिए, पलायन रोकने के लिए तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए वोट करें। बता दे की जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर करगहर विधानसभा क्षेत्र के कोनार गांव में है। यहाँ से जनसुराज के प्रत्याशी रितेश पांडे भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे। प्रशांत किशोर के अपने पैतृक गांव कोनार पहुंचने पर उनको देखने तथा उनसे मिलने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 11, 2025 07:33:06
Bhagalpur, Bihar:दिल्ली धमाके का बदला बिहारी बोटर लेगा सनातन पर वोट करके,14 तारीख के बाद तेजस्वी समेत महागठबंधन के नेता जेल जाएंगे फांसी का फंदा तैयार है - पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भागलपुर में वोट किया वोट करने के बाद ज़ी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली में हुए धमाके का बदला बिहार के वोटर लेंगे... सनातन पर वोट करेंगे... पाकिस्तान को अब फिर से घुसकर मारने की बारी है... अबकी बार नहीं छोड़े... पाकिस्तान मानसिकता वाले लोग हिंदुस्तान में बैठे कुछ लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं... - अश्विनी चौबे ने कहा तेजस्वी सरकार में नहीं जेल में जाने वाले हैं इनके लिए कैदियों ने फांसी का फंदा तैयार कर लिया है... 14 तारीख के बाद महागठबंधन के सभी नेता जेल के मुख्य कैदी बनेंगे और फांसी पर लटकाए जाएंगे.... - वक़्फ़ कानून को कूड़ेदान में फेंकने वालों पर भड़के अश्विनी चौबे कहा तेजस्वी होते कौन है वह कानून को कूड़ेदान में फेंकने वाले पढ़े होते तो जानते कानून के बारे में... लालू फैमिली ने नहीं बनाया वक़्फ़ कानून जो... अपने भाई का सगा नहीं हुआ वह बिहार का क्या सागा होगा तेजस्वी... - बुलेट का जबाब वोट (वैलेट) होगा...सनातन का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान...
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 11, 2025 07:32:50
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर में काफी उत्साह पूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कार्य जारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। भागलपुर के दुर्गा चरण प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर कतर वध तरीके से अपनी बारी का इंतजार कर उन्होंने मतदान किया। भागलपुर समिति पूरे बिहार में वोटिंग प्रतिशत और लोगों का उत्साह देखकर अश्वनी चौबे काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि काफी सही ढंग से सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। अमित शाह जी ने कहा था कि 160 सीट आएगी उन्होंने सही कहा 160 ही नहीं 200 सीटे तक एनडीए जीतेगी। बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार बनने जा रही है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 11, 2025 07:32:20
Noida, Uttar Pradesh:वाराणसी, उत्तर प्रदेश | दिल्ली विस्फोट मामला | उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय कहते हैं, "वे दावा करते हैं कि कोई घुसपैठिया नहीं घुस रहा है, तो फिर घटनाएं कैसे हो रही हैं... कुछ दिन पहले पहलगाम में हमारे बच्चों की हत्या कर दी गई... वे देख रहे हैं कि क्या हुआ, फिर भी वे कहते रहते हैं कि वे सब ठीक कर देंगे। इससे पहले 2019 के चुनावों से ठीक पहले पुलवामा में घटना हुई थी... इसकी कोई जांच नहीं हुई... पूरा देश तनाव में है, कई निर्दोष लोग मारे गए हैं। अब इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा? इसके लिए सीधे तौर पर अमित शाह जिम्मेदार हैं। उन्हें तुरंत इस्तीफा देकर घर जाना चाहिए। यह सरकार की विफलता है। गृह मंत्री कल चुनावों में व्यस्त थे..."
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 11, 2025 07:32:11
Jaipur, Rajasthan:
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 11, 2025 07:32:00
Jaisalmer, Rajasthan:जैसलमेर से बड़ी खबर ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरहद पर सेना सतर्क, जैसलमेर में दिख रहा सेना का शौर्य, ‘मरु ज्वाला’ का हुआ आगाज, आसंमान में हेलीकॉप्टर और धरती पर टेंक कर रही अभ्यास, कल 12 नवंबर को ‘अखण्ड प्रहार’ युद्धाभ्यास का है आयोजन, 13 दिवसीय ऑपरेशन त्रिशूल का होगा समापन, 30 अक्टूबर को हुआ था त्रिशूल सेना अभ्यास हुआ था शुरू आगाज, सेना के जवान सरहद पर दिखा रहे अलग अलग हथियारों से प्रदर्शन, नई आधुनिक ताकत का नजारा दिखा रहे जवान, टेंक व आधुनिकरण हथियारों का हो रहा प्रशिक्षण, सेनाओं के उच्चधिकारी है मौजूद | अभ्यास मरु ज्वाला स्तीनों सेनाओं का अभ्यास त्रिशूल संचालक: दक्षिणी कमान टैंक टी-90 इन्फैंट्री लड़ाकू वाहन बीएमपी-2 अपाचे एएच-64 एस जगुआर- एमआई-17 एएलएच (डब्ल्यूएसआई) रुद्र विभिन्न ड्रोन रोबोटिक खच्चर विशेषज्ञ गतिशीलता वाहन हल्का हमला वाहन ऊबड़-खाबड़ इलाके वाली बाइक कैनिस्टर लॉन्च किया गया एंटी-आर्म-लोइटरिंग गोला-बारूद एनआई सक्षम स्विविलेंस क्वाड कैप्टर- 130 मिमी आर्टिलरी गन 105 मिमी आईएफजी और एलएफजी दिखा रहे अपना जलवा
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 11, 2025 07:31:47
Durg, Chhattisgarh:रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में कॉपर तार चोरी करने वाला गिरोह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 6 लाख कीमत के कॉपर तार चोरी कर बेचने की फिराक में थे। कंपनी के सुपरवाइजर ने पुलगांव थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। दरअसल वसीम अली ने थाना पुलगांव थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई कि वह बी.वी इंफ्राप्राइवेट लिमिटेड ऑफिस में सुपरवाइजर का काम करता है। इंडस्ट्रियल एरिया में सब स्टेश‌न कल्याणी कंपनी में निर्माण के लिए एशियन केबल कॉपर केआइसी का बंडल साइट के गोदाम पर रखा था; तार के ड्रम से किसी अज्ञात चोर द्वारा करीब 100 मीटर तार जिसकी कीमत 6 लाख रुपए है चोरी हो गए। इसके बाद पुलगांव व चौकी अंजोरा पुलिस ने पतासाजी शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। आसपास के इलाके में चेकिंग की गई। इसी दौरान पुलगांव चौक में टाटा-एस में तिरपाल से ढका संदिग्ध सामान ले जाते हुए पकड़ा गया। टाटा एस की पायलटिंग कर रहे दो मोटरसाइकिल सवार थे, उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर वाहनों को रोक कर चेक किया गया। आरोपी हेमराज ढीमर, रहमान लाल श्रीवास, देवेंद्र निर्मलकर, किशन कुमार ठाकुर, ओम प्रकाश यादव, केवेंद्र पटेल, निखिल साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बाइट- सुखनंदन राठौर एडिशनल एसपी दुर्ग.
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 11, 2025 07:31:30
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम सड़रई और हीरापुर के जोड़ने बाली नदी में 13 करोड़ 44 लाख की लागत से सन 2017-2018 से सेतू पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है लेकिन शासन प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही से 8 वर्षो से इस सेतु पुल का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया बही आपको बता दे यह बह सेतु पुल है नर्मदा पथ के लिये बनाया जा रहा था और यह सेतु पुल दो जिलों रायसेन और नरसिंहपुर को जोड़ता है जिसके इस क्षेत्र के लोगों को कम दूरी तय कर अब आबागमन करने में सहूलियत मिलती है और लोगो को कम दूरी तय करनी पड़ती है बही इस सेतु पुल निमार्ण में भू अधिग्रहण के कारण और शासन प्रशासन की अनदेखी और ठेकेदार की लापरवाही के चलते 8 वर्षो में भी अभी आधा अधूरा निर्माण कार्य हो पाया है और ठेकेदार ने काम करना बंद कर दिया अपना सामान लेकर ठेकेदार चला गया है बही ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है की 8 वर्षो में इस सेतु पुल का निर्माण कार्य न हो पाना सोच की परे है
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 11, 2025 07:31:10
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर जिले के तेन्दूखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम सड़रई और हीरापुर के जोड़ने बाली नदी में 13 करोड़ 44 लाख की लागत से सन 2017-2018 से सेतू पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है लेकिन शासन प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही से 8 वर्षो से इस सेतु पुल का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया बही आपको बता दे यह बह सेतु पुल है नर्मदा पथ के लिये बनाया जा रहा था और यह सेतु पुल दो जिलों रायसेन और नरसिंहपुर को जोड़ता है जिसके इस क्षेत्र के लोगों को कम दूरी तय कर अब आबागमन करने में सहूलियत मिलती है और लोगो को कम दूरी तय करनी पड़ती है बही इस सेतु पुल निमार्ण में भू अधिग्रहण के कारण और शासन प्रशासन की अनदेखी और ठेकेदार की लापरवाही के चलते 8 वर्षो में भी अभी आधा अधूरा निर्माण कार्य हो पाया है और ठेकेदार ने काम करना बंद कर दिया अपना सामान लेकर ठेकेदार चला गया है बही ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है की 8 वर्षो में इस सेतु पुल का निर्माण कार्य न हो पाना सोच की परे है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top