Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022
हरियाणा पुलिस की नई पहल: साइबर ठगी के पीड़ितों को लोक अदालत से पैसा लौटेगा
VRVIJAY RANA
Nov 15, 2025 03:30:55
Chandigarh, Chandigarh
हरियाणा पुलिस के निवेदन पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोक अदालतों को जारी किये गए निर्देश। बैंक खातों में 'ब्लॉक' (Freezed) की गई राशि अब बिना किसी लंबी कानूनी प्रक्रिया के मिलेगी पीड़ितों को। 15 नवंबर, 2025 (पंचकूला)। हरियाणा पुलिस ने राज्य में साइबर ठगी के शिकार हुए नागरिकों को तत्काल और आसान न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह के नेतृत्व में प्रदेश पुलिस ने कानूनी सेवा प्राधिकरणों (Legal Services Authorities) के साथ मिलकर एक नई व्यवस्था लागू करवाई है, जिसके तहत ठगी की गई और बैंक खातों में 'ब्लॉक' (Freezed) की गई राशि अब बिना किसी लंबी कानूनी प्रक्रिया या वकील की आवश्यकता के, सीधे लोक अदालत के माध्यम से पीड़ितों को वापस दिलाई जाएगी। उक्त व्यवस्था विशेष रूप से उन मामलों के लिए लागू की गई है, जहाँ ठगी के तुरंत बाद शिकायत दर्ज कराकर ठगों के खाते में पैसा ब्लॉक करवा दिया गया है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं हुई है। साइबर ठगी पीड़ितों को बड़ी राहत: डीजीपी ओ.पी. सिंह का मानव-केंद्रित मॉडल सफल हरियाणा पुलिस के महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा, “साइबर अपराधों में सबसे बड़ी समस्या यही सामने आती थी कि पीड़ित का पैसा ब्लॉक होने के बावजूद, उसे वापस पाने के लिए उसे कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ते थे। हरियाणा पुलिस ने इस मानवीय पहलू को समझते हुए, सरकार और न्यायपालिका के समक्ष यह सरल और प्रभावी मॉडल पेश किया। अब हरियाणा में साइबर ठगी का शिकार हुआ कोई भी व्यक्ति अपने पैसे और हक को सिर्फ किस्मत समझकर नहीं छोड़ेगा। हमने मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत और न्याय मिले।” पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हम सभी नागरिकों से अपील करते है कि ठगी होने पर बिना किसी देरी के 'गोल्डन ऑवर' में 1930 पर शिकायत दर्ज कराएँ, ताकि पुलिस आपकी मेहनत के रुपयों को बचा सके। हरियाणा पुलिस की पहल पर हुए निर्देश, हरियाणा सरकार ने जारी की अधिसूचना। इस व्यवस्था को लागू करवाने में हरियाणा पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। पुलिस ने राज्य सरकार और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (HALSA) से अनुरोध किया था कि साइबर अपराधों से संबंधित 'पैसे जारी करने/डी-फ्रीज' करने के आवेदनों को स्थायी लोक अदालतों की सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं (Public Utility Services) की सूची में शामिल किया जाए। इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए, हरियाणा सरकार के न्याय प्रशासन विभाग ने एक आधिकारिक अधिसूचना औपचारिक रूप से जारी की जिसने उन साइबर आवेदनों को स्थायी लोक अदालत के दायरे में ला दिया, जिनमें FIR दर्ज नहीं हुई है। इस कदम से अब इन मामलों को 'मुकदमे से पहले के मामले' (Pre-Litigation Cases - PLCs) के रूप में देखा जाएगा, जिससे न्यायिक प्रक्रिया की गति कई गुना बढ़ जाएगी। पीड़ितों के लिए सरल और समयबद्ध रिफंड प्रक्रिया: हरियाणा पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के साथ मिलकर एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भी तैयार की है, जो पीड़ितों को बिना किसी परेशानी के पैसा वापस पाने में मदद करेगी। रिफंड की प्रक्रिया चार आसान चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले, शिकायत दर्ज करनी होगी—पीड़ित को तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करानी होगी, जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करके ठग के खाते को तुरंत ब्लॉक (फ्रीज) कराएगी। इसके बाद, DLSA में आवेदन करना होगा, जहाँ शिकायतकर्ता/पीड़ित अपने जिले की डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी में एक सरल फॉर्म भरकर रिफंड की माँग कर सकता है। इस चरण में पुलिस का अनुसन्धान अधिकारी (IO) पीड़ित को आवश्यक दस्तावेज़ और बैंक रिपोर्ट तैयार करने में सहायता करेगा। आवेदन की जांच के बाद, लोक अदालत सुनवाई होगी, जिसके तहत DLSA आवेदन को लोक अदालत/स्थायी लोक अदालत में भेजेगी। लोक अदालत सभी पक्षों को सुनने के बाद, एक सप्ताह के भीतर सुलह की कार्यवाही पूरी करेगा और रिफंड का आदेश पारित करेगी। अंत में, रिफंड की प्रक्रिया होगी, जहाँ अदालत का आदेश मिलते ही संबंधित बैंक ब्लॉक की गई राशि तुरंत पीड़ित के खाते में जारी कर देगा। पुलिस व DLSA यह सुनिश्चित करेंगे कि आदेश तुरंत बैंक और पीड़ित तक इलेक्ट्रॉनिक रूप से पहुँचे। विदित है कि इस पूरी प्रक्रिया में अब पीड़ित को वकील रखने की कोई ज़रूरत नहीं है। वह स्वयं DLSA के सहयोग से अपना आवेदन जमा कर सकता है। विदेशी नौकरी ठगी से सावधान: हरियाणा पुलिस की नागरिकों को महत्वपूर्ण सलाह। हरियाणा पुलिस की महत्वपूर्ण सलाह: थाईलैंड में साइबर ठगी ऑपरेशनों में फँसे भारतीयों की लगातार वापसी जारी है, जिनमें हरियाणा के कई नागरिक भी शामिल हैं। सभी हरियाणा निवासी अपने विदेश में कार्यरत परिजनों, विशेषकर दक्षिण-पूर्व एशिया में, से संपर्क कर यह सुनिश्चित करें कि वे किसी साइबर जॉब स्कैम या साइबर स्लेवरी में फँसे न हों। विदेश में नौकरी स्वीकार करने से पहले किसी भी ऑफर, कंपनी और भर्ती एजेंट की पूरी तरह से जांच और सत्यापन अवश्य करें। ध्यान रखें कि भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए थाईलैंड का वीज़ा-फ़्री प्रवेश केवल पर्यटन और छोटे व्यापारिक दौरे के लिए है, नौकरी के लिए नहीं। गलत उपयोग की स्थिति में हिरासत या कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। सतर्क रहें और अपने प्रियजनों को धोखाधड़ी व शोषण से सुरक्षित रखें。
132
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 15, 2025 05:18:44
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर शिक्षा मंत्री व जोधपुर प्रभारी मदन दिलावर जोधपुर पहुंचे जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात की इस दौरान उन्होंने अंता चुनाव को लेकर कहा कि यह जनादेश है और इस जनादेश को हम स्वीकार करते हैं क्योंकि जनता को पूरा अधिकार है कि वह किसको चुने साथ ही उन्होंने कहा कि इस हार के बाद हम समीक्षा करेंगे वही कहानी नेताओं को अंता चुनाव प्रचार में नहीं भेजे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा यह संगठन तय करता है संगठन जिसको जहां भिजवाते हैं वहां हम चले जाते हैं वही जर्जर विद्यालयों को गिराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे कहीं विद्यालय थे जो जर्जर थे उनको बच्चों के हित के अनुसार गिराए गए हैं जहां नुकसान होने की संभावनाएं होती है वहां जर्जर बिल्डिंग को गिराना ही उचित है वही विलायती बबूल के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा पौधा है जो प्रकृति को नुकसान पहुंचता है l इस पौधे से जहरीली गैस से निकलती है इस पौधे के नीचे दूसरी वनस्पति नहीं होती है इसलिए एग्जाम अभियान आगाज किया गया है विलायती बबूल हटाने का वही सरकारी विद्यालयों में बच्चों को लैपटॉप और साइकिल वितरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो वितरण ही नहीं किया हम तो फिर भी वितरण कर रहे हैं और जल्द ही साइकिल और लैपटॉप वितरण किए जाएंगे वहीं आज बिरसा मुंडा के 150 सी जयंती पर उन्होंने शुभकामनाएं दी l बाइट मदन दिलावर शिक्षा मंत्री व जोधपुर प्रभारी मंत्री राजस्थान सरकार
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 15, 2025 05:18:34
Dungarpur, Rajasthan:नोट - खबर के वीडियो सीएम वाले ग्रुप में भेजे है। जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - जनजाति गौरव दिवस का राज्य स्तरीय समारोह आज, सीएम भजनलाल शर्मा होंगे शामिल एंकर इंट्रो - जनजाति गौरव दिवस का राज्य स्तरीय समारोह आज शनिवार को डूंगरपुर जिले में आयोजित हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान सीएम शर्मा करोड़ों के विकास कार्य का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे वही कई अन्य सौगात भी देंगे। बॉडी - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 12.20 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर के पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचेंगे। हेलीपेड पर भाजपा नेता ओर कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री कार से श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय के मैदान में पहुंचेंगे। जहा जनजाति गौरव एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद राज्य स्तरीय जनजाति गौरव दिवस समारोह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ओर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी समेत कई नेता शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग की ओर से होनहार 40 बालिकाओं को स्कूटी वितरण ओर 23 दिव्यांगो को इलेक्ट्रिक व्हील चेयर का वितरण करेंगे। इसके अलावा सुखद दाम्पत्य योजना के 2 लाभार्थियों को 5 -5 लाख रुपए के के चेक दिए जाएंगे। एक अंतरजातीय विवाह योजना के लाभार्थी को 10 लाख में से पहली किश्त ढाई लाख रुपए का चैक सौंपेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम के दौरान आजीविका संवर्धन के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को 31 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण भी करेंगे। इसके मुख्यमंत्री 87 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। किसानों के विद्यार्थियों को 204 करोड़ रुपए से अधिक का राशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। जनजाति युवाओं लिए कौशल प्रशिक्षण, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 60 छात्राओं के आवासीय बैच का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलाव उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को जनजाति गौरव सम्मान से भी नवाजा जायेगा। वही सीएम समारोह को संबोधित करेंगे। वही इसके बाद गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम से पीएम मोदी वर्चुअली संबोधित भी करेंगे。
0
comment0
Report
Nov 15, 2025 05:18:31
Patna, Bihar:

बिहार चुनाव में NDA की बंपर जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नतीजे आते ही कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न में डूब गए। पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी। जश्न के बीच बिहार की पारंपरिक स्वादिष्ट डिश लिट्टी-चोखा का खूब लुत्फ उठाया गया, जबकि मिठाई के तौर पर मखाने की खीर ने माहौल को और भी खास बना दिया। मुख्यालय पूरे दिन उत्साह, नारों और संगीत से गूंजता रहा। नेताओं ने कहा कि यह जनता का भरोसा है और सरकार आने वाले दिनों में विकास के रास्ते को और तेज़ करेगी। कार्यकर्ताओं का उत्साह देर शाम तक जारी रहा।

0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 15, 2025 05:18:00
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर के भुसावर उपखण्ड के गांव बारौली में आम रास्ते पर हो रहे जलभराव एवं कीचड की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीणा सहित विकास अधिकारी जेपी बुनकर को ज्ञापन देकर समस्या समाधान को लेकर मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने सरकार द्वारा विकास को लेकर किये गये खोखले वायदों की भी पोल खोलते हुए रोष जताया है। गॉव बारौली निवासी ग्रामीणों द्वारा दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि गॉव बारौली में रामेत कोली के घर से स्कूल को जाने वाला आम रास्ता पूर्ण रूप से खराब होने के साथ साथ जलभराव एवं कीचड से युक्त है। जहां उपस्थित डिस्पेन्सरी व चामड माता मन्दिर पर जाने वाले भक्तों और मरीजों सहित विद्यालय जाने वाले बच्चों के साथ साथ रास्ते पर आवागमन करने वाले बुजुर्गो, महिलाओं वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कई बार कीचड में गिरकर लोग चोटिल भी हो चुके हैं। कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित पंचायत प्रशासन और उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को कीचडयुक्त रास्ते में होकर निकलना पड रहा है। वहीं जलभराव होने के कारण यहां मच्छर पनप रहे हैं जिनसे ग्रामीण बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते अगर समस्या का समाधान नही होता है तो उन्हें मजबूरन आन्दोलन की राह लेनी होगी। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होने प्रशासन के प्रति रोष जताया।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 15, 2025 05:17:32
Noida, Uttar Pradesh:बिहार चुनाव में शानदार सफलता के बाद अब योगी सरकार भी चुनावी मोड में आ गई है। सरकार का पूरा फोकस एसआईआर के जरिए मतदाता सूची के दुरुस्तीकरण पर होगा। प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अब इसी काम में जुटेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों से विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने मंत्रियों को एसआईआर से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी दी। मंत्रियों से कहा गया है कि अपनी विधानसभा के साथ ही अपने प्रभार वाले जिलों में भी एसआईआर पर पूरा फोकस करे। इसके साथ ही संगठन की तरफ से भी एसआईआर पार पूरा फोकस किया जा रहा है। बिहार चुनाव के बाद अब भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बिहार चुनाव में एसआईआर का मुद्दा भाजपा के लिए सबसे बड़ा ट्रम्प कार्ड साबित हुआ और अब यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा इसी मुद्दे को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा रही है। पार्टी ने जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का फैसला किया है। भाजपा बीएलओ की तर्ज पर अपने ब्लॉक लेवल एजेंट बना चुकी है और यह बीएलओ मतदाता सूची की पड़ताल करने घर-घर जाएंगे और निर्वाचन आयोग से भी समन्वय बना कर फर्जी और दोहरे वोटर हटवाने का काम करेंगे। इसके अलावा खास तौर पर युवा वोटरों के नाम जुड़वाए जाएंगे। यूपी भाजपा ने एसआईआर को लेकर बड़ी तैयारी कर ली है। एसआईआर की इस मुहिम में विधानसभा स्तर पर संयोजकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। 2027 का विधानसभा चुनाव कितना महत्वपूर्ण है और विपक्षी सर को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। इसपर भाजपा काम कर रही है। ग्राफिक्स में प्रमुख बिंदु: क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, विधान सभा संयोजक को मतदाता सूची पुनरीक्षण का जिम्मा दिया गया है; सभी बीएलए-1 बैठक करके बीएलए-2 के साथ समन्वय स्थापित करेंगे; उसके बाद आम नागरिकों से समन्वय करते हुए बीएलए-1 और कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे; सूची की पड़ताल करेंगे; यदि किसी मतदाता का निधन हो गया है या वो किसी दूसरी विधानसभा में चला गया है, तो उसका नाम कटवाने के लिए निर्वाचन आयोग में अपील करेंगे; इस अभियान की प्रदेश टोली में प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और संजीव शर्मा को रखा गया है; इसके अलावा प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अब इसी काम में जुटेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों से विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने मंत्रियों को एसआईआर से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी दी। मंत्रियों से कहा गया है कि अपनी विधानसभा के साथ ही अपने प्रभार वाले जिलों में भी एसआईआर पर पूरा फोकस करे। सीएम ने इस बात कभी निर्देश दिया है कि ऐसा कोई भी मतदाता जो जनवरी में 18 साल का हो रहा हो वह मतदाता सूची में शामिल होने से रहना जाए सभी पात्र मतदाताओं के नाम हर हाल में सूची में शामिल कारण वही किसी भी गलत अवैध या पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में ना रहे। मंत्रियों से कहा गया है कि वह पार्टी की ओर से नियुक्त बीएलओ व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दें जो भी दिक्कत हो तत्काल उसका निदान कराए। एसआईआर को लेकर भाजपा उत्तर प्रदेश में दो स्तर पर काम करेगी। पार्टी नेतृत्व ने सभी पदाधिकारी को एक परिपत्र दिया है जिसमें मतदाताओं के नाम शामिल करने के निर्देश भी है। लेकिन सपा भी बिहार चुनाव के नतीज़ों के बाद एसआईआर को लेकर सजग हो गई है। सपा इस बात को कह रही है कि बिहार में जो खेल एसआईआर ने किया है वह उत्तर प्रदेश में नहीं होने देंगे इसके लिए पीपीटीवी मतलब पीडीए प्रहरी चौकन्ना रहेगा। अखिलेश की परसो की पीसी की बाईट या कल का ट्वीट भी प्रयोग कर सकते है। एसआईआर के मुद्दे पर सपा के साथ साथ कांग्रेस भी अब काफी चौकन्नी नज़र आ रही है क्यোকि बिहार में एसआईआर का पूरा खेल चुनाव में हावी रहा फिलहाल भाजपा उत्तर प्रदेश में भी मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के जरिए अपनी सियासी जमीन मजबूत करेगी और विपक्षी दल भाजपा के इस फैक्टर को काटने में जुटेगी
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 15, 2025 05:17:17
Noida, Uttar Pradesh:बिहार चुनाव में शानदार सफलता के बाद अब योगी सरकार भी चुनावी मोड में आ गई है। सरकार का पूरा फोकस एसआईआर के जरिए मतदाता सूची के दुरुस्तीकरण पर होगा। प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अब इसी काम में जुटेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों से विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने मंत्रियों को एसआईआर से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी दी। मंत्रियों से कहा गया है कि अपनी विधानसभा के साथ ही अपने प्रभार वाले जिलों में भी एसआईआर पर पूरा फोकस करे। इसके साथ ही संगठन की तरफ से भी एसआईआर पर पूरा फोकस किया जा रहा है। बिहार चुनाव के बाद अब भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बिहार चुनाव में एसआईआर का मुद्दा भाजपा के लिए सबसे बड़ा ट्रम्प कार्ड साबित हुआ और अब यही वजह है कि उत्तरप्रदेश में भी भाजपा इसी मुद्दे को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा रही है। पार्टी ने जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का फैसला किया है। भाजपा बीएलओ की तर्ज पर अपने ब्लॉक लेवल एजेंट बना चुकी है और यह बीएलओ मतदाता सूची की पड़ताल करने घर-घर जाएंगे और निर्वाचन आयोग से भी समन्वय बना कर फर्जी और दोहरे वोटर हटवाने का काम करेंगे। इसके अलावा खास तौर पर युवा वोटरों के नाम जुड़वाए जाएंगे। यूपी भाजपा ने एसआईआर को लेकर बड़ी तैयारी कर ली है। एसआईआर की इस मुहिम में विधानसभा स्तर पर संयोजकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। 2027 का विधानसभा चुनाव कितना महत्वपूर्ण है और विपक्षी सर को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। इसके लिए भाजपा काम कर रही है। क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, विधान सभा संयोजक को मतदाता सूची पुनरीक्षण का जिम्मा दिया गया है। सभी बीएलए-1 बैठक करके बीएलए-2 के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। उसके बाद आम नागरिकों से समन्वय करते हुए बीएलए-1 और कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। सूची की पड़ताल करेंगे। यदि किसी मतदाता का निधन हो गया हो या वह किसी दूसरी विधानसभा में चला गया हो, तो उसका नाम कटवाने के लिए निर्वाचन आयोग में अपील करेंगे। इस अभियान की प्रदेश टोली में प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और संजीव शर्मा को रखा गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अब इसी काम में जुटेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों से विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने मंत्रियों को एसआईआर से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी दी। मंत्रियों से कहा गया है कि अपनी विधानसभा के साथ ही अपने प्रभार वाले जिलों में भी एसआईआर पर पूरा फोकस करे। फिलहाल भाजपा उत्तर प्रदेश में भी मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के जरिए अपनी सियासी जमीन मजबूत करेगी और विपक्षी दल भाजपा के इस फैक्टर को काटने में जुटेगी।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 15, 2025 05:17:02
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम है। रोहतास जिला में राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दो जीत मिली है. मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता कुशवाहा सासाराम विधानसभा सीट से चुनाव जीती है। जबकि संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष आलोक सिंह दिनारा से जीत गए हैं. RLM पूरे बिहार में 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा. जिसमें से चार में उनकी जीत दर्ज हुई है. देर रात सासाराम में बाजार समिति के प्रांगण में बनाए गए मतगणना केंद्र में काउंटिंग के उपरांत जिलाधिकारी ने दोनों को सर्टिफिकेट दिया. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के रोहतास जिला के दोनों विजय प्रत्याशी स्नेहलता तथा आलोक सिंह एक ही साथ देर रात मतगणना केंद्र पहुंचे. इस दौरान समर्थक भी उनके साथ देखे गए. इन लोगों ने बताया कि जनता ने NDA पर जो भरोसा जताया है, उसे वे लोग कायम रखेंगे.
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 15, 2025 05:16:27
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां रोहतास जिला में महागठबंधन को मात्र एक सीट मिली है। वह भी माले के खाते में गई है। काराकाट से CPI (ML) लिब्रेशन के अरुण सिंह चुनाव में फिर जीत दर्ज किया है। उन्होंने जदयू के नेता एवं पूर्व सांसद महाबली सिंह को पराजित किया है। मात्र 3500 वोटो से अरुण कुमार की जीत हुई है। बता दे कि अरुण कुमार लगातार पीछे चल रहे थे। लेकिन अंत में जाकर उनकी जीत सुनिश्चित हुई है। उन्होंने महाबली सिंह को चुनाव में पराजित किया है। अरुण सिंह कहते हैं कि चुकी वे खुद तो चुनाव जीत गये हैं। लेकिन उनके गठबंधन के कई साथी को निराशा हाथ लगी है। ऐसे में वह सभी समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि काराकाट के लोग लगातार उन पर भरोसा जाता रहे हैं, ऐसे में वे क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 15, 2025 05:16:12
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो गई। पूरे प्रशासनिक महकमे की निगरानी और जनता के सहयोग से चुनाव एवं मतगणना दोनों ही बिना किसी बाधा के संपन्न हुए। मतगणना के अंतिम चरण में झामुमो प्रत्याशी तथा दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चन्द्र सोरेन ने 38,524 मतों के ऐतिहासिक और रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की। जीत के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी cum उपायुक्त (DC) ने उन्हें आधिकारिक विजय प्रमाण पत्र सौंपा। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान DC ने कहा कि घाटशिला की जनता, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल तथा चुनावी ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। विजय प्रमाण पत्र ग्रहण करने के बाद सोमेश चन्द्र सोरेन ने कहा कि यह जीत घाटशিলা की जनता के विश्वास, दिवंगत रामदास सोरेन की विरासत और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 15, 2025 05:15:50
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां चेनारी विधानसभा सीट से मुरारी प्रसाद गौतम लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की टिकट से एक बार फिर चुनाव जीत गए हैं। पिछली बार उन्होंने कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीती थी। लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी में चले गए। परंतु जब टिकट वितरण का समय हुआ तो उन्हें लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) से चुनाव लड़ने का मौका मिला। बड़ी बात यह है कि उन्होंने कांग्रेस के मंगल नाम को पराजित किया है। मुरारी प्रसाद गौतम कहते हैं कि जिस प्रकार जनता ने उन्हें दोबारा मौका दिया है ऐसे में चेनारी के विकास के लिए लगातार काम करते रहे हैं और इस बार उनके मन में कई ऐसे काम है जो अधूरे रह गए हैं, उसे पूरा करना है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के "बिहार फर्स्ट- बिहारी फर्स्ट" के मंत्र को लेकर हुए युवाओं के बीच जा रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य को भी जन-जन तक पहुंचना है। पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम इस जीत का श्रेय जनता को देते हैं。
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 15, 2025 05:15:35
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष पर करारा हमला किया है तथा कहा है कि कांग्रेस तथा राजद के आचार विचार के कारण जनता उन्हें पसंद नहीं करती है और यही कारण है कि विपक्षी दलों को प्रचंड हार का सामना करना पड़ा है। वह 2005 से पहले का जंगल राज वाले आचार व्यवहार से अभी तक बाहर नहीं निकले हैं। बेवजह के मुद्दों को आगे लाना तथा अनर्गल बयानबाजी राजद जैसे पार्टी को डूबा दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने वैसे दलों को एक बार फिर से नकारा है और काम करने वाली सरकार को चुना है। उन्होंने कुटुंबा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के हार जाने पर बयान देते हुए कहा कि ऐसे लोगों का हारना पहले से तय था। बता दे की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता कुशवाहा इस बार सासाराम विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई है। पूरे बिहार में राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से चार सीटों पर उन्हें जीत मिली है。
0
comment0
Report
Nov 15, 2025 05:14:19
Delhi, Delhi:

दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह राजधानी का औसत AQI 400 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। प्रदूषण स्तर बढ़ने से शहर के 34 इलाके रेड जोन में पहुंच गए हैं, जहां हवा बेहद ज़हरीली बनी हुई है। डॉक्टरों ने बुज़ुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को बाहर कम निकलने की सलाह दी है। निर्माण गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है। सरकार ने कहा है कि हालात को नियंत्रित करने के लिए सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं और प्रदूषण स्रोतों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top