Back
हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन से अपराधों पर बड़ा प्रहार किया
VRVIJAY RANA
Dec 10, 2025 05:31:32
Chandigarh, Chandigarh
हरियाणा पुलिस ने राज्य को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए 9 दिसंबर 2025 को राज्यव्यापी 'ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन' चलाया। हरियाणा पुलिस के ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ में 843 ठिकानों पर छापेमारी कर 175 अपराधी, 58 फरार व 12 आर्म्स एक्ट आरोपी गिरफ्तार किए गए। अभियान में 114 मुकदमे दर्ज हुए और बड़ी मात्रा में हथियार, नशीले पदार्थ व अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने एक ही दिन में नशा तस्करों, उद्घोषित अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की। इस विशेष अभियान का उद्देश्य न केवल अपराधियों की धरपकड़ करना था, बल्कि आमजन के बीच सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना था। अपराधियों के नेटवर्क पर प्रहार, 10 आर्म्स केस समेत 124 केस दर्ज 843 ठिकानों की घेराबंदी इस एक दिवसीय अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने राज्य भर में 843 नशा और जुआ संभावित हॉटस्पॉट्स (Hotspots) पर सघन कॉम्बिंग और छापेमारी की। पुलिस की इस मुस्तैदी के परिणामस्वरूप विभिन्न आपराधिक मामलों में 114 नए मुकदमे और आर्म्स केस में 10 मुक़दमे दर्ज किए गए। आर्म्स एक्ट में दर्ज हुए 10 मामलों में 12 आरोपी गिरफ्तार हुए है। इस ऑपरेशन के तहत चलाये गए कॉम्बिंग के दौरान 175 अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। इसके अलावा, कानून से बचने के लिए छिपे हुए अपराधियों पर भी पुलिस का शिकंजा कसा गया और 58 फरार हिंसक अपराधियों (Fugitive Violent Criminals) को काबू करने में सफलता मिली। इसके अलावा, अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए 6 व्यक्तियों के पासपोर्ट रद्द करने के प्रस्ताव भी संबंधित विभाग को भेजे गए हैं। इसके अतिरिक्त ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। राज्य भर से कुल 11 अवैध हथियार (8 देसी कट्टे और 3 पिस्टल) तथा 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वहीं, नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 किलोग्राम चूरा पोस्त, 3.4 किलोग्राम गांजा, 608 ग्राम हेरोइन, 945 ग्राम चरस और 16 अंग्रेजी शराब की बोतल, 274 देसी शराब की बोतल, 180 लीटर अवैध शराब, 1135 लीटर लाहन व 1.19 लाख रूपए नकद की बरामदगी की है। खाकी का मानवीय चेहरा, 1492 लोगों की मदद, पलवल जिले ने सबसे अधिक सहायता पहुंचाई पुलिसिंग के साथ हरियाणा पुलिस ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई। ऑपरेशन के दौरान पुलिस कर्मियों ने राज्य भर में 1492 जरूरतमंद और विपत्तिग्रस्त व्यक्तियों की सहायता की। आंकड़ों के अनुसार सहायता पहुंचाने में इस ऑपरेशन में यह अब तक सबसे बड़ी पहुँच है। इस बार पलवल जिले ने सबसे अधिक आमजन तक सहायता पहुंचाई जहाँ उन्होंने 548 ज़रूरतमंद की सहायता करी। वहीँ दूसरे स्थान पर गुरुग्राम जिला (312) रहा। साइबर ठगों पर 'डिजिटल स्ट्राइक': 49 लाख रुपये फ्रीज, करोड़ों की ठगी रोकी, लाखों रिफंड कराए जमीनी कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस ने डिजिटल मोर्चे पर भी साइबर अपराधियों पर वार किया है। 9 दिसंबर को हेल्पलाइन 1930 के माध्यम से मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने लगभग 49.81 लाख रुपये ठगों के खातों में जाने से पहले ही फ्रीज कर दिए। फरीदाबाद पुलिस ने शेयर मार्केट और टेलीग्राम टास्क के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरोहों का पर्दाफाश कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, जींद पुलिस ने 'वर्क फ्रॉम होम' के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी भरत भाई लाठिया को गिरफ्तार किया, जो पिछले दो साल से फरार था। राज्य में साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए हरियाणा पुलिस की तत्परता के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। हाल ही में साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कुल 334 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें नागरिकों ने लगभग 1 करोड़ 3 लाख 99 हजार रुपये की ठगी की रिपोर्ट दी। साइबर टीम ने बिजली की गति से कार्रवाई करते हुए ठगों के खातों तक पहुँचने से पहले ही 49,81,052 रुपये (कुल राशि का लगभग 48%) फ्रीज कर दिए, जिससे आमजन की गाढ़ी कमाई बच सकी। इस अभियान के तहत 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे 5,93,000 रुपये बरामद किए गए हैं और पीड़ितों को 14,69,007 रुपये रिफंड भी करवाए गए हैं। यह आँकड़े पुलिस की तकनीकी दक्षता और त्वरित प्रतिक्रिया का प्रमाण हैं। टेलीग्राम टास्क के जाल में फंसाकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए फरीदाबाद साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने टेलीग्राम पर 'टास्क' पूरा करने और पैसे कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को राजस्थान के नागौर से गिरफ्तार किया है। एक महिला शिकायतकर्ता को झांसे में लेकर आरोपियों ने 14.50 लाख रुपये ठग लिए थे। गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश, अशोक और देवाराम ने अपने पूर्व साथी सुजल के साथ मिलकर बैंक खाते उपलब्ध करवाए थे, जिनका उपयोग ठगी की रकम ट्रांसफर करने के लिए किया जाता था। पुलिस ने न केवल नेटवर्क को तोड़ा है, बल्कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे इस सिंडिकेट की और भी परतें खुलने की उम्मीद है। इसके अलावा, एक अन्य केस में फरीदाबाद पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 14.45 लाख रुपये की ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-17 निवासी एक व्यक्ति को फेसबुक के जरिए संपर्क कर फर्जी ऐप डाउनलोड करवाया गया और निवेश के बाद पैसे निकालने के नाम पर और रकम की मांग की गई। साइबर टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर विकास जेठारा (नेपाल निवासी), राहुल वर्मा, अमित कुमार और नितिन (यूपी और दिल्ली निवासी) को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी राहुल खातों का इंतजाम करता था और ठगी की रकम को इधर-उधर करने का काम करता था। यह कार्रवाई डिजिटल निवेश के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ एक बड़ी जीत है। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन में दो साल से फरार मुख्य आरोपी काबू, भिवानी में अवैध हथियार के साथ आरोपी काबू। जींद पुलिस ने 'ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन' के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो साल से फरार चल रहे एक शातिर साइबर ठग भरत भाई लाठिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 'वर्क फ्रॉम होम' और आईएसओक्यूएआर (ISOQAR) कंपनी में पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर एक पीड़ित से 4 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी। साइबर क्राइम थाना ने कड़ी मशक्कत और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी को दबोचा और उसके पास से 15 हजार रुपये भी बरामद किए। वहीँ, भिवानी में इस विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ प्रथम ने एक युवक हेमंत उर्फ सोनू को अवैध देसी पिस्तौल, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी नौरंगाबाद-बामला रोड स्थित एक ढाबे पर हथियार के साथ मौजूद है। तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह हथियार केवल 'शौक' के लिए रखा था। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध हथियार रखना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JGJugal Gandhi
FollowDec 10, 2025 06:51:310
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowDec 10, 2025 06:51:170
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowDec 10, 2025 06:50:570
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowDec 10, 2025 06:50:440
Report
PKPankaj Kumar
FollowDec 10, 2025 06:50:260
Report
GSGajendra Sinha
FollowDec 10, 2025 06:50:180
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowDec 10, 2025 06:49:500
Report
MKMohammad Khan
FollowDec 10, 2025 06:49:120
Report
MKMohammad Khan
FollowDec 10, 2025 06:49:010
Report
RNRajesh Nilshad
FollowDec 10, 2025 06:48:520
Report
RNRajesh Nilshad
FollowDec 10, 2025 06:48:450
Report
ASANIMESH SINGH
FollowDec 10, 2025 06:48:380
Report
0
Report
RVRajat Vohra
FollowDec 10, 2025 06:48:250
Report
0
Report