Back
हरियाणा डीजीपी OP सिंह का पुलिस सुधार पर फोकस: सख्त कानून, जनता लिए बदलाव
VRVIJAY RANA
Nov 06, 2025 16:20:51
Chandigarh, Chandigarh
चंडीगढ़
ज़ी मीडिया की टीम ने हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह से खास बातचीत की। ओ पी सिंह ने करीब 3 हफ्ते पहले डीजीपी की जिम्मेदारी संभाली थी और जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को चिट्ठी के माध्यम से अलग-अलग अपील की। यह चिट्ठियां भी खूब वायरल हुई।
जब हमने डीजीपी ओपी सिंह से इसके बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वह पुलिस से कामकाज में बदलाव चाहते हैं ताकि लोग जब पुलिस थाने में आए तो वह डरे नहीं और खुलकर अपनी बात कर सके। मैं पुलिस में जो भी बदलाव चाहता हूं उसको लेकर मैं सरकारी लेटर भी जारी कर सकता था। लेकिन मैंने चिट्ठियां इसलिए लिखी ताकि वह छुट्टियां पुलिस विभाग के साथ-साथ आम लोगों तक भी पहुंचे और आम लोगों को भी पता चले कि पुलिस में किस तरह से कामकाज हो रहा है और आने वाले दिनों में पुलिस में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे। अगर मैं सरकारी लेटर जारी करता तो वह लोगों तक नहीं पहुंच पाता।
हरियाणा पुलिस की सख्त छवि को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि नरम नहीं होनी चाहिए। बल्कि सख्त ही होनी चाहिए। क्योंकि पुलिस को अपराधियों को रोकना है। अपराध को कम करना है। अपराधियों को कड़ी सजा दिलवानी है . जिसके लिए पुलिस का सख्त होना बहुत जरूरी है। लेकिन जब आम लोग न्याय के लिए पुलिस के पास पहुंचे उस समय पुलिस को नरम होना चाहिए।
हरियाणा में गैंगस्टर कल्चर को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा में सिर्फ एक ही कल्चर है और वह है एग्रीकल्चर ।इसके अलावा हरियाणा में और कोई कल्चर नहीं है। जो लोग अपराधी हैं लोगों से फिरौती मांगते हैं या अपराधों को अंजाम देते हैं उनका कोई कल्चर नहीं है। यह लोग मानसिक रूप से विकृत हैं। यह ऐसे लोग हैं जिनसे उनके घर वाले और आस-पड़ोस के लोग भी परेशान होते हैं। यह लोग किसी की बात नहीं मानते। वास्तविकता में इन लोगों को भी कोई नहीं पूछता। इनकी कोई चिंता नहीं करता। यह लोग मुंह छुपा कर इधर-उधर भागते रहते हैं। यह लोग कहीं भी दो दिन से ज्यादा रुक नहीं सकते। इनका चेहरा ही इनका दुश्मन होता है। उनकी जिंदगी बदतर होती है। यह लोग सोशल मीडिया पर यह दिखाते हैं कि उनकी जिंदगी बहुत अच्छी है और यह बहुत आराम से रह रहे हैं . इनके पास सारी सुख सुविधा है। ऐसे वीडियो देखकर कई बार आम युवा भी इनसे प्रभावित हो जाते हैं। जबकि यह सारी बातें झूठ होती है। क्योंकि वास्तविकता में यह लोग जेल में रहते हुए टॉयलेट साफ करते हैं। ये लोग पुलिस से भागते-भागते मर जाते हैं।
हरियाणा पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। हजारों लोग जेल के अंदर है और जो बाहर है वह भी जल्द ही काबू कर लिए जाएंगे।
हरियाणा तो इतना अच्छा राज्य है कि देशभर में आईपीएस और आईएएस अधिकारी हरियाणा कैडर पाने के लिए मेहनत करते हैं । अगर पांच अधिकारियों को हरियाणा कैडर मिलता है तो बाकी पांच अधिकारी उनसे शादी करके हरियाणा में आ जाते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि कई राजनीतिक लोग यह आरोप लगाते हैं कि जब युवाओं को नौकरियां नहीं मिलती तो वह अपराध का रास्ता चुनते हैं। जिस पर डीजीपी ने कहा कि यह बात सही नहीं है ।क्योंकि समाज में रोजगार की कमी नहीं है। आजकल लोगों को काम करवाने के लिए मैकेनिक और कारपेंटर जैसे बहुत से लोग नहीं मिलते । लोगों के पास स्किल नहीं है । जिसके पास कोई स्किल होगा उसे नौकरी की कोई कमी नहीं रहेगी। बेरोजगारी की बात कहना सरासर गलत है। जो लोग अपराध करते हैं उनके जींस में ही कोई दिक्कत होती है उन्हें लोगों को परेशान करना अच्छा लगता है। इस बात का रोजगार से कोई लेना देना नहीं है。
पुलिस में पहले भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करता है और वह भी पुलिस का ही एक हिस्सा है और एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से सबसे ज्यादा कार्रवाई पुलिस कर्मियों पर ही की जाती है।
पुलिस कर्मियों पर बढ़ते काम के दबाव और मानसिक तनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि पुलिस का काम ऐसा है जिससे दबाव भी रहता है और मानसिक तनाव भी रहता है। लेकिन जो पुलिसकर्मी इस दबाव को सहन नहीं कर सकता उसे पुलिस में नहीं रहना चाहिए। मैं तो कहता हूं कि अगर ऐसा कोई पुलिसकर्मी है तो मुझे बताए। हम 3 महीने की सैलरी देकर उसे भेज देंगे । क्योंकि पुलिस के काम में दबाव तो रहेगा।
आईपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार और एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या की। जिसपर डीजीपी ने का कि यह घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्हें इस बात का बहुत दुख है इन अधिकारियों के परिवारों को भी इस दुख से निकलने में समय लगेगा। लेकिन हम इसे लेकर नहीं बैठ सकते। हमें आगे काम करना है दोनों मामलों की जांच चल रही है एक मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस कर रही है और दूसरे मामले की जांच हरियाणा पुलिस की टीम कर रही है। जब जांच पूरी होगी तो सब सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की सिर्फ एक जाति होती है और वह खाकी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HBHemang Barua
FollowNov 06, 2025 18:34:220
Report
RMRoshan Mishra
FollowNov 06, 2025 18:34:090
Report
HBHemang Barua
FollowNov 06, 2025 18:33:560
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 06, 2025 18:33:450
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 06, 2025 18:33:150
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowNov 06, 2025 18:33:030
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 06, 2025 18:32:500
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowNov 06, 2025 18:32:410
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowNov 06, 2025 18:32:130
Report
RMRoshan Mishra
FollowNov 06, 2025 18:31:59Noida, Uttar Pradesh:बागेश्वर बाबा बोले- मुसलमानों के खिलाफ नहीं है यात्रा: मर्यादा में रहें यात्री, किसी पर टिप्पणी नहीं करें 1 लाख समर्थक आने की उम्मीद
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowNov 06, 2025 18:31:010
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowNov 06, 2025 18:30:400
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowNov 06, 2025 18:30:260
Report
3
Report