Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022
हरियाणा कैबिनेट ने नगर पालिका अधिनियम-2025 के प्रवर्तन को मंजूरी दी
VRVIJAY RANA
Dec 08, 2025 11:56:08
Chandigarh, Chandigarh
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता आज की बैठक में कुल 21 एजेंडे रखे गए जिनमे से 19 मंजूर किये गए बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र आयोजित करने बारे विचार विमर्श किया गया शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू करने पर सहमति बनी कैबिनेट ने 6 जिलों के गांवों की तहसील बदलने को दी मंजूरी नागरिकों को जमीनीस्तर पर बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए बैठक में 6 जिलों के 17 गांवों और सेक्टरों को एक तहसील से दूसरी तहसील में स्थाननांतरित करने को मंजूरी दी स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की ओर से सरकार के पास आई थी मांग जिसके लिए हरियाणा सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया कमेटी द्वारा सभी मानकों पर विचार करके गांवों को एक तहसील से दूसरी तहसील में बदलने की अनुशंसा प्रदान की मंत्रिमंडल की बैठक में टूरिस्ट परमिट के तहत चलने वाली टूरिस्ट गाड़ियों की अवधि तय करने के प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की एनसीआर क्षेत्र में चलने वाली पेट्रोल या सीएनजी की गाड़ियों के लिए अधिकतम अवधि 12 साल की गई तय इसी श्रेणी में डीजल गाड़ियों के लिए अधिकतम अवधि की गई 10 साल तय ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट के तहत नॉन एनसीआर क्षेत्र में पेट्रोल सीएनजी और डीजल गाड़ियां सभी के लिए अवधि 12 साल की गई तय अन्य परमिट पर एनसीआर क्षेत्र में चलने वाली पेट्रोल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक या दूसरे ईंधन वाली गाड़ियों के लिए अधिकतम अवधि 15 साल की गई तय डीजल गाड़ियों के लिए अधिकतम अवधि 10 साल की गई तय अन्य परमिट पर नॉन NCR क्षेत्र में सभी प्रकार की गाड़ियों के लिए अधिकतम अवधि 15 साल की गई तय मंत्रिमंडल ने नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के लिए नये अधिनियम को मंजूरी दी वर्तमान में 87 नगरपालिकाएं हैं, जो अलग-अलग अधिनियमों के तहत संचालित हो रही हैं इसी को ध्यान में रखते हुए नया अधिनियम हरियाणा नगर पालिका अधिनियम, 2025 लाया गया नए एकीकृत अधिनियम का उद्देश्य सभी श्रेणियों की नगर निकायों जैसे नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं को एक ही कानूनी ढांचे के अंतर्गत लाना है एचसीएस (कार्यकारी शाखा) नियमों में संशोधन को मंजूरी दी गई एचसीएस मुख्य परीक्षा के पहले 4 पेपर्स की जगह अब 6 पेपर्स कर दिये गये है, जिनके कुल 600 अंक होंगे अब पेपर इंग्लिश और पेपर हिंदी 100-100 अंक के होंगे,इसके अलावा, अब 4 जनरल स्टडीज के पेपर होंगे और हर पेपर 100-100 अंक का होगा कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए पंजाब पुलिस नियम, 1934 (हरियाणा में लागू) में संशोधन को मंजूरी दी गई अब एनसीसी सर्टिफिकेट वालों को मिलेगा अतिरिक्त वेटेज। ‘A’ सर्टिफिकेट पर 1 अंक, ‘B’ सर्टिफिकेट पर 2 अंक और ‘C’ सर्टिफिकेट पर 3 अंक मिलेंगे अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) और शारीरिक स्क्रीनिंग परीक्षण (PST) में उत्तीर्ण उम्मीदवारों में से प्रत्येक श्रेणी के विज्ञापित पदों की संख्या से दस गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा, जिन्हें नॉलेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा नॉलेज टेस्ट में 97 प्रतिशत वेटेज होगा हरियाणा राज्य अभियोजन विभाग विधिक सेवा (समूह क) नियम 2013 में संशोधन किया गया एग्रीगेटर लाइसेंस देने के लिए हरियाणा मोटर वाहन नियमों में बदलाव को मंजूरी एग्रीगेटर लाइसेंस देने के लिए हरियाणा मोटर वाहन नियमों में बदलाव करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई परिवहन विभाग द्वारा इन दिशा-निर्देशों को अपनाते हुए हरियाणा मोटर वाहन नियमों में बदलाव किया गया सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, एग्रीगेटर जैसे- ओला, ऊबर इत्यादि 1 जनवरी 2026 से केवल ग्रीन एनर्जी पर चलने वाले वाहनों को ही अपने बेड़े में शामिल कर सकेंगे इस बारे में एक कलीन मोबिलिटी पोर्टल भी परिवहन विभाग द्वारा बनाया जा रहा है, जिसमें लाईसेंस धारक की सभी वाहनों का विवरण रखा जाएगा इससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण कम होगा और वायु की गुणवता में भी सुधार होगा हरियाणा निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2006 में बदलाव के लिए बिल के प्रारूप को मंज़ूरी दी गई शैक्षणिक मानकों को न बनाए रखने पर निजी विश्वविद्यालय के प्राधिकारियों को भंग करने, सज़ा देने और प्रबंधन के लिए प्रशासक नियुक्त करने का अधिकार देना है उद्देश्य जिला शिक्षकों के लिए नई आधुनिक और पारदर्शी काडर परिवर्तन नीति 2025 को मंजूरी दी गई यह नीति जिला शिक्षकों (पीआरटी, जेबीटी, एचटी, सी एंड वी) पर लागू होगी काडर परिवर्तन स्वैच्छिक होगा, मेरिट अंकों के आधार पर नया जिला आवंटित किया जाएगा इसमें आयु को प्रमुख आधार बनाया गया है, जिसमें अधिकतम 60 अंक निर्धारित है महिला शिक्षकों और विशेष श्रेणियों के शिक्षकों को अतिरिक्त 20 अंक देने का प्रावधान किया गया खान और भूविज्ञान विभाग की दक्षता एवं कार्यकुशलता बढ़ाने के ‌लिए हरियाणा रैशनलाइज़ेशन कमीशन की सिफ़ारिशों को आज मंजूरी प्रदान की गई हरियाणा रैशनलाइज़ेशन कमीशन ने विभाग में स्वीकृत पदों की संख्या 632 से बढ़ाकर 890 करने की सिफ़ारिशें की इससे रियल-टाइम मॉनिटरिंग होने के साथ-साथ अवैध खनन पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी रोहतक के एग्रो मॉल के अलॉटियों को राहत प्रदान करने के लिए मंत्रिमंडल ने आज मंजूरी दी जो अलॉटी आवंटित साइट को नहीं रखना चाहते, उन्हें जमा राशि पर 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ वापसी की पेशकश की जाएगी जो अलॉटी दुकानें रखना चाहते हैं, उन्हें बोर्ड की योजना विवादों ka समाधान–II के अनुसार बकाया राशि जमा करने की अनुमति दी जाएगी मंत्रिमंडल ने राज्य लेखा निदेशकालय, हरियाणा के लिए ग्रुप A, B और C पदों के ड्राफ्ट सर्विस रूल्स को दी मंजूरी निदेशालय में कुल 535 पद स्वीकृत है, जिनमें — ग्रुप ‘A’ के 4 पदग्रुप ‘B’ के 107 पद ग्रुप ‘C’ के 395 पद ग्रुप ‘D’ के 29 पद शामिल
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 08, 2025 13:27:14
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 08, 2025 13:26:04
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 13:25:58
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन यूपी सड़क पर अचानक आई नीलगाय, मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर घायल जालौन के कोंच में सोमवार की शाम ग्राम लौना के पास एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार दशरथ पुत्र परमसुख, निवासी ग्राम मिहोना, मध्य प्रदेश, कोंच अपनी रिश्तेदारी में आये हुए थे और कोंच से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह ग्राम लौना के पास पहुंचे, तभी सड़क पर अचानक नीलगाय (रोजरा) आ गई। तेज़ी से सामने आए जंगली जानवर से मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसा होते ही वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को उठाया और एम्बुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंची एम्बुलेंस ने उसे सीएचसी कोंच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए हालत
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 08, 2025 13:25:49
Jhajjar, Haryana:झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहाँ एक तेज रफ्तार पंच गाड़ी संतुलन बिगड़ने के बाद पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 34 वर्षीय मंजीत पुत्र सुभाष निवासी सोनीपत व 28 वर्षीय मंदीप पुत्र पवन निवासी गांव हरषाना बताए जाते है। शवों का पोस्टमार्टम झज्जर नागरिक अस्पताल में कराया गया। लोहारू से काम निपटाने के बाद वे अपनी गाड़ी से सोनीपत लौट रहे थे। झज्जर के पास जहाजगढ़-बेरी रोड़ पर यह हादसा हुआ। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई और वे अस्पताल पहुंचे। उनके हवाले कर शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Dec 08, 2025 13:25:37
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 08, 2025 13:25:19
Jodhpur, Rajasthan:देचू उपखंड क्षेत्र के पिलवा में सरकारी समर्थन मूल्य पर की जा रही मुंगफली फसल की तुलाई में बड़ा ही गड़बड़ झाला सामने आया है। किसानों का कहना है की अच्छी गुणवत्ता वाली मुंगफली की फसल की तुलाई में प्रभारी मनमानी करते हुए तुलाई देरी से कर रहे हैं। वही सैकड़ो किसानों के ट्रेक्टर लाइन में खड़े हैं उनकी फसल तुलाई करवाने की बजाय वेयर हाउस में मुंगफली के ट्रक भरवाए जा रहे हैं। जिससे सोमवार सुबह से ही किसान ट्रेक्टर लेकर खड़े हैं। किसानों ने यह आरोप लगाया कि पिलवा सहकारी समर्थन मूल्य के प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हमारे खाते में 35 किलो 600 ग्राम मुंगफली के रुपये डाल रही है लेकिन खरीद केंद्र पर 36 किलो 600 ग्राम मुंगफली ले रहे हैं प्रति बोरी 1 किलो मुंगफली ज्यादा काट रहे है।जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।किसानों का कहना है की जो किसान पैसे दे देता है उसकी कैसी भी मुंगफली की फसल हो वह तुलाई कर देते हैं भले ही उसकी गुणवत्ता कम हो प्रभारी यहां बैठे बैठे चांदी ही चांदी कूट रहे हैं।लेकिन किसानों को 1 किलो ज्यादा काटा काटने से नुकसान झेलना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 08, 2025 13:24:56
Jaipur, Rajasthan:बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़) .....बानसूर पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक हंगामेदार रही। जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों पर कार्य में लापरवाही और विकास कार्यों में धीमी प्रगति का आरोप लगाया। बैठक की शुरुआत से ही क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लेकर अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया गया। बैठक में जल जीवन मिशन योजना के चालू न होने और ग्राम पंचायतों में पेयजल संकट का मुद्दा प्रमुखता से उठा। रामपुर प्रशासक मुकेश जिलोवा, सबलपुरा प्रशासक विजेंद्र यादव, कल्याणपुरा प्रशासक हरफूल मीणा और भूपसेड़ा प्रशासक ने बताया कि गांवों में लंबे समय से पेयजल समस्या बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग के अधिकारी शिकायतों और सवालों के बावजूद जवाब देने से बचते रहे。 जनप्रतिनिधियों ने पंचायत समिति क्षेत्र के कई विभागों में कार्य प्रगति धीमी होने और लापरवाही के कारण विकास कार्य ठप पड़ने का आरोप भी लगाया। सड़क मरम्मत, बिजली सुधार, स्वच्छता और विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कमी पर भी सवाल उठाए गए। प्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकारी न तो समय पर फील्ड में जाते हैं और न ही समस्याओं का समाधान करते हैं। बैठक में एसडीएम अनुराग हरित, प्रधान सुमन यादव, विकास अधिकारी, तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़, समिति सदस्य अध्यक्ष रामवतार शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम ने अधिकारियों को लंबित कार्यों की समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर समाधान का आश्वासन भी दिया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 08, 2025 13:24:37
Sikar, Rajasthan:नीमकाथाना जिला बार संघ के चुनाव 12 दिसंबर को। चुनावों की सरगर्मियां तेज हुई, अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र चौधरी और श्रवण शर्मा में सीधा मुकाबला। पुस्तकालय सचिव के लिए चुने हुए प्रवीण कुमार यादव निर्विरोध। उपाध्यक्ष पद के लिए चार ओर महासचिव पद ,संयुक्त सचिव एवं सामाजिक सचिव के लिए दो दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में। नीमकाथाना अभिभाषक संघ के चुनाव 12 दिसंबर को होंगे। कोर्ट कैंपस में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सामाजिक सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव होंगे। इस बार 273 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 12 दिसंबर को अभिभाषक संघ के चुनाव होंगे। मतदान के बाद तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे। अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र चौधरी और श्रवण शर्मा में सीधा मुकाबला होगा। वही उपाध्याय पद के लिए देशराज शर्मा, हंसराज तंवर, महेंद्र सैनी और राजेंद्र सिंह चौधरी के बीच मुकाबला होगा। महासचिव पद के लिए गिरधारी लाल बागड़ी और नरेश सामोता के बीच मुकाबला होगा। संयुक्त सचिव पद के लिए हीरालाल गुर्जर और पुष्पेंद्र मीणा के बीच सीधा मुकाबला। सामाजिक सचिव के लिए अयूब महोम्मद और दुर्गेश कंवर के बीच मुकाबला है वही पहली बार एक महिला अधिवक्ता मैदान में है। कोषाध्यक्ष पद के लिए लोकेश कुमार विमल और राजू सैनी के बीच सीधा मुकाबला है। पुस्तकालय सचिव पद के लिए प्रवीण कुमार यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। नीमकाथाना बार संघ के चुनावों में इस बार 273 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 2024 बार संघ के चुनावों में 264 अधिवक्ताओं के वोट थे, लेकिन इस बार बढ़कर 273 हो गए। सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष कुमार सैनी, सहायक चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश महला, मुख्य चुनाव अधिकारी जितेंद्र कुमार अग्रवाल, नवीन कुमार यादव, वीरेंद्र सिंह शेखावत, सुनिल नटवाडिया मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 13:24:35
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 08, 2025 13:24:14
Jaipur, Rajasthan:जयपुर जिला माली (सैनी) समाज संस्था का 32वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का प्रथम युवक युवती परिचय सम्मेलन हरमाड़ा जयपुर में आयोजित हुआ। संस्था का 32वां सामूहिक विवाह सम्मेलन (बसंत पंचमी) 23 जनवरी 2026 को महात्मा ज्योतिबा फूले बहुउद्देश्यीय भवन के पास सायपुरा सांगानेर में होगा। सामूहिक विवाह संयोजक योगेश तंवर और संस्था के अध्यक्ष रोशन सैनी ने बताया कि अब तक संस्था में 150 युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें प्रथम परिचय सम्मेलन से 20 जोड़ों का सामूहिक विवाह के लिए फाइनल रजिस्ट्रेशन हुआ। संस्था के द्वारा समाज में दहेज प्रथा की कुरीतियों पर लगाम लगाने का संदेश दिया गया। परिचय सम्मेलन के सह-संयोजक हनुमान सैनी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक ओम राजोरिया, रमेश सैनी, मुकेश सैनी (गजब गांव), गणेश सैनी (पूर्व पार्षद), भंवर लाल सैनी (पूर्व पार्षद), रामस्वरूप सैनी, ग्यारसी लाल सैनी, शांति कुमार सैनी, सुरेश सैनी (एनएचएआई), हजारीलाल सैनी, गुलाब इंदौरा, संजय सैनी (जौहरी बाजार), कौशल सैनी, दुर्गा लाल सैनी, नेमीचंद सैनी, विनोद सैनी, भवानी शंकर माली, रणजीत सैनी, हेमंत सैनी, कैलाश सैनी (जेवीवीएनएल), कल्याण जी सैनी, गणेश नेता, राजू लाल जी सैनी, भागचंद सैनी (जी.एस.टी.), नवल सैनी, महेश सैनी, चिरंजी लाल सैनी, शीला सैनी, कमला सैनी, रेखा सैनी, सुनीता सैनी, एडवोकेट रेखा सैनी, जय श्री सैनी, विमला सैनी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 08, 2025 13:23:51
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर राजस्थान रोडवेज की बस में यात्री का सिर फोड़ने के मामले में रोडवेज प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने पूरे मामले की जाँच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दरअसल यह घटनाक्रम सोमवार तड़के सुबह झालावाड़ से अलवर जा रही बस में हुआ था। बूंदी से बैठा यात्री दिमांशु सैन तड़के सुबह दुर्गापुरा बस स्टैंड पर उतरने वाला था। उसने चालक से बस रोकने के लिए कहा तो कहासुनी में चालक ने लोहे के पाइप से यात्री का सिर फोड़ दिया। इसके बाद यात्री को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय बस को सिंधीकैम्प बस स्टैंड ले जाकर रोका। बाद में यात्री ने इसे लेकर रोडवेज प्रशासन को भी शिकायत की है। बस में चालक विनोद कुमार पर यात्री का सिर फोड़ने का आरोप है। वहीं बस में मत्स्यनगर डिपो के मुख्य प्रबंधक कुलदीप शर्मा भी मौजूद थे, लेकिन यात्री की मदद नहीं की थी। अब इस प्रकरण में प्रबंध निदेशक ने दोषी चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने और मुख्य प्रबंधक की भूमिका की जांच करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 08, 2025 13:23:31
Siwan, Bihar:सीवान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है। युवक का शव नदी से एक बोरे में मिला है। वहीं युवक की स्कूटी नदी किनारे से बरामद की गई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल गेट पर शव को रखकर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। घटना हुसेनगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव की है। मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मुन्ना बांसफोर के पुत्र सन्नी बांसफोर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सन्नी प्रोटीन पाउडर की डिलीवरी का काम करता था। कल शाम वह पाउडर देने के लिए घर से निकला था; देर शाम तक फोन पर बात भी हुई, लेकिन उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। रातभर खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका। आज सुबह परिजन नगर थाना शिकायत के लिए पहुँचे तो थाने से परिजनों को जानकारी मिली कि सन्नी की स्कूटी सरेया गांव के नदी किनारे से बरामद हुई है। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि स्कूटी पर खून के धब्बे थे। गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश शुरू की गई और एक भारी बोरा पानी से बाहर निकाला गया। बोरा खोलने पर उसमें सन्नी का शव मिला, जिसे देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शव सदर अस्पताल पहुंचते ही आक्रोशित परिवार ने अस्पताल के सामने शव रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जाम की सूचना पर नगर थाना, महादेवा ओपी और सराय ओपी की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने में जुट गई। पुलिस हत्या के कारणों और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top