Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
महागठबंधन के पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर पर बहस तेज
SKSunny Kumar
Oct 23, 2025 03:46:29
Patna, Bihar
पटना में महागठबंधन की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया लेकिन इस प्रेस वार्ता के पहले लगाए गए पोस्टर को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है दरअसल महागठबंधन की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है इसके अलावा महागठबंधन का कोई भी चेहरा इस पोस्टर में शामिल नहीं है। हालांकि सभी दलों के चुनाव चिन्ह इस पोस्टर में मौजूद हैं लेकिन सिर्फ तेजस्वी के पोस्टर में तस्वीर रहने की वजह से एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है कि क्या महागठबंधन की खेवन हार सिर्फ तेजस्वी यादव हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Oct 23, 2025 06:59:24
Nagaur, Rajasthan:नागौर सोने की तस्करी के लिए बदनाम और हाल में अवैध हथियार और नशे की तस्करी के लिए सुर्खियों में आये डीडवाना जिले के शेरानी आबाद गांव के तीन युवकों को सोने की तस्करी के आरोप में नागौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार नागौर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तस्करी कर ले जाए जा रहे लगभग 873.76 ग्राम सोने को जब्त किया है। यह कार्रवाई जोधपुर रोड स्थित जें.एस.के. होटल रिंगरोड तिराया पर नाकाबंदी के दौरान की गई। पुलिस ने इस मामले में स्कोर्पियो सवार तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर टीम ने रिंगरोड तिराया पर सघन नाकाबंदी की। इसी दौरान एक स्कोर्पियो गाड़ी (नंबर आर.जें.21 यु.बी.8328) को संदेह के आधार पर रोका गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें सवार तीनों व्यक्तियों के कब्जे से अलग-अलग पैकेटों में छुपाकर रखा गया कुल 873.76 ग्राम सोना बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अरशद अयूब (34), अब्दुल मजीद (32) और मोहम्मद युनस (30) के रूप में हुई है। ये तीनों ही डीडवाना-कुचामन जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र के सूफिया मौहल्ला, शेरानीआबाद के निवासी हैं। पूछताछ में, आरोपी सोने की खरीद-बิค्री से संबंधित कोई भी वैध बिल या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद पुलिस ने अवैध मानते हुए यह कार्रवाई की। जब्त किए गए सोने को भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.एस.) की धारा 106 के तहत जब्त किया गया है। इसके अलावा, तस्करी में इस्तेमाल किए गए वाहन (स्कोर्पियो) को भी मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) की धारा 207 के तहत जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस बड़ी बरामदगी और गिरफ्तारी की सूचना तत्काल प्रभाव से जीएसटी, कस्टम और आयकर (इनकम टैक्स) विभाग को दे दी गई है, ताकि वे अपने स्तर पर भी आवश्यक जाँच कर सकें। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से सोने के स्रोत और तस्करी के नेटवर्क के संबंध में आगे की गहन पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमितकुमार और वृत्ताधिकारी रामप्रताप विश्नोई के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना सदर के थानाधिकारी सुरेश कॅस्वा के नेतृत्व में टीम ने यह कामयाबी हासिल की। आरोपियों ने एयरपोर्ट जांच में बचने के लिए पेंट की मोरी में सोना छुपाया था ताकि किसी भी स्कैनिंग में बचा जा सके अब्दुल मजीद और मोहम्मद यूनुस दोनों ही सऊदी अरब से आये थे और इनको रिसीव करने के लिए अरशद अपनी कार लेकर गया था。
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 23, 2025 06:58:34
Noida, Uttar Pradesh:खेड़ली अलवर गोवर्धन पर्व की रात दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। खेड़ली के समीपवर्ती गांव अलीपुर और कठूमर क्षेत्र के सामोली गांव में यह आग गोवर्धन पूजा के दौरान चलाए गए बम-पटाखों से निकली चिंगारी के कारण लगी। जानकारी के अनुसार, गांव अलीपुर में किशोरी सैनी के चारे के ढेर में आग लग गई, जबकि सामोली गांव में रामगोपाल शर्मा और रधूवीर शर्मा के यहां रखे चारे में भीषण आग भड़क उठी। दोनों ही स्थानों पर आग लगने की घटनाएं देर रात अलग-अलग समय पर हुईं, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप और कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही खेड़ली नगरपालिका की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायरमैन अंकूश शर्मा, सुखराम मीणा और गिरिराज चौधरी सहित टीम के अन्य सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। गनीमत यह रही कि दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन चारे के जल जाने से ग्रामीणों को नुकसान हुआ है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 23, 2025 06:57:57
Noida, Uttar Pradesh:यूपी में भाजपा के लिए चुनावी जमीन तैयार करेगा संघ यूपी में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव, शिक्षक चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. भारतीय जनता पार्टी और संघ के साथ मिलकर चलाये जाने वाले कई कार्यक्रम की रूपरेखा तय हो गयी है. सभी स्तरों पर तालमेल बेहतर हो और सामाजिक और शैक्षिक मोर्चे पर संयुक्त प्रयास पर संघ ने होम वर्क शुरू कर दिया है यूपी में संघ ने अपनी सक्रियता भाजपा के संग बढ़ा देने का प्लान तैयार कर लिया है। भाजपा को संघ की इस सक्रियता से कई फायदे मिल सकते हैं. पहला, जमीनी स्तर पर प्रचारकों के जरिए गांव-कस्बों में पैठ बढ़ेगी. दूसरा, हिंदू सम्मेलन और सामाजिक अभियानों से जातिगत खाई पाटने की कोशिश होगी, जिससे ओबीसी और दलित वोटों पर असर पड़ेगा. तीसरा, शिक्षण संस्थानों में प्रभाव बढ़ाने से युवा मतदाता भाजपा के करीब आएंगे. चौथा, सेवा पखवाड़े जैसी पहलों के जरिए समाज सेवा की छवि बनाकर नए लोगों को जोड़ा जा सकेगा. यूपी में संघ के इन अभियान की वजह से भाजपा की स्थिति जमीनी स्तर पर मजबूत होगी बाइट — संघ विचारक सौरभ मालवीय; बैक टू बैक; बाइट संजय चौधरी भाजपा प्रवक्ता 1 — सामाजिक समूह और शिक्षा समूह की अलग-अलग बैठकें होंगी. सामाजिक समूह की बैठक में सरकार, संगठन और संघ मिलकर समन्वय के साथ काम करेगा जो 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा को मजबूती प्रदान करेगा. शिक्षा समूह की बैठकों में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की मौजूदा स्थिति, छात्र संगठनों की भूमिका और शिक्षण संस्थानों में माहौल सुधारने पर चर्चा होगी जो शिक्षक और स्नातक चुनाव के लिए माहौल बनाएगी। 2 — विपक्ष ने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक यानी PDए का नैरेटिव खड़ा कर भाजपा के जातिगत समीकरणों को चुनौती दी है। वर्ष 2019 में भाजपा ने उत्तर प्रदेश से 62 लोकसभा सीटें जीती थीं, लेकिन 2024 में यह संख्या घटकर 33 रह गई। संघ ने संगठनात्मक फेरबदल के जरिए प्रचारकों को ऐसी जगह तैनात किया है जहां वे जातिगत और सामाजिक समीकरणों को बेहतर तरीके से समझकर काम कर सकें ताकि भाजपा के लिए मजबूती हो सके 3 — संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ संघ ने बड़े पैमाने पर हिंदू सम्मेलनों की योजना भी बनाई है। इनमें जातिगत मतभेद, सामाजिक असमानता और आंतरिक भ्रांतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इस सम्मेलन में भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी बुलाया जाएगा। सामाजिक इंजीनियरिंग के फॉर्मूले पर जातिगत भेदभाव और निचली जातियों का सामाजिक-आर्थिक पिछड़ापन पर माहौल बनाया जाएगा; अगर यह प्रयास सफल होते हैं तो भाजपा को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा क्योंकि विपक्ष का PDए नैरेटिव कमजोर पड़ जाएगा। 4 — आज का युवा रोजगार, शिक्षा और अवसर जैसे मुद्दों पर ज्यादा ध्यान देता है. वैचारिक मुद्दों का असर सीमित होता है. इसलिए संघ और भाजपा इन बुनियादी सवालों पर गांवों में युवा चौपाल करके इसपर जवाब देंगे 5 — वैचारिक संगठनों को उनसे जुड़े क्षेत्र के लोगों के बीच मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां बताने, सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रवाद को मिले महत्व और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर काम शुरू होने जैसी उपलब्धियां भाजपा और संघ मिलकर बताएगा 6 — संघ की तरफ से चलाये जाने वाले महासम्पर्क अभियान में 80 हजार कार्यकर्ता 20 हजार टोली द्वारा एक महीने तक अनवरत गृह संपर्क के माध्यम से समाज में संघ के विचार, कार्य और उद्देश्य को व्यक्तिगत संवाद द्वारा पहुंचायेंगे. इस अभियान से भाजपा को बहुत मजबूती मिलेगी। उत्तर प्रदेश में संघ के स्वयंसेवक ढाई करोड़ से अधिक घरों में संपर्क करेंगे। संपर्क के दौरान प्रत्येक घर में भाजपा सरकार की नीतियों पर संवाद होगा 7 — यूपी के जिलों में तैनात सरकार के मंत्री जो प्रभारी की भूमिका में हैं वह जिलास्तरीय कोर कमेटी की बैठक करेंगे। मंत्री कोर कमेटी की बैठक में आरएसएस के दो प्रतिनिधियों को भी शामिल करेंगे। जिलों में मंत्री कोर कमेटी की बैठक करेंगे जिसमें बीजेपी संगठन के अलावा आरएसएस के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जिले के वरिष्ठ अफसरों को बिठाया जाएगा जो समस्याओं का निस्तारण कर सुशासन के मंत्र को साकार करने में सहयोग करेंगे। 8 — इसके अलावा किसान चौपाल के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता संघ के शाखा प्रमुख के साथ किसानों के बीच जाकर संवाद करेंगे 9 — संघ भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्ष के तमाम मुद्दों पर भी जनता के बीच जाकर उनको ये बताएगा कि विपक्ष के द्वारा फैलाया गया झूठ के एजेंडे में ये शामिल है। 10 — हर 2 महीने पर संघ और संगठन की एक बैठक होगी जिसमें अभियानों को लेकर क्या कुछ फीडबैक आया है उसे पर भी चर्चा होगी ग्राफिक्स आउट वीओ — उत्तर प्रदेश भाजपा और संघ दोनों के लिए सबसे अहम राज्य है. यह न केवल लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें देता है बल्कि राष्ट्रीय राजनीति की दिशा भी यहीं से तय होती है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सीटों में आई गिरावट के बाद संघ और भाजपा दोनों को एहसास हुआ है कि बिना जमीनी सक्रियता और जातिगत संतुलन के चुनावी सफलता पाना कठिन होगा। पंचायत चुनाव, शिक्षक चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक संघ की भूमिका निर्णायक होगी और ऐसे में देखना होगा कि भाजपा को संघ का यह समर्थन क्या वरदान साबित हो सकता है
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 23, 2025 06:57:38
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 23, 2025 06:57:19
Patna, Bihar:लोकेशन पटना तेजस्वी यादव के जीविका दीदी को लेकर किए गए वादे को लेकर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर हमला बोला ….नीरज कुमार ने कहा बहुत जीविका दीदी दलित और अतिपिछड़ा समाज की है , उनका शशक्तीकरण नागवार गुजर रहा है तेजस्वी यादव को …..नहीं तो वो कागज दिखाए तेजस्वी यादव जिस पर 10 हज़ार की राशि का ब्याज लिया जाएगा कहा है …..हम तो जीविका दीदी को iim कोलकाता भेज रहे है लेकिन तेजस्वी झूठ की खेती कर रहे है । वही महागठबंधन के पोस्टर को लेकर नीरज कुमार ने कहा 243 विधानसभा सीट है लेकिन 255 उम्मीदवार है ,अपने पोलिटिकल ओनर का फोटो नहीं दिए पोस्टर में , राहुल गांधी के तेजस्वी यादव पोलिटिकल ड्राइवर है ….कांग्रेस क्या राजनीति जमीर भेज दिया ,मुकेश सहनी का फोटो नहीं ….कितना सुंदर होता बैनर में लगा देते 420 के आरोपी तेजस्वी यादव । बाइट : नीरज कुमार , एमएलसी , जेडीयू
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 23, 2025 06:57:08
Noida, Uttar Pradesh:अलवर शहर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब गोवर्धन पूजा के दौरान एक युवक ने काली मोरी फाटक से करीब 50 मीटर की दूरी पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तुरंत जीआरपी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा, जहां उसे मोर्चरी में रखवाया गया है। जीआरपी थाना पुलिस अब युवक के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। जीआरपी थाना अलवर के हेड कॉन्स्टेबल बालूराम ने बताया कि भुज–बरेली ट्रेन से युवक के कटने की सूचना थाने पर प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचने पर युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। मृतक की उम्र लगभग 27 वर्ष आंकी जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, और पहचान होने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 23, 2025 06:56:32
Ujjain, Madhya Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ – उज्जैन वाहन टकराने के विवाद में हत्या – पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस और कराया सीन रीक्रिएशन! कोतवाली थाना क्षेत्र में 20 अक्टूबर की रात करीब 3:30 बजे मामूली वाहन टकराने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद खूनी झड़प में बदल गया। विवाद के दौरान चाकू से हमला किया गया, जिसमें संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने 10 घंटे के भीतर सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कल रात पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला और घटना स्थल पर सीन रीक्रिएट कराया, आरोपियों से पूरी वारदात दोहरवाकर मौके पर जांच की गई.
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 23, 2025 06:56:21
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग के समोदा में दीपावली के बाद एक बार फिर डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है जहां उल्टी और दस्त के तीन नए मरीज मिले हैं तो वही गांव के लगभग 11 मरीजों को शंकराचार्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है बताया जा रहा है कि सभी मरीजों में डायरिया के प्रारंभिक लक्षण मिले हैं जिसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है तो वहीं अब तक 60 से अधिक डायरिया के मरीज पिछले 1 महीने में समोदा गांव में मिल चुके हैं आपको बता दे की समोदा गाँव में पीने के पानी की पाइपलाइन नालियों के अंदर से गई है जिसके कारण कहीं ना कहीं पीने के पानी की पाइप लीकेज हुई और नाली का गंदा पानी भी पाइपलाइन के साथ सप्लाई हो गया और जिसे लोगों ने गन्दा पानी पी लिया सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले 1 महीने से लगातार डायरिया का प्रकोप जारी है लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम की सक्रियता बहुत ज्यादा देखने को नही मिल रही है डायरिया के संभावित संक्रमित मरीज गाँव के अलग-अलग क्षेत्र में मिल रहे हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम महज जायजा लेकर इति श्री कर रही है ग्रमीणों को पीने के पानी को उबालकर और गरम भोजन करने की हिदायत दी गई है स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा हालांकि क्लोरीन की टेबलेट के साथ साथ डायरिया से बचाव के लिए दी जाने वाली रक्षक दवाइयां भी वितरित की जा रही है लेकिन फिर भी लगातार 1 महीने से दुर्ग का यह गाँव डायरिया के चपेट में है रह-रह कर मरीज सामने आ रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग हाथ पैर हाथ धरे बैठा है सिर्फ गाँव का जायजा लेकर ही स्वास्थ्य विभाग डायरिया ठीक करना चाहता है जबकि स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि वहाँ एक स्थाई स्वास्थ्य कैंप लगाकर ग्रामीणों को डायरिया के लिए जागरूक किया जाए.
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Oct 23, 2025 06:55:14
Hathras, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ हाथरस हाथरस में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट。 मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल。 शहर की घनी और वीआईपी क्षेत्र में हुआ दो पक्षों में जमकर युद्ध。 दुकान पर सामान ले रही महिलाओं की मची चीख़ पुकार。 वायरल वीडियो में दो पक्ष आपस में लड़ते लड़ते कई दुकानों में घुस जाते हैं और वहां तोड़फोड़ कर देते हैं。 मारपीट का वीडियो थाने से महज 200 मीटर की दूरी का बताया जा रहा。 थाने के पास अचानक हुई मारपीट से शहर में अफरा तफ़री का माहौल बन गया और पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए。 अगर समय रहते पुलिस की पेट्रोलिंग गश्त होती तो शायद दो पक्षों में मारपीट ना होती。 कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गिर्राज कॉलोनी के पास की घटना。
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Oct 23, 2025 06:55:04
Shamli, Uttar Pradesh:शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव वेदखेडी में रास्ते में मिट्टी डालने के कारण हुए विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद से दो समुदाय के बीच तनाव का माहौल है। मामला वेदखेडी का है, जहां इरफान के घर बाहर मिट्टी फैली थी। रात करीब 9:30 बजे विकास अपनी गाड़ी लेकर आया और गाड़ी निकालने में दिक्कत होने पर विवाद शुरू हुआ। गाली-गलौच और कासुनी के बीच इरफान के पड़ोसी इदरीश मौके पर आये और समझौता कराने का प्रयास किया। लेकिन विकास के सहयोगी अजीत ने उनके साथ मारपीट की। घायल इदरीश को अस्पताल ले जाया गया, रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अजीत ने मृतक इदरीश के सर में लोहे की राड मारी जिससे मौत हो गई। मामले में असामाजिक तत्वों में आक्रोश और तनाव है। एएसपी संतोष कुमार सिंह के अनुसार रोड पर मिट्टी डालने के विवाद के कारण हुआ था। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है और अजीत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 23, 2025 06:54:35
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 23, 2025 06:54:23
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में दीपावली की खुशियों के बीच दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मवई थाना क्षेत्र के लखनीपुर गाँव में एक माँ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दो माह की मासूम बच्ची का गला घोंट दिया। कारण प्रेम संबंध और पति से चल रही नाराजगी बताया गया। मासूम बच्ची की हत्या आरोपी पूजा का विवाह लखनीपुर निवासी देशराज से हुआ था, जो मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी बीच पूजा के गाँव के सत्यनाम से अवैध संबंध बन गए। अगस्त महीने में पूजा ने एक बच्ची को जन्म दिया, पर यह बच्ची अवरोध बन गई। 19 अक्टूबर, छोटी दीपावली की दोपहर पूजा ने प्रेमी सत्यनाम के साथ मिलकर मासूम का गला घोंट दिया। वारदात के बाद पूजा ने परिवार से झूठ बोला और घटना को छिपाने की कोशिश की, परिजनों के शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहाँ गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद मवई पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूजा ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने हत्यारिन माँ व उसके प्रेमी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया। मवई थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और प्रेम संबंध की बातें सामने आई हैं। गाँव में मातम पसरा है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 23, 2025 06:53:46
Damoh, Madhya Pradesh:एंकर/ सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है तो सरकार के कौशल विकास मंत्रालय द्वारा लगातार युवा संगम का आयोजन किया जा रहा है। सूबे के दमोह जिले में इस महीने 28 तारीख को होने वाले युवा संगम में प्रदेश के अलग अलग जिलों में स्थापित निजी कंपनियों में करीब पंद्रह सौ से ज्यादा नौकरियों को लेकर मेले का आयोजन होगा। कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि इस बार का युवा संगम खास होगा जब रोजगार की तलाश कर रहे दस बीस नहीं बल्कि 15 सौ से ज्यादा युवाओं को नौकरियां मिलेंगी इसमें दमोह जिले के निजी सेक्टर वाली कंपनिया भी हिस्सा लेंगी। इस युवा संगम के लिए शहर के पालीटेक्निक कालेज में जोर शोर से तैयारियां चल रही हे और कलेक्टर ने यूवाओ से ज्यादा से ज्यादा इस युवा संगम में शामिल होने की अपील की है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top