Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Damoh470661

दमोह में युवा संगम: 15 सौ से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार, निजी कंपनियाँ जुटेंगी

MDMahendra Dubey
Oct 23, 2025 06:53:46
Damoh, Madhya Pradesh
एंकर/ सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है तो सरकार के कौशल विकास मंत्रालय द्वारा लगातार युवा संगम का आयोजन किया जा रहा है। सूबे के दमोह जिले में इस महीने 28 तारीख को होने वाले युवा संगम में प्रदेश के अलग अलग जिलों में स्थापित निजी कंपनियों में करीब पंद्रह सौ से ज्यादा नौकरियों को लेकर मेले का आयोजन होगा। कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि इस बार का युवा संगम खास होगा जब रोजगार की तलाश कर रहे दस बीस नहीं बल्कि 15 सौ से ज्यादा युवाओं को नौकरियां मिलेंगी इसमें दमोह जिले के निजी सेक्टर वाली कंपनिया भी हिस्सा लेंगी। इस युवा संगम के लिए शहर के पालीटेक्निक कालेज में जोर शोर से तैयारियां चल रही हे और कलेक्टर ने यूवाओ से ज्यादा से ज्यादा इस युवा संगम में शामिल होने की अपील की है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
Oct 23, 2025 10:48:39
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने है। मेडिकल स्टोर की आड़ में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रशासन के निर्देश के बावजूद खुलेआम अवैध मेडिकल स्टोर में मरीजों का इलाज चल रहा है। मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे मेडिकल स्टोर संचालक अवश्य है। रामानुजगंज के कुर्लूडीह गांव में मेडिकल स्टोर की आड़ में संचालित हो रहा है अवैध क्लिनिक। हाल ही में बलरामपुर जिला मुख्यालय में मेडिकल संचालक के गलत इंजेक्शन से एक मासूम की जान जा चुकी है। अवैध क्लीनिक संचालन पर रोक लगाने में स्वास्थ्य अमला नाकाम साबित हो रहा है। डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र के कुर्लूडीह गांव का मामला सामने आया है। वहीं अब मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के CMHO ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। बाइट डॉक्टर बसंत सिंह CMHO
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Oct 23, 2025 10:48:23
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 23, 2025 10:48:12
Jasa, Bihar:मोहनिया हत्या कांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार\n\nदो दिन पूर्व स्टेशन रोड पर युवक की चाकू मारकर हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई, तीन अभियुक्तों को दबोचा, अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जारी छापेमारी।\n\nकैमूर जिले के मोहनिया शहर में दो दिन पूर्व हुई चाकू मारकर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य पांच आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।\n\nघटना मोहनिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित गर्ल्स स्कूल मोड़ के पास की है, जहां आपसी विवाद के दौरान सचित नामक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने शहर वासियों में सनसनी फैला दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने विशेष छापेमारी दल का गठन किया था।\n\nएसपी हरिमोहन शुक्ला ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि मुख्य अभियुक्त अमन बारी उर्फ भाकु, आमिर अली और तेजा अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपी मोहनिया शहर के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मृतक सचित और आरोपी एक-दूसरे के परिचित थे और दोनों पक्षों के बीच काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते अमन और उसके साथियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था।\n\nएसपी ने बताया कि इस मामले में कुल आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर शेष फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। पुलिस इन सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।\n\nउन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।\n\nबाइट:\nहरिमोहन शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, कैमूर。
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 23, 2025 10:47:37
Jaipur, Rajasthan:खबर--TV व हाईपर जिले-कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ इनफॉरमर--राकेश शर्मा मोबाइल नंबर -9784825825 इंट्रो:- बहरोड़(कोटपूतली-बहरोड़)....बहरोड़ दीपावली पर्व पर बहरोड़ कस्बे में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने और अपराधियों में भय का वातावरण पैदा करने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए पुलिस का सम्मान किया गया। कस्बे के चांदनी चौक व्यापार मंडल की ओर से थाना अधिकारी व समस्त पुलिस स्टाफ का स्वागत किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश गोयल ने बताया कि इस बार दीपावली के अवसर पर बहरोड़ पुलिस ने बाजार में बेहतरीन व्यवस्था संभाली। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित किया गया, जिससे आमजन व व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। पुलिस कर्मियों ने दिन-रात गश्त कर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी और किसी भी अप्रिय घटना को होने से पहले ही रोक दिया। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस की सक्रियता और तत्परता के कारण दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हुआ। व्यापारी वर्ग ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की चाक-चौबंद व्यवस्था से आमजन का पुलिस पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के कई सदस्य मौजूद रहे और उन्होंने थाना अधिकारी सहित पूरे पुलिस स्टाफ को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 23, 2025 10:47:23
Jaipur, Rajasthan:बहरोड़(कोटपूतली-बहरोड़) के कान्हावास की बेटी नेहा यादव पुत्री देवेंद्र यादव का राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नेहा का प्रशासनिक सेवा में चयन होने के बाद जयपुर से अपने गांव कान्हावास जाते समय बहरोड़ में शिक्षकों ने स्वागत एवं सम्मान किया। नेहा ने बताया कि सोशल मीडिया का सही उपयोग कर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत लगातार करते रहना चाहिए। कोशिश करने वाले को एक दिन मंजिल अवश्य मिलती है। यह कठिन परीक्षा पास कर 376वीं रैंक हासिल की है। सफलता की सूचना मिलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। नेहा ने बताया कि मेरे दादाजी मुझे सबसे ज्यादा सपोर्ट करते थे और उन्हीं की मार्गदर्शन से मुझे यह सफलता हासिल हुई है। आरएएस में सफलता हासिल कर उसने साबित किया कि लगन और मेहनत से किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है। उसकी सफलता से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल है
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Oct 23, 2025 10:46:48
Hapur, Uttar Pradesh:य youths में रील का क्रेज इस कदर है कि वह अपनी जान की बाजी लगाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से दिवाली पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपका दिल भी दहल जाएगा. यहां एक युवक ने रील के लिए बम में पेट्रोल डालकर जैसे ही आग लगाई, तभी तेज धमाके के साथ दूसरा युवक बुरी तरह से झुलस गया. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए युवक में लगी आग को तत्काल बुझा दिया और आग से झुलसने पर घायल हुए युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया. वहीं युवक की इस बम धमाके की रील को शूट कर रहा युवक इस घटना के घटना के बाद भी पूरा नजारा अपने मोबाइल में कैद करता रहा. घायल हुए युवक का नाम हनी बताया जा रहा है.
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Oct 23, 2025 10:46:39
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:औरंगाबाद के देव का सूर्य मंदिर ऐतेहसिक और पौराणिक तो है ही , रहस्य और रोमांच से भी भरा हुआ है । त्रेता युगीन इस मंदिर का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने खुद अपने हाथों से किया था और इस मंदिर में भगवान सूर्य अपने तीनो स्वरूपों ब्रह्मा , बिष्णु और महेश के रूप में साक्षात विराजमान हैं । मुगल आक्रांता औरंगजेब ने इस मंदिर को भी तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन इस मंदिर का मुख्य द्वार भगवान सूर्य के चमत्कार से जब पूरब से पश्चिम हो गया तब उसने अपने सिपाह सलारों को इस मंदिर को तोड़ने से मना कर दिया । यहां स्थित सूर्यकुंड तालाब भी अपनी चमत्कारिक विशेषताओं से लबरेज है और मान्यताओं के मुताबिक कुष्ठ रोग से ग्रसित राजा इला के पुत्र अइल इस पोखरे में जब पहली बार स्नान कर रहे थे तब इस कुंड के जल के स्पर्श से वे बिल्कुल ही चंगे हो गए उसी के बाद से इसे लोग कुष्ठ निवारक तालाब के नाम से भी जानते हैं । इस तालाब की महत्ता छठ पर्व में देखने लायक होती है जब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु यहाँ लोक आस्था के महापर्व छठ का अनुष्ठान करने पहुंचते हैं और अपना अर्ध्य अर्पण करते हैं ।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 23, 2025 10:46:05
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 10:45:25
0
comment0
Report
URUday Ranjan
Oct 23, 2025 10:45:23
Ahmedabad, Gujarat:એન્કર ડિજિટલ યુગમાં લોકો ધીમે ધીમે ઇન્ટરનેટના માધ્યમથી સોશિયલ મીડિયાનો ઉપયોગ વધારી રહ્યા છે, તેમજ ઓનલાઈન સર્વિસીસ પણ વધુને વધુ ઉપયોગમાં લઈ રહ્યા છે. સમયાંતરે ડિજિટલ માધ્યમમાં અલગ અલગ ટેકનોલોજી પણ વધારો થઈ રહી છે ત્યારે આ ટેકનોલોજીનો ઉપયોગ હવે સાયબર ફ્રોડમાં પણ થઈ રહ્યો છે. સાયબર ગઠિયાઓ Ai ટેકનોલોજીનો ઉપયોગ કરી લોકો સાથે છેતરપિંડી કરી તેમની પાસેથી રૂપિયા પડાવી રહ્યા છે. સાઇબર ગઠિયાઓએ AI નો સાયબર ફ્રોડમાં કઈ રીતે ઉપયોગ શરૂ કર્યો છે અને કઈ રીતે કરી રહ્યા છે લોકો સાથે છેતરપિંડી. જોઈએ આ ખાસ અહેવાલમાં. વીઓ : 1 જેમ જેમ ટેકનોલોજી અને ઈન્ટરનેટનો ઉપયોગ વધી રહ્યો છે તેમ તેમ લોકોને તેનો ફાયદો પણ થઈ રહ્યો છે. લોકોને પોતાના કામ કરવામાં સરળતા રહે તેથી તેઓ ટેકનોલોજીનો વધુને વધુ ઉપયોગ કરી રહ્યા हैं, પરંતુ હાલમાં એઆઈ ટુલ્સનો ઉપયોગ લોકોમાં વધી રહ્યો છે. એઆઈ દ્વારા કોઈ પણ કાર્ય સરળતાથી થઈ રહ્યાં છે જેના કારણે લોકોને ફાયદો થાય તો બીજી તરફ હવે સાયબર ગઠિયાઓ પણ લોકો સાથે છેતરપિંડી કરવા માટે એઆઈ ટૂલ્સનો ઉપયોગ શરૂ કર્યો છે. અલગ અલગ ટૂલ્સના ઉપયોગથી સાયબર ગઠિયાઓ લોકો સુધી પહોંચી તેમને પોતાની માયાજાળમાં ફસાવી રૂપિયા પડાવી રહ્યા છે. આ ગંભીર સમસ્યા પર વિશેષ અહેવાલમાં ચર્ચા થાય છે. બાઈક - હાર્દિક માકડિયા - એસીપી, સાયબર ક્રાઈમ, અમદાવાદ વિડીઓ: વિવિધ AI ટૂલ્સ થકી ડીપફેક કરીને લોકો સાથે છેતરપિંડી થઈ રહી છે. કોઈ સેલિબ્રિટી અથવા જાણીતા લોકોના ડીપફેક વિડિયો બનાવી તેને ગેમિંગ એપ્સના પ્રમોશન કે અન્ય રીતે ઉપયોગવામાં આવી રહ્યા છે. ઉદાહરણ તરીકે ગેરકાયદેસર ગેમિંગ એપમાં સેલિબ્રિટીની ડીપફેક વિડિયો બનાવીને તેનું પ્રમોશન થાય છે. આવી સ્થિતિમાં સેલિબ્રિટીને જાણ હોતા ન હતી અને ગેરકાયદેસર રીતે તેનો ઉપયોગ થઈ જાય છે. આ રીતે કોઈના ડીપફેક દ્વારા વિડિઓ કે અવાજ મારફતે તેમના મિત્રો કે પરિવારજનોને મેસેજ-ફોન કરી છેતરપિંડી થાય છે. biker - હાર્દિક માકડિયા - એસીપી, સાઈબર ક્રાઈમ, અમદાવાદ. ફક્ત ડીપફેક્ટ દ્વારા વિડિયો-ઓડિયો બનાવી છેતરપિંડી કરવામાં આવી રહી છે, પડશે પૈસાLocally લેનદેન કરીક્રોનાયેલો છે, જે બાદ રૂપિયાને ક્રિપ્ટોંમાં કન્વર્ટ કરાવી દેશ બહાર મોકલવામાં આવે છે. જયારે સાઇબરફોડની ફરિયાદ થઇ હોય ત્યારે પોલીસ દ્વારા આropણી అరોપી કરવામાં આવે છે, પરંતુ આ આરોપીઓ સ્થાનિક છે જે રૂપિયા લીતી દેતા હોય છે અને તેને ઓછું કમિશન મળે છે. સાઇબર ફ્રોડના આકાઓ જો રશિયા કે કંબોડિયા બેસીને ફ્રોડ કરતા હોય છે તો ભારત બહારના સાઇબર ગઠિયાઓને કબ્જો કરવામાં ચેલેન્જ વધી રહી છે. ઉદયરંજન ઝી મીડિયા અમદાવાદ
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 23, 2025 10:41:05
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग भाई दूज पर महिला के लिए बाइक सवार बना देवदूत आत्महत्या का प्रयास कर रही महिला को पुल से कूदने से बाइक सवार ने बचाया बाइक सवार के सामने ऊंचे पुल से कूद रही थी आत्महत्या के लिए पूछ रही थी महिला मौके पर बाइक सवार ने पुल से महिला को सड़क पर खींचा पति पत्नी के विवाद को लेकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी महिला मौके पर पहुंची थाना पुलिस महिला को लेकर गई थाने पूछताछ जारी महिला की आत्महत्या प्रयास की जानकारी परिजनों को पुलिस ने दी बाइक सवार सोनू सिकरवार की महिला की जान बचाने को लेकर आसपास के लोगों ने की जमकर तारीफ थाना खेरागढ़ क्षेत्र के उटगन नदी के पुल का पूरा मामला
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 23, 2025 10:40:48
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद फर्रुखाबाद भाई दूज के दिन दो युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक बहन से मिलकर लौट रहे थे, तभी तेज़ रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एटा जिले के अलीगंज के नया नगला निवासी 20 वर्षीय विक्रांत यादव और उसके साथी पावस यादव, निवासी नगला इंद्र सिरौली, बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल फर्रुखाबाद में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक विक्रांत यादव के सिर में गहरी चोट आई है, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं पावस यादव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। त्योहारों के मौके पर जब लोग घर लौट रहे हैं, सड़क पर बढ़ती रफ्तार हादसों में बदल रही है। ताकि किसी परिवार की खुशी यूँ अचानक दर्द में न बदल जाए। फिलहाल दोनों युवकों का इलाज जारी है और परिवारजन दुआ कर रहे हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें। बाइट--पावस यादव घायल
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top