Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
पटना के बेली रोड पर दीपावली बाजार चमके, रजनीश ने लिया जायजा
RZRajnish zee
Oct 19, 2025 14:31:30
Patna, Bihar
पटना में दीपावली को लेकर बाजार सजे हैं; घर की सजावट के लिए खास तैयारियां चल रही हैं. राजधानी पटना में जगह जगह अस्थाई दुकानें लगती हैं. बेली रोड पर हर वर्ष दीपावली को लेकर खास बाजार लगाए जाते हैं. बाजार का जायजा लिया गया.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Oct 19, 2025 17:02:16
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- धनतेरस के बाद पांच दिवसीय रोशनी का त्यौहार दीपावली उत्सव शुरू हो गया है जिसके चलते शहर के प्रमुख सराफा,ऑटो मोबाइल ,इलेक्ट्रोनिक्स, बाजारों में ग्राहकों की भीड़ है जो पुलिस के लिए एक चुनौती है. ऐसे में पुलिस अधिकारी खुद मैदान में निकाल कर ट्रैफिक नियमों का पालन करने और दीपावली का त्यौहार मनाने की अपील ग्राहकों और दुकानदारों से कर रहे हैं. इसके अलावा ग्वालियर पुलिस ने सुरक्षा के लिए अपना ब्लूप्रिंट तैयार किया है और इस प्लान के तहत शहर में 02 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान ओर अफसरों को मैदान में उतारा है..साथ ही CCTV कैमरे और वॉच टॉवर, हाईराइज बिल्डिंग पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं..वहीं ट्रैफिक के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिससे बाजारों में पहुंचने वाले खरीदारों को परेशानी न हो. शाम को भीड़ बढ़ते ही बाजारों को नो व्हीकल जोन में बदल कर रूट डायवर्शन प्लान लागू किया जाएगा.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 19, 2025 17:01:50
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने लोक निर्माण विभाग के उप यंत्री प्रवीण नामदेव के मामले में न्यूनतम वेतनमान पाने का सिद्धांत 8 साल पुराने आदेश के मुताबिक किए जाने के आदेश को निरस्त कर दिया है। हाई कोर्ट ने कहा है कि जब उपयंत्री को 1993 के आदेश के मुताबिक श्रम न्यायालय के आदेश से नियमित कर दिया गया है तो उसे पर नए दिशा निर्देश लागू नहीं हो सकते। उपयंत्री के अधिवक्ता देवेश शर्मा ने बताया कि श्रम न्यायालय द्वारा उनके मुवक्किल के बारे में सितंबर 1993 से स्थाई वर्गीकरण के आदेश हुए थे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उसे आदेश को एफर्म कर अप्रैल 2006 को राज्य सरकार की एसएलपी खारिज की थी। इसके बाद विभाग द्वारा उपयंत्री को जनवरी 2009 के अनुसार नियमित किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने स्थाई वर्गीकृत कर्मचारी को न्यूनतम वेतन लाभ देने के आदेश जारी किए। इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई। हाई कोर्ट ने माना कि उपयंत्री समस्त हित लाभ पाने का अधिकारी है।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 19, 2025 17:01:28
Delhi, Delhi:अंधकार में दुबे पार्को को रोशन करने के लिए निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौर द्वारा सांसद फंडराशि से बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर वार्ड में करीब 49 लाख रुपये की लागत से एक दर्जन से ज्यादा हाई मास्क लाइटें लगाई गईं। दीपावली पर सभी इलाकों को उज्जवल बनाने की योजना पर सिविल लाइन जोन के चेयरमैन व निगम पार्षद कर रहे हैं कार्य। जहांगीरपुरी के पार्क में हाई मास्क लाइटें का उद्घाटन किया गया। जहांगीरपुरी में दिन ढलते ही पार्कों में अंधेरा फैल जाता है और अंधकार में पनपते पार्क असामाजिक गतिविधियों के अड्डे बन जाते हैं। इन पार्कों को चिन्हित कर सिविल लाइन जोन के चेयरमैन गुलाब सिंह राठौड़ ने सांसद मनोज तिवारी की सांसद फंडराशि से अपने वार्ड में लागत से एक दर्जन से ज्यादा हाई मास्क लाइटों का उद्घाटन किया।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 19, 2025 17:00:39
Katni, Madhya Pradesh:बहोरीबंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमरापटी में बीते 1 अक्टूबर को हुई एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने 19 दिन बाद सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस की गहन जांच में पता चला है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी पत्नी ने ही गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी के विरुद्ध हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और रविवार को जिला न्यायालय में पेश किया है। इस अंधे हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बीमारी से मौत का दिया था झांसा थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को ग्राम सिमरापटी निवासी अनोज उर्फ अनुज पिता ज्ञानीलाल चौधरी (उम्र 32 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही मृत्यु हो गई थी। प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। मृतक अनोज के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज मृतक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने खुलासा किया कि अनोज की मृत्यु 'लिंगेचर मटेरियल' (किसी चीज से कसकर बांधने/घोंटने) से गला दबाने के कारण दम घुटने से हुई है। इससे मामले की दिशा बदल गई और पुलिस ने गहनता से पड़ताल शुरू की। पारिवारिक विवाद और मारपीट बनी वजह पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की, जिन्होंने चौंकाने वाले बयान दिए। परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी (अनोज और किरण चौधरी) के बीच संबंध अच्छे नहीं थे और आए दिन लड़ाई-झगड़ा व मारपीट होती रहती थी। उन्होंने आशंका जताई कि 1 अक्टूबर की रात को सोते समय पत्नी किरण चौधरी ने ही किसी कपड़े से अनोज का गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शुरुआत में मर्ग इंटीमेशन (मृत्यु सूचना) में तथ्यों को छुपाते हुए मृतक की मौत बीमारी से होना बताया था। परिजनों के इन बयानों के आधार पर पुलिस ने धारा 103 (1) और 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। टीम का गठन और आरोपी का जुर्म कबूल पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने संदेही मृतक की पत्नी किरण चौधरी से कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में किरण ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसका पति अनोज चौधरी उससे आए दिन लड़ाई-झगड़ा करता था और मारपीट करता था। उसने आरोप लगाया कि उसका पति उसे दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी बोलता था, जिसका वह विरोध करती थी। किरण ने बताया कि 1 अक्टूबर की रात में भी पति उससे इसी प्रकार की बातचीत कर रहा था, जिससे उसने साफ इंकार कर दिया और इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। रोज-रोज की लड़ाई-झगड़े से परेशान होकर उसने रात करीब 11:00 बजे पति को हमेशा के लिए 'निपटा देने' का मन बना लिया ताकि झगड़ा खत्म हो जाए। गमछे से गला घोंटकर की हत्या आरोपी किरण चौधरी ने स्वीकार किया कि उसने उसी रात एक गमछे से अपने पति अनोज चौधरी का गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में सभी को यह झूठ बोला कि पति कुछ दिनों से बीमार था, जिससे उसकी मौत हो गई। गिरफ्तारी और न्यायालय में पेशी आरोपी महिला द्वारा जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए गमछे को भी जब्त कर लिया है। आरोपी को रविवार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Oct 19, 2025 17:00:18
Satara, Maharashtra:सातारा:फलटण येथे माजी सभापती रामराजे नाईक निंबाळकर यांनी कार्यकर्ता मेळावा आयोजित केला होता या मेळाव्यामध्ये पदवीधर नोंदणी आणि आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थेच्या निवडणुका याबाबत रामराजे यांनी आपल्या भाषणात कार्यकर्त्यांनी फसवू नका असा सल्ला दिला आहे... यावेळी त्यांनी पक्ष बदलाविषयी केलेल्या भाषणात.. मी बोलतो ते स्पष्ट बोलतो.मी ठरवेल कोणत्या पार्टीत जायचं ते...नाहीतर तुम्ही ठरवा कोणत्या पार्टीत जायचं.यावर आपण मतदान घेऊ.. बघू सर्वांचे एकमत होतंय का पाहू. असं म्हणत मी कोणत्या पार्टीत जायचं हे माझं मी ठरवीन 30 वर्ष मुंबईत समुद्राच्या लाटा पाहायला गेलो नव्हतो.. कोणीही अस्वस्थ होऊ नका... मला फसवायचा प्रयत्न केला तर सुट्टी देणार नाही. असा इश thứcा देऊन तुम्ही जर घाबरटपणा करणार असाल तर आत्ताच घरी जा असा सल्ला यावेळी माजी सभापती रामराजे नाईक निंबाळकर यांनी मेळाव्यात आलेल्या कार्यकर्त्यांना दिला आहे स्टेज बाईट: माजी सभापती रामराजे नाईक निंबाळकर
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 19, 2025 16:47:18
Noida, Uttar Pradesh:X-Praveen Shankar Kapoor, MEDIA HEAD DELHI BJP praveenskapoor · 6h सौरभ बाबू पढ़े लिखे तो आप भी हैं ज़रा बतायें की नदी से ग्लास में लेकर पानी कौन पीता है ? आप लोग 10 साल से अधिक सत्ता में रहे, यमुना सफाई के बड़े बड़े दावे किए पर किया कुछ नही और उसी का नतीज़ा आज भी दिल्ली के सामने है। AamAadmiParty ने दस साल यमुना सफाई के नाम पर धोखा दिया, 6500 करोड़ से अधिक का बंदरबांट भी हुआ पर यमुना जी मैली यमुना से एक नाला के रूप में आ गईं। ध्यान है पिछले साल BJP4Delhi अध्यक्ष श्री Virend_Sachdeva ने ArvindKejriwal जी को यमुना दर्शन का निमंत्रण दिया पर वह नही आये और सचदेवा जी ने डुबकी लगाई थी तथा प्रदूषण का दंश झेला था। Saurabh_MLAgk जी यह ब्यानबाज़ी छोडिए और यह बताईये की दस साल में यमुना सफाई के नाम पर 6500 करोड़ रूपए के बंदरबांट के आलावा आपकी सरकार ने क्या किया था। निश्चिंत रहें 2026 के अंत तक श्रीमती gupta_rekha सरकार यमुना जी को कहीं भी डुबकी लगाने लायक निर्मल बना देगी।
1
comment0
Report
VSVARUN SHARMA
Oct 19, 2025 16:46:54
Kapurthala, Punjab:कपूरथला में पटाखा दुकानों पर विवाद दिवाली के त्योहार को लेकर प्रदेश में तैयारियाँ जोरों पर हैं और पटाखों की बिक्री के लिए दुकानें सजी हुई हैं। लेकिन कपूरथला में पटाखा दुकानों के लाइसेंस और संख्या को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। क्या है मामला? प्रशासन ने केवल 6 लाइसेंस जारी किए हैं, जबकि पटाखा मार्केट में 20 से अधिक दुकानें लगाई जा रही हैं। जिन दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं है, उन्हें दुकानें बंद करने के लिए कहा गया है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों की समस्या दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने लाइसेंस जारी होने से पहले ही लाखों रुपये का सामान खरीद लिया है। अगर प्रशासन उनके साथ सहमति नहीं बताता है, तो उनका बहुत नुकसान होगा। दुकानदारों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे उनके साथ सहानुभूति से पेश आएं और उन्हें अपना व्यवसाय करने की अनुमति दें。 प्रशासन की कार्रवाई प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगा। जिन दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं है, उन्हें दुकानें बंद करनी होंगी। प्रशासन का कहना है कि वह इस मामले में स्थानीय निवासियों और काउंसलरों की मांगों को ध्यान में रखकर निर्णय लेगा。 अब क्या होगा? अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या निर्णय लेता है और पटाखा विक्रेताओं की समस्या का समाधान कैसे करता है। क्या प्रशासन दुकानदारों को राहत देगा या फिर नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगा? इस मामले में आगे क्या होगा, यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा।
3
comment0
Report
Oct 19, 2025 16:46:50
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top