Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
औराई सीट से रामसूरत राय के टिकट कटने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का भड़का विरोध
RZRajnish zee
Oct 15, 2025 11:16:12
Patna, Bihar
पटना: भाजपा कार्यालय में औराई सीट से रामसूरत राय का नाम काटे जाने के विरोध में भारी प्रदर्शन हुआ। औराई से आए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और टिकट बंटवारे में धांधली समेत कई आरोप लगाए। औराई से पूर्व मंत्री रामसूरत राय का टिकट काटकर रामास निषाद को टिकट दिया गया है, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में भारी विरोध है।
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Oct 15, 2025 18:03:09
Ajmer, Rajasthan:राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा का परिणाम जारी — पुष्कर और आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर, डुंगरिया गांव के कुशल चौधरी ने रचा इतिहास — बने पूरे राजस्थान के RAS टॉपर!, साधारण किसान परिवार के बेटे कुशल ने मेहनत से हासिल की बड़ी सफलता, पुष्कर की अंकिता पाराशर ने पूरे राजस्थान में दूसरा स्थान प्राप्त कर किया पिता का सपना साकार, अंकिता की सफलता से पुष्कर और अजमेर संभाग में जश्न का माहौल, चार बार के संघर्ष के बाद मिली ऐतिहासिक सफलता — अब अंकिता बनीं लाखों युवाओं की प्रेरणा, इसके साथ ही कड़ेल पंचायत के आकाश सैनी और रेवत गांव की संजू देवासी का भी RAS में हुआ चयन, पुष्कर क्षेत्र ने दिखाया कमाल — इस बार RAS परीक्षा में संभाग की चमक बिखेरी चारों दिशाओं में।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 15, 2025 18:02:54
Panna, Madhya Pradesh:बाघों का यूं दीदार करना ख़तरे को बुलाना है , मनमाने तरीकों से बाघ विचलित हो सकता है टाइगर रिजर्व प्रबंधन को देना होगा ध्यान , ये बड़ी चूक है , एंकर -- पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का दर्शन करने के लिए सैकड़ो सैलानी आते हैं। लगभग एक सैकड़ा बाघों की संख्या हो जाने के चलते पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर बाघों का दर्शन आसानी से हो जाता है । लेकिन जो गलतियां पिछले साल देखने के लिए मिली वे इस साल भी जारी है। बीते साल एक वीडियो वायरल हुआ था (वीडियो में 45 सेकेंड पर है सर ) जिसमें दर्जनों जिप्स्यों के बीच एक बाघ को घेर कर उसे देखा जा रहा था ।जो बाघों और मनुष्यों के बीच संघर्ष को निमंत्रण देता नजर आ रहा था । अब यही गलती कल भी देखने के लिए मिली जहां पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर एक बाघिन ने जिप्सी के पीछे दौड़ लगा दी । वॉइस ओवर -- प्रकृति और वन्यजीवों का दर्शन दूर से और सुरक्षित ढंग से करना ही सभी मनुष्यों के लिए लाभप्रद होता है। लेकिन जबरदस्ती की फोटोबाजी के चक्कर में एक तरफ लोग जहां अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं , वहीं बाघों की सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों को भी खुलेआम तोड़ते नजर आ रहे हैं। मनुष्यों और बाघों में संघर्ष ना हो इस तरह से बाघों का दर्शन पर्यटकों को करना चाहिए। लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर जिप्सी संचालक मनमाने ढंग से बाघों के आगे पीछे अपनी गाड़ियों को दौड़ा रहे हैं ।और अपनी जिप्सी में सवार पर्यटकों को खुश करने के लिए नियम कायदों को तात्पर रखे हुए हैं ।यह काफी गंभीर विषय है जिसे पन्ना टाइगर रिजर्व को बहुत बारीकी से ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि NTCA के जो नियम है उनका उल्लंघन ना हो। वाइस ओवर -- पन्ना टाइगर रिजर्व के उप संचालक ने बताया कि यह बाघिन P 141 थी जो पीपर टोला घास मैदान क्षेत्र में विचरण करती है । 12 अक्टूबर को शाम की सफारी के दौरान जिप्सियों के अत्यधिक नजदीक पहुंच जानें के कारण यह बाघिन मानसिक रूप से प्रभावित हो गई थी । और पर्यटकों की ओर दौड़ लगाई थी । यह घटना सफारी के नियमों के विरुद्ध है इस पूरे मामले के वायरल होने के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन हरकत में आया है और पिछले साल की तरह पूरा ठीकरा कुछ जिप्सी संचालक और गाइड के सर फोड़ा जा रहा है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी और निगरानी से पल्ला झाड़ रहा है । जिम्मेदार अधिकारी रटा रटाया जवाब दे रहे है कि जांच की जाएगी । आपको बता दें कि पार्क के अंदर प्रत्येक पर्यटक वाहन की निगरानी के लिए बघीरा ऐप जारी किया गया है। और 1 अक्टूबर 2025 को सफारी शुरू होने के पहले गाइड और ड्राइवरों की मीटिंग की फर्जअदायगी भी की गई थी । लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व में लापरवाही और नियमों को ताक में रखकर सफारी करवाई जा रही है। और किसी जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है। बाइट -- मोहित सूद उपसंचालक पन्ना टाइगर रिजर्व
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 15, 2025 18:02:15
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिले के नगरीय हों या ग्रामीण क्षेत्र, सभी जगहों पर आवारा कुत्तों का आतंक है । हर दिन कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे है । आज शाम जिले के बरगवां, खगुआ, सूक्तरा, कन्हारी आदि गांवों में कुत्तों के एक झुंड ने 10 लोगों को जख्मी किया है जिसमे बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल है । कुत्तों के काटने से जिला अस्पताल लाये गए लोगों में 3 की हालत नाजुक है जिन्हें जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है । ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कुत्तों का आतंक है परंतु आज कुत्तों के एक झुंड ने क्षेत्र में दहशत मचा दी है । कुत्तों ने जंहा सड़क पर घूमते लोगों को काटा तो वंही घर मे खेल रहे बच्चों पर हमला किया है । जंहा ग्रामीण ओर शहरी क्षेत्र के लोग कुत्तों के आतंक से भयाक्रांत है वंही स्थानीय व जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही । मेडिकल अधिक्षक प्रवीण उइके ने बताया कि जिला अस्पताल में बीते कुछ माहों से रोज डोगबाइट्स के मामले आ रहे है । आज एक साथ 10 लोग पहुंचे है । डॉक्टर ने सलाह दी है कि जिला अस्पताल में ऐसे मामलों को लेकर पूरी तैयारी है । डोगबाइट्स के बाद लोग तुरंत जिला अस्पताल या पास के स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर इलाज कराए । लापरवाही न करें क्योंकि कुतों का काटना जानलेवा हों सकता है ।
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Oct 15, 2025 18:02:01
Hyderabad, Telangana:Hyderabad: With Diwali just around the corner, the Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) Food Safety Wing has stepped up its efforts to ensure food hygiene and safety during the festive rush. As part of a special drive, officials conducted surprise inspections at 43 sweet shops across Hyderabad on Tuesday. According to officials, the objective of the drive is to check the quality of sweets and food items being sold during the festive season and to ensure that proper hygiene practices are being followed at food establishments. Samples of various sweets and raw materials were lifted for laboratory analysis from different parts of the city. During the inspections, the GHMC teams noticed several common violations and issued notices to the erring shop owners. Violations Found: Lack of regular pest control measures Untested water being used for food preparation Broken and unhygienic kitchen floors, No medical fitness certificates for food-handling staff, Flies infestation in the food display area, Dirty ovens and unclean cooking spaces, Food handlers without gloves or hairnets, Open dustbins placed near food counters, Officials said that such conditions pose a risk to public health, especially during festive periods when sweet consumption increases significantly. A Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) Food Safety official stated that the special inspection drive will continue in the coming days across all zones of Hyderabad to ensure food quality, hygiene, and safety for consumers. The department has also urged citizens to purchase sweets and snacks only from licensed and hygienic establishments.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 18:01:48
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जैसलमेर बस हादसे की पूरी जांच होनी चाहिए भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो इसके लिए प्रयास होने चाहिए। बुधवार देर शाम को महात्मा गांधी अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उपचार अच्छी तरीके से चल रहा है हमने कई घायलों से बात भी की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात कर उन्हें कहा है कि वह अधिकारियों को इस बात के लिए पाबंद करें कि परिजनों को पूरी जानकारी दी जाए क्योंकि सुबह से परिजन वहां इंतजार कर रहे हैं कि उनके मिलने वालों के शव कब मिलेंगे डीएनए रिपोर्ट मगर समय लग रहा है तो यह जानकारी भी परिजनों को दी जाए। गहलोत ने बताया कि cm के कहने पर जिला प्रशासनिक अधिकारी उनसे जाकर मिले हैं और उन्होंने उनसे सभी प्रभावितों की व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया है। गहलोत ने बस के फिटनेस पर बात करते हुए कहा कि यह बात सामने आ रही है कि बस नॉन एसी थी और उसमें एसी लगा हुआ था अगर ऐसा है तो उसकी जांच क्यों नहीं की गई? अन्य कोई भी कारण रहे हैं तो उनकी भी जांच पूरी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री को व्यक्तव्य हुए देना चाहिए था, वे मोदी की राह पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चल घटनास्थल पर गए उसके बाद जोधपुर भी आए यह बहुत अच्छा काम किया उन्होंने लेकिन उन्होंने किसी तरह का व्यक्तव्य जारी नहीं किया, जो उनको जारी करना चाहिए था। उन्होंने मीडिया से बात भी नहीं की क्या वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर हैं जो कभी मीडिया से बात नहीं करते हैं? मुख्यमंत्री को चाहिए कि प्रदेश में कई तरह के मामले होते हैं जिन पर उनको बात करनी होती है मोदीजी की राह पर चलने से काम नही चलता है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि पहली बार तो प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है इस सरकार के आने के बाद लगातार रात से हो रहे हैं लेकिन किसी भी हादसे की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता है मैं इस मामले में परिवहन मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग करता हूं लेकिन यह लोग जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने परी विभाग में बसों को फिटनेस देने वाले सेंटर की प्रणाली पर भी सवाल उठाया। रात को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और भंवर जितेंद्र सिंह जयपुर के लिए निकल गए।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 18:01:29
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 18:00:59
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाने के साथ ही आरटीओ एवं पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए बसों व संचालकों की पूरी पडताल करने के साथ अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि ऐसा हादसा फिर से ना हो सके। जैसलमेर हादसे के बाद बस में तकनीकी खामी को लेकर भी पडताल शुरू हो चुकी है। जोधपुर में दिनभर पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने बस बनाने वाले कारखानों पर धावा बोलते हुए वहा से बसों को बनाने के मेकैनिज्म की पड़ताल करने के साथ ही बसों में लगाए जाने वाले ए सी के अलावा निर्धारित किए जाने वाले प्रवेश और निकास द्वार की जॉच की। जो बस हादसा ग्रस्त हुई है उसको बनाने वाले जैन ट्रेवल्स के कारखाने पर भी धावा बोला गया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी आकांक्षा बैरवा के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही करते हुए डीटीओ द्वितीय छगन मालवीय, डीटीओ तृतीय पी आर जाट, परिवहन निरीक्षक अजय सागर, गजेंद्र ओझा, मोहम्मद फ़िरोज, शिप्रा पारीक, महेंद्र जाखड टीम में शामिल रहे है। टीमों ने ट्रैवल्स एजेंसी एवं बसों का संचालन करने वाले संचालकों से भी दिनभर पडताल की है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 18:00:32
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। जैसलमेर बस हादसे के 14 घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल के प्री ऑपरेटिव वार्ड में उपचार चल रहा है। बीते 24 घंटों में 4 मरीजों को वेंटीलेटर पर लिया गया है। जबकि 5 अन्य को हाईफ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया है। अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन डा रजनीश गालवा ने बताया कि घायलों के लंग्स तक जहरीला धुवां जाने से उनको वेंटीलेटर पर रखा गया है। इसके अलावा चार मरीजों को हाईफ्लो ऑक्सीजन दी जा रही है। बर्न मामलों में 72 काफी महत्वपूर्ण होते हैं। घायलों की बेहतर देखरेख की जा रही है। वेंटिलेटर पर महिपाल सिंह, मनोज भाटिया, भागू बानो और इमामत को रखा गया है। वार्ड में भर्ती 10 वर्षीय यूनुस की आज मौत हुई थी अब तक हिसाब से में कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है। युनुस की मां इमामत और पिता पीर मोहमद यहाँ भर्ती है。 जहरीला धुऐं ने बढ़ाया संकट अस्पताल में भर्ती जिन मनीष मरीजों को हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया है वे 50 फीसदी या इससे कम झुलसे हैं। लेकिन आग के दौरान जहरीला काला धुआं उनके फेफड़ों तक पहुंच गया जिसकी वजह से उनको बहुत ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इनमें आशीष दवे, जीवराज इकबाल ओमाराम और मोहम्मद रफीक शामिल है। कौन कितना झुलसा महिपाल सिंह (22), निवासी एका रामदेवरा 34-35% मनोज भाटिया (55) निवासी पोकरण 70-80 % भागू बानो (54) निवासी बंबोरों की ढाणी 80-90 % इमामत (30) निवासी बंबोरों की ढाणी 70-80 % विशाखा श्रीमाली (26) निवासी ब्रह्मपुरी नागौर 5-10 % आशीष दवे (32) निवासी महामंदिर जोधपुर 5% मोहमद रफीक (38) निवासी गोमट पोकरण 45-50 % ओमाराम (22) निवासी लाठी जैसलमेर 35-40 % इकबाल(22) निवासी गंगाना जोधपुर 50% जीवराज (15) निवासी भवानी पूरा जैसलमेर 15-20 % फिरोज (40) निवासी गंगाना जोधपुर 20-25 % पीर मोहम्मद (40) निवासी बंबोरों की ढाणी 70-75% उबेदुल्ला (50) निवासी गोमट पोकरण 35-40% लक्ष्मण(35) निवासी सेतरावा देचू 5% राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Oct 15, 2025 17:48:30
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बुधवार को मैहर स्थित मां शारदा देवी मंदिर पहुंचीं। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और जनता के कल्याण की कामना की। दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मंदिर के पुजारियों ने उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया और मां शारदा की चुनरी व प्रसाद भेंट किया मां शारदा के दर्शन के बाद उमा भारती ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि "कांग्रेस ने साधुओं की हत्या और गोहत्या के माध्यम से सनातन परंपरा को कमजोर किया है"। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म की रक्षा और संस्कृति के संरक्षण के लिए समाज को सजग रहना होगा उल्लेखनीय है कि मां शारदा देवी का मंदिर मैहर में त्रिकूट पर्वत पर स्थित है। यह प्रदेश का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहां देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
2
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 15, 2025 17:48:15
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिले के नगरीय हों या ग्रामीण क्षेत्र, सभी जगहों पर आवारा कुत्तों का आतंक है । हर दिन कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे है । आज शाम जिले के बरगवां, खगुआ, सूक्तरा, कन्हारी आदि गांवों में कुत्तों के एक झुंड ने 10 लोगों को जख्मी किया है जिसमे बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल है । कुत्तों के काटने से जिला अस्पताल लाये गए लोगों में 3 की हालत नाजुक है जिन्हें जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है । ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कुत्तों का आतंक है परंतु आज कुत्तों के एक झुंड ने क्षेत्र में दहशत मचा दी है । कुत्तों ने जंहा सड़क पर घूमते लोगों को काटा तो वंही घर मे खेल रहे बच्चों पर हमला किया है । जंहा ग्रामीण ओर शहरी क्षेत्र के लोग कुत्तों के आतंक से भयाक्रांत है वंही स्थानीय व जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही । मेडिकल अधिक्षक प्रवीण उइके ने बताया कि जिला अस्पताल में बीते कुछ माहों से रोज डोगबाइट्स के मामले आ रहे है । आज एक साथ 10 लोग पहुंचे है । डॉक्टर ने सलाह दी है कि जिला अस्पताल में ऐसे मामलों को लेकर पूरी तैयारी है । डोगबाइट्स के बाद लोग तुरंत जिला अस्पताल या पास के स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर इलाज कराए । लापरवाही न करें क्योंकि कुतों का काटना जानलेवा हों सकता है ।
1
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 15, 2025 17:47:47
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिले के पुलिस ग्राउंड मैदान में 15 अक्टूबर 2025 को 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी तथा कलेक्टर संजय अग्रवाल उपस्थित रहे और उन्होंने विधिवत रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। यह चार दिवसीय प्रतियोगिता 14 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित की गई है, जिसमें प्रदेश के पांचों संभागों से लगभग 1060 प्रतिभागी और 100 से अधिक कोच व प्रशिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी, बेसबॉल और कराते जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों की भागीदारी देखने को मिलेगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम सभी दिशाओं से आए हुए बच्चे एक साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, जो एकता, अनुशासन और समन्वय का परिचायक है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रतियोगिता के आयोजन में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी, फिर भी यदि कोई सुधार की आवश्यकता हो तो उसे अवश्य बताया जाए, ताकि व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।मुख्य अतिथि राजेश सूर्यवंशी ने अपने ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में सभी खिलाड़ियों, शिक्षकों और अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की गोद में पूरे प्रदेश के खिलाड़ी बिलासपुर की धरती पर एकत्र हुए हैं, यह गौरव की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए खेलो इंडिया अभियान और मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में खेलों को दिए जा रहे बढ़ावे की सराहना करते हुए कहा कि आज हमारे खिलाड़ी देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
2
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 15, 2025 17:47:19
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:राजनांदगांव। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का जन्मदिन बुधवार को राजनांदगांव में बेहद हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही उनके विधानसभा निवास पर बधाइयों का तांता लगा रहा। भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और उन्हें दीर्घायु की शुभकामनाएं दीं। जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय शिवनाथ वाटिका में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के सामाजिक, धार्मिक और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डॉ. रमन सिंह का नागरिक सम्मान किया। सभी ने उन्हें प्रदेश के विकास का अग्रदूत बताते हुए उनके योगदान को याद किया। शाम को कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं राजनांदगांव पहुंचे और डॉ. रमन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “डॉ. रमन सिंह ने अपने 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को विकास की नई दिशा दी। उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए पीडीएस प्रणाली को सशक्त किया और ‘चाउर वाले बाबा’ के रूप में घर-घर में पहचाने गए।” जन्मदिन समारोह का आकर्षण बना प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खेर का लाइव स्टेज शो, जो स्टेट हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। कैलाश खेर के लोकप्रिय गीतों पर भारी भीड़ झूम उठी। मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डॉ. रमन सिंह और प्रदेश के कई मंत्री और प्रदेश स्तर के भाजपा नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, भाजपा कार्यकर्ता और डॉ. रमन सिंह के समर्थक शामिल हुए। पूरे शहर में दिनभर जन्मदिन का माहौल छाया रहा और जगह-जगह मिठाई वितरण कर लोगों ने अपने प्रिय नेता के जन्मदिन की खुशियां मनाईं।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top