Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

Diwali से पहले GHMC ने 43 मिठाई दुकानों में खाद्य सुरक्षा चेकिंग, उल्लंघनों का खुलासा

DSDM Seshagiri
Oct 15, 2025 18:02:01
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: With Diwali just around the corner, the Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) Food Safety Wing has stepped up its efforts to ensure food hygiene and safety during the festive rush. As part of a special drive, officials conducted surprise inspections at 43 sweet shops across Hyderabad on Tuesday. According to officials, the objective of the drive is to check the quality of sweets and food items being sold during the festive season and to ensure that proper hygiene practices are being followed at food establishments. Samples of various sweets and raw materials were lifted for laboratory analysis from different parts of the city. During the inspections, the GHMC teams noticed several common violations and issued notices to the erring shop owners. Violations Found: Lack of regular pest control measures Untested water being used for food preparation Broken and unhygienic kitchen floors, No medical fitness certificates for food-handling staff, Flies infestation in the food display area, Dirty ovens and unclean cooking spaces, Food handlers without gloves or hairnets, Open dustbins placed near food counters, Officials said that such conditions pose a risk to public health, especially during festive periods when sweet consumption increases significantly. A Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) Food Safety official stated that the special inspection drive will continue in the coming days across all zones of Hyderabad to ensure food quality, hygiene, and safety for consumers. The department has also urged citizens to purchase sweets and snacks only from licensed and hygienic establishments.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SVSANDEEP VASAVA
Oct 15, 2025 19:21:50
Surat, Gujarat:સુરતના માંડવી તાલુકાના વિસડાલીયા ગામે વનવિભાગ દ્વારા શરૂ કરાયેલો ‘રૂરલ મોલ’ દેશનો પ્રથમ ટ્રેડમાર્ક પ્રાપ્ત રૂરલ મોલ છે, જે આદિમજૂથોને રોજગારી અને આત્મનિર્ભર બનવાની તક પૂરી પાડી રહ્યો છે. ટ્રેડમાર્ક મેળવ્યા બાદ આ મોલ ગ્રામીણ આદિજાતિ મહિલાઓને, પુરુષો રોજગારી અને આત્મનિર્ભર બનાવવામાં મોટું યોગદાન આપી રહ્યો છે. અહીં હસ્તકળા વસ્તુઓ, બેકરી પ્રોડક્ટ્સ, મસાલા યુનિટ, દાળ-મસાલા પ્રોસેસિંગ, આયુર્વેદિક ઉત્પાદનો અને મશરૂમનું વેચાણ થઇ રહ્યું છે. આ સાથે ક્લસ્ટ વિભાગ દ્વારા આદિજાતિ વિભાગના સમાજિક ઉત્થાન ના કરી રહ્યાં છે. આદિમજૂથોને સशક્ત બનાવવામાં વર્ષ ૨૦૧૯માં કેન્દ્રીય કૃષિ મંત્રાલય દ્વારા વિસડાલીયાને દેશના ટોચના નવ ક્લસ્ટરમાં સ્થાન આપવામાં આવ્યું હતું. તેમજ આદર્શ કાર્યોને કારણે વર્ષ ૨૦૨૨માં પ્રતિષ્ઠિત સ્કોચ એવોર્ડથી_hટાંશ_હાંસલ કર્યો હતો. સ્વદેશી ઉત્પાદનો ખરીદી માટે દેશવાસીઓને જાગૃત્ત કરવા તે દેશમાં વોકલ ફોર લોકલનો સંદેશ આપ્યો જાય છે. વર્ષ ૨૦૧૩માં સુરત વન વિભાગે માંડવી તાલુકાના વિસડાલિયા ખાતે રૂરલ મોલ શરૂ કર્યો હતો. શરૂઆતમાં મોલે વાંસ આધારિત હસ્તકળા અને ફર્નિચર નિર્માણ પર ધ્યાન કેન્દ્રિત કર્યું, ત્યારબાદ ૨૦૧૮ સુધી સુરત, ભરૂચ, નર્મદા અને તાપી જિલ્લાના આદિજાતિ સમાજના લોકોએ તાલીમ મેળવી. વર્ષ ૨૦૧૮ પછી મશરૂમ ખેતી, દાળ-મસાલા પ્રોસેસિંગ, બેકરી, ફ્લેવર વોટર અને કાચી ઘાણી તેલ જેવા યુનિટ શરૂ કરાયા. વિસડાલિયા રૂરલ મોલ આજે માત્ર એક વેપારી કેન્દ્ર નથી, પરંતુ આદિજાતિ સમાજને આગળ વધવા માટેનો માર્ગ બન્યો છે. વાંસની બનાવટોથી કારીગરોને નવી ઓળખ મળી છે. અગાઉ આદિજાતિ પરિવારો માટે રોજગારીના મર્યાદિત સાધનો હતા, પરંતુ હવે તેઓ હસ્તકલાની વસ્તુઓને સીધા સ્થાનિક, રાષ્ટ્રીય અને આંતરરાષ્ટ્રીય બજારમાં વેચી શકેશે. યુવાનો અને મહિલાઓએ તાલીમ મેળવીને પોતાના જીવનસ્તરમાં નોંધપાત્ર સુધારો કર્યો છે. આ મોલ થકી સાબિત થયું છે કે યોગ્ય માર્ગદર્શન અને સહાય મળે તો ગ્રામ્ય સમાજ આત્મનિર્ભરતા અને સમૃદ્ધિ તરફ આગળ વધી શકે છે. સુરત વન વિભાગ માટે ગૌરવની વાત છે કે વિસડાલિયા મોલ આજે સમગ્ર ગુજરાત માટે આદર્શ મોડેલ બન્યો છે. રૂરલ મોલ સાથે જોડાયેલા કારીગર પરિવારો અને હસ્તકલામાં માહிர મહિલાઓ હવે ટ્રેડમાર્ક મળવાથી તેમના ઉત્પાદોને વૈશ્વિક પહોંચ મેળવી છે. મોલ મેનેજમેન્ટ દ્વારા મળતી તાલીમ, આધુનિક સાધનો અને बजारમાં સીધી પહોંચને કારણે આવકમાં વધારો થયો છે. હાલ વિસડાલિયા કલસ્ટરથકી આજુબાજુના ૩૨ ગામના ૩૦૦થી વધુ લોકો રોજગારીમાં રહે છે તેમજ રૂરલ મોલ દરરોજ ૫૦-૬૦ લોકો કામ કરવા આવે છે, પહેલા ૩ થી ૪ હજારની માસિક કમાણી હવે ૮ થી ૨૦ હજાર સુધીની આવક વ્યક્ત કરે છે. આદિજાતિ યુવાનો વાંસમાંથી બનાવતી ફર્નિચર, ઘરગથ્થું સામાન અને હસ્તકલાની ચીજવસ્તુઓ બનાવી રહ્યા છે. આવનારા સમયમાં મિલેટ પ્રોસેસિંગ, પ્રાકૃતિક ખેતી અને અન્ય યુનિટોમાં વધુ લોકો જોડાશે તો આવકમાં વૃદ્ધિ થશે. આદિજાતિ કારીગરો વાંસમાંથી સોફા સેટ, ખુરશી, ટેબલ, હિંંચકા, સુંશોભનની ચીજો સહિત અનેક ઘરસ્થની સામાન તૈયાર કરે છે. તેમના ઉત્પાદનો માત્ર ગુજરાત પૂરતા નહીં પણ મુંબઈ, દિલ્હીથી લઈને આંતરરાષ્ટ્રીય બજારમાં પહોંચે છે. જિલ્લામાં સ્થાનિક, રાષ્ટ્રીય અને આંતરરાષ્ટ્રીય બજારમાં વેચાણ થતું હોવાથી તે સમગ્ર ગુજરાત અને દેશમાં પ્રેરણારૂપ બની રહ્યો છે. રૂરલ મોલમાં લાયબ્રેરી અને અભ્યાસ કેન્દ્ર બનાવી આદિજાતિ બાળકો અભ્યાસ કરે છે અને સરકારી નોકરીઓ મેળવી રહ્યાં છે.
8
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 15, 2025 19:21:31
Firozabad, Uttar Pradesh:हत्या यूपी के फिरोजाबाद में खेत की मेड के विवाद के चलते एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई! हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए! सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया! पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्त में जुट गई हैं! घटनाक्रम के अनुसार टूंडला के गांव मदवली निवासी धर्मवीर और उसके भाई लाल सिंह का खेत की मेड को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था! दो दिन पहले धर्मवीर के चचेरे भाई लाल सिंह ने धर्मवीर के हिस्से की मेड को अपनी तरफ जोत लिया था! जिसकी शिकायत करने धर्मवीर लाल सिंह के यहां पहुंचा था! जहां धर्मवीर और लाल सिंह में कहासुनी हो गई! देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लाल सिंह और उसके बेटों ने धर्मवीर पर हमला कर दिया और गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया! सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन धर्मवीर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी! पुलिस ने मृतक धर्मवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया है जबकि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है!
7
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 15, 2025 19:21:08
Noida, Uttar Pradesh:RJD ने बिना सीट शेयरिंग अपने उम्मीदवारों को दिया सिम्बल बोचहा : अमर पासवान मीनापुर : मुन्ना यादव नोखा: अनीता जी बोचहा : अमर पासवान महिषी: गौतम कृष्णा अलौली : रामवृक्ष सदा पारू : शंकर यादव उजियारपुर : आलोक मेहता बैकुंठनपुर : प्रेम शंकर यादव शेखपुरा : विजय सम्राट गड़खा: सुरेन्द्र राम इस्लामपुर: राकेश रौशन बख्तियारपुर: अनिरुद्ध यादव बेलागंज: विश्वनाथ यादव फतुहा : रामानंद यादव कांटी: इस्माइल मंसूरी दरभंगा: ललित यादव मोरवा: रणविजय साहू मुंगेर : मुकेश यादव शाहपुर : राहुल तिवारी हाजीपुर : देव कुमार चौरसिया सिमरी बख्तियारपुर : युसुफ सलाहउद्दीन रघुनाथपुर: ओसामा साहेब गयघाट: निरंजन राय हसनपुर: माला पुष्पम बनियापुर: चांदनी सिंह परबत्ता : डॉ. संजीव हथुआ : राजेश कुशवाहा मटिहानी : बोगो सिंह संदेश : दीपू राणावत यादव महुआ: मुकेश रौशन मसौढ़ी: रेखा पासवान मनेर : भाई विरेन्द्र साहेबपुर कमाल - संतानंद सम्बुद्ध हिलसा - शक्ति सिंह यादव
5
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 15, 2025 19:20:57
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:Bhopal एम्स भोपाल से प्लाज़्मा चोरी के ममाले में भोपाल पुलिस का खुलासा बागसेवनिया थाना पुलिस मामले की कर रही थी जांच एडिशनल DCP गौतम सोलंकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस एक आरोपी अंकित से पूछताछ में अमित जाटव ,दीपक पाठक और अन्य आरोपियों के नाम सामने आई आरोपियों ने 224 लीटर प्लाज्मा चोरी किया ,कुल मशरूका करीब 11 लाख आंकी गई 23 यूनिट प्लाज़्मा पुलिस ने जप्त कर एम्स भोपाल को सौंपी इंदौर और महाराष्ट्र में प्लाज़्मा सप्लाई करते थे एम्स को प्लाज़ा सौप दिया गया है 6 आरोपी गिरफ्तार हैं ,ब्लड बैंक से जुड़े हैं आरोपी पूछताछ के बाद और खुलासे होने की उम्मीद दीपक पाठक लंबे समय से ब्लड बैंक के लिए करता है काम बाइट- गौतम सोलंकी ,एडिशनल DCP
4
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 19:20:47
7
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 19:20:32
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जैसलमेर बस हादसे की पूरी जांच होनी चाहिए भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो इसके लिए प्रयास होने चाहिए। बुधवार देर शाम को महात्मा गांधी अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उपचार अच्छी तरीके से चल रहा है हमने कई घायलों से बात भी की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात कर उन्हें कहा है कि वह अधिकारियों को इस बात के लिए पाबंद करें कि परिजनों को पूरी जानकारी दी जाए क्योंकि सुबह से परिजन वहां इंतजार कर रहे हैं कि उनके मिलने वालों के शव कब मिलेंगे डीएनए रिपोर्ट मगर समय लग रहा है तो यह जानकारी भी परिजनों को दी जाए। गहलोत ने बताया कि cm के कहने पर जिला प्रशासनिक अधिकारी उनसे जाकर मिले हैं और उन्होंने उनसे सभी प्रभावितों की व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया है। गहलोत ने बस के फिटनेस पर बात करते हुए कहा कि यह बात सामने आ रही है कि बस नॉन एसी थी और उसमें एसी लगा हुआ था अगर ऐसा है तो उसकी जांच क्यों नहीं की गई? अन्य कोई भी कारण रहे हैं तो उनकी भी जांच पूरी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री को व्यक्तव्य हुए देना चाहिए था, वे मोदी की राह पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चल घटनास्थल पर गए उसके बाद जोधपुर भी आए यह बहुत अच्छा काम किया उन्होंने लेकिन उन्होंने किसी तरह का व्यक्तव्य जारी नहीं किया, जो उनको जारी करना चाहिए था। उन्होंने मीडिया से बात भी नहीं की क्या वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर हैं जो कभी मीडिया से बात नहीं करते हैं? मुख्यमंत्री को चाहिए कि प्रदेश में कई तरह के मामले होते हैं जिन पर उनको बात करनी होती है मोदीजी की राह पर चलने से काम नही चलता है। बाईट अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि पहली बार तो प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है इस सरकार के आने के बाद लगातार रात से हो रहे हैं लेकिन किसी भी हादसे की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता है मैं इस मामले में परिवहन मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग करता हूं लेकिन यह लोग जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने परी विभाग में बसों को फिटनेस देने वाले सेंटर की प्रणाली पर भी सवाल उठाया।रात को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और भंवर जितेंद्र सिंह जयपुर के लिए निकल गए。
4
comment0
Report
APAbhay Pathak
Oct 15, 2025 19:20:20
Anuppur, Madhya Pradesh:अमरकंटक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम पंचायत कबीर मय खुरखुरी दादर के निवासी एक दंपति और एक बालक को जहरीला पेज खाने से बेहोशी के हालत में भर्ती कराया गया। तीनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। उपचार के बाद उनकी स्थिति सुधर रही है और आगे की बेहतर जांच व उपचार के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया है। महिला को उल्टियां हो रही थीं, पेज शरीर के अंदर तक पहुंच गया था, फिर भी स्थिति सामान्य है। धमनी तेका म (45) और उनकी पत्नी चंद्रावती तेका म (40) तथा पड़ोसी बालक आयुष (4) ने आज सुबह कोदो-कुटकी का पेज खाया, लेने के एक घंटे के भीतर उल्टी, जी मिचलाने और बेहोशी जैसे लक्षण दिखे।
2
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 15, 2025 19:19:52
4
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Oct 15, 2025 19:19:41
Jodhpur, Rajasthan:मदन दिलावर ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जोधपुर के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि मैं तो माननीय भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करना चाहता हूं उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर जो भीषण हादसा हुआ है उसमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे संबंधित लोगों से बातचीत की उसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर के सभी मरीजों को अस्पताल पहुंच कर उनका उपचार प्रारम्भ किया गया सभी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को और डॉक्टर को निर्देश दिया कि अच्छे से अच्छा इलाज होना चाहिए परंतु मुझे दुख इस बात का है कि यहां के माननीय विधायक और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री के संभाग में इतना बड़ा हादसा हो गया और वो अंता में जाकर के रेलिया निकलते हैं खुशियां मनाते हैं लोगों को नचा चाहते हैं जयकारा लगवाते हैं मेरे घर में इतनी सारी मोते हो गई है और मैं यह कैसे कर रहा हूं मैं तो सोच कर हतप्रभ रह गया हूं कि अशोक जी गहलोत साहब इतने निष्ठुर कैसे हो गए हैं निष्ठुरता की सारी सीमाएं लांघ दी है अशोक गहलोत साहब ने घर में इतनी मोते होने के बावजूद उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं है और राजनीति कर रहे हैं इतना बड़ा हादसा होने के बाद यह राजनीति करने का समय नहीं था समय यह है कि हम सही समय पर जाकर लोगों को सान्त्वना देते मैंने एक ही बात कह दी है इससे बड़ा जनप्रतिनिधि और पूर्व मुख्यमंत्री निष्ठुरता दिखाने वाला मैंने कोई नहीं देखा जैसा अशोक गहलोत साहब है अभी हमारा सारा ध्यान जो हमारे अस्पताल में भर्ती मरीज है उनके स्वास्थ्य की चिंता करना है उनको स्वस्थ करके उनके घरों पर भेजना है मुआवजा देंगे मुआवजा क्यों नहीं देंगे यह भारतीय जनता पार्टी हमेशा प्रभावित लोगों के साथ रही है ऐसे लोगों के साथ रहे जो हादसों के शिकार हो गई है प्राथमिकता उनके स्वास्थ्य की है उनको स्वस्थ करके जल्दी से जल्दी उनका घर भेजें ऐसा मानता हूं कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मीडिया फ्रेंडली है इतनी बड़ी दुखद घटना हुई इसलिए कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बात नहीं कर पाए अंता चुनाव में उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उचित समय पर उम्मीदवार घोषित करेगी और 100% अंता में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी यह मुंगेरीलाल के सपने कितने भी देख ले चाहे डोटासरा जी हो चाहे गहलोत साहब हो जितने भी कोणीय हो जाए जीत भारतीय जनता पार्टी की ही होगी बाइट मदन दिलावर मंत्री राजस्थान सरकार
4
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 19:19:28
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। जैसलमेर बस हादसे के 14 घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल के प्री ऑपरेटिव वार्ड में उपचार चल रहा है। बीते 24 घंटों में 4 मरीजों को वेंटीलेटर पर लिया गया है। जबकि 5 अन्य को हाईफ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया है। अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन डा रजनीश गालवा ने बताया कि घायलों के लंग्स तक जहरीला धुवां जाने से उनको वेंटीलेटर पर रखा गया है। इसके अलावा चार मरीजों को हाईफ्लो ऑक्सीजन दी जा रही है। बर्न मामलों में 72 काफी महत्वपूर्ण होते हैं। घायलों की बेहतर देखरेख की जा रही है। वेंटिलेटर पर महिपाल सिंह, मनोज भाटिया, भागू बानो और इमामत को रखा गया है। वार्ड में भर्ती 10 वर्षीय यूनुस की आज मौत हुई थी अब तक हिसाब से में कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है। यूनुस की मां इमामत और पिता पीर मोहमद यहाँ भर्ती है।
3
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 19:19:18
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर -- जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाने के साथ ही आरटीओ एवं पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए बसों व संचालकों की पूरी पडताल करने के साथ अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि ऐसा हादसा फिर से ना हो सके। जैसलमेर हादसे के बाद बस में तकनीकी खामी को लेकर भी पडताल शुरू हो चुकी है। जोधपुर में दिनभर पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने बस बनाने वाले कारखानों पर धावा बोलते हुए वहां से बसों को बनाने के मेकैनिज्म की पड़ताल करने के साथ ही बसों में लगाए जाने वाले एसी के अलावा निर्धारित किए जाने वाले प्रवेश और निकास द्वार की जाँच की। जो बस हादसा ग्रस्त हुई है उसको बनाने वाले जैन ट्रेवल्स के कारखाने पर भी धावा बोला गया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी आकांक्षा बैरवा के निर्देश में बड़ी कार्यवाही करते हुए डीटीओ द्वितीय छगन मालवीय, डीटीओ तृतीय पी. आर. जाट, परिवहन निरीक्षक अजय सागर, गजेंद्र ओझा, मोहम्मद फ़िरोज, शिप्रा पारीक, महेंद्र जाखड टीम में शामिल रहे हैं। टीमों ने ट्रैवल्स एजेंसी एवं बसों का संचालन करने वाले संचालकों से भी दिनभर पडताल की है。
4
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 15, 2025 19:19:01
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:राजनांदगांव। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का जन्मदिन बुधवार को राजनांदगांव में बेहद हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही उनके विधानसभा निवास पर बधाइयों का तांता लगा रहा। भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और उन्हें दीर्घायु की शुभकामनाएं दीं। जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय शिवनाथ वाटिका में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के सामाजिक, धार्मिक और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डॉ. रमन सिंह का नागरिक सम्मान किया। सभी ने उन्हें प्रदेश के विकास का अग्रदूत बताते हुए उनके योगदान को याद किया। शाम को कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं राजनांदगांव पहुंचे और डॉ. रमन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “डॉ. रमन सिंह ने अपने 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को विकास की नई दिशा दी। उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए पीडीएस प्रणाली को सशक्त किया और ‘चाउर वाले बाबा’ के रूप में घर-घर में पहचाने गए।” जन्मदिन समारोह का आकर्षण बना प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खेर का लाइव स्टेज शो, जो स्टेट हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। कैलाश खेर के लोकप्रिय गीतों पर भारी भीड़ झूम उठी। मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डॉ. रमन सिंह और प्रदेश के कई मंत्री और प्रदेश स्तर के भाजपा नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, भाजपा कार्यकर्ता और डॉ. रमन सिंह के समर्थक शामिल हुए। पूरे शहर में दिनभर जन्मदिन का माहौल छाया रहा और जगह-जगह मिठाई वितरण कर लोगों ने अपने प्रिय नेता के जन्मदिन की खुशियां मनाईं।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top