Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

Diwali से पहले GHMC ने 43 मिठाई दुकानों में खाद्य सुरक्षा चेकिंग, उल्लंघनों का खुलासा

DSDM Seshagiri
Oct 15, 2025 18:02:01
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: With Diwali just around the corner, the Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) Food Safety Wing has stepped up its efforts to ensure food hygiene and safety during the festive rush. As part of a special drive, officials conducted surprise inspections at 43 sweet shops across Hyderabad on Tuesday. According to officials, the objective of the drive is to check the quality of sweets and food items being sold during the festive season and to ensure that proper hygiene practices are being followed at food establishments. Samples of various sweets and raw materials were lifted for laboratory analysis from different parts of the city. During the inspections, the GHMC teams noticed several common violations and issued notices to the erring shop owners. Violations Found: Lack of regular pest control measures Untested water being used for food preparation Broken and unhygienic kitchen floors, No medical fitness certificates for food-handling staff, Flies infestation in the food display area, Dirty ovens and unclean cooking spaces, Food handlers without gloves or hairnets, Open dustbins placed near food counters, Officials said that such conditions pose a risk to public health, especially during festive periods when sweet consumption increases significantly. A Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) Food Safety official stated that the special inspection drive will continue in the coming days across all zones of Hyderabad to ensure food quality, hygiene, and safety for consumers. The department has also urged citizens to purchase sweets and snacks only from licensed and hygienic establishments.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSATISH TAMBOLI
Nov 11, 2025 17:42:50
Kawardha, Chhattisgarh:प्रदेश के उत्कृष्ट विधायक भावना बोहरा ने फिर रचा इतिहास – 41 परिवारों के 125 आदिवासी की घर वापसी, कबीरधाम जिले के और प्रदेश के उत्कृष्ट पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए कबीरधाम जिले के दुर्गम वनांचल क्षेत्र में वर्षों से चल रहे धर्मांतरण के काले खेल पर करारा प्रहार किया है। विधायक भावना बोहरा द्वारा लगातार चलाए जा रहे घर वापसी अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम नेऊर में आयोजित संस्कृति गौरव सम्मेलन में 125 बैगा आदिवासी भाइयों–बहनों ने अपनी जड़ों की ओर लौटते हुए सनातन धर्म स्वीकार किया। कार्यक्रम के दौरान भावना बोहरा ने स्वयं आदिवासी परिवारों के पांव पखारकर उनका स्वागत किया और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “हमारी संस्कृति, परंपरा और आस्था ही हमारी असली पहचान है, और इसे बचाने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना आवश्यक है।” इससे कुछ दिनों पहले ही 80 आदिवासियों ने भी भावना बोहरा के प्रयासों से घर वापसी की थी। विधायक की इस पहल की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है, जिसे समाजिक एकता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Nov 11, 2025 17:42:12
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन नगर के वार्ड 14 पटना में जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने अपने ही सगे चाचा पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया । तथा एक ही परिवार के चाचा भतीजे में जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । जिन्हे डायल 112 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। भतीजे पुष्कर उपाध्याय ने अपने ही चाचा योगराज उपाध्याय के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा दिया । चाचा योगराज और एक अन्य भतीजे को भोपाल रेफर किया गया है । ज़मीनी विवाद को लेकर इस परिवार में पहले भी एक बार लड़ाई हो चुकी है कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया है । 1-बाइट-घायल भतीजा। जिसका हाथ टूटा हुआ है। 2-बाइट-घायल योगराज के बड़े भाई।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 11, 2025 17:41:29
Noida, Uttar Pradesh:अलवर: दोहरे हत्याकांड का आरोपी बेटा 48 घंटे में गिरफ्तार, रेवाड़ी से दबोचा गया अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के हादरहेड़ा गांव में अपने माता-पिता की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी बेटे ओमप्रकाश उर्फ ओमी को पुलिस ने मात्र 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे हरियाणा के रेवाड़ी से पकड़ा है। थानाधिकारी विजयपाल सिंह के अनुसार, 9 नवंबर को मृतक के बड़े बेटे मोरपाल उर्फ पप्पू ने थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया गया कि उसका 26 वर्षीय भाई ओमप्रकाश, जो शराब का आदी है और पेंट का काम करता है, 8 नवंबर को जयपुर से गांव लौटा था। उसी रात नशे की हालत में उसने सोते हुए अपने माता-पिता के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गया। हत्या के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित कीं। लगातार तलाश और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे के भीतर रेवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक के पैर से गायब चांदी के कड़े भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ओमप्रकाश ने कबूल किया कि वह अपने माता-पिता से अलग रहना चाहता था, लेकिन माता-पिता उसकी शादी होने तक अलग होने को तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उसने शराब के नशे में दोनों की हत्या कर दी और मौके से भाग निकला。
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 11, 2025 17:41:11
Noida, Uttar Pradesh:खेरली में शिक्षक पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश में चली गोलियां इंट्रो: अलवर जिले के खेरली थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते एक शिक्षक पर फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई। घटना के बाद इलाके में हड़ड़कंप मच गया। घायल शिक्षक को गंभीर हालत में अलवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य खबर: मिली जानकारी के अनुसार, देवी धौलागढ़ थाना क्षेत्र के गांव भनोखर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत लैक्चरार प्रेम गोपाल शर्मा, जो खेडा लग्न गांव के निवासी हैं, पर हमला उस समय हुआ जब वे स्कूल से घर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से रंजिश रखने वाले मुकेश मीणा ने उन पर फायरिंग कर दी। गولی लगने से प्रेम गोपाल शर्मा के पैर में गंभीर चोट आई और वे मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। घटना के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही खेरली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल शिक्षक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अलवर के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप: परिजनों का कहना है कि आरोपी और शिक्षक के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। कई बार समझाइश के बावजूद मुकेश मीणा ने धमकाएं दी थीं। मंगलवार को उसने मौका पाकर हमला कर दिया।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 11, 2025 17:40:03
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अन्नदाताओं से अपील पराली न जलाएं, वैज्ञानिक प्रबंधन अपनाएं,​ ज़िले के सभी अन्नदाता कृषक बंधुओं से अपील की है कि वे फसल कटाई के बाद खेतों में पराली (फसल अवशेष) न जलाएं उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे फसल अवशेष प्रबंधन के लिए वैज्ञानिक तरीकों को अपनाएं, ताकि पर्यावरण और मिट्टी दोनों को नुकसान से बचाया जा सके ​यह अपील उस समय आई है जब फसल अवशेषों को जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण और मिट्टी की उर्वरता में कमी को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। जिलाधिकारी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले किसानों पर जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी है
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 11, 2025 17:39:47
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच. गंगापुरवा गांव में 10 साल के बच्चे पर जंगली जानवर ने किया हमला, परिवार बता रहे भेड़िये का हमला, हालत गम्भीर। बहराइच से बड़ी खबर, 10 साल के बच्चे पर जंगली जानवर ने किया जानलेवा हमला, घर के बाहर नल पर पानी पीने गया था मासूम बच्चा तभी जंगली जानवर दबोच कर भागा, बच्चे की चीख सुनकर दौड़े परिजन तो जंगली जानवर बच्चे को छोड़ खेत की ओर भागा, खून से लतपथ हालत में बच्चे को मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर, थाना हार्दी क्षेत्र के गंगा पुरवा गांव की घटना, सोनेलाल के 10 वर्षीय पुत्र रोहित पर हुआ जंगली जानवर का हमला, परिजनों का बयान बता रहे घटना को भेड़िये का हमला, आप को बता दें कि गंगा पुरवा गांव निवासी रोहित कक्षा 5 का छात्र है, जो गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है। घर में ट्यूशन का होमवर्क कर रहा था। प्यास लगने पर बाहर पानी पीने गया था। नल पर पानी पीते समय अचानक झाड़ियाँ से निकलकर हमला कर दिया जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित के परिजनों ने बताया हमला करने वाला जानवर भेड़िया है, नल पर पानी पीते समय झाड़ियाँ से निकलकर हमला कर दिया जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सक ने बताया कि बच्चा की हालत गंभीर है, इलाज चल रहा है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 11, 2025 17:38:45
Saharanpur, Uttar Pradesh:दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सहारनपुर में भी एसएसपी आशीष तिवारी के नेतृत्व में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान डॉग स्क्वायड, GRP, RPF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटलों में संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार फ्लैग मार्च और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। देर रात तक पुलिस टीमों ने सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी रखी। इसके अलावा राज्य की सीमाओं पर भी 24 घंटे चेकिंग की व्यवस्था की गई है। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनज़र यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top