Back
39 हार्डिंग रोड: सत्ता की किस्मत बदली या सिर्फ बना प्रतीक?
PJPrashant Jha2
Dec 01, 2025 11:16:56
Patna, Bihar
इमारतें केवल ईंट-पत्थर नहीं होती ...वे प्रतीक बन जाती हैं, मिथक बन जाती हैं. और 39 हार्डिंग रोड अब एक ऐसा ही प्रतीक है जिसके दरवाज़े पर सत्ता का साया पड़ते ही किस्मत धुंधला हो जाती है।
39 हार्डिंग रोड बंगला यह वही बंगला है जहाँ हर दल के बड़े नेता हुए राजनीतिक संकट के शिकार हुए हैं। बिहार की राजनीतिक फिज़ाओं में इन दिनों 39 हार्डिंग रोड, ऐसा गूंज रहा है, मानो यह महज़ एक मकान नहीं बल्कि बिहार की सत्ता-व्यवस्था का कोई अशुभ नक्षत्र हो। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को यह आवास आवंटित होते ही सूबे की सियासत में नये किस्से, नयी अफ़वाहें और नये राजनीतिक चर्चा जन्म लेने लगे हैं. कहा जा रहा है कि यह घर ऐसा मनहूस मकान है, जहाँ ठहरने वाले नेता या तो सत्ता के गलियारों से ओझल हो जाते हैं या फिर उनकी सियासी चमक जल्दी ही ठंडी पड़ जाती है। यह दास्तान यूँ ही नहीं बनी। इसकी तह में गहरे उतरें तो बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस तीनों दलों के नेताओं की तक़दीरें इस पते से जुड़कर अजीब मोड़ लेती हुई दिखाई देती हैं।
इस पते पर आरजेडी के उपेंद्र प्रसाद वर्मा और शमीम अहमद रह चुके हैं, जो कभी सत्ता की चमक के केंद्र थे, पर आगे चलकर उनकी राजनीतिक उपस्थिति फीकी पड़ गई। इसी कड़ी में बीजेपी के चंद्र मोहन राय, विनोद नारायण झा और रामसूरत राय का नाम भी आता है। उम्मीदों से लबरेज़ इन नेताओं का राजनीतिक रुतबा इस आवास से जाने के बाद जैसे धुंध में गुम होता चला गया। हद तो यह कि रामसूरत राय को तो हालिया विधानसभा चुनाव में टिकट तक नसीब नहीं हुआ। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रहे मदन मोहन झा भी इस सूची में शामिल हैं। इस आवास में प्रवेश के कुछ ही समय बाद महागठबंधन की सरकार गिर गई और उनका मंत्री पद हो या प्रदेश अध्यक्ष का ओहदा दोनों हाथ से फिसल गया।
सियासी हाशिए पर जाने का यह सिलसिला महज़ इत्तिफ़ाक नहीं माना जा रहा। कहा यह तक जा रहा है कि इस घर में कदम रखते ही मानो राजनीतिक किस्मत पर कोई अदृश्य साया पड़ जाता है।
धीरे-धीरे नेता सत्ता के स्क्रीन से नेपथ्य में चले जाते हैं। कभी प्रदेश की राजनीति में धाक जमाने वाले चंद्र मोहन राय आज अपने ही दल की चर्चाओं में शायद ही शुमार होते हो। यह बात इस ‘अनलकी’ आवास की कहानी को और रहस्यमयी बना देती है।
सुविधाओं के लिहाज़ से यह 39 हार्डिंग रोड के आवास कमाल का है दो मंज़िलों में फैला, छः बड़े कमरे, विशाल कारपेट एरिया और भरापूरा बगीचा। राबड़ी देवी के मौजूदा 10 सर्कुलर रोड आवास से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मकान किसी पूर्व मंत्री या मुख्यमंत्री के लिए किसी भी तरह कमतर नहीं।
WT प्रशांत झा 39 हार्डिंग रोड से
अब नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह आवास अपनी ‘अनलकी’ पहचान को दोहराएगा या राबड़ी देवी के ज़रिये राजनीति इसे एक नया अंजाम देगी।
सरकारी बंगले 39 हार्डिंग रोड के बदले राबड़ी देवी अपने निजी आवास में शिफ्ट हो सकती हैं। क्योंकि लालू यादव का पटना के महुआ बाग में बन रहा बंगला अंतिम आकार लेने ही वाला है। फुलवारी शरीफ के महुआ बाग में बन रहे दो मंजिला और नौ कमरों वाले बंगला आरजेडी का केंद्र होगा। विशाल बंगला में परिवार के साथ पार्टी की आवश्यकताओं और गोपनीयता का ध्यान रख गया है। सरकार ने राबड़ी को 39, हार्डिंग रोड वाले बंगले में शिफ्ट होने का आदेश दिया है । राबड़ी देवी उसमें शिफ्ट होने के बजाय अब निजी आवास में जाना चाहते हैं।
दरअसल, लालू यादव का निजी निर्माणाधीन मकान कालोनियल शैली का यह दो मंजिला भवन है। मास्टर बेडरूम के साथ नौ कमरे और रिसेप्शन भी है। एक बड़ा एंट्री गेट, लंबा-चौड़ा कैंपस और मीटिंग हाल भी बनाया जा रहा है। विशाल परिसर में शांति और गोपनीयता के दृष्टिकोण से चारों ओर बागीचा है। इसमें आधुनिकतम सुविधाओं के साथ साज-सज्जा का विशेष ध्यान रखा गया है। मास्टर बेडरूम के अतिरिक्त नौ बेडरूम हैं। चर्चा है कि लालू-राबड़ी की नौ संतानों के दृष्टिकोण से नौ बेडरूम बनाए गए हैं। पूरे परिवार को ध्यान में रखकर बड़ा डाइनिंग हाल बना है । कर्मचारियों के लिए अलग आवास है । राजनीति बैठकों के लिए हाल और मल्टी-ह्रीकल पार्किंग स्पेस है। पूरे निर्माण की निगरानी स्वयं लालू कर रहे। इंटीरियर से लेकर लेआउट तक की हर बारीकी पर उनकी दृष्टि है। उल्लेखनीय है कि कालोनियल शैली भवन निर्माण की यूरोपीय शैली है।
WT प्रशांत झा महुआबाग से
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
RJRahul Joshi
FollowDec 01, 2025 11:53:430
Report
AKAjay Kashyap
FollowDec 01, 2025 11:53:200
Report
ASAMIT SONI
FollowDec 01, 2025 11:53:070
Report
NSNivedita Shukla
FollowDec 01, 2025 11:52:580
Report
JSJitendra Soni
FollowDec 01, 2025 11:52:450
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowDec 01, 2025 11:52:350
Report
AVArun Vaishnav
FollowDec 01, 2025 11:51:290
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowDec 01, 2025 11:50:480
Report
SMSanjay Mohapatra
FollowDec 01, 2025 11:50:340
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowDec 01, 2025 11:49:52Bijnor, Uttar Pradesh:बता दें ki इक्कड़ हाथी झुंड में रहते हैं....जब ये हाथी उग्र व्यवहार करने लगते हैं तो उन्हें झुंड से अलग कर दिया जाता है...जिसके बाद ये अकेले घूमते हैं...अकेले घूमने के चलते उन्हें इक्कड़ कहा जाता है
0
Report
HBHemang Barua
FollowDec 01, 2025 11:49:400
Report
NSNivedita Shukla
FollowDec 01, 2025 11:49:27Noida, Uttar Pradesh:Balaghat (Madhya Pradesh): Security Forces Seize Large Naxalite Dump in Sirka–Mojadera–Alitola Forests.
0
Report
ASAshutosh Sharma1
FollowDec 01, 2025 11:47:390
Report