Back
कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दूसरी यूनिट बंद, बॉयलर लीकेज की आई खामी
Jhalawar, Rajasthan
झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दूसरी यूनिट बंद हो गई है। बॉयलर ट्यूब में लीकेज के कारण तकनीकी खामी आई है। पिछले एक पखवाड़े में यह दूसरी बार हुआ है। 4 अगस्त को भी यह यूनिट करीब 5 दिन के लिए बंद रही थी। वर्तमान में, प्रथम यूनिट भी कम लोड पर चल रही है और केवल 450 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। पिछले 6 महीनों से दोनों यूनिट में लगातार खामियां आ रही हैं।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।उर्वरक आवंटन के सापेक्ष समयबद्ध प्रेषण में लापरवाही/शिथिलता की शिकायतें प्राप्त होने के फलस्वरूप, जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा दिनाँक: 14 अगस्त, 2025 को (प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन) पी.सी.एफ बफर गोदाम मुण्डेरवा माफी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक के वितरण व भंडारण में गंभीर अनियमितताएँ तथा प्रबंधन स्तर पर घोर लापरवाही पाई गई।
निरीक्षण में लेखाकार/जिला प्रबंधक पी.सी.एफ गोण्डा नृपेन्द कुमार की कार्यप्रणाली में स्पष्ट रूप से उदासीनता व शिथिलता देखी गई।
0
Report
RKRakesh Kumar
FollowAug 19, 2025 16:18:58Delhi, Delhi:
भाजपा पर राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का आरोप लगाए जाने पर दिल्ली के घोंडा विधानसभा से भाजपा विधायक अजय महावर ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है उन्होंने मंगलवार शाम 7:00 बजे कहा कि राहुल गांधी और उनके साथियों का दिमाग चोरी हो गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के हार के सदमे को वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं
अजय महावर ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं जबकि चोरी राहुल गांधी और उसके साथियों का दिमाग हुआ है।
उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया में राजनीतिक दल की भी भूमिका होती है ऐसे में क्या कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नकारा है।
बाइट -- अजय महावर विधायक भाजपा
rakesh chawla
2
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 19, 2025 16:18:43Ambala, Haryana:
एंकर : अंबाला छावनी नेशनल हाइवे नंबर 1 पर एक बंद पड़ी दूकान में अंबाला पुलिस ने छापेमारी की और वहां से पुलिस ने दो दर्जन से अधिक जुआरियों को हीरासत में लिया। पुलिस ने जुआरियों से भारी मात्रा में नगदी सहित मोबाइल फोन ताश के पत्तों की कई गड्डीयां, स्टाइगर और अन्य समान बरामद किया।
वीओ : अंबाला छावनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नेशनाल हाइवे स्तिथ एक बंद मीट को दूकान के पिछले हिस्से में रेड की तो वहां, दो दर्जन से अधिक जुआरियों को जुआ खेलता पाया। पुलिस ने रेड के दौरान जुआरियों से भारी मात्रा में नकदी बरामद की। पुलिस ने रेड के दौरान जहाँ जुआरियों के दर्जनों मोबाइल अपने कब्जे में लिए वहीँ पुलिस को रेड के दौरान ताश की कई गड्डीयां और स्टाइगर भी मिले। अंबाला पुलिस की मानें तो उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होने यह रेड की है, फिलहाल मामले में पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ तय कार्यवाई की जा रही है।
बाइट 01 : पुलिस अधिकारी।
4
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 19, 2025 16:18:31Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं के इंडाली गांव निवासी आरएसी कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल की आत्महत्या प्रकरण को लेकर बीडीके अस्पताल में चल रहे धरने के दौरान हंगामा हो गया। धरने में पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और भाजपा विधायक राजेंद्र भांबू के समर्थक आपस में भिड़ गए। विधायक की गैरमौजूदगी पर लोगों ने नाराजगी जताई, जिस पर उनके समर्थको की टिप्पणी से विवाद शुरू हुआ। गुढ़ा ने पलटवार किया तो दोनों पक्षों में तीखी बहस और हाथापाई तक की नौबत आ गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस दौरान भाजपा नेता राजेश दहिया ने भी हस्तक्षेप करते हुए राजनीति से दूर रहकर न्याय की मांग पर ध्यान देने की अपील की। राजकुमार कांटीवाल ने सोमवार को पत्नी और बेटे पर हमला कर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी जयपुर में गंभीर हालत में भर्ती हैं, जबकि बेटा झुंझुनूं में उपचाराधीन है। इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 19, 2025 16:18:06Jodhpur, Rajasthan:
*एंकर*_ग्राम पंचायत राईसर में एक खेत में पशु चरा रहे चरवाहें के उपर 11 केवी विधुत लाईन का तार टूटकर नीचे गिर जाने से चरवाहें की मौत हो गयी । जिसको बालेसर सीएचसी लेकर आये जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया ।
पीसीसी सदस्य जबरसिं राईसर ने बताया कि मंगलवार को सांय के समय राईसर गांव के खेतों में एक चरवाहा चैनसिंह पुत्र हमीरसिंह उम्र 72 साल अपने पशुओं को लेकर घर की तरफ आ रहा था। अचानक गड़ा से राईसर की तरफ आने वाली 11 केवी विधुत लाईन का तार टूटकर नीचे गिर जाने से चरवाहें चैनसिंह करंट की चपेट में आ गया । वहां पर खड़े लोगो ने डिस्कॉम कार्यालय में फोन करके लाईट कटवायी । इसके बाद मृतक के शव को बालेसर सीएचसी लेकर आये। इसके बाद शेरगढ पुलिस थाने के एएसआई सहित मय जाब्ता मौके पर पहुंचे । वही डिस्कॉम के एक्सईएन गायड़सिंह, पीसीसी सदस्य जबरसिंह राईसर बालेसर सीएचसी पहुंचे । मृतक के शव का पोस्टमार्डम करवाने के बाद शव परिजनों को सुर्पद किया ।
3
Report
MPMahesh Pareek
FollowAug 19, 2025 16:17:59Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाईकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील अभिनव शर्मा की बाईट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक इलाके में स्थित आईओसीएल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट करने के जुडे मामले में मुख्य सचिव से शपथ पत्र पेश करने को कहा है। अदालत ने मुख्य सचिव से पूछा है कि क्या इस औद्योगिक क्षेत्र में जेडीए और नगर निगम ने रिहायशी कॉलोनियां विकसित की हैं। जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा व जस्टिस संजीत पुरोहित की खंडपीठ ने यह आदेश ओमप्रकाश टांक की जनहित याचिका पर दिए। अदालत ने रीको से बताने को कहा है कि औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे अन्य प्रतिष्ठान या उद्योग संचालित है, जो खतरनाक गतिविधियों के दायरे में आते हैं। वहीं अदालत ने आईओसीएल गैस बॉटलिंग प्लांट के समीप चल रहे औद्योगिक, वाणिज्यिक, शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों की जानकारी भी पेश करने को कहा है। सुनवाई के दौरान अदालती आदेश के पालना में आईओसीएल की ओर से सीनियर एडवोकेट सुधीर गुप्ता ने अदालत को बताया कि कंपनी का इस प्लांट को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है। जिस पर खंडपीठ ने कहा कि यह सत्यापित किया जाए कि मौजूदा जगह पर आईओसीएल का यह डिपो सुरक्षा व पेट्रोलियम कानूनों की अवहेलना तो नहीं कर रहा।
बॉडी- याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता डॉ. अभिनव शर्मा ने बताया कि साल 2009 में आईओसीएल के फ्यूल ऑयल स्टोरेज प्लांट में सात दिन तक लगी आग में 12 लोगों की मौत हुई थी। राज्य सरकार की जांच कमेटी ने 2011 की रिपोर्ट में माना था कि आईओसीएल के सीतापुरा स्थित घरेलू गैस के बॉटलिंग प्लांट को जगतपुरा व सीतापुरा में आबादी विस्तार को देखते हुए शहर से बाहर भेजना चाहिए। इस प्लांट में जामनगर लूणी गैस पाइप लाइन से एलपीजी उच्च दबाव पर सप्लाई होती है, जो सामने के रीको औद्योगिक क्षेत्र के नीचे से आती है। इसके ऊपर ही कई बडे अस्पताल, कॉलेज और फार्मेसी कौंसिल सहित अनेक शैक्षणिक संस्थान बन गए हैं। इसलिए बॉटलिंग प्लांट को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाए।
BYTE- अभिनव शर्मा, याचिकाकर्ता के वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
1
Report
VPVinay Pant
FollowAug 19, 2025 16:17:44Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर— राजधानी जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित एक नामी होटल से दो नए एयर कंडीशनर चोरी करने की वारदात का खुलासा हो गया है। बजाज नगर थाना पुलिस ने एयर कंडीशनर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात का खुलासा करते हुए एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया ने बताया कि इस संबंध में बजाज नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। बीती 13 अगस्त देर रात होटल के बेसमेंट में रखे दो नए एयर कंडीशनर चोरी करने की जानकारी सामने आई थी। पुलिस ने होटल में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले और होटल में काम करने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने होटल कर्मचारी भूपेंद्र सिंह और जसवंत गुर्जर को थाने लाकर अलग—अलग पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। उन्होंने बताया कि होटल में आए नए एयर कंडीशनर चोरी करने के लिए दोनों ने योजना बनाई और किराए पर थार गाड़ी लाकर होटल के बेसमेंट में रखे दो नए एयर कंडीशनर चोरी कर लिए। इसके बाद थार गाड़ी के जरिए आरोपी भूपेंद्र सिंह अपने गांव फुलेरा में दोनों एसी रखकर वापस ड्यूटी पर लौट आया। चोरी का मामला उजागर होने के बाद दोनों आरोपी पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रखने लगे और गुमराह करने लगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी किए दोनों एसी फुलेरा से बरामद किए है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
बाइट— आदित्य पूनिया, एसीपी– मालवीय नगर
नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
नोट– फीड OFC की गई है।
2
Report
MGManoj Goswami
FollowAug 19, 2025 16:15:22Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी
एंकर-दतिया के NH 44 गोराघाट के पास ज्ञानोदय दीप स्पेशलिटी हॉस्पिटल, और ज्ञानोदय उदय नर्सिंग कॉलेज जांच में मौके पर नहीं मिला ना ही इसका कोई संचालक मिला है. जिस जगह यह हॉस्पिटल था वहां अब कुछ नहीं बचा दीवाल पर लिखा नाम ही देखने को मिला है. उक्त मामले में भवन संचालक ने इस मामले में जिला अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत होने का खुलासा किया है. फिलहाल हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द कर दी गई है. नर्सिंग कॉलेज का नाम पोर्टल से हटा दिया गया है उक्त मामले में सिविल सर्जन डॉ बीके वर्मा ने जांच में दो लोगों के नाम उजागर किए है. जिनमें दीपक कुमार सेन, सचिन रावल है. उक्त मामले का खुलासा होने के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़प्प मचा है. क्योंकि उक्त मामले में जिला चिकित्सा मुख्यालय के स्वास्थ्य कर्मियों के नाम भी लिए गए हैं। इस मामले में अंदर क्या-क्या हुआ, नर्सिंग के छात्र कहां है यह अभी तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी नहीं बता पा रहे है. कहीं ना कहीं दवाव में भी दिख रहे है.
बाइट -डॉ बीके वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी दतिया
बाइट - मकान मालिक गुरमीत सिंह सिद्धू
1
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 19, 2025 16:02:58Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कुछ दबंग चार पहिया गाड़ी से उतरकर एक घर के सामने जमकर फायरिंग करते हैं। इतना ही नहीं दबंग वहां ख़डी बाइक में भी तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे हैं। हालांकि उसी दौरान गृह स्वामी भी हाथ में डंडा लेकर उन्हें दौड़ाता है तो सभी दबंग कार पर सवार होकर फरार हो जाते हैं। मामला नसीराबाद थाना इलाके के बिरनावा गांव का है। यहां के रहने वाले उदय और निलय पूर्व में मित्र थे लेकिन दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर मन मुटाव हो गया था। इसी मनमुटाव के चलते एक पक्ष दूसरे पक्ष के घर पर जाकर दबंगई कर रहा था जो सीसीटीवी में क़ैद हो गई। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
1
Report
SMSandeep Mishra
FollowAug 19, 2025 16:02:50Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर।डिंडोरी में कलेक्टरनेहा मारव्या की कार्यप्रणाली से शहपुरा के भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे बेहद गुस्से में है
विधायक ने जनसुनवाई में देखा कि अपनी समस्या लेकर पहुंची एक आदिवासी बैगा महिला से कलेक्टर ने ठीक व्यवहार नहीं किया ।कलेक्टर की हरकत से नाराज विधायक ने जनसुनवाई पर सवालिया निशान खड़े करते हुए यहां तक कह दिया कि ऐसी कलेक्टर को जिले में रहने का कोई हक नहीं है मुख्यमंत्री ने इन्हें काम करने के लिए भेजा है न कि मुर्गा बकरा खाने के लिए,ये बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
byte ओमप्रकाश धुर्वे
3
Report
CJCHAMPESH JOSHI
FollowAug 19, 2025 16:02:31Kondagaon, Chhattisgarh:
पुलिस अनुसार 14 अगस्त को हुई पुलिस नक्सली मुटभेड़ की घटना को कांग्रेस की जाँच टीम ने कहा कोई मुठभेड़ नहीं हुआ है कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा सरकार द्वारा आदिवासियों को खत्म करने की साजिस है, कोहकामेटा फर्जी नक्सली मुठभेड़ की आवाज विधानसभा मे गूंजेगी -
कोंग्रेसीयों ने बीते दिनों कोंडागांव जिले के कोहकामेटा मे एक आदिवासी युवक अभय नेताम को पुलिस कर्मी द्वारा गोली मारने का आरोप लगया था जिस पर आज कोंग्रेसयों की जाँच टीम घटना स्थल पहुंची और ग्रामीणों का बयान दर्ज किया और कहा विभाग द्वारा अपने विभागीय लोगों को बचाते हुए नक्सली मुठभेड़ बताया गया था। कांग्रेस द्वारा घायल आदिवासी युवक अभय नेताम से अस्पताल मे मिलकर परिजनों से मिलकर हकीकत जाना
मामले पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी 7 सदस्यीय जाँच टीम का गठन किया था जिसका नाम फर्जी नक्सली मुठभेड़ जाँच समिति रखा गया जिसके संयोजक पूर्व मंत्री मोहन मरकाम को बनाया गया वहीं जाँच समिति के सदस्यों मे बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी, केशकाल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संतराम नेताम, पीसीसी महामंत्री रवि घोष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, कोंडागांव कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम शामिल हैं
कांग्रेसियो ने सरकार से मांग की है घायल अभय को अच्छी से अच्छी ट्रीटमेंट मिले परिजन को 1 करोड़ रुपए सहायता राशि दे सरकार परिवार से एक सदस्य को नौकरी दे व दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एफ़आईआर दर्ज
जाँच दल द्वारा रिपोर्ट तैयार कर जाँच प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएगी |
बाइट -मोहन मरकाम पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी
1
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा। मनका पुर कोतवाली क्षेत्र के बेनी पुर बग़मरवा निवासी अंजनी चौहान के पुत्र की तबियत खराब थी। नगर कोतवाली क्षेत्र के आई टी आई चौराह स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया था ।वहीं नर्सिंग होम में अंजनी ने अपने मोबाइल को चार्जिंग के लिए लगा दिया था। थोड़ी देर बाद मोबाइल गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल नहीं मिली।सी सी टी वी कैमरा देखा तो उस में मोबाइल चोरी की घटना कैद हो गई। एक महिला चुपके से पहुंचती है।चारों तरफ देखने के बाद मोबाइल चुरा कर चल देती है। पूरी घटना कैमरे है।
3
Report
PSPramod Sinha
FollowAug 19, 2025 16:01:26Khandwa, Madhya Pradesh:
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने गड्ढों में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया
एंकर....
खंडवा रेलवे ओवरब्रिज पर गड्ढों के कारण हो रही परेशानी को लेकर नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता दीपक राठौर ने गड्ढे में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि कार्यालय जाते समय इन गड्ढों के कारण उनकी बाइक फिसल गई। उन्होंने कहा कि वह स्वयं ही नहीं और भी राहगीर लगातार इन गड्ढों के कारण दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। न केवल ओवर ब्रिज बल्कि शहर के दूसरे रास्तों पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़कों का मेंटेनेंस नहीं होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही है। बाद में वह कलेक्टर की जन सुनवाई में भी पहुंचे और इन गड्ढों को भरवाने और जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
V O,नए खंडवा शहर को पुराने शहर से जोड़ने के लिए एकमात्र रेलवे ओवर ब्रिज ही है। समय समय पर मेंटेनेंस नहीं होने और बारिश के कारण इस ब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। आज खंडवा नगर निगम नेताप्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर ने गड्ढे में बैठकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज से गुजरने के दौरान वह गड्ढे की वजह से गिर गए थे, लोग भी आए दिन ओवरब्रिज पर हुए गड्डों की वजह से दुर्घटना का शिकार हो रहे है। सिर्फ ब्रिज ही नहीं शहर के अन्य रास्तों पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसका मेंटेनेंस नहीं होने के कारण राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
प्रदर्शन के बाद खंडवा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुचे। जनसुनवाई में कलेक्टर ऋषव गुप्ता के सामने ओवरब्रिज के गड्ढे भरवाए जाने की मांग रखी।
Byte_ दीपक मुल्लू राठौर ,नेता प्रतिपक्ष नगर निगम खंडवा
1
Report
MJManoj Jain
FollowAug 19, 2025 16:01:12Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर में आज जाटव बृजवासी समाज द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही दिक्कतों को लेकर मंगलवार को रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल महुपुरा से जाटव बृजवासी समाज के लोग अपने हाथों में डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर और तिरंगा लेकर रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे यहां पर शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले मुख्यमंत्री के नाम समाज द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया, जाटव बृजवासी समाज के जिला अध्यक्ष सुनील कदम ने जानकारी देते हुए बताया कि जाटव बृजवासी समाज के भूमि दस्तावेज ऋण पुस्तिका में पटवारी और अन्य राजस्व कर्मचारियों द्वारा जाति के तौर पर ब्रजा शब्द अंकित किया जा रहा है और शासन के निर्देश पर ब्रज़ा जाती के तौर पर जाति प्रमाण पत्र जाटव के स्थान पर देशवाली मीणा जाति के ओबीसी वर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनाये जा रहे है और मुख्यत: यह समस्या शुजालपुर तहसील में ज्यादा आ रही है, स्कूली बच्चों ओर वयस्क लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कत आ रही है, ज्ञापन के माध्यम से हम लोगों द्वारा मांग की गई कि मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों के पुराने अभिलेख में ब्रजवासी के स्थान पर ब्रजा (चमार) अंकित होने के कारण जाति प्रमाण पत्र में जाटव शब्द के स्थान पर चमार या देशवाली मीणा शब्द का उल्लेख किया जा रहा है जिस कारण जाति प्रमाण पत्र में एकरूपता नहीं आ रही है इस कारण समाज के छात्र छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र में जाति गलत अंकित होने के कारण हीन भावना जागृत हो रही है, शासन से मांग की गई कि इस समस्या का निराकरण करते हुए जिले के पुराने अभिलेख में इंगित शब्द ब्रजा (चमार) को ब्रजवासी जाटव मान्य कर जाति प्रमाण पत्र में जाटव शब्द उल्लेखित करें, उक्त दोनो ही जाति भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति की श्रेणी में आती है जिनका कोड न. 14 है !
बाईट- सुनील कदम, जिला अध्यक्ष जाटव बृजवासी समाज शाजापुर
3
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 19, 2025 16:01:03Kanpur, Uttar Pradesh:
PEN PTC- चंदौली में हिस्ट्रीशीटर ने फावड़े से काटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है
CLOSE PTC- आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है
1
Report