Back
पाकिस्तान से लिंक्ड आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त: 5 गिरफ्तार, 6 हिरासत में
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 11, 2025 08:21:45
Delhi, Delhi
स्लग ID- नीरज टेरर इनपुट
फिड डिटेल्स-आतंकियों के विसुअल, आतंकियों को दिखाते हुए WT, एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाह के साथ टिकटैक
ये एक जॉइंट ऑपरेशन जो कई राज्यों में एक साथ चला...11 लोगो को हिरासत में लिया था..अभी 5 लोग को गिरफ्तार किया हैं
दिल्ली, मुम्बई, झारखंड, तेलंगाना में छापेमारी की गई
सल्फर पाउडर, बॉल बेयरिंग, IED बनाने का सामान, मदर बोर्ड, वेपन मिले है इनके पास से
इनका टास्क था.. खिलाफत का माहौल पैदा करना था.. दानिश मास्टरमाइंड और इनका लीडर था.. जिसे गज़वा ए लीडर भी कहते है..
यंग लड़के हैं 20-25 साल के हैं..पाकितान के हैंडलर से टच में था
दानिश ही लोगों को जोड़ रहा था.. गिरफ्तार आफताब मुंबई का है... सूफियाना को अरेस्ट किया
5 वां मुजेफा को निज़ामाबाद तेलंगाना से गिरफ्तार किया..अभी इन्होंने IED बनाने का रॉ मटेरियल इकठ्ठा किया था
*((इनका टास्क था-- पहले एक जगह एक्वायर करो...फिर कब्जा करो...फिर लोग इकठ्ठा करो..आर्मी तैयार करो..तभी आप खिलाफत करके...जिहाद कर पाएंगे))*
पाक बेस्ड हैंडकर इनको वीडियो सेंड करते थे की IED कैसे बनाने है..
हम इनको पिछले 6 महीनों से ट्रेक कर रहे थे..मुंबई के रहने वाले आफताब और सूफियाना को दिल्ली के निजामुद्दीन से गिरफ्तार किया है
इनके पास वेपन आने वाले थे.. फिर ये आगे जाने वाले थे
ये लोग सोशल मीडिया बेस्ट एप से बात करते थे
इनमें से कोई पाकिस्तान नहीं गया है..आफताब और सुफियान कम पढ़े लिखे..दानिश ने ग्रेजुएशन किया है
इनके पाक बेस्ड आतंकी इनको गज़वा ए हिन्द सीखा रहा था..ये कुछ कर पाते उससे पहले ही हमने पकड़ लिया
दानिश ने PG किया है...दानिश ने ही लीडर..
((प्रोफेसर, कम्पनी का CEO और गज़वा ए लीडर इस्का कॉर्ड वर्ड था))
अभी इनके 6 साथी हमारी हिरासत में हैं.. इनसे पूछताछ की जा रही है
दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान हैंडलर से जुड़े टेरर नेटवर्क के 5 आतंकी गिरफ्तार...6 हिरासत में पूछताछ जारी
एक "आतंकी कंपनी" के तौर पर काम कर था ये ग्रुप...
आतंकी दानिश को कंपनी का CEO बना हुआ था
पुलिस के मुताबिक ये नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ था और ISIS की तर्ज पर भारत में ‘खिलाफत’ यानी इस्लामिक स्टेट जैसी व्यवस्था बनाने की साजिश रच रहा था...ये अपने मंसूबों में कामयाब होता उससे पहले ही इनको गिरफ्तार कर लिया गया
आरोपी ‘गजवा-ए-हिंद’ के नाम पर हिंसक जिहाद छेड़ने की तैयारी कर रहे थे...इनका उपयोग पहला कदम जमीन पर कब्जा करना और वहां आतंकी सेंटर बनाना था...
पुलिस ने दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी कर 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का ये ऑपेरशन 6 महीने से चल रहा था.
स्पेशल सेल ने दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्यप्रदेश से गिरफ्तारियां की है...वहीं मुंबई में छापेमारी की
अश्हर दानिश (23 साल) बोकारो, झारखंड का रहने वाला, इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड था...
आफ़ताब कुरैशी (25 साल) कल्याण, मुंबई का रहने वाला है.
सुफियान अबुबकर खान (20 साल) महाराष्ट्र का रहने वाला.
मोहम्मद हुज़ैफ यामन (20 साल) निज़ामाबाद, तेलंगाना से गिरफ्तार किया है.
कमरान कुरैशी उर्फ समर खान (26 साल) राजगढ़, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक अश्हर दानिश इस मॉड्यूल का लीडर था. उसने सोशल मीडिया पर ‘प्रोजेक्ट मुस्तफा’ नाम का ग्रुप बनाया था. जिसमें करीब 40 लोग जुड़े थे. इसी ग्रुप में जिहादी कंटेंट शेयर होता था और ‘खिलाफत’ बनाने की बातें होती थी.
पुलिस को दानिश के पास से बम बनाने का सामान, सल्फर, नाइट्रिक एसिड, कॉपर प्लेट्स, कारतूस, देशी पिस्टल और कई इलेक्ट्रॉनिक समान मिले है.
पुलिस के मुताबिक दानिश सीधे पाकिस्तान में बैठे हैंडलर से जुड़ा हुआ था.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और फेसबुक पर एक्टिव थे. इन्हीं प्लेटफॉर्म से उन्हें जिहादी विचारधारा में फंसाया गया था.
हुज़ैफ यामन, जो फार्मेसी का छात्र है, उसको हथियार बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी.
आफ़ताब कुरैशी अपने दोस्तों को कट्टरपंथी वीडियो दिखाकर ग्रुप में जोड़ता था.
कमरान कुरैशी फंडिंग का काम करता था और जमीन खरीदकर टेरर ट्रेनिंग सेंटर बनाने की प्लानिंग कर रहा था.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान जो सामान जब्त किया, उसमें....2 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस
एक देशी कट्टा और कारतूस
एयर गन
सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम
बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर
कॉपर शीट्स, स्टील पाइप्स
बीकर सेट, मास्क, ग्लव्स, बैलेंस मशीन
लैपटॉप, मोबाइल फोन और सर्किट बोर्ड
पुलिस के मुताबिक खुफिया इनपुट के बाद पुलिस ने दिल्ली, रांची, ठाणे, बेंगलुरु, निज़ामाबाद और राजगढ़ में एक साथ छापेमारी की.
जानकारी मिली थी कि ये नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर से हथियार और केमिकल खरीदकर अलग-अलग राज्यों में भेज रहा था.
स्पेशल सेल का कहना है कि अगर समय रहते ये मॉड्यूल पकड़ा नहीं जाता तो देश में बड़े आतंकी हमले हो सकते थे.
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश जारी है.
पुलिस ने दो आरोपियों आफताब और सुफ़ियान को अदालत में पेश करने के बाद 8 दिन की रिमांड पर लिया गया है.
बाकी आरोपियों को पेश किया जाएगा....
पाकिस्तान स्थित हैंडलर द्वारा समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश।
इस नेटवर्क को ISIS-प्रेरित घरेलू मॉड्यूल के रूप में छुपाया गया था।
दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में हुई छापेमारी में 5 आतंकी गिरफ्तार।
मास्टरमाइंड अश्हार दानिश उर्फ CEO (उम्र 23 वर्ष, बोकारो निवासी) के पास से
हथियार बनाने की सामग्री
गोला-बारूद के पुर्जे
विस्फोटक बनाने वाले केमिकल बरामद हुए।
मॉड्यूल का मकसद भारत में खिलाफत (Caliphate) और ग़ज़वा-ए-हिंद के नाम पर आतंक फैलाना था।
बरामदगी:
केमिकल्स
IED बनाने की सामग्री
कारतूस बनाने के पुर्जे
दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल
एक देशी कट्टा
गिरफ्तार आरोपी
1. अश्हार दानिश – निवासी बोकारो, झारखंड (23 वर्ष)
2. आफताब कुरैशी – निवासी कल्याण, मुंबई (25 वर्ष)
3. सुफियान अबुबकर खान – निवासी मुंब्रा, महाराष्ट्र (20 वर्ष)
4. मुहम्मद हुजैफ यामन – निवासी नर्सापुर, तेलंगाना (20 वर्ष)
5. कमरान कुरैशी उर्फ समर खान – निवासी राजगढ़, मध्यप्रदेश (26 वर्ष)
जानकारी कैसे मिली?
सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स पर सक्रिय कट्टरपंथी युवाओं की लगातार निगरानी की जा रही थी।
कई युवाओं को कट्टरपंथी विचारधाराओं से जोड़कर गुप्त ग्रुप्स में शामिल किया गया।
अश्हार दानिश हथियार और केमिकल दिल्ली/NCR से खरीदने की कोशिश कर रहा था।
छापेमारी दिल्ली, रांची, ठाणे, बेंगलुरु, निजामाबाद और राजगढ़ में की गई।
ऑपरेशन
09/09/2025: निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाया गया, जहां दो आरोपी (आफताब और सुफियान) पकड़े गए। इनके पास से 2 पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद हुए।
10/09/2025: विभिन्न राज्यों में एक साथ छापे मारकर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
अश्हार दानिश के रांची स्थित किराए के कमरे से IED बनाने की सामग्री और विस्फोटक मिले।
बड़ी बरामदगी
एक देशी कट्टा और कारतूस
दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और 15 कारतूस
एक एयरगन
कॉपर शीट्स और पाइप्स
सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर
पीएच वैल्यू चेकर, बीकर सेट, वेटिंग मशीन
₹10,500 नकद
सेफ्टी ग्लव्स, मास्क
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (सर्किट बोर्ड, डाइओड्स, मदरबोर्ड आदि)
दो लैपटॉप और मोबाइल फोन
आरोपियों की पृष्ठभूमि
अश्हार दानिश: अंग्रेजी में पोस्ट-ग्रेजुएट, बोकारो निवासी, इसरार अहमद जैसे कट्टरपंथी मौलवियों के भाषणों से प्रभावित हुआ।
आफताब कुरैशी: मुंबई निवासी, पिता की मीट की दुकान पर मदद करता था, सोशल मीडिया पर जिहादी विचारधाराओं से जुड़ा।
हुजैफ यामन: बी.फार्मा का छात्र, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए दानिश से जुड़ा।
सुफियान खान: सिर्फ 5वीं कक्षा तक पढ़ा, वेल्डर का काम करता है।
कमरान कुरैशी: 12वीं तक पढ़ाई की, लैब असिस्टेंट व टाइपिस्ट का काम करता है, दानिश को फंड भी दिए।
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके पाकिस्तान स्थित हैंडलर से लिंक की भी जांच हो रही है।
3
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
PTPremal Trivedi
FollowSept 11, 2025 11:36:010
Report
PTPremal Trivedi
FollowSept 11, 2025 11:35:000
Report
GPGaurav Patel
FollowSept 11, 2025 11:34:140
Report
CPCHETAN PATEL
FollowSept 11, 2025 11:33:230
Report
AKAshok Kumar
FollowSept 11, 2025 11:33:150
Report
AKAshok Kumar
FollowSept 11, 2025 11:32:270
Report
PTPremal Trivedi
FollowSept 11, 2025 11:01:080
Report
NJNILESH JOSHI
FollowSept 11, 2025 10:18:321
Report
CPCHETAN PATEL
FollowSept 11, 2025 10:05:123
Report
MDMustak Dal
FollowSept 11, 2025 10:05:021
Report
SBShilu Bhagvanji
FollowSept 11, 2025 10:00:361
Report
PMPARMAR MAHESHKUMAR AMRUTLAL
FollowSept 11, 2025 09:38:196
Report
TDTEJAS DAVE
FollowSept 11, 2025 09:37:196
Report
CPCHETAN PATEL
FollowSept 11, 2025 08:33:086
Report
DRDarshal Raval
FollowSept 11, 2025 08:32:543
Report