Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262001

UP NEWS : बिलसंडा ब्लॉक के तीन ग्राम प्रधानों,सचिवों के रिपोर्ट दर्ज

Oct 01, 2025 02:13:00
Pilibhit, Uttar Pradesh
यूपी के पीलीभीत में डीएम के आदेश पर कई ग्राम प्रधानों,सचिवों के खिलाफ वार्षिक प्रतिवेदन परिपालन अभिलेख प्रस्तुत न करने पर एडीओ पंचायत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गौरतलब है बिलसंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पस्तोर कुइयां,बढ़ेपुरा मरौरी, ईटगांव में तैनात रहे तत्कालीन सचिव/ ग्राम प्रधान को साल 2017-18 के प्रतिवेदन परिपालन अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। मगर वो अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाए जिस पर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर एडीओ पंचायत कृष्णा देवी के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 01, 2025 03:35:11
Tonk, Rajasthan:TONK टोंक पुलिस अधीक्षक निकले शहर में पुलिस का इकबाल बुलन्द करने... टोंक शहर में आम लोगो मे पुलिस के प्रति विश्वाश ओर अपराधियो में खोफ के लिए एक्शन मूड में पुलिस कप्तान.. टोंक शहर में टोंक पुलिस कप्तान राजेंश मीणा पिछले दो दिनों से खुद शहर की कमान संभाले नजर आ रहे है कभी पुलिस अपराधियो की सड़क पर परेड करा रही है तो कभी स्टन्ट बाज बाइकर्स को पकड़कर उनके मोडिफाई साइलेंसर ओर हॉर्न पर बुलडोजर का प्रहार करती नजर आ रही है और इसी कड़ी में खुद टोंक एसपी राजेंश मीणा सोमवार के बाद मंगलवार की रात को भी शहर में गश्त पर निकले दशहरा मैदान से लेकर शहर के कई इलाकों में जाकर शहर के हालात देखे और संदेश दिया कि त्योहारों का सीजन है पुलिस आमजन के साथ है और टोंक का अमन चैन हमारी पहली प्राथमिकता है । राजेंश कुमार मीणा,पुलिस अधीक्षक टोंक टोंक पुलिस ने पिछले एक पखवाड़े में शहर में घटी घटनाओं के बाद आमजन में पुलिस के प्रति विश्वाश जगाने ओर अपराधियो में पुलिस का खोफ पैदा करने के लिए पिछले 48 घंटो में कठोर कार्यवाहीया देखने को मिली है तो वही टोंक पुलिस अधीक्षक राजेंश मीणा ने पुलिस की रात्रि गश्त को मजबूत बनाने के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया है वह खुद लगातार रात्रि गश्त को देखने निकले है और पुलिस अधिकारियों को अपराधियो के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश भी दे रहे । शहर का दौरा कर पुलिस अधीक्षक राजेंश मीणा ने देखे हालात :- टोंक एसपी राजेंश मीणा ने सोमवार ओर मंगलवार की रात लगातार खुद गश्त निरीक्षण पर निकलकर टोंक शहर के हालात देखे पुलिस अधीक्षक ने टोंक डीएसपी राजेंश विद्यार्थी ओर कोतवाली SHO को साथ लेकर रात्रि में सिटी राउंड किया जिसमें थाना कोतवाली से रवाना होकर घंटाघर, शहादत अस्पताल, जनाना हॉस्पिटल, बरखेड़ा बाबा, सिविल लाइन, डिपो, हेमु सर्कल, बड़ा कुआं, धन्ना तलाई, बस स्टैंड, छावनी चौराहा, बंबोर दरवाजा, घंटाघर, पंचकुइ दरवाजा, पहाड़िया मैरिज गार्डन, बीङी कॉलोनी ,कलंदर बस्ती बहिर ,ईद का तिराहा, पटेल सर्कल, मेहंदीबाग, बावड़ी चौराया, मुनीर खां की मस्जिद, नजरबाग रोड, बड़ा कुआं, काफला, होकर पुन घंटाघर तक सिटी राउंड किया गया वहीं दशहरा मैदान के साथ है कई जगहों पर जाकर हालात देखे और ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों ओर अधिकारियों और जवानों को निर्देश देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया ।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 01, 2025 03:34:47
Kanpur, Uttar Pradesh:इरफान सोलंकी 34 महीने बाद रिहा. महराजगंज जेल से जब इरफान रात 3 बजे अपने घर पहुंचे के घर के बाहर सैकड़ो समर्थकों की उमड़ी भीड़. समर्थकों ने जमकर की आतिशबाजी. इरफान सोलंकी ने कहा कि 2027 में हम दोनों लोग चुनाव लड़ेंगे. कानपुर से बात-चीत: पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी 34 महीने बाद मंगलवार शाम महराजगंज जेल से बाहर आ गए. विधायक पत्नी नसीम सोलंकी बच्चों और सास खुर्शिदा बेगम के साथ उन्हें लेने के लिए महराजगंज जेल पहुँची थीं. इरफान महराजगंज जेल से छूटने के बाद रात 3 बजे के करीब कानपुर के जाजमऊ स्थित अपने घर पहुँचे. इरफान के पहुँचने से पहले ही इरफान के सैकड़ों समर्थक घर उनके स्वागत करने के लिए मौजूद थे. जैसे ही इरफान पहुँचे तो समर्थकों ने नारेबाजी और आतिशबाजी की. इरफान सोलंकी ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है 34 महीने बाद आए हैं अपने परिवार के बीच में हैं. लगभग एक हजार से ज्यादा दिन हमने वहाँ बिता दिए. हमने जो संघर्ष और मेहनत किया है उसी वजह से आज हमारी बेगम विधायक भी बनी है. इरफान ने कहा कि रात के 3 बज रहे हैं यह लोगों की मोहब्बत है जो आज हम यहां हैं. इरफान के जेल में रहने के दौरान सीसामऊ सीट खाली हुई जिसके बाद जनता ने मेरे परिवार पर भरोसा किया और मेरी पत्नी को विधायक बनाया. सीसामऊ के उपचुनाव में हिन्दू हो या मुसलमान हर इंसान अपना चुनाव समझ रहा था. इसी लिए मेरे परिवार से विधायकी नहीं गई. इरफान ने कहा कि अब दशहरा और दिवाली यही मनायेंगे. इरफान ने कहा कि जेल से निकलने के बाद अखिलेश यादव से फोन पर बात हुई और अखिलेश यादव इस समय विदेश में हैं, जब वो वापस आएंगे तो मुलाकात करेंगे. जेल में रहते समय उपचुनाव हो रहा था उस सबने मदद की. अखिलेश जी शिवपाल ने रोड़ शो तक किया. पिछले बार कानपुर जब इरफान आए थे उस समय इरफान ने कहा था कि 2027 में हम दोनों लोग चुनाव लड़ेंगे. इरफान ने कहा कि कानपुर में 14 विधानसभा है कहीं से हमारी बेगम तो कहीं से हम चुनाव लड़ेंगे. बाइट-इरफान सोलंकी पूर्व सपा विधायक. वही इरफान की पत्नी सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि आज बहुत खुश हूँ 34 महीने ऊपरवाले ने इनाम दिया है. इन 34 महीनों ने सबने मेरा साथ दिया. नसीम सोलंकी ने कहा कि पूरे उत्तरप्रदेश में 403 विधानसभा है. हाईकमान जहाँ चाहेगा वहाँ से चुनाव लड़ेंगे.
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 01, 2025 03:34:20
Madhubani, Bihar:मधुबनी में महिला की गला रेतकर हत्या, खुटौना थाना के नवटोली गांव की घटना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। 55 वर्षीय ललिता देवी की धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस मृतिका के पति राजकुमार कामत और बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फुलपरास डीएसपी अमित कुमार ने बताया प्रथमदृष्टया पारिवारिक विवाद में हत्या की गयी है। हालांकि पुलिस बारीकी से जांच कर रही है, हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र की जा रही है, FSL टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस मामले का शीघ्र उद्भेदन का दावा कर रही है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 01, 2025 03:34:11
Noida, Uttar Pradesh:देहरादून, उत्तराखंड: DGP उत्तराखंड दीपम सेठ ने कहा, "उत्तरकाशी में दिनांक 19 सितंबर को 18 सितंबर की रात्रि से राजीव प्रताप सिंह के गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होते ही उत्तरकाशी पुलिस ने उनकी छानबीन के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। उत्तरकाशी बाजार और आस-पास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज से कुछ सुराग मिले थे, जहां वे आखिरी बार देखे गए थे। वहां से सुराग एकत्रित करते हुए और उनके तलाश की प्रक्रिया जारी रही। इस तलाशी अभियान में NDRF, SDRF की टीमें भी जुड़ गईं... 20 तारीख को वह वाहन जिसे CCTV फुटेज में आखिरी बार राजीव प्रताप सिंह चलाते हुए दिखाई दिए थे, वह भागीरथी नदी में क्षतिग्रस्त हालत में मिला... उनके परिजनों द्वारा अपहरण की आशंका जताए जाने पर FIR दर्ज करके छानबीन जारी रही। 28 तारीख को NDRF, SDRF और स्थानीय पुलिस की टीम ने एक शव बरामद किया जिसकी शिनाख्त बाद में राजीव प्रताप सिंह के रूप में हुई। पोस्टमार्टम करवा लिया गया है जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस को प्राप्त हो गई है। आगे की जांच के लिए डिप्टी SP उत्तरकाशी की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई है। यह टीम अब तक मिले सभी साक्ष्यों की गहराई से समीक्षा करेगी... यह टीम अपनी जांच में सभी पहलुओं का समावेश करते हुए, शीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
0
comment0
Report
Oct 01, 2025 03:33:46
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 01, 2025 03:33:39
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस और महिला मिशन शक्ति टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर मोबाइल लूटकांड का खुलासा किया और एक शातिर स्नैचर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल देर रात ठोकर नंबर 7 के सामने पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर 15 सितंबर को हुई मोबाइल फोन लूट की घटना में शामिल बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया गया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर घटना में लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया। इसी दौरान उसने छिपाए गए असलाह से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। गिरफ्तारी की पहचान राहुल उर्फ काला (32 वर्ष) पुत्र संतराम निवासी मोहल्ला कच्चा बलराम नगर, गली नंबर 1, थाना लोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ खजूरी (दिल्ली) से लौटते हुए डीएलएफ होते हुए पुस्ता रोड पर मोबाइल फोन लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल फोन, एक नाजायज देशी तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राहुल उर्फ काला के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में लूट और स्नैचिंग के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 01, 2025 03:33:28
Bhagalpur, Bihar:एंकर - जबसे प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बेहद गम्भीर आरोप लगाए हैं इसके बाद से सियासी भूचाल आ गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने सम्राट चौधरी पर लगे आरोपों के सवाल पर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ लोग पिछले दरवाजे से आते हैं कुछ सुधर जाते हैं कुछ तो सुधरने का नाम नहीं लेते हैं लेकिन जनता सुधार देती है। इसलिए मैं रहूं या कोई मेरा भाई बेटा क्यों नहीं रहे अगर उसपर अपराध का भ्रष्टाचार का आरोप लगता है मै उन्हें यही सलाह दूंगा की आडवाणी जी को देखो पूर्वजों ने जो किया है। उन्होंने कहा कि अपराध और तानाशाह के खिलाफ लोकशक्ति को जगाने का संकल्प लेकर मैं 11 तारीख को जेपी के आवास पर उपवास पर रहूंगा ताकि राजनीति में सुचिता हो। लाल कृष्ण आडवाणी ने सुचिता का परिचय दिया था हवाला में उनका नाम आया था आरोप लग गए थे जन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दिया था तब तक लोकसभा नहीं आये जबतक उनका आरोप पूरी तरह से खारिज नहीं हो गया।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 01, 2025 03:33:11
Bharatpur, Rajasthan:हैड लाइन:-- तीन भाई-बहनों ने लिया खांसी का सीरप, एक की मौत - दवा लेते ही कर दी उल्टी, एक को नहीं आया होश - चिकित्सा विभाग ने दबाए रखा मामला एंकर.... बयाना के कलसाड़ा गांव में सीएचसी से मिली खांसी की सीरप पीने से प्रभारी चिकित्सक डॉ. ताराचंद योगी की तबियत बिगड़ने का मामला सुर्खियां बटोर गया, लेकिन कथित रूप से सरकार डिस्पेंसरी से मिली खांसी की सिरप से एक बच्चे की मौत तथा दो बच्चों की तबियत बिगड़ने का मामला सामने आया है। गांव मलाह निवासी जयप्रवेश ने बताया कि 18 सितम्बर को मेरे छोटे भाई प्रकाश की बेटी साक्षी (4) और मेरे बेटे विराट को जुकाम-खांसी की शिकायत हुई थी। इस पर उन्हें गांव की सरकारी डिस्पेंसरी (उप स्वास्थ्य केन्द्र मलाह) पर दिखाया गया, जबकि प्रकाश के दो साल दो माह के बेटे सम्राट के लिए भी डिस्पेंसरी से दवा लेकर आए। जयप्रवेश ने बताया कि घर आकर सभी बच्चों को दवा दी गई। बच्चों ने जैसे ही खांसी का सिरप पीया तो उनकी तबियत बिगड़ गई। विराट और साक्षी ने उल्टी करने लग गए और बेहोशी की सी हालत में पहुंच गए, जबकि दवा पीने के बाद सम्राट को तो होश ही नहीं आया। इस पर उसे तुरंत जनाना अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें आरबीएम अस्पताल भेजा और इसके बाद जयपुर के लिए रैफर कर दिया। कई दिन जयपुर में भर्ती होने के बाद सम्राट की 22 सितम्बर को मौत हो गई। डॉक्टर्स और बच्चों की जोखिम में आ चुकी जान का मामला बयाना के कलसाड़ा गांव के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पर सीरप पीने के बाद प्रभारी चिकित्सक डॉ. ताराचंद योगी की तबियत बिगड़ गई और उन्हें निमोनिया हो गया। डॉक्टर को आरबीएम अस्पताल में लंग्स एस्पिरेशन का पीड़ित बताया गया। इससे पहले 108 एम्बुलेंस के पायलट राजेंद्र और 3 वर्षीय मासूम गगन की भी तबियत खराब हुई थी। सभी को बेहोशी और चक्कर आने की समस्या हुई थी। जानकारी के अनुसार डॉ. योगी ने 26 सितम्बर को सुबह सिरप लिया और भरतपुर जाने के लिए कार से रवाना हुए। रास्ते में उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और वे लगभग 8-9 घंटे तक कार में बेहोश रहे। पुलिस की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर उन्हें गणेश मोड़ से रेस्क्यू कर बयाना उपजिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भरतपुर और फिर जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 01, 2025 03:32:57
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय। विधानसभा चुनाव को लेकर लखीसराय में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चले विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा की अंतिम सूची जारी की। जिले के 904 मतदान केंद्रों पर बूथवार मतदाता सूची उपलब्ध करा दी गई है। प्रकाशित सूची के आधार पर ही चुनाव संपन्न होंगे। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सूची की प्रति सौंपी और चुनाव खर्च एवं सामग्री दरों पर चर्चा की। लखीसराय विधानसभा में अब कुल 3,89,624 मतदाता हैं, जबकि सूर्यगढ़ा में 3,55,834 मतदाता दर्ज किए गए हैं। दोनों क्षेत्रों में कुल 11,858 नए मतदाता जुड़े हैं। नामांकन प्रक्रिया तक नए निर्वाचकों को जोड़ने का कार्य जारी रहेगा。
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 01, 2025 03:32:46
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro उपायुक्त ने जारी किए पर्व-अवधि के लिए कड़े निर्देश। आज नवमी और कल दशमी है जैसे में सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए है। आज और कल पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां सीसीटीवी के जरिए पूरे जिले की निगरानी रखी जा रही है। साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी भीड़ भाड़ वाले इलाके में विशेष नजर रखा जा रहा है। इसके लिए बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा और बोकारो एसपी खुद कमान संभाले हुए है। बताते चले बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने आज सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को नवमी एवं विजया दशमी पर्व के दौरान अनुशासन एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त ने कहा कि अष्टमी पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों के समर्पण की सराहना की。 नवमी एवं विजया दशमी के लिए विशेष तैयारी का निर्देश। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि इस पर्व-अवधि में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से उन्होंने निम्नलिखित निर्देश जारी किए हैं। सभी निर्धारित मजिस्ट्रेट अपने-अपने तैनाती स्थल पर समय से पूर्व उपस्थित होंगे और पूरी गंभीरता के साथ ड्यूटी निभाएंगे। दोनों एसडीएम चास एवं बेरमो यह सुनिश्चित करेंगे कि बीडीओ, सीओ एवं एसडीपीओ पर्व अवधि में लगातार मैदान में सक्रिय रहें। वे अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और तैनात मजिस्ट्रेटों को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। प्रत्येक बीडीओ अपने प्रखंड के मजिस्ट्रेटों की समय पर तैनाती एवं उपस्थिति की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेंगे। तैनाती स्थल से सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी की सेल्फी निर्धारित ग्रुप में अनिवार्य रूप से पोस्ट की जाएगी। किसी भी प्रकार की अनुपस्थिति, विलम्ब या लापरवाही को जानबूझकर की गई अवहेलना माना जाएगा, और इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने दोहराया कि पर्व के अवसर पर शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे इन निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जहां बोकारो डीसी ने कहा कि पर्याप्त मैजिस्ट्रेट तैनात की गई है। वही बोकारो एसपी ने कहा कि सीसीटीवी के जरिए पंडालों और जिले की निगरानी रखी गई है जहां बोकारो जिला नियंत्रण कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया है。
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 01, 2025 03:32:29
Pakur, Jharkhand:एरिया पाकुड़ रिपोटर - सोहन प्रमाणिक हटाकर फॉर्मेट - PKG हटाकर एंकर इंट्रो--पाकुड़ में एक हजार आठ हाथ वाली दुर्गा माँ का पुजा किया जाता है…पुरे राज्य में यह अनोखा दुर्गापूजा है...क्या है इस दुर्गापूजा में ख़ास देखिये इस रिपोर्ट में---- वीओ-1-पाकुड़ नगर के तलवाडांगा महाकाल शक्तिपीठ में मंदिर में माँ दुर्गा का प्रतिमा स्थापित किया गया है...स्वामी सिद्धार्थ परमहंस के द्वारा स्थापित की गयी है...इसकी स्थापना 1997 को हुई थी....बनारस के पुजारी पूजा अर्जना कर रहे है....शुरुआती दौर में मिट्टी की प्रतिमा स्थापित थी लेकिन समय के साथ यहाँ अभी स्थाई प्रतिमा स्थापित कर दी गयी है...यह एक अध्यात्मिक जगह है...एक हजार आठ हाथ वाली माँ दुर्गा की प्रतिमा को देखने के लिए दुसरे राज्यों से श्रद्धालु पहुच रहे है...पुजारियों का कहना है कि एक हजार आठ हाथ वाली माँ दुर्गा की प्रतिमा भारत वर्ष में केवल तीन स्थानों पर है...पहली पुजा से पूजा पाठ शुरु हो गया है...यहाँ दुर्गापुजा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है...यहाँ बिहार, बंगाल, झारखण्ड सहित कई राज्यो से लोग आते है… वीओ-2-पाकुड़ शहर के तलवाडागा में स्थित महाकाल शक्तिपीठ में हज़ार हाथ वाली माँ दुर्गा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है....पूरा झारखण्ड में केवल पाकुड़ में ही 1008 हाथ वाली माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है...यहाँ भक्त पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल के वीरभूम, मुशिदाबाद सहित पाकुड़ जिले के अगल बगल जिलो के भक्त काफी संख्या में आते है...ऐसा मान्यता है की यहाँ जो लोग आते है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है...महाकाल शक्ति पीठ आश्रम में दुर्गापूजा के समय कई राज्य से पुजारी यहाँ आते है...इस आश्रम में गर्भ गृह भी है जहा माँ दुर्गा की अलग अलग रूप वाली प्रतिमा स्थापित है...इस आश्रम रूपी शक्तिपीठ में सभी पूजा पुरे तोर तरीके से आयोजित की जाती है...यहा भक्त दान भी करते है...भक्त प्रसाद चढाते है और बिलकुल अनोखे तरीके से प्रसाद को सजा कर रखा जाता है... बाईट-1-अनुग्रहित प्रसाद साह,संरक्षक,महाकाल शक्तिपीठ बाईट-2-अश्वनी कुमार झा,पुरोहित
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 01, 2025 03:32:11
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Oct 01, 2025 03:32:00
Mahoba, Uttar Pradesh:महोबा जिले में बारिश के बीच तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चरखारी तहसील क्षेत्र के गोरखा और गुढ़ा गांव में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अचेत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा घायल को सीएचसी चरखारी में भर्ती कराया गया, जहां तैनात डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल घटना चरखारी तहसील क्षेत्र के गुढ़ा और गोरखा गांव की है, जहाँ खेतों में काम करने गए बुजुर्ग सहित दो महिलाओं को बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गुढ़ा गांव में 50 वर्षीय सुब्बन पत्नी दीन मोहम्मद व उसकी बहन 47 वर्षीय भूरी पत्नी मुन्ना खेत से लौट रही थीं; रास्ते में अचानक हुई बारिश के कारण पेड़ के नीचे छिप गईं लेकिन तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं, जिसकी वजह से भूरी की मौत हो गई और सुब्बन अचेत हो गया। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। एक अन्य मामले में गोरखा गांव में 70 वर्षीय रामचरन की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई; वह भी खेत से लौट रहा था और मौसम खराब होने पर पेड़ के नीचे छिप गया था।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top