Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262001

दीवाली पर कई रंगों की फुलझड़ियो के साथ आतिशबाजी का सजा बाजार

Oct 19, 2025 12:07:26
Pilibhit, Uttar Pradesh
दिवाली को लेकर हर साल जिले की तहसील और बड़े कस्बों में पटाखों का अस्थाई बाजार सजाया जा चुका है इसको लेकर प्रशासन ने अनुमति जारी कर जिले की सदर तहसील में 142 पटाखे की दुकानो के लाइसेंस जारी किए हैं। रामलीला मैदान में सजे इस पटाखा बाजार में आतिशबाजी की जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है वहीं आतिशबाजी के बाजार को लेकर प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए अग्निशमन विभाग सहित पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की है और सभी पटाखा व्यापारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि हर्ष हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भी पटाखा बाजार में आतिशबाजो की अच्छी कमाई होगी।
3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
WJWalmik Joshi
Oct 19, 2025 14:22:13
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक मंत्री गुलाबराव पाटील ऑन आमदार किशोर पाटील भाजपच्या तालुकाध्यक्षांनी आमदार किशोर पाटील यांच्या विरोधात निवडणूक लढवली होती.. पूर्ण महाराष्ट्र आणि जळगाव जिल्ह्यातील जनतेने हे पाहिला आहे. मित्र पक्षाच्या विरोधात उमेदवारी करणाऱ्या अमोल शिंदे याच माणसाला आज भाजपमध्ये प्रवेश दिलेला आहे याच बरोबर दिलीप वाघ, उबाठाच्या वैशाली सूर्यवंशी शिवसेनेचे प्रताप हरी पाटील यांना भाजपने दिला आहे त्यामुळे साहजिकच विरोधात लढलेल्यांना भाजप पक्षात घेत असल्याचे चित्र दिसत असल्यामुळे आमदार किशोर पाटील यांचे बोलणं उचित आहे जी नियमावली महाराष्ट्र लेवलला ठरलेली आहेत, ती नियमावली सगळ्यांनी पाळली, आणि ही नियमावली पाली नसल्यामुळे आमदार किशोर पाटील यांनी एकटा चलो चा नारा दिला आहे या शब्दात मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी शिवसेनेचे आमदार किशोर पाटील यांची पाठराखण केली आहे ऑन नवनाथ बन त्यांनी आम्हाला सांगू नये, कोणाची धुरा कोणाकडे सोपवावी, भाजपचे प्रवक्ता पद त्यानी आपला शांततेने सुरू ठेवावे.. शिवसेनेची धुरा सांभाळण्याकरता आमचे एकनाथ शिंदे..मजबूत आहे आणि ते काम करत आहेत.. ऑन राज ठाकरे घोळ झाला असेल तर तो दुरुस्त करा मात्र विनाकारण.. विनाकारण त्याच भांडवल करू नये अशी अपेक्षा आहे.. ऑन नवनाथ बन ..उद्धव ठाकरे संजय राऊत टीका आपण जर निवडणुकांमध्ये बघितला असेल तर त्यांच्या तोंडातून हिंदुरुदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे असा उल्लेख कधी आला नाही ही चुकीची गोष्ट आहे.. क्या बात है साहेबांनी आपला आयुष्य हिंदुत्वासाठी घातलं तर बाळासाहेबांना हिंदुरुदय सम्राट म्हणणं काही चुकीचं नाहीये.. मात्र संजय राऊत सारखा टिकली वाला माणूस त्यांच्याकडे असल्यामुळे या गोष्टी घडणारच आहे उद्धव ठाकरे यांनी संजय राऊत यांचा संघर्ष स्वार्थासाठी सुरू आहे, नवनाथ बन यांनी केली आहे ऑन संजय राऊत संजय राऊत फुसकी टिकली आहे, फुसकी टिकली या शब्दात संजय राऊत यांच्यावर मंत्री गुलाबराव पाटील खोचक टीका केली आहे. संजय राऊत यांनी एकनाथ शिंदे यांच्यावर केलेल्या टीकेवर मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी जोरदार प्रतिउत्तर दिला आहे बाईट _मंत्री गुलाबराव पाटील
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Oct 19, 2025 14:21:49
Jammu, :बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की पोस्ट पर मनाई दिवाली, देश वासियों को दिया संदेश , बेफिक्र होकर मनाएं दिवाली, सीमा की रक्षा कर रही है बीएसएफ, बीएसएफ के जवानों ने जममू अंतरराष्ट्रीय सीमा की पोस्ट पर अपने साथियों के साथ दिवाली मनाई, इस दौरान बीएसएफ की महिला व पुरूष जवानों ने पूजा अर्चना की , दीप जलाए और आतिशबाज़ी भी की, इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने कहा कि वह अपने घर से दूर हैं मगर उन्हें घर की कमी बिल्कुल भी नहीं महसूस हो रही क्योंकि यह भी उनका ही परिवार है और वह अपने परिवार के साथ ही दिवाली मना रहे हैं , इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने सलाम टीवी के माध्यम से संदेश दिया कि वह आराम से बेफिक्र होकर दिवाली मनांए क्योकि सरहद पर बीएसएफ के जवान सरहदों की रक्षा कर रहे हैं
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 19, 2025 14:20:54
Sawai Madhopur, Rajasthan:जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में एक की मौत चार घायल-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 19 अक्टूबर 2025 सवाई माधोपुर जिले के कुंडेरा थाना क्षेत्र के भूरी पहाड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया ,आपसी मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई ,जबकि एक महिला सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये ,जिन्हें उपचार के जिले जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ,वहीं पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है । पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह ने बताया कि कुंडेरा थाना क्षेत्र के भूरी पहाड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में आपसी मारपीट हो गई ,जिसमें एक पक्ष के 60 वर्षिय मीठालाल मीणा की मौत हो गई ,जबकि उसकी पत्नी उगन्ति ,भाई प्यारेलाल व प्यारेलाल का बेटा ऋषिकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया ,जबकि दूसरे पक्ष का विजय मीणा भी आपसी मारपीट में घायल हो गया ,बताया जा रहा है कि मृतक मीठालाल व विजय मीणा एक ही परिवार के है और दोनों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है ,आज जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया ,जिसमें मीठालाल की मौत हो गई ,वहीं उसकी पत्नी उगन्ति ,भाई प्यारेलाल व भाई का बेटा ऋषिकेशन घायल हो गया ,वही दूसरे पक्ष का विजय मीणा भी घायल हो गया ,कुंडेरा थाना पुलिस ने चारो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है ,वही मृतक मीठालाल के शव को मोर्चरी में रखवाया है ,पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा ,वही आपसी मारपीट के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और शेष लोगो की तलाश की जा रही है ,पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है ।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Oct 19, 2025 14:20:37
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में धनतेरस मेले में किशोरी से छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मिशन शक्ति पर सवाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, लंगड़ाते हुए आरोपी ने दोबारा ऐसा न करने की दुहाई दी हरदोई जिले में धनतेरस की रौनक के बीच एक तरफ पुलिस मिशन शक्ति जैसे अभियान चलाकर महिला सुरक्षा का दावा कर रही थी वही पुलिस का दावा था कि मेले में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं, उसी मेले में सरेआम एक किशोरी से छेड़खानी का वीडियो सामने आया। धनतेरस की रात का यह वीडियो जैसे ही आज दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आनन फानन में पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और छेड़खानी करने वाले युवक की तलाश में जुट गयी और वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को दो घंटे के भीतर पकड़ लिया है। पुलिस की गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पैर में चोट आयी है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। वहीं आरोपी अब अपने कृत्य पर भविष्य में ऐसा न करने की दुहाई दे रहा है। हरदोई जिले में कोतवाली शहर का सिनेमा रोड धनतेरस की शाम रोशनी और भीड़ से भरा था। उसी भीड़ में एक शर्मनाक वारदात हो गई। काशी नाथ की गली के पास एक व्यक्ति खुलेआम एक किशोरी के पीछे जाकर उसे गलत जगह छूता और किस करने की कोशिश करता नजर आया। किसी राहगीर ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया जो आज दोपहर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई। छानबीन में युवक की पहचान पिहानी रोड स्थित देहात कोतवाली क्षेत्र के महोलिया शिवपार के मतलूफ के रूप में हुई। पुलिस ने मतलूफ को हिरासत में लिया है। पुलिस की गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने भागने का प्रयास किया जिसमे उसके पैर में चोट आई है जिसकी वजह से वो लंगड़ा कर चल रहा है। अब पुलिस हिरासत में आरोपी गलती मान रहा है और भविष्य में ऐसा न करने की दुहाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के महज दो घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी भले ही पुलिस की सक्रियता तो दिखाती है, लेकिन ये भी सवाल छोड़ती है जब मेले में सरेआम छेड़खानी हो रही थी, तो मौके पर तैनात पुलिसकर्मी उस वक्त कहां थे? हरदोई पुलिस ने भले ही आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन सवाल यही है अगर वीडियो वायरल न होता, तो क्या यह कार्रवाई इतनी तेज होती है।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 19, 2025 14:20:18
Jaipur, Rajasthan:जयपुर 11 साल का बच्चा त्रिलोक पिता द्वारा डांटने पर गुस्सा होकर घर से भाग निकला, जिसे अब जयपुर पुलिस तलाश रही है। मिश्राजी का रास्ता से 16 अक्टूबर की शाम को 11 वर्षीय त्रिलोक अपने घर से गुस्सा होकर चला गया जिसका अब तक कोई भी सुराग नहीं मिला है। त्रिलोक को उसके पिता ने 20 रुपए देकर बेसन लाने के लिए दुकान पर भेजा था और वह बेसन की जगह पटाखे ले आया, जिस पर उसको पिता ने डांटा। जिसके बाद वह गुस्सा हो गया और घर छोड़कर चला गया। पूरे घटनाक्रम को लेकर त्रिलोक के पिता भीखा भाई ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश में जुट गई है। पिता ने डांटते के बाद कर दिया था कमरे में बंद। पुलिस ने बताया कि जब पिता ने त्रिलोक से बेसन मंगाई और वह बेसन की जगह पटाखे ले आया तो उसे डांट कर कमरे में बंद कर दिया। उसके कुछ देर बाद उसे कमरे से बाहर निकाल कर पिता ने समझाया और आगे से ऐसा नहीं करने को कहा। इसके बाद त्रिलोक गुस्सा होकर किसी को कुछ भी बताएं बिना घर से निकल गया। इसके बाद परिजनों ने त्रिलोक की आसपास के इलाके, उसके मित्रों और रिश्तेदारों के घर पर भी तलाश की लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाने पहुँच मामला दर्ज करवाया।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 19, 2025 14:19:48
Bikaner, Rajasthan:दीपावली पर स्वास्थ्य विभाग का एक्शन मोड! जिलेभर में मिलावटखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई अब तक 12,263 खाद्य पदार्थ सीज और नष्ट किए गए। भारी मात्रा में सामान जब्त, घी, तेल, मिठाई और मिल्क प्रोडक्ट नष्ट करवाए गए कुल 7138 किलो सामान नष्ट, 5125 किलो किया गया सीज दीपावली पर स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है। विभाग ने जिलेभर में मिलावटखोरों पर लगाम कसने के लिए विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की है। त्योहारों के इस मौसम में खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत अब तक पूरे जिले में कुल 12,263 किलो माल पर कार्रवाई की गई हैं, जिसमें विभाग की टीमों ने शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में छापेमारी कर जांच की। अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में मिलावटी और घटिया गुणवत्ता का सामान पकड़ा गया। विभाग ने 15 किलो घी, 14 किलो मिल्क प्रोडक्ट, 1620 किलो तेल, 1028 किलो मिठाई और 80 किलो अन्य खाद्य सामग्री नष्ट करवाई है। इसके अलावा, 1125 किलो तेल, 1000 किलो मिठाइयां और 3000 किलो अन्य खाद्य सामग्री को सीज किया गया है। इस प्रकार कुल 7138 किलो सामान जब्त किया गया है, जबकि 5125 किलो खाद्य सामग्री को पूरी तरह नष्ट किया गया। त्योहारों पर आमजन की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान लगातार जारी है। विभाग का कहना है कि दीपावली के अवसर पर किसी भी प्रकार की मिलावट या खराब गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ बाजार में नहीं आने दिए जाएंगे। इस अभियान का मकसद है — लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना ताकि त्योहार खुशियों के साथ सेहतमंद भी रहे。
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 19, 2025 14:19:36
Satna, Madhya Pradesh:सतना। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने यहां आरोग्यम में शांति एवं प्रबुद्ध जनों से चित्रकूट के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि चित्रकूट के प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक विरासत को सुरक्षित रखते हुए इसका विकास किया जाएगा। चित्रकूट में बड़े निर्माण कार्यों की आवश्यकता नहीं है। मंदाकिनी नदी स्वच्छ और सदानीरा बनी रहे, भगवान कामतानाथ के सुगमता से दर्शन हो सके और भक्तों को सरलता से भोजन प्रसाद मिल सके, ऐसे निर्माण कार्य किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट को धार्मिक पर्यटन और ग्रामीण पर्यटन का केंद्र बनायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट में विकास के लिए 163 स्थानों पर लोगों ने स्वेच्छा से अपने भवन तोड़कर जमीन उपलब्ध कराई हैं। यह बहुत सराहनीय पहल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि चित्रकूट के विकास के लिए जारी 2800 करोड रूपये के निर्माण कार्य अगले वर्ष अप्रैल माह तक पूरे हो जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस से कहा कि संतो, प्रबुद्ध और आमजनता से चित्रकूट के विकास के लिए सुझाव प्राप्त कर उसके अनुरूप कार्य योजना तैयार करें। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खडेलवाल, विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चित्रकूट प्रवास के दौरान दीपावली मेला के अवसर पर आरोग्य धाम में मां मंदाकिनी के पंचवटी घाट पर दीपदान किया। उन्होंने प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की कामना के साथ दीपावली की शुभकामनायें दी।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 19, 2025 14:19:08
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। दीपावली पर्व पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सामने आई है। ग्राम बदरखा में चल रही एक नकली मावा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए टीम ने 300 से 400 किलो मिलावटी मावा, वनस्पति घी और दूध पाउडर जब्त किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी रिजवान पटेल अपने घर के पीछे बिना लाइसेंस के वनस्पति और मिल्क पाउडर से मावा तैयार कर रहा था, जिसे वह पाटपाला से बसों में चढ़ाकर शाजापुर भेजता था। चिमनगंज थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही। कार्रवाई के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया और जब्त की सामग्री को ट्रेसिंग ग्राउंड में जेसीबी से नष्ट किया गया। दीपावली से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ यह कार्रवाई शहर में चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस और खाद्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि मिठाई या मावा खरीदते समय उसकी गुणवत्ता और स्रोत की जांच जरूर करें।
0
comment0
Report
MVManish Vani
Oct 19, 2025 14:18:58
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Oct 19, 2025 14:18:47
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी – बालाघाट जिला मुख्यालय के कोतवाली में मालखाने में रखे 55 लाख रूपये नगदी और 10 लाख रूपये के सोने चांदी के गहने गायब हो गए है। मालखाने का इंचार्ज माना गया है। खुलासा तब हुआ जब फरियादी थाने में अपने पैसे लेने पहुँचा। पुलिस ने इस मामले में मालखाना इंचार्ज प्रधान आरक्षक9 राजीव पंद्रे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बालाघाट आईजी संजय कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने ठगी के मामले में आरोपियों से 55 लाख रूपए नगद बरामद कर लिए थे। ये रकम और सोने चांदी के कुछ गहने मालखाने में जमा रखे गए थे। महिला फरियादी ने कोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब कोतवाली में अपने पैसे हासिल करने के लिए टीआई से संपर्क किया, तो उसके द्वारा मालखाने की भीतर से गेट बंद किया गया और पंखे से लटकने की भी कोशिश उसकी तरफ से की गई लेकिन पुलिसवालों की तत्परता से उसे बचा लिया गया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि हेड कास्टेबल राजीव पंद्रे जुए खेलने का शौक रखता है; वह अक्सर महाराष्ट्र को गोदिया और पड़ोसी जिले सिवनी तक आया करता था। इसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हैड कास्टेबल से हुई पूछताछ के बाद 20 लाख रूपए से ज्यादा राशि बरामद कर ली गई है। अभी उसके और भी ठिकानों पर पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में गत रात्रि बालाघाट पुलिस सिवनी के भैरोगंज स्थित सिवनी पुलिस के प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत के निवास पर पूछताछ के लिए पहुंची थी, जहां कोतवाली थाने के थानेदार किशोर वामनकार भी मौजूद थे, जिनके सामने बालाघाट पुलिस का जांच में सहयोग करने के बजाय एक अदना सा हवलदार कैसे गुंडागर्दी कर रहा है, इसका अंदाज वीडियो में देख कर लगाया जा सकता है। आखिर किसके पीछे किसका हाथ है, यह भी जांच का विषय बन गया है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top